Archive | March, 2018

तीन तलाक़ बिल विरोध

Posted on 18 March 2018 by admin

img-20180318-wa0364लखनऊ । तीन तलाक़ बिल के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने लखनऊ की मशहूर टीले वाली मस्जिद पर लाखों की संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया, और बताया कि शरीयत के कानून में ही हम सभी महिलाओं की हिफाजत है और शरीयत के कानून में दखल अन्दाजी किसी भी रूप में हम महिलाओं को बर्दास्त नही है..img-20180318-wa0379

Comments (0)

वर्तमान सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए ठोस कदम उठाए: मुख्यमंत्री

Posted on 18 March 2018 by admin

विगत एक वर्ष के दौरान उ0प्र0 का नवोत्कर्ष हुआ है
प्रदेश अब विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है
किसी भी राज्य में परिवर्तन, विकास और प्रगति के लिए एक वर्ष की अवधि एक छोटा कार्यकाल
एक वर्ष के अन्दर प्रदेश में राज्य सरकार ने क्या प्रयास किए, कितनी सफलता प्राप्त हुई, उसे पिछली 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में सम्पन्न
उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट ने साबित करके दिखाया
‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम को सम्बोधित किया

सुरेन्द्रअग्निहोत्री, लखनऊ : 18 मार्च, 2018

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश को विकास की राह पर ले जाने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि विगत एक वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश का नवोत्कर्ष हुआ है। विकास को नई गति मिली है और लोगों को सुरक्षा की गारण्टी। उन्होंने कहा कि बदले हुए वातावरण में प्रदेश अब विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर है।

मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां एबीपी न्यूज़ द्वारा आयोजित ‘शिखर सम्मेलन’ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश की जनता ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत प्रदान किया था, जिसके क्रम में उत्तर प्रदेश में वर्तमान सरकार ने परिवर्तन, विकास और गरीबों के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ 19 मार्च, 2017 को शपथ ली थी।

योगी जी ने कहा कि किसी भी राज्य में परिवर्तन, विकास और प्रगति के लिए एक वर्ष की अवधि एक छोटा कार्यकाल है और सीमित संसाधनों के बीच उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लिए यह एक चुनौती भी है और इस चुनौती को वर्तमान सरकार ने शपथ-ग्रहण के साथ ही स्वीकार किया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार की एक वर्ष की की उपलब्धियों पर आज संतोष का अनुभव हो रहा है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने सुशासन के माध्यम से ‘सबका साथ, सबका विकास’ करने का जो संकल्प लिया है, उसका पूरी तरह अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार भी जनता को जनार्दन मानकर उनकी सेवा कर रही है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार अतीत के गौरवशाली क्षणों से प्रेरणा लेकर, अतीत की बुराइयों का समय रहते परिमार्जन कर रही है। उत्तर प्रदेश में यह पहली बार हो रहा है कि जब शासन की नीतियों और योजनाओं का आधार व्यक्ति, परिवार, जाति अथवा मजहब को न बनाकर, गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिला सहित प्रदेश के दलित, वंचित और उपेक्षित वर्गाें को बनाया गया है।

योगी जी ने कहा कि एक वर्ष के अन्दर प्रदेश में राज्य सरकार ने क्या प्रयास किए, प्रदेश का वातावरण कैसे बदला, यू0पी0 के परसेप्शन को बदलने में कितनी सफलता प्राप्त हुई, उसे पिछली 21 व 22 फरवरी को लखनऊ में सम्पन्न उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट ने साबित करके दिखाया है। इन्वेस्टर्स समिट इस बात का सबसे बड़ा प्रमाण है जब देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों और निवेशकों ने लखनऊ पहुंचकर यह स्पष्ट कर दिया कि वे यू0पी0 में क्यों आना चाहते हैं। इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने पिछले एक साल के दौरान लगातार कार्य किया। जहां एक ओर कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया गया, वहीं दूसरी ओर उद्योग जगत और निवेशकों की सुविधा के लिए आकर्षक नीतियां लागू करते हुए प्रदेश में निवेश फ्रेण्डली माहौल स्थापित किया गया है। प्रदेश सरकार के प्रयासों और केन्द्र सरकार के सहयोग से यह आयोजन अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल रहा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार अवस्थापना सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दे रही है। लखनऊ में मेट्रो रेल सेवा का व्यावसायिक संचालन प्रारम्भ कराया गया। कानपुर, मेरठ एवं आगरा में मेट्रो रेल सेवा की डी0पी0आर0 तैयार की जा चुकी है। वाराणसी, इलाहाबाद, गोरखपुर एवं झाँसी की मेट्रो परियोजनाओं को केन्द्र सरकार की नई नीति के अनुरूप संशोधित किया जा रहा है।

