Archive | June 1st, 2018

राज्यमंत्री बी एल वर्मा का लोधी समाज ने किया भव्य स्वागत

Posted on 01 June 2018 by admin

34054292_1867903276605526_5250771877852348416_n12सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊ ।भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व (उत्तर प्रदेश सरकार के यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के चेयरमैन दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मा बी एल वर्मा जी के प्रथम बार आगरा आने पर अखिल भारतीय लोधी महासभा के तत्वावधान में लोधी समाज द्वारा होटल भूमि रेसीडेंसी में भव्य स्वागत किया गया। जगह जगह पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की गयी!
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बी एल वर्मा ने कहा कि समाज को आज शिक्षा पर ज़ोर देना चाहिए।विकास की चाबी शिक्षा से होकर जाती है। जो समाज जितना अधिक शैक्षिक रूप से मजबूत होगा उतना ही वह समाज राजनैतिक  आर्थिक रूप से मज़बूत होगा।लोधी समाज के सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा सदा भारतीय जनता पार्टी करती रही। भाजपा ही सभी वर्गो के लिए सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। मोदी व योगी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बराबर मिल रहा है।
अखिल भारती लोधी युवा महासभा के डॉ सुनील राजपूत ने लोधी समाज की तरफ़ से माननीय मंत्री जी को ज्ञापन सौंप माँग कि की शास्त्रीपुरम चौराहे पर प्रथम महिला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा लगाई जाए। ताकि आगे आने वाली पीढ़ी अपने इतिहास को जानकार ख़ुद को गौरवान्वित महसूस करे।
प्रमुख रूप से श्याम भदोरिया ज़िला अध्यक्ष,बब्लू लोधी महानगर उपाध्यक्ष, प्रमोद मोदी, डॉ सुनील राजपूत,मोहन सिंह लोधी, पार्षद, गुलाब सिंह लोधी, प्रकाश राजपूत, महाराज सिंह राजपूत,वीरेन्द्र राजपूत, सतीश राजपूत,डॉ लाल सिंह लोधी, राकेश लोधी, भूरी सिंह राजपूत, अभिषेक राजपूत, रमस्वरूप लोधी, हरिओम लोधी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments (0)

श्री कल्याण सिंह राज्यपाल सम्मेलन में भाग लेंगे

Posted on 01 June 2018 by admin

जयपुर 01 जून। राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में होने वाले राज्यपाल सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन 4 व 5 जून को होगा। राज्यपाल श्री सिंह सम्मेलन में भाग लेने के लिए 2 जून को दिल्ली जायेंगे। श्री सिंह तीन जून को सांय राष्ट्रपति भवन में होने वाली अनौपचारिक बैठक में भी हिस्सा लेंगे।

Comments (0)

विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों व जातिवादी, सिद्धान्तविहीन राजनीति भारी पड़ी है

Posted on 01 June 2018 by admin

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कैराना और नूरपुर के चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों व जातिवादी, सिद्धान्तविहीन राजनीति भारी पड़ी है।
डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यद्यपि वहां के स्थानीय समीकरण चुनौतीपूर्ण थे परन्तु फिर भी हमने कैराना लोकसभा में दो विधानसभाओं में कथित गठबंधन को हराया, लेकिन तीन विधानसभाओं में कहां कमियां रह गई, साथ ही नूरपुर में भाजपा को कथित गठबंधन के बावजूद विधानसभा चुनाव के मुकाबले 11 हजार वोट अधिक प्राप्त हुए, लेकिन फिर भी कुछ वोटो के अंतर से चुनावी नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे, हम इसकी गहन समीक्षा करेंगे, तदनुसार आगे की रणनीति एवं कार्ययोजना बनायेंगे। भाजपा ने विकास और किसान कल्याण की राजनीति तथा अपनी योजनाओं के प्रसार के साथ जनता के मध्य सकारात्मक राजनीति की है, वहीं विपक्ष झूठ और फतवों की नकारात्मक साम्प्रदायिक प्रवृत्ति की राजनीति के साथ चुनाव में था, लेकिन झूठ और फतवों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी, जनता 2019 के आम चुनाव में मा0 मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाकर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को अवश्य जबाव देगी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2018
M T W T F S S
« May   Jul »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in