लखनऊ 19 जून।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय मे श्री गांधी का जन्मदिन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हवन-पूजन एवं जन्मदिन समारोह में मिष्ठान वितरण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर सांसद के नेतृत्व में सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री गांधी के दीर्घायु होने की कामना की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने इस मौके पर आयेाजित जन्मदिन समारोह में मौजूद भारी संख्या में कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिस व्यक्तित्व का हम सभी जन्मदिन मनाने के लिए एकत्र हुए हैं उसकी ऊर्जा और सोच को लेकर जिस प्रकार कर्नाटक में लोग इकट्ठे दिखाई दिये। यह उसी ऊर्जा की ताकत है कि लोग पूरे यकीन से आवाज से आवाज मिलाने लगे। आज देश का किसान भरोसा कर रहा है। हमें उन किसानों के भरोसे को मजबूत रखना है। जो लोग असहाय महसूस कर रहे थे उनको यकीन दिलाने का काम राहुल गांधी जी ने किया। राहुल जी का लोगों ने उपहास उड़ाया लेकिन उन्होने मुकाबला किया। आज उसी का परिणाम है कि भाजपा-आरएसएस के अन्दर समर्थन-सहयोग जैसे कार्यक्रम शुरू हो गये, आधे से अधिक सीटें हार रहे हैं। आज राहुल जी ने देश की राजनीति और सियासत को नये मोड़ की ओर घुमा दिया है। सोशल मीडिया के माध्यम से जिस प्रकार की वाणी के प्रहार को देखते हैं तो पं0 नेहरू की याद आती है उनमें करूणा, त्याग, समर्पण की भावना थी, विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बाद हिन्दुस्तान के किसानों के लिए संघर्ष किया और 9 साल जेल काटी। पूरी सादगी, समर्पण के साथ जनसेवा की। गुजरात में एक अकेला नौजवान और नेता जब परचम लेकर निकला और जिस तैयारी के साथ निकला था वह ऊर्जा सिर्फ राहुल जी की है। जिनके पास लक्ष्य नहीं है वह घण्टे गिनाते हैं घण्टे से आदमी की पहचान नहीं होती जो लोगों के लिए, दिलों के लिए काम करते हैं वह घण्टे की बात नहीं करते और यह राहुल जी ने किया उन्होने कभी घण्टे नहीं गिनाये सिर्फ लोगों में भरोसा पैदा करने का काम किया। आज सोशल मीडिया में पं0 नेहरू के बारे में उनके विचारों को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है, हिन्दू-मुस्लिम की बात करते हैं, जो यह कर रहे हैं वह खुद खण्ड-खण्ड हो जायेंगे। राहुल जी घण्टे गिनाने वाले नेता नहीं हैं वह सोते समय भी हिन्दुस्तान के किसान, व्यापारी, कर्मचारी, नौजवान के लिए सोचते हैं। आज राहुल जी के जन्मदिन पर हम सभी को संकल्प लेना है कि वह जिस रास्ते पर चल रहे हैं, उपहास झेलते हैं फिर भी उनका लक्ष्य इस देश को बनाना है, हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते हैं। हमें भी एकजुट होकर राहुल जी के साथ पूरी मजबूती के साथ चलकर देश की मजबूती के लिए काम करना है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल द्वारा आयेाजित हवन-पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए एवं हवन-पूजन कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर सेवादल के श्री करूणेश राठौर, श्री राजेश सिंह काली, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्री सोनू पंडित सहित सेवादल के सैंकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।
राहुल जी के जन्मदिन पर उ0प्र0 महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश महिला कंाग्रेस कार्यालय में मिष्ठान वितरण कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की गयी।
इसी क्रम में श्री राजबब्बर जी झलकारी बाई अस्पताल में उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए एवं मरीजों को फल वितरित कर राहुल जी के दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्री रमेश मिश्रा, श्री राकेश पाण्डेय, श्री जे0पी0 मिश्रा, श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, श्री इन्द्रजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
इस उपलक्ष्य में युवा कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश महासचिव श्री अभिषेक पटेल, श्री मनोज तिवारी एवं श्री विशाल राजपूत आदि युवा इंकाइयों द्वारा केक काटकर श्री गांधी का जन्मदिन मनाया गया एवं दीर्घायु होने की कामना की गयी।
प्रवक्ता ने बताया कि इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) मध्य जोन द्वारा एनएसयूआई मुख्यालय प्रांगण में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद, राष्ट्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी श्री रोेहित कश्यप, प्रदेश संयोजक श्री आदित्य चौधरी द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके अलावा डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान ने भी पौधरोपण किया। इस मौके पर श्री गुरूदीप प्रकाश, श्री शैलेश शुक्ला, श्री आशुतोष गुप्ता, श्री रिषभ कुमार, श्री भानु प्रताप पाण्डेय, श्री हर्षित गौतम, श्री कर्मवीर सिंह, श्री गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे।
श्री गांधी के जन्मदिन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय से ‘राहुल लाओ-किसान बचाओ’ लखनऊ से नई दिल्ली (550किमी0 लम्बी) श्री राहुल अवस्थी के नेतृत्व में 11 सदस्यीय साइकिल यात्रा को प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रियों में प्रमुख रूप से श्री राहुल अवस्थी सहित श्री कोणार्क दीक्षित‘के0डी0’, आर्यन मिश्रा आदि शामिल हैं।
इसी उपलक्ष्य में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बड़ा मंगल एवं राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल हुए एवं प्रसाद वितरण कर श्री गांधी के दीर्घायु होने की कामना की।
इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी एवं श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री फजले मसूद, श्री सिराज मेंहदी, श्री विनोद चौधरी, श्री हरीश बाजपेयी एवं श्री बंशी पहाडि़या, श्री अमीर हैदर, डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, श्री ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्रीमती प्रेमा अवस्थी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री आंेकारनाथ सिंह, श्री सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, श्री अमरनाथ अग्रवाल, श्री जीशान हैदर, डा0 हिलाल नकवी, श्री आर0पी0 सिंह, श्री शिव पाण्डेय, श्री अनीस अंसारी पूर्व आईएएस, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री एस0के0 दरबारी, श्री सत्यदेव सिंह, श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री पंकज तिवारी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्रीमती नूतन बाजपेयी, श्रीमती अंजुम खान, श्रीमती सिद्धि श्री, श्री अरशी रजा, श्री आनन्द प्रताप सिंह, श्री प्रदीप कनौजिया, श्री अरशद आजमी, चौ0 अखिलेश सिंह, श्री सुशील दुबे, श्रीमती सरलेस रावत, श्रीमती सुशीला सोनकर, श्रीमती सुनीता रावत, श्री अशोक कुमार, श्रीमती शालिनी सिंह, श्री दीपेन्द्र मिश्र, श्री शंकरलाल गौतम, मो0 नासिर, श्री डी0आर0 सिंह, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री सचिन रावत सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।