Archive | February 13th, 2018

प्रदेश में अब तक करीब 41.44 लाख मीट्रिक टन हुई धान खरीद 476365 किसानों को किया गया 6431 करोड़ रूपये का भुगतान

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊः 13 फरवरी, 2018
मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत प्रदेश में खोले गए धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से, अब तक 41.44 लाख मी0टन धान किसानों से सीधे क्रय किया गया। गत वर्ष इस अवधि में 26.56 लाख मी0टन धान की खरीद की गयी थी। पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस वर्ष लगभग डेढ़ गुना अधिक खरीद हुई है। इस योजना से अब तक 476365 किसान लाभान्वित हुए हैं तथा किसानांे को 6431.618 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खातों में सीधे किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 20317.58 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष अब तक करीब 83 प्रतिशत खरीद हो चुकी है।

Comments (0)

राजकीय जुबली इण्टर कालेज गोरखपुर के मुख्य भवन एवं छात्रावास के लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

उत्तर प्रदेश सरकार ने राजकीय जुबली इण्टर कालेज, गोरखपुर परिसर के मुख्य विद्यालय भवन, छात्रावास, स्टाफ आवास, विज्ञान भवन एवं बाउन्ड्रीवाल आदि के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है।
कार्यदायी संस्था उ0प्र0 समाज कल्याण निर्माण निगम को निर्देश दिये गये हंै कि वे कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

Comments (0)

शास्त्रीय सम्भागीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी , 2018

प्रदेश के संस्कृत विभाग द्वारा शास्त्रीय गायन, वादन एवं नृत्य के उदीयमान कलाकारों की खोज के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से एक शास्त्रीय सम्भागीय संगीत प्रतियोगिता-2018 का आयोजन 17 फरवरी से 10 अप्रैल तक किया जायेगा।
विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसके अन्तर्गत बाल वर्ग (08 से 15 वर्ष), किशोर वर्ग (15 से 22 वर्ष) तथा युवा वर्ग (22 से 30 वर्ष) सम्मिलित किये गये हैं। तीन वर्गों के लिए आयोजित की जा रही प्रतियोगिता का विषय ख्याल, तराना, ध्रुपद धमार, ठुमरी-दादरा, तंत्र वाद्य, राज वाद्य, सुषिर वाद्य, अवनद्ध वाद्य (तबला, पखावज) एवं कथक नृत्य सुनिश्चित किये गये हंै।
यह प्रतियोगिता मण्डलवार आयोजित की जाएगी, जिसके अन्तर्गत मेरठ मण्डल में 17 फरवरी, विध्यांचल मण्डल में 18 फरवरी, बस्ती मण्डल में 22 फरवरी, मुरादाबाद व कानपुर मण्डल में 25 फरवरी, फैजाबाद मण्डल में 6 मार्च, आगरा व झांसी मण्डल में 11 मार्च, देवीपाटन मण्डल में 14 मार्च, लखनऊ मण्डल में 19 मार्च, वाराणसी मण्डल में 25 मार्च, बरेली मण्डल में 28 मार्च, इलाहाबाद मण्डल में 01 अप्रैल, चित्रकूटधाम मण्डल में 2 अप्रैल, अलीगढ़ मण्डल में 04 अप्रैल, गोरखपुर मण्डल में 07 अप्रैल, आजमगढ़ मण्डल में 08 अप्रैल तथा सहारनपुर मण्डल में 10 अप्रैल को आयोजित की जायेंगी।
प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के इच्छुक प्रतिभागी प्रतियोगिता संबंधी विस्तृत जानकारी एवं आवेदन-पत्र निःशुल्क अपने अथवा निकटवर्ती मण्डल के केन्द्र संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं।

Comments (0)

कमीशन्ड सैन्य पेंशनरों की पेंशन में बढ़ोत्तरी

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 वर्ष की आयु के पूर्व सेवानिवृत्त कमीशन्ड सैन्य पेंशनरों तथा सेवानिवृत्त के समय समूह ‘क‘ के पदों पर कार्यरत रहे सिविल अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की सेवा में पुनर्योजित होने पर उनके वेतन निर्धारण के लिए उपेक्षणीय पेंशन की धनराशि 4000 रूपये के स्थान पर 15000 रूपये करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ी हुई पेंशन 01 जनवरी, 2016 से स्वीकार की जायेगी।

Comments (0)

आपदा से बचाव व सुरक्षा को लेकर स्टाफ नर्सों को दिया गया प्रशिक्षण

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

किसी भी आपदा को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन सावधानी से इसके नुकसान को कम किया जा सकता है। विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़ के दौरान व उसके उपरान्त महामारी फैलने की संभावनाएं काफी होती हैं, जिसमें जन समुदाय काफी प्रभावित होता है, इस हेतु स्टाफ नर्स की लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने व इसको फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यह बात कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसकी महत्ता बताते हुए आपदा विशेषज्ञ, श्री नरेन्द्र तिवारी ने कही।
आपदा प्रबन्धन में सामुदायिक स्वास्थ्य की तैयारियों के सम्बन्ध में श्री संजय कुमार, सचिव एवं राहत आयुक्त, उ0प्र0 शासन के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में आज यहाँ उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण पिकप भवन, लखनऊ में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों की स्टाफ नर्साें को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, श्री बलबीर सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे यहाँ अनेक प्रकार से आपदायें होती हैं। अगर आपदा के कारणों से और उनसे बचने के उपायों के विषय में सभी लोग जागरूक होंगे तो ही आपदा के समय त्वरित कार्यवाही कर पायेंगे। आपदा प्रबन्धन में हर किसी को संकट के समय अपