Archive | June 19th, 2018

एक-एक समस्या के समाधान के लिए सरकार प्रतिबद्ध - डा. महेन्द्र सिंह

Posted on 19 June 2018 by admin

photo_1लखनऊ 19 जून 2018, भारतीय जनता पाटी प्रदेश मुख्यालय में स्थापित जनसहयोग केन्द्र में मंगलवार को जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के ग्राम्य विकास, समग्र ग्राम विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेन्द्र सिंह तथा परिवहन, ऊर्जा एवं प्रोटोकाल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहे।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सभी प्रकरणों का तत्काल समाधान हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया उन्होंने बताया कि सभी लोग जो अपेक्षा व आंकाक्ष लेकर यहां आये थे। उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया। जिनके पास आवास, जमीन नहीं उसके सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ग्राम समाज जो जमीन है वह दी जाए तथा आवास भी मिले।
उन्होंने कहा कि थानें के झगडें, दहेज से सम्बन्धित झगड़ों की शिकायतों के निस्तारण के लिए भी तत्काल कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिये गए। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर समस्याओं का समाधान हो रहा है। जिससे लोंगो का यहां आना कम हो रहा है। डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि पहले जनसहयोग केन्द्र में प्रदेश से बड़ी संख्या में शिकायत लेकर लोग आते थे पर अब यह संख्या कुछ कम होती जा रही है। लेकिन इन सबके बावजूद सरकार एक एक शिकायत, समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। photo_2
डा. महेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी की समस्याएं लखनऊ से लेकर जिले स्तर पर सुनी जा रही है। उन्होंने पत्रकारों द्वारा सरकार की जनसुनावाई पोर्टल पर जनशिकायतों पर अधिकारियों के संवेदनहीनता व लापरवाही के सवाल पर कहा कि उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जहां जनता की शिकायतों की मानीटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है तथा जहां कहीं भी कोई समाधान से वंचित रह जाता है उस पर तत्काल संज्ञान लेकर उस पर आवश्यक कार्रवाही सुनिश्चित की जा रही है

Comments (0)

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे श्री गांधी का जन्मदिन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Posted on 19 June 2018 by admin

photo-sh-rahul-gandhi-ji-birthday-19june-bhandara-at-upcc-004लखनऊ 19 जून।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे श्री गांधी का जन्मदिन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हवन-पूजन एवं जन्मदिन समारोह में मिष्ठान वितरण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी के दीर्घायु होने की कामना की। photo-sh-rahul-gandhi-ji-birthday-19june-flaggoff-of-cycly-yatra-at-upcc-004