योगी जी ने कहा कि पिछली सरकार के आधे अधूरे आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस-वे को पूरा कराते हुए इस पर वाहनों का विधिवत संचालन प्रारम्भ कराया गया। राज्य सरकार पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी कराएगी। जेवर में अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाए जाने की कार्यवाही तेजी से चल रही है। इसी प्रकार, कुशीनगर में भी अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोक कल्याण के प्रति समर्पित राज्य सरकार बगैर किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन को संवेदनशील और जवाबदेह बनाया गया है। भोजन, आवास, सड़क, पेयजल और शौचालय जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को चाक-चैबन्द रखने के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर सजग है। प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन हो, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो, आम जनता को स्वास्थ्य और परिवहन की अच्छी सुविधा मिल, इसके लिए राज्य सरकार ने लगातार इस दिशा में ठोस प्रयास किए हैं।

योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार सुशासन के माध्यम से प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने का गम्भीरता से कार्य कर रही है। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था मूलतः कृषि पर आधारित है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप किसानों की आय को दोगुना करके उनके जीवन में खुशहाली लाने के लिए यह सरकार गम्भीरता से प्रयास कर रही। ऐसा पहली बार हुआ है कि गेहूं के समर्थन मूल्य से अधिक प्रति कुंतल 10 रूपये अतिरिक्त किसानों को दिया गया है और रिकार्ड 37 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। राज्य सरकार ने नए सत्र में 55 सौ स्थानों पर गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित करने की तैयारी कर ली है। प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए 1735 रुपए प्रति कुन्तल गेहूं का समर्थन मूल्य तय किया है। गत खरीफ सीजन में प्रदेश में 43 लाख मीट्रिक टन धान का भी रिकार्ड क्रय किया गया। किसानों के खाते में उनकी उपज का मूल्य आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सीधे भेजा जा रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से पहली बार पिछले वर्ष प्रदेश में आलू का समर्थन मूल्य घोषित हुआ। इस वर्ष भी बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत 01 मार्च से 31 मार्च तक 2 लाख मीट्रिक टन आलू क्रय के लिये 549 रूपये प्रति क्विंटल का समर्थन मूल्य घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार ने गन्ना किसानों का 25 हजार करोड़ रुपए से अधिक का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराया। पूर्ववर्ती सरकारों ने औने-पौने दाम पर चीनी मिलें बेची थीं। इसके विपरीत वर्तमान सरकार बन्द चीनी मिलों के संचालन के साथ-साथ नई चीनी मिलें भी स्थापित कर रही है। वर्तमान पेराई सत्र में अब तक 15 हजार 30 करोड़ रुपए का भुगतान गन्ना किसानों को करवाया गया है। किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा अपनी पहली कैबिनेट बैठक में 86 लाख लघु एवं सीमांत किसानों के 01 लाख रुपए सीमा तक के फसली ऋण को माफ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया।

योगी जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने देश के सभी बेघर परिवारों सहित कच्चे तथा जीर्ण-शीर्ण मकानों में रह रहे परिवारों को वर्ष 2022 तक बुनियादी सुविधायुक्त पक्का आवास उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है। उनके इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत इस वर्ष 08 लाख 85 हजार ग्रामीण बेघर परिवारों के आवास स्वीकृत किए गए हैं। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक कुल 3 लाख 24 हजार 358 आवासों की स्वीकृति भारत सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 37 लाख गरीबों को राशन कार्ड उपलब्ध करवाये हैं, जिनमें 1 लाख से अधिक अन्त्योदय राशन कार्ड हैं। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 65 लाख गरीब माताओं और बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन भी दिए गये हैं। राज्य सरकार को विरासत में गड्ढा युक्त सड़कें मिली थी, जिन्हें दुरुस्त करने के लिए प्रदेशव्यापी अभियान चलाया गया। पहले चरण में गड्ढा मुक्त सड़कें और उनके नवीनीकरण के बाद अब प्रदेश में 2-लेन तथा 4-लेन सड़कों का प्राथमिकता पर निर्माण कराया जा रहा है।

योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी जनपदों को समान बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की है। अब सभी जिला मुख्यालयों को 24 घण्टे, तहसील मुख्यालयों एवं बुन्देलखण्ड क्षेत्र को 20 घण्टे और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घण्टे बिजली दी जा रही है। शहरी क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मर को 24 घण्टे व ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घण्टे में बदले जाने की व्यवस्था लागू की गई है। अब तक प्रदेश के 50 हजार से अधिक मजरे विद्युतीकृत किए जा चुके हैं। 25 लाख से अधिक गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन भी वर्तमान सरकार ने प्रदान किए हैं। तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश को माफियामुक्त, गुण्डामुक्त तथा भ्रष्टाचारमुक्त कराने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कृतसंकल्प है। इसलिए सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार द्वारा ‘एण्टी रोमियो स्क्वाॅयड’ के गठन जैसे कई प्रभावी कदम उठाए गए, जिनका असर पूरे प्रदेश में हुआ है और महिलाएं तथा बच्चियां अब सुरक्षित महसूस कर रही हैं। शिक्षा व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है। लम्बे समय के बाद उत्तर प्रदेश में नकलविहीन बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न हो रही हैं। यह पहली बार हुआ है बेसिक विद्यालयों में पढ़ रहे 1 करोड़ 54 लाख बच्चों को दो यूनीफार्म मिली हैं, बैग मिले हैं, पुस्तकें मिली हैं, उनको जूते-मोजे भी दिये गये। उच्च शिक्षा में एक समान पाठ्यक्रम की दिशा में कार्रवाई की जा रही है।

योगी जी ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के सुगम अवसर प्रदान करने के लिए यह सरकार काम कर रही है। पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में भर्तियों में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। इसके विपरीत वर्तमान सरकार द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया बहुत पारदर्शी तरीके से प्रारम्भ की गई है।

Comments (0)

नवसम्वतसर महोत्सव का प्रारम्भ

Posted on 18 March 2018 by admin

img-20180318-wa0374लखनऊ। 18.03.2018 (रविवार) को प्रातः 5.00 बजे से नवसम्वतसर महोत्सव का प्रारम्भ कुडि़या घाट, लखनऊ में संस्कार भारती, लखनऊ महानगर के संयोजन में प्रारम्भ हुआ। 5.01 मिनट पर द्वीप प्रज्ज्वलन सुविख्यात लोक-गायिका श्रीमती कमला श्रीवास्तव, भातखण्डे समविश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुश्री मीरा माथुर, श्री बृज किशोर द्विवेदी, डाॅ0 पूनम श्रीवास्तव व संयोजक उदय भानु सिंह द्वारा किया गया। मंचीय प्रस्तुति के क्रम में संस्कार भारती का ध्येय गीत ‘‘साधयति संस्कार भारति भारते नवजीवनम्’’ की प्रस्तुति संगीत कला संस्थान के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। डाॅ0 पूनम श्रीवास्तव द्वारा शास्त्रीय गायन एवं भजन प्रस्तुत किये गये। जिसमें तबले पर संगत अंतर्राष्ट्रीय तबलावादक पं0 शीतल प्रसाद मिश्र, हारमोनियम श्री कमला कान्त व सारंगी पर संगत महेश्वर दयाल नागर ने की। भातखण्डे समविश्वविद्यालय के प्रवक्ता श्री अभिजीत राय चैधरी द्वारा सरोद वादन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया उनके साथ तबले पर संगत भातखण्डे के प्रवक्ता डाॅ0 कमलेश दुबे कर रहे थे। प्रातः 6.05 मिनट भगवान सूर्यदेव की प्रथम किरण को अर्ध देकर उपस्थिति जनसमुदाय द्वारा किया गया तथा नवसंम्वतसर की एक दूसरे को बधाई दी। तदोपरान्त कथक नृत्य की प्रस्तुत श्रीमती श्रुति शर्मा के निर्देशन मे सह-कलाकारों के साथ गणेश वन्दना व दुर्गा स्तुति के रूप में की गयी। इस वर्ष का कला साधक सम्मान सुश्री मीरा माथुर को प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी संस्थान की सम्पादक डाॅ0 अमिता दुबे द्वारा किया गया। अन्त में आभार प्रदर्शन संस्कार भारती के संयोजक उदय भानु सिंह द्वारा किया गया। इस आयोजन में बृज किशोर द्विवेदी,भाई दिलीप शुक्ला, संजय रस्तोगी, हेमन्त रस्तोगी, राहुल राज रस्तोगी, अवधेश तिवारी, राजेश पाठक, श्रीमती सपना तिवारी, जीतेन्द्र यादव, राजपाल यादव, डाॅ0 मानेन्द्र आदि सहित सैकड़ों साभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे। अन्तः में राष्ट्रगीत वन्देमातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Comments (0)

भाजपा को कोसने की बजाय विपक्ष की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करे कांग्रेस - डाॅ. मनोज मिश्र

Posted on 18 March 2018 by admin

लखनऊ 18 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की रहनुमाई में हुए पहले कांग्रेस के अधिवेशन को दिशाहीन करार दिया। प्रदेश प्रवक्ता डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि काश भाजपा को कोसने के बजाय कांग्रेस राष्ट्र के विकास में विपक्ष की भूमिका पर ध्यान केन्द्रित करती तो देश का भी भला होता और कांग्रेस का भी। जिस ईवीएम ने कांग्रेस को 10 वर्षो का सत्ता सुख दिया और वर्तमान में बेगानी शादी में ही सही कुछ मुस्काराने का मौका ईवीएम से ही मिला है।
डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि स्वयं को सबसे पुराना राजनीतिक दल होने का दम्भ भरने वाली कांग्रेस के महाअधिवेशन के राजनीतिक प्रस्ताव में ईवीएम का मसला निकला, जबकि देश को उम्मीद थी कि कांग्रेस आगामी राजनीतिक गतिविधियों में देश की आर्थिक उन्नति, समृद्धि के लिए आदर्श विपक्ष की भूमिका का एजेण्डा सामने रखेगी। हार की हताशा से हताश और निराश कार्यकर्ताओ को ढांढस बंधाने के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ना बाजिब हो सकता है, परन्तु राजनीतिक प्रस्ताव से इस तरह के विषय जनमानस में कांग्रेस मुक्त भारत के संकल्प को और सुदृढ़ करेंगे।
डाॅ. मनोज मिश्र ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठाने से पहले कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर ईवीएम के आधार पर चयनित यूपीए-1 और यूपीए-2 की सरकारों को असवैधानिक घोषित करने की मांग करना चाहिए। इसके साथ ही पूरे विपक्ष को ईवीएम विरोध के पहले ईवीएम से चुने गए अपने सभी जनप्रतिनिधियों से त्याग पत्र दिलवाना चाहिए। चुनाव आयोग ईवीएम में किसी भी प्रकार की छेडछाड़ करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को चैलेन्ज देकर आमंत्रित कर चुका है, पर चुनाव आयोग के बुलावे पर न जाकर हार का ठीकरा ईवीएम के सर फोड़कर पूरा विपक्ष बहाने बाजी में जुटा है। कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को अपने संवैधानिक दायित्वों को निर्वहन करते हुए मोदी सरकार के विकास रथ में सहयोगी बनना चाहिए नही तो आने वाला समय उन्हें क्षमा नहीं करेगा।

Comments (0)

स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत पिछड़े 25 जनपदों की आयोजित हुई कार्यशाल

