लखनऊ 27 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने प्रधामनंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रस्तावित मगहर दौरे पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के आगमन से इस ऐतिहासिक स्थल के दिन बहुरंेगे। पिछली सरकारों ने संत कबीरदास जी की निर्वाण स्थली को कभी तवज्जो नहीं दी जबकि एक बडे़ मिथक को तोड़ने के लिए और समाज को बड़ा संदेश देने के लिए कबीरदास जी ने जीवन के अन्तिम क्षण मगहर में बिताए। तत्कालीन समाज में एक बड़ा मिथक था कि जिसकी मृत्यु मगहर में होगी उसे नरक भुगतना पडे़गा लेकिन समाज सुधारक संतकबीर दास जी ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपना जीवन मगहर में त्यागा। ऐसा ऐतिहासिक स्थल जहां से समाज सुधारने का संदेश प्रसारित हुआ हो उसको विश्व मानचित्र पर चमकाने का काम उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि संतकबीर दास जी के 500वें परिनिर्वाण दिवस पर प्रधानमत्री जी के मगहर आगमन से पूरे पूर्वाचल में उत्साह का माहौल है। 24 करोड़ रूपये की लागत से मगहर में संतकबीर अकादमी का शिलान्यास पूर्वांचल से एक नया संदेश देगा, जो शान्ति का, सद्भाव का और विकास से जुड़ा होगा। मगहर एक प्रमुख पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा। भाजपा सभी महापुरूषों के जीवन से जुड़े स्थलों को विकसित कर समाज को सकारात्मकता से जोड़ने की पक्षधर है। प्रधानमंत्री का मगहर दौरा भी इसी की एक कड़ी है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि अंधविश्वास समाज को पीछे ढकेलता है। कबीरदास जी ने तत्कालीन समाज के ढकोसलों और अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नोएडा जाने को लेकर बने अंधविश्वास को मिटाकर बड़ा संदेश दिया है।