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने इस मौके पर आयेाजित जन्मदिन समारोह में मौजूद भारी संख्या में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिस व्यक्तित्व का हम सभी जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए हैं उसकी ऊर्जा और सोच को लेकर जिस प्रकार कर्नाटक में लोग इकट्ठे दिखाई दिये। यह उसी ऊर्जा की ताकत है कि लोग पूरे यकीन से आवाज से आवाज मिलाने लगे। आज देश का किसान भरोसा कर रहा है। हमें उन किसानों के भरोसे को मजबूत रखना है। जो लोग असहाय महसूस कर रहे थे उनको यकीन दिलाने का काम राहुल गांधी जी ने किया। राहुल जी का लोगों ने उपहास उड़ाया लेकिन उन्होने मुकाबला किया। आज उसी का परिणाम है कि भाजपा-आरएसएस के अन्दर समर्थन-सहयोग जैसे कार्यक्रम शुरू हो गये, आधे से अधिक सीटें हार रहे हैं। आज राहुल जी ने देश की राजनीति और सियासत को नये मोड़ की ओर घुमा दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार की वाणी के प्रहार को देखते हैं तो पं0 नेहरू की याद आती है उनमें करूणा, त्याग, समर्पण की भावना थी, विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्तान के किसानों के लिए संघर्ष किया और 9 साल जेल काटी। पूरी सादगी, समर्पण के साथ जनसेवा की। गुजरात में एक अकेला नौजवान और नेता जब परचम लेकर निकला और जिस तैयारी के साथ निकला था वह ऊर्जा सिर्फ राहुल जी की है। जिनके पास लक्ष्य नहीं है वह घण्टे गिनाते हैं घण्टे से आदमी की पहचान नहीं होती जो लोगों के लिए, दिलों के लिए काम करते हैं वह घण्टे की बात नहीं करते और यह राहुल जी ने किया उन्होने कभी घण्टे नहीं गिनाये सिर्फ लोगों में भरोसा पैदा करने का काम किया। आज सोशल मीडिया में पं0 नेहरू के बारे में उनके विचारों को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है, हिन्दू-मुस्लिम की बात करते हैं, जो यह कर रहे हैं वह खुद खण्ड-खण्ड हो जायेंगे। राहुल जी घण्टे गिनाने वाले नेता नहीं हैं वह सोते समय भी हिन्दुस्तान के किसान, व्यापारी, कर्मचारी, नौजवान के लिए सोचते हैं। आज राहुल जी के जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेना है कि वह जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उपहास झेलते हैं फिर भी उनका लक्ष्य इस देश को बनाना है, हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं। हमें भी एकजुट होकर राहुल जी के साथ पूरी मजबूती के साथ चलकर देश की मजबूती के लिए काम करना है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा आयेाजित हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए एवं हवन-पूजन कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर सेवादल के श्री करूणेश राठौर, श्री राजेश सिंह काली, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री सोनू पंडित सहित सेवादल के सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

राहुल जी के जन्मदिन पर उ0प्र0 महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश महिला कंाग्रेस कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की गयी।

इसी क्रम में श्री राजबब्बर जी झलकारी बाई अस्पताल में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए एवं मरीजों को फल वितरित कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री रमेश मिश्रा, श्री राकेश पाण्डेय, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री इन्द्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

इस उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव श्री अभिषेक पटेल, श्री मनोज तिवारी एवं श्री विशाल राजपूत आदि युवा इंकाइयों द्वारा केक काटकर श्री गांधी का जन्मदिन मनाया गया एवं दीर्घायु होने की कामना की गयी।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) मध्य जोन द्वारा एनएसयूआई मुख्यालय प्रांगण में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद, राष्ट्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी श्री रोेहित कश्यप, प्रदेश संयोजक श्री आदित्य चौधरी द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके अलावा डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान ने भी पौधरोपण किया। इस मौके पर श्री गुरूदीप प्रकाश, श्री शैलेश शुक्ला, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री रिषभ कुमार, श्री भानु प्रताप पाण्डेय, श्री हर्षित गौतम, श्री कर्मवीर सिंह, श्री गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे। photo-sh-rahul-gandhi-ji-birthday-19june-hawan-at-upcc-001

श्री गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से ‘राहुल लाओ-किसान बचाओ’ लखनऊ से नई दिल्ली (550किमी0 लम्बी) श्री राहुल अवस्थी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय साइकिल यात्रा को प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रियों में प्रमुख रूप से श्री राहुल अवस्थी सहित श्री कोणार्क दीक्षित‘के0डी0’, आर्यन मिश्रा आदि शामिल हैं।photo-sh-rahul-gandhi-ji-birthday-19june-plantation-at-upcc-003

इसी उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बड़ा मंगल एवं राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए एवं प्रसाद वितरण कर श्री गांधी के दीर्घायु होने की कामना की।
photo-sh-rahul-gandhi-ji-birthday-19june-misthan-vitran-at-upcc-002
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी एवं श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री फजले मसूद, श्री सिराज मेंहदी, श्री विनोद चौधरी, श्री हरीश बाजपेयी एवं श्री बंशी पहाडि़या, श्री अमीर हैदर, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री आंेकारनाथ सिंह, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री जीशान हैदर, डा0 हिलाल नकवी, श्री आर0पी0 सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री एस0के0 दरबारी, श्री सत्यदेव सिंह, श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री पंकज तिवारी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती सिद्धि श्री, श्री अरशी रजा, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री अरशद आजमी, चौ0 अखिलेश सिंह, श्री सुशील दुबे, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सुनीता रावत, श्री अशोक कुमार, श्रीमती शालिनी सिंह, श्री दीपेन्द्र मिश्र, श्री शंकरलाल गौतम, मो0 नासिर, श्री डी0आर0 सिंह, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री सचिन रावत सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Comments (0)