Posted on 17 March 2018 by admin

लखनऊ 17 मार्च, 2018

स्वच्छ भारत मिशन (आजीविका) के तहत प्रदेश के 25 जनपदों की एक कार्यशाला का आयोजन पंचायतीराज विभाग द्वारा यूनीसेफ के सहयोग से होटल हयात रिजेन्सी लखनऊ में किया गया।
चैधरी भूपेन्द्र सिंह राज्यमंत्री पंचायतीराज (स्वतंत्र प्रभार) ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी अपने-अपने जनपदों को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिये गहन रणनीति बनाकर कार्य करना सुनिश्चित करें। स्वच्छता कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम में धन का अभाव नहीं होने दिया जायेगा। श्री चैधरी ने यह भी कहा कि भविष्य में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी।
अपर मुख्य सचिव, श्री चंचल कुमार तिवारी पंचायतीराज ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा दो दिन पूर्व वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समीक्षा की गयी है। समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ने राज मिस्त्रियों, स्वच्छग्राहियों, पानी की व्यवस्था, दो गड्ढों वाले शौचालय के निर्माण के संबंध में जिलाधिकारियों से सीधे बात की।
निदेशक, स्वच्छ भारत (ग्रामीण) श्री आकाश दीप ने प्रतिभाग करने वाले 25 जनपदों के सी.डी.ओ. व जिला पंचायतराज अधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुये माइक्रोप्लानिंग किये जाने, प्रतिदिन समीक्षा किये जाने, मैनपावर को ससमय मानदेय का भुगतान करने, अन्य विभाग के साथ समन्वय, स्थापित करने के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। मिशन निदेशक ने यह भी कहा कि यह 25 जनपद जो स्वच्छता कार्यक्रम में पिछड़े हुये हैं। यदि ठान लें और रणनीति बनाकर मिशन मोड में कार्य करें तो, लक्षित परिणाम समय से प्राप्त कर सकते हैं।
यूनिसेफ के प्रोग्राम मैनेजर अमित मेहरोत्रा व वाश विशेषज्ञ चिरंजीवि तिवारी द्वारा भी प्रस्तुतिकरण किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के नोडल आफीसर योगेन्द्र कटियार द्वारा आये हुये सभी प्रतिभागियों का, मा0मंत्री जी, अपर मुख्य सचिव, यूनीसेफ एवं समस्त मुख्य विकास अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Comments (0)

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में रोजगार सृजन एवं राज्य की ग्रामीण आय में वृद्धि की अपार संभावनाएं -श्री केशव प्रसाद मौर्य

Posted on 17 March 2018 by admin

लखनऊ 17 मार्च, 2018

खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में पूंजी निवेश, रोजगार सृृजन एवं राज्य की ग्रामीण आय में वृृद्धि की अपार संभावनाएं है। यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक वर्ष में किए गयें कार्यो की उपलब्धियों के दौरान कही।
उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजकीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ में सीटों की संख्या 30 से बढ़ाकर 40 की है। वर्तमान सत्र में 36 अभ्यार्थियों ने एम0एस0सी0 फूड टेक्नोलाॅजी की उपाधि प्राप्त करने हेतु अध्ययनरत है, जिससे खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु अतिरिक्त प्रशिक्षित मानव संसाधन सुलभ होंगे।
श्री मौर्य ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो की स्थापना को प्रोत्साहित करने के उद््देश्य से उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति-2017 प्रख्यापित की गयी, जिसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योगो की स्थापना /विस्तार एवं आधुनिकीकरण हेतु पूंजीगत उपादान एवं ब्याज उपादान की जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उद्यमियों को आनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन हेतु नवीन पोर्टल ूूूण्नचंहतपबनसजनतमण्बवउ लान्च किया गया है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के विशेष प्रयास से खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 03 मेगा फूड पार्को की सैद्धान्तिक स्वीकृृति प्रदान की है। उन्होने यह भी बताया कि यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट-2018 में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश हेतु देश के प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा एम0ओ0यू0 किए गये।

Comments (0)

प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता के क्रम में वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 में 11 चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को किया शत-प्रतिशत भुगतान

Posted on 17 March 2018 by admin

9 निजी क्षेत्र की, 1 सहकारी क्षेत्र की तथा 1 निगम क्षेत्र की
चीनी मिल ससमय भुगतान कराने में अव्वल
शत-प्रतिशत भुगतान करने वाली चीनी मिलें सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, देवरिया तथा देवीपाटन परिक्षेत्र की
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त स्तर पर गन्ना
मूल्य भुगतान का प्रतिदिन हो रहा अनुश्रवण
लखनऊ 17 मार्च , 2018