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Posted on 19 June 2018 by admin

मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय

Comments (0)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ तथा उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ वासियों के साथ करेंगे योग।

Posted on 19 June 2018 by admin

लखनऊ 19 जून 2018
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस पर वाराणसी के लोंगो के साथ करेगें योग
केन्द्रीय वित्त एवं रेलमंत्री पियूष गोयल गौतमबुद्ध नगर वासियों के संग योग करेंगे।
21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश कें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा राजधानी लखनऊ में व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय वाराणसी में योग कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे। इसके साथ ही भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, संसाद, उत्तर प्रदेश के मंत्रीगण प्रदेश सभी जिलों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता करेंगे।
अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के संयोजक प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता ने योग दिवस कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी सांसद, प्रभारी मंत्री व प्रदेश के पदाधिकारी प्रदेश के सभी 80 जिलों में उपस्थित रहेगे। उन्होंने जिले के अनुसार उपस्थित पदाधिकारी, सांसदगण, मंत्रीगण की भी जानकारी दी जो निम्नवत हैः-
अवध क्षेत्र के अन्र्तगत भारत सरकार के गृहमंत्री व सांसद राजनाथ सिंह तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा लखनऊ में, लखीमपुर (खीरी) में सांसद अजय मिश्र टेनी व प्रभारी मंत्री श्रीमती गुलाबों देवी, हरदोई में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, धौरहरा (लखीमपुर खीरी) सांसद रेखा वर्मा, सीतापुर में प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर व सांसद राजेश वर्मा, मिश्रिख (सीतापुर) सांसद अंजूबाला, उन्नाव में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री व सांसद सच्चिदानन्द हरि साक्षी, मोहनलालगंज (लखनऊ) सांसद कौशल किशोर, रायबरेली में प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नन्दी व सांसद अशोक बाजपेयी, बाराबंकी में क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश तिवारी व सांसद प्रियंका रावत, फैजाबाद में सांसद लल्लू सिंह, अम्बेडकरनगर मेें सांसद हरिओम पाण्डेय, बहराइच में प्रदेश उपाध्यक्ष पद्मसेन चैधरी, कैसरगंज (बहराइच) में सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह, श्रावस्ती-बलरामपुर में प्रभारी मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ‘धुन्नी‘ व सांसद दद्न मिश्र, गोण्डा में प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षयवर लाल गौड़ रहेगें।
ब्रज क्षेत्र के अन्र्तगत अलीगढ़ में प्रभारी मंत्री सुरेश राणा व सांसद सतीश गौतम, बदायूं में क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त महेश्वरी, आंवला (बरेली) में सांसद धर्मेन्द्र कुमार कश्यप, बरेली में केन्द्रीय मंत्री संतोष गंगवार व प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक, पीलीभीत में प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, शाहजहांपुर में केन्द्रीय मंत्री कृष्णाराज व प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी, हाथरस में प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी व सांसद राजेश दिवाकर, मथुरा मंे प्रदेश उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, आगारा में सांसद रामशंकर कठेरिया, फतेहपुर सीकरी (आगरा) में सांसद चैधरी बाबू लाल, फिरोजाबाद में प्रदेश मंत्री अंजुला माहौर, मैनपुरी में प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव व सांसद हरनाथ सिंह यादव, एटा-कासगंज में प्रदेश मंत्री धर्मवीर प्रजापति व सांसद राजवीर सिंह रहेंगे।
गोरखपुर क्षेत्र के अन्र्तगत बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी, संतकबीर नगर में सांसद शरद त्रिपाठी, डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर) में प्रभारी मंत्री चेतन चैहान व सांसद जगदम्बिका पाल, महराजगंज में सांसद पंकज चैधरी, गोरखपुर में केन्द्रीय मंत्री शिवप्रताप शुक्ला व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, कुशीनगर में प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर व सांसद राजेश पाण्डेय, देवरिया में सांसद कलराज मिश्र व मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बांसगांव (गोरखपुर) में क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह व सांसद कमलेश पासवान, लालगंज (आजमगढ) में सांसद नीलम सोनकर, आजमगढ में प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनाथ यादव व सांसद सकलदीप राजभर, घोसी (मऊ) में हरि नारायण राजभर, सलेमपुर (देवरिया) मंत्री जय प्रकाश निषाद व सांसद रवीन्द्र कुशवाहा, बलिया में सांसद भरत सिंह रहेगें।
कानपुर क्षेत्र के अन्र्तगत फर्रूखाबाद में सांसद मुकेश राजपूत, इटावा में सांसद अशोक दोहरे व प्रदेश मंत्री प्रकाश पाल, औरैया में मंत्री अर्चना पाण्डेय, कन्नौज में प्रभारी मंत्री संदीप सिंह व प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक, अकबरपुर में सांसद देवेन्द्र भोले, कानपुर में क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह व मंत्री सतीश महाना, जालौन में प्रभारी मंत्री जय कुमार सिंह पटेल ‘जैकी‘ व सांसद भानु वर्मा, झांसी में प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह उर्फ मोती सिंह, हमीरपुर-महोबा में प्रभारी मंत्री मनोहर लाल कोरी व सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल, चित्रकूट-बांदा में उ.प्र. पिछडा वर्ग वित्त विकास निगम अध्यक्ष बाबू राम निषाद व सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा, फतेहपुर में प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी रहेगें
काशी क्षेत्र के अन्र्तगत वाराणसी में प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय व क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव एवं मंत्री नीलकंठ तिवारी, अमेठी में प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा व प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर हलवासिया, सुलतानपुर में प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल व प्रदेश मंत्री राम तेज पाण्डेय, प्रतापगढ में प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह, कौशाम्बी में प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, फूलपुर में सांसद विजय पाल तोमर, इलाहाबाद में प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन व सांसद श्यामाचरण गुप्त, भदोही में सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, जौनपुर में प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व सांसद के.पी. सिंह, मछलीशहर में सांसद रामचरित निषाद, गाजीपुर में प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र पटेल, चंदौली में प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, मीरजापुर में प्रदेश मंत्री संजय राय, राबर्टस्गंज (सोनभद्र) में सांसद छोटे लाल खरवार रहेगें।
पश्चिम क्षेत्र के अन्र्तगत सहारनपुर में सांसद राघव लखन पाल, कैराना (शामली) में प्रदेश उपाध्यक्ष जसवंत सैनी, मुजफ्फरनगर में सांसद डा. संजीव बालियान, बिजनौर में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा व सांसद भारतेन्दु सिंह, मेरठ में प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, हापुड़ में सांसद कान्ता कर्दम, बागपत-मोदीनगर में प्रभारी मंत्री एस.पी. सिंह बघेल व सत्यपाल सिंह, गाजियाबाद में केन्द्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह व प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, गौतमबुद्ध नगर में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल व प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह, बुलन्दशहर में प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व सांसद डा. भोला सिंह, नगीना (नहटौर) में संासद डा. जसवंत सिंह व प्रदेश मंत्री देवेन्द्र चैधरी, मुरादाबाद में प्रभारी मंत्री डा. महेन्द्र सिंह व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह, रामपुर में सांसद डा. नेपाल सिंह व प्रदेश मंत्री वाई.पी. सिंह, संभल में प्रभारी मंत्री बलदेव ओलख व सांसद सत्यपाल सैनी, अमरोहा में प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया व सांसद कंवर सिंह तंवर 21 जून को होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में सहभागिता करेंगे।

Comments (0)

राज्यपाल से श्रीमती सिन्हा की मुलाकात

Posted on 19 June 2018 by admin

जयपुर, 19 जून। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से मंगलवार को यहां राजभवन में गोवा की राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा ने मुलाकात की।

राज्यपाल श्री ंिसंह से श्रीमती सिन्हा की यह शिष्टाचार मुलाकात थी

Comments (0)

काशी, मथुरा और अयोध्या के अभूतपूर्व विकास में जुटी योगी सरकार, काशी के लिए कैबिनेट में ऐतिहासिक फैसला - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 19 June 2018 by admin

लखनऊ 19 जून 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों की राह पर चलते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ ही साथ वाराणसी के सुंदरीकरण और काशी के विकास के लिए उत्तर प्रदेश की श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने कैबिनेट में श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के गठन का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस फैसले का काफी दिनों से इंतजार था पर पूर्व की मायावती जी और अखिलेश जी की सरकारें तुष्टीकरण की नीति के चलते काशी, मथुरा और अयोध्या की हमेशा उपेक्षा करती रहीं। जानबूझ कर काशी, मथुरा और अयोध्या को विकास से अछूता रखा गया। परन्तु योगी आदित्यनाथ जी की सरकार इन तीनों धार्मिक पर्यटन स्थलों का विकास करने में दिन रात जुटी हुई है। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश में पर्यटन का विकास होगा बल्कि देश और दुनिया भर आने वाले तीर्थयात्रियों को भी और बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेगी। काशी के लिए स्पेशल पैकेज के साथ ही काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के गठन के लिए मुख्यमंत्री जी के साथ ही साथ पूरी कैबिनेट साधुवाद की पात्र है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इसके साथ ही साथ मुख्यमंत्री जी ने अयोध्या में नए बस स्टैंड के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित कर अयोध्या के विकास के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि जिस दिन से श्री योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है उसी दिन से वे पूरे प्रदेश के साथ ही साथ खासतौर पर काशी, मथुरा और अयोध्या के विकास के लिए भी कृतसंकल्पित दिख रहे हैं। उनकी अगुवाई में अयोध्या में ऐतिहासिक दीपावली मनाई गई। तो वहीं मथुरा में भी पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने पहुंच कर होली को ऐतिहासिक बनाया। अब इसी कड़ी में काशी विश्वनाथ मंदिर और वाराणसी के विकास के लिए भी श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का गठन कर दिया गया है। काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर के आसपास की संपत्तियों को खरीदने के साथ ही इस पूरे क्षेत्र के विस्तृत सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि इससे पूर्व प्रधामनंत्री जी की अगुवाई में केंद्र सरकार पहले ही अयोध्या के विकास के लिए 133.30 करोड़ दे चुकी है। इतना ही नहीं काशी के विकास की भी समीक्षा खुद प्रधानमंत्री जी ही कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले चार सालों के दौरान काशी अभूतपूर्व विकास की राह पर है। पहली बार काशी में ऐतिहासिक विकास होता हुआ दिख रहा है। अब श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास की 166 ऐसी जमीनों और भवनों को भी चिन्हित किया गया है जिनको खरीद कर मंदिर का व्यापक विस्तार किया जा सकता है। इसके लिए 150 करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी गई है और सुंदरीकरण व विकास के अभियान में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

Comments (0)

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कल किसानों से सीधा संवाद करेंगे।

Posted on 19 June 2018 by admin

लखनऊ 19 जून 2018, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 20 जून, 2018, बुद्धवार को प्रातः 9ः30 बजे देश के किसानों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। इसे देश भर के कृषि विज्ञान केंद्रों, कॉमन सर्विस सेंटर (ब्ैब्), दूरदर्शन, डीडी किसान एवं आकाशवाणी द्वारा सीधे प्रसारित किया जाएगा। नरेंद्र मोदी “एप्प” के द्वारा भी लोग इसे देख और सुन सकेंगे। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह जी ने एक बयान के माध्यम से कहा है कि पहली बार प्रधानमंत्री देश भर के किसानों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं, जिसमें सन् 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा होगी। उन्होंने देश भर के किसानों से इसे देखने एवं सुनने का अनुरोध किया है।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश मनोरंजन कर निरीक्षक संघ की आहूत कार्यकारिणी की बैठक का कार्यवृत्त