प्रदेश के गन्ना किसानों को त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान कराने के मा. मुख्यमंत्री के आदेश क्रम में तथा गन्ना किसानों को उनका गन्ना मूल्य भुगतान ससमय सुनिश्चित कराने हेतु प्रदेश स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान का दैनिक अनुश्रवण करने के मा. गन्ना मंत्री के निर्देश पर गन्ना एवं चीनी आयुक्त स्तर पर गन्ना मूल्य भुगतान का दैनिक अनुश्रवण किया जा रहा है। फलस्वरूप पेराई सत्र 2017-18 में 09 निजी क्षेत्र की, 01 सहकारी क्षेत्र की तथा 01 निगम क्षेत्र की कुल 11 चीनी मिलों ने वर्तमान पेराई सत्र 2017-18 में गन्ना किसानों को शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है।
प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि मुख्यालय स्तर पर प्रतिदिन गन्ना मूल्य भुगतान का अनुश्रवण किया जा रहा है और वर्तमान पेराई सत्र में प्रदेश की 11 चीनी मिलों ने गन्ना किसानों को उनको देय गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया है, जिसमें 09 निजी क्षेत्र की, 01 सहकारी क्षेत्र की तथा 01 निगम क्षेत्र की चीनी मिल ससमय भुगतान कराने में अव्वल रही हैं।
सहारनपुर परिक्षेत्र की टिकोला जनपद मुजफ्फरनगर चीनी मिल ने रू.256.38 करोड़ (103.84 प्रतिशत) का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया है। इसी तरह मेरठ की निजी क्षेत्र की दौराला मिल ने रू.476.30 करोड ़(100.18 प्रतिशत) एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिल मोहिद्दीनपुर, मेरठ ने रू.51.71 करोड (108.98 प्रतिशत)़, मुरादाबाद परिक्षेत्र की सहकारी चीनी मिल स्नेह रोड, बिजनौर ने रू.106.60 करोड (109.04 प्रतिशत)़ बरेली की पीलीभीत ने रू.413.19 करोड़ (104.46 प्रतिशत) और लखनऊ परिक्षेत्र की निजी क्षेत्र की 4 चीनी मिलें बिसवां, सीतापुर ने रू.292.86 करोड़ (105.20 प्रतिशत) हरियावां ने रू.286.71 करोड (100.79 प्रतिशत)़, लोनी ने रू.278.46 करोड (100.76 प्रतिशत), रूपापुर, हरदोई ने रू.160.30 करोड (101.01 प्रतिशत)़ का भुगतान गन्ना किसानों को अब तक कर दिया है।
पूर्वी क्षेत्र में देवरिया परिक्षेत्र की परसेन्डी चीनी मिल, बहराइच ने रू.153.65 करोड़ (111.32 प्रतिशत) तथा देवीपाटन परिक्षेत्र की हाटा चीनी मिल, कुशीनगर ने रू.209.68 करोड़ (101.43 प्रतिशत) का ससमय भुगतान गन्ना किसानों को किया है।

Comments (0)

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदेशवासियों को भारतीय नववर्ष/नवरात्र की दी हार्दिक बधाई

Posted on 17 March 2018 by admin

लखनऊ 17 मार्च, 2018

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय नववर्ष/नवरात्र की सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभ कामनाएं दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भारतीय संस्कृति के अनुसार नया वर्ष चैत्र महीने के नवरात्र से शुरू होता है।
उप मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कामना की है कि यह नया वर्ष सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आये।

Comments (0)

उत्तर प्रदेश में भाजपा के पक्ष में होंगे 2019 के सौ फीसदी परिणाम - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 17 March 2018 by admin

लखनऊ 17 मार्च 2018, भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव परिणामों से अति उत्साहित विपक्ष को आइना दिखाया है। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर उपचुनावों के परिणाम हमारे लिए अप्रत्याशित है, हम मंथन, समीक्षा के बाद नई रणनीति पर हम काम करने को तैयार है। कम मतदान और कार्यकर्ताओं के जीत के प्रति अति आत्मविश्वास में उदासीनता ही अप्रत्याशित परिणामों का कारण रही जिससे हमारा वोटर मतदान के लिए नहीं निकला। डा0 पाण्डेय ने कहा विपक्ष को दो सांसें लेने की मोहलत मिली है। अखिलेश जी, दो सांसों को सहेज को रखिए क्यों कि 2019 में इन्हें फिर उखड़ना है। डा0 पाण्डेय ने कहा कि सपा चुनाव लड़ी और बसपा ने राज्यसभा में अपना प्रत्याशी जिताने के लिए समर्थन दे दिया, लेकिन समक्ष से परे है कि अपने प्रत्याशियों की जमानत जब्त होने के बाद भी कांग्रेसी बल्लियों क्यों उछल रहे है। भाजपा बूथवार 65+ के फार्मूले पर चुनाव मैदान में उतरेगी।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि बहिन मायावती ने जनता के बार-बार हर बार नकारे जाने पर दरक चुकी जमीन को सहजने के लिए गेस्ट हाउस कांड भुलाकर सपा का समर्थन कर दिया। भाजपा का पूर्व से ही मत रहा है कि सपा-बसपा आपस में मिले हुए है, बुआ-भतीजे की राजनीतिक मजबूरियों ने इसे जगजाहिर भी कर दिया। सपाई गुण्डों से आहत दलितों का सौदा कर एक बार फिर बहिन जी ने सपा से ही समझौता कर लिया है। यह बेमेल गठबंधन सिर्फ अवसरवादिता है। कम मतदान प्रतिशत से बुआ-बबुआ के पक्ष में आएं नतीजे तत्कालिक खुशी ही दे सकेंगे, 2014 की भांति बसपा की तरह ही दूरगामी नतीजे सपा व कांग्रेस के लिए भी शिफर ही होगें।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार के अनवरत जनकल्याण के कार्यो से 2019 में उत्तर प्रदेश शतप्रतिशत भाजपा मय होगा। किसान कर्जमाफी, रोजगार के नवसृजित अवसर, भ्रष्टाचार पर विराम, अपराध पर लगाम ने उत्तर प्रदेश की आवो-हवा से सपाई-बसपाई घुटन को खत्म कर दिया है। सैफई के युवराज, कांग्रेस शहजादे और दौलत की बेटी सहित पूरा विपक्ष अतिउत्साह और आत्ममुग्धता में है। दो लोकसभा चुनावों के परिणामों ने 20 से ज्यादा दलों के नेताओं ने स्वयं को स्वयंभू राष्ट्रीय नेता मान लिया है। भाजपा बूथवार 65+ के फार्मूले पर चुनाव मैदान में उतरेगी जिससे हर बूथ पर 65 फीसदी से अधिक वोट भाजपा के पक्ष में होंगे। भाजपा की यह रणनीति सभी गठबंधनों की गांठे खोल देगी।

Comments (0)