Posted on 19 June 2018 by admin

अधिसूचना संख्या-624 दिनांक 24.04.2018 व शासनादेश संख्या-520 दिनांक 24.04.2018 के बाद उपजी परिस्थितियों के दृष्टिगत आज दिनांक 18.06.2018 को अपरान्ह 2.00 बजे जवाहर भवन के सभा कक्ष आहूत कार्यकारिणा की बैठक में विचार विमर्श किया गया। उपरोक्त अधिसूचना व शासनादेश द्वारा मनोरंजन कर विभाग को समाप्त करते हुए वाणिज्य कर विभाग के पर्यवेक्षण व नियंत्रण में इसके समस्त कार्मिकों को कार्य करने से सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। यद्यपि आमोद और पणकर निरीक्षक के सम्बन्ध में संविलीनीकरण किये जाने हेतु बाद में निर्णय किये जाने का उल्लेख है, अधिसूचना हुए लगभग 2 माह व्यतीत हो रहे है, किन्तु आमोद एवं पणकर निरीक्षक के संविलीनीकरण के  सम्बन्ध में कोई निर्णय अब तक न लिये जाने पर सदस्यों द्वारा घोर निराशा व्यक्त की गयी है।
अधिसूचना/शासनादेश के अनुपालन में समाप्त मनोरंजन कर  विभाग के कार्मिकों के विषय पर  वाणिज्य कर के पर्यवेक्षण व नियंत्रण की व्यवस्था स्थापित नहीं हो पायी है, जिससे वित्तीय, सेवा सम्बन्धी आदि प्रकरणों का निस्तारण न हो पाने व वेतन न मिलने पर सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया। अधिसूचना/शासनादेश के विपरीत पूर्व की व्यवस्था यथावत चल रही है, जबकि पूर्व के समाप्त मनोरंजन कर विभाग के अधिकारियों के पास पर्यवेक्षण व नियंत्रण के अधिकार नहीं रह गये हैं और वे पूर्व पदनाम व वर्तमान पदनाम के साथ क्षेत्राधिकार से बाहर जा कर  विधि विरूद्ध ढंग से कार्य कर रहे है, जो कि विधि सम्मत नहीं है।
अतः उपरोक्त सम्बन्ध में कमिश्नर, वाणिज्य कर से इस आशय का निवेदन करने पर सहमति व्यक्त की गयी कि वाणिज्य कर विभाग का पर्यवेक्षण व नियंत्रण की व्यवस्था लागू करते हुए समस्त कर्मचारियों के सेवा सम्बन्धी अभिलेख, पूर्व मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय जवाहर भवन से वाणिज्य कर विभाग में स्थापित व्यवस्था के अनुरूप, वाणिज्य कर  मुख्यालय गोमतीनगर एवं सम्बन्धित जोनल कार्यालयों को हस्तांतरित करने हेतु किया जाय, जिससे कि वेतन, वेतनवृद्धि, अवकाश, जी0पी0एफ, पेंशन आदि का कार्य, शासन एवं शासनादेश की मंशा के अनुरूप, सुगमतापूर्वक यथासमय निस्तारित हो सके।
इसके साथ मनोरंजन कर निरीक्षकों के संविलीनीकरण व अन्य सेवा सम्बन्धी अवशेष प्रकरणों का निस्तारण शासन द्वारा शीघ्र करवाने के सम्बन्ध में, आयुक्त महोदया से अनुरोध करने पर सहमति व्यक्त की गयी।  इस हेतु आयुक्त महोदया को प्रति सप्ताह अनुस्मारित कराने व अन्य उच्च अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अनुस्मारित कराने का निर्णय लिया गया। सदस्यों द्वारा इस बात पर काफी असंतोष व्यक्त किया गया कि पिछले एक वर्ष में दिनांक 24.04.2017,04.05.2017, 08.05.2017, 22.05.2017, 15.06.2017, 23.06.2017, 04.07.2017, 07.07.2017, 10.07.2017, 03.11.2017, 07.12.2017, 27.03.2018, 07.05.2018, 16.05.2018 को प्रत्यावेदन दिये जाने और समय समय उच्च अधिकारियों के समक्ष व्यक्तिगत मिल कर संविलय के सम्बन्ध में कार्यवाही का तथ्यात्मक एवं तर्कपूर्ण अभिलेखों सहित अनुरोध किये जाने के बावजूद, विसंगति पूर्ण अधिसूचना संख्या-624 दिनांक 24.04.2018 निर्गत की गयी, जिसमें निरीक्षकों को अधर में लटका दिया गया, जबकि अधिसूचना जारी होने की तिथि से ही मनोरंजन कर विभाग समाप्त कर दिया गया।  