हार के बाद मुख्यमंत्री विकास की बात करने लगे योगी-अखिलेश यादव

Posted on 17 March 2018 by admin

सुरेंद्र अग्निहोत्री,लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज फिर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि हार के बाद मुख्यमंत्री विकास की बात करने लगे हैं ।
अखिलेश यादव ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से उत्तर प्रदेश को एक लाभ जरूर हुआ है कि कि सूबे के मुख्यमंत्री अब विकास की बात करने लगे हैं. अखिलेश ने कहा कि उनकी भाषा और सोच दूसरी दिशा में जा रही थी. लेकिन हमें अच्छा लगा कि अब वो विकास के कार्यों में रुचि लेने लगे हैं ।img-20180317-wa0146
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सीट पर बीजेपी की हार को लेकर भी तंज कसा. अखिलेश ने कहा, ‘मैं धन्यवाद देना चाहूंगा गोरखपुर की जनता का जिन्होंने यूपी की सरकार का एक साल पूरा होने पर उन्हें अच्छा रिटर्न गिफ्ट दिया है’ ।
बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है. गोरखपुर में बीेजपी उम्मीदवार की हार योगी आदित्यनाथ के लिए बड़ा झटका है. जिस पर अखिलेश ने चुटकी ली है ।
इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को रोजगार के मुद्दे पर भी घेरा. अखिलेश ने कहा, ‘बीटीसी के बच्चे कल हमसे मिले थे. वो परेशान हैं. उनकी नियुक्ति इसलिए नहीं हो रही है, क्योंकि हमने की थी. हम तो कहते हैं कि कम से कम अपने लोगों को ही नौकरी दे दो ।अखिलेश ने ये भी कहा कि यूपी सरकार ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. उन्होंने पूछा कि क्योटो कहां बना और एमओयू कहां गया ।इस दौरान बीजेपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के दामाद नवल किशोर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. अखिलेश यादव ने खुद उन्हें पार्टी ज्वाइन कराने का ऐलान किया ।इस अवसर पर आजम खान ने भी विचार व्यक्त किये।वही दूसरी ओर एक के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि हमने भाजपा के कारनामों को पकड़ा और जनता के सामने लेकर आ गए। जिसका उनको परिणाम मिल गया।अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा उप चुनाव जीतने में हमारा कोई योगदान नहीं है। इन दोनों जगह से मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री हारे हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी की जीत में हमारा कोई योगदान नहीं है, खुद भाजपा अपने कारनामों की वजह से हारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत में बहुजन समाज पार्टी का महत्वपूर्ण सहयोग जरूर रहा। इस जीत में मायावती ने सहयोग दिया, उनके समर्थन से उत्साह मिला और वोटबैंक में ज्यादा इजाफा हो गया। उन्होंने कहा कि भाजपा को पकौड़ा पॉलिटिक्स ने हराया है। उनको तो यहां पकौड़ा राजनीति ने हरा दिया। हमने चाय पर नहीं सच्चाई पर बात कर दी, इसलिए हम जीत गए। अखिलेश यादव ने कहा कभी हमें दूसरों से भी सीखना चाहिए। हमने तो इस बार भाजपा से से भी सीखा। देश में भाजपा ने धर्म के आधार पर सबसे ज्यादा राजनीति की है। हम समाजवादी लोग कभी विकास का रास्ता भूलने वाले नहीं हैं। अगर भाजपा एथिक्स की बात करे तो बेहद अच्छी बात है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा हमें एथिक्स न सिखाए। अब तो मन करता है कि अगर हम कहीं से निकले और पता चल जाए कि सामने खड़ा शख्स भाजपाई है तो हम तो तुरंत उसके सामने लाल टोपी पहन लें।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि मैंने तो हमेशा बसपा की मुखिया मायावती को बुआ की तरह सम्मान दिया। हम चाहते हैं कि रिश्ते बने रहें। हम उत्तर प्रदेश की राजनीति में ज्यादा रूचि ले रहे हैं, देश की नहीं। अखिलेश यादव से जब पूछा गया कि यदि 2019 में सपा-बसपा एक साथ आ जाएं तो भाजपा को 50 सीटों का नुकसान हो सकता है। ऐसे में आप क्या तीसरे मोर्चे की संकल्पना को देख रहे हैं। क्या उसकी अगुआई के लिए तैयार हैं। इस पर अखिलेश ने कहा कि वह इतने ऊंचे सपने नहीं देखते। वह फिलहाल यूपी की सियासत में ही मशरूफ हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की बात करें तो हमारी पार्टी पिछले काफी समय से जमीनी स्तर पर काम कर रही थी। इसको देखकर इस बार जनता ने समाजवादियों की मदद की, क्योंकि हमने उन्हें मदद की थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली पर अखिलेश यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि योगी जी की रफ्तार बहुत तेज है। यदि इसी तरह से वह चलते रहे तो जल्द ही पीएम मोदी को ओवरटेक कर जाएंगे। अब तो हम भी चाहते हैं कि वह इसी तरह चलते रहें ताकि हमको भी आशीर्वाद मिलता रहे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर के साथ फूलपुर का चुनाव हारने के बाद से ही हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ की भाषा बदल गई है। उसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि समाजवादियों ने भाजपा का झूठ को पकड़ लिया है।जब उनसे सवाल पूछा गया कि अब दो उपचुनावों को जीतने के बाद आप ईवीएम पर दोष देना तो बंद कर देंगे तो अखिलेश यादव ने कहा कि जहां तक ईवीएम का सवाल है तो मेरा यह कहना है कि जब ईवीएम में खराबी आती है तो उसको ठीक किया जा सकता है। इसी तरह यदि यह ठीक है तो उसको खराब भी किया जा सकता है। जब बैलेट सामने पड़ेगा और उस पर ठप्पा लगाकर वोट डलेगा, तब जनता का गुस्सा निकलेगा। गोरखपुर-फूलपुर के नतीजों को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि जहां दो-दो सीएम हरा दिए गए हों, उससे बड़ा जनआंदोलन क्या होगा।अखिलेश यादव से यह भी पूछा गया कि आपने पहले कहा था कि पिता मुलायम सिंह यादव से आपने केवल 300 दिनों के लिए अध्यक्ष की कुर्सी ली है और तय समय के बाद आप उनको यह पद लौटा देंगे। अखिलेश ने मुस्कुराते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने अब मुझे आशीर्वाद दे दिया है। वह अब त्याग के रास्ते पर हैं। सत्ता जाने के बाद अब नेताजी नाराज भी नहीं होते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर ही नई बातें की जाती हैं। अब नेताजी (मुलायम सिंह यादव) नाराज नहीं होते हैं, क्योंकि अब सरकार नहीं हैं। उपचुनाव में जीतने के बाद सब खुश थे। नेताजी भी काफी खुश थे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

-->









 Type in