मा0 मंत्रिपरिषद द्वारा इस सम्बन्ध में निर्णय दिनांक 06.02.2018 को लिया गया। अधिसूचना इतने विलम्ब से मंत्रिपरिषद के निर्णय से इतर किन परिस्थितियों में जारी की गयी, के  सम्बन्ध में पृथक से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर सहमति व्यक्त की गयी।
जी0एस0टी0 लागू हुए एक वर्ष का समय समाप्त हो रहा है और अब तक कोई ठोस निर्णय न होना दुःखद व हास्यास्पद है, जबकि उत्तराखण्ड सरकार ने जी0एस0टी0 लागू होने के तीन माह के अन्दर संविलय की प्रक्रिया पूरी कर ली। उपरोक्त स्थितियों में यदि एक माह के अन्दर अवशेष प्रकरणों का निराकरण नहीं होता तो सभी निरीक्षक, पूर्व मनोरंजन कर विभाग के जनपदीय अधिकारियों द्वारा क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर दिये जा रहे निर्देशों का अनुपालन न करने के लिए बाध्य होंगे।
उपरोक्त के दृष्टिगत सभी सदस्यों में व्याप्त हताश व निराशा जिसका सभी प्रत्यावेदनों में उल्लेख किया गया है, से उत्पन्न मानसिक अवसाद से उबरने के लिए दिनांक 23.07.2018 से 1.8.2018 तक (10दिन) प्राथमिक चरण में,  समस्त निरीक्षकगण सामूहिक अर्जित अवकाश लेकर, सामूहिक उपवास रखते हुए लखनऊ पूर्व मनोरंजन कर आयुक्त कार्यालय जवाहर भवन में सफेद फीता बॉध कर प्रकरण की गम्भीरता पर उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करने हेतु प्रातः 10.00 बजे से 5.00 बजे तक एकत्र होकर अनुरोध करेगें।  उपवास अवधि में प्रतिदिन संघ का एक प्रतिनिधि मण्डल कमिश्नर महोदया से मिल कर अनुरोध करेगा व आवश्यकतानुसार शासन व सरकार के सक्षम प्राधिकारियों के समक्ष अनुरोध करने पर सहमति व्यक्त की गयी।  उक्त हेतु सभी सदस्य दिनांक 01.07.2018 जी0एस0टी0 लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने एवं उपरोक्त समस्याओं के समाधान के अनुरोध एवं सामूहिक उपवास हेतु,  अर्जित अवकाश हेतु सामूहिक प्रार्थना पत्र कमिश्नर महोदया को प्रेषित करेगें। इस अवधि में उपरोक्त समस्याओं के सम्बन्ध में, लगातार सक्षम प्राधिकारियों से अनुरोध किया जाने हेतु एवं अन्य कर्मचारी सेवा संघो से सहयोग एवं मा0 जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी से समस्याओं के समाधान हेतु, सम्पर्क करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के अन्त में उपस्थित सदस्यगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक का समापन करते हुये आशा व्यक्त की गयी कि शासन द्वारा गंभीरतापूर्वक विचार करते हुये एक माह के अन्दर सभी समस्यों का निराकरण कर दिया जायेगा।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

June 2018
M T W T F S S
« May   Jul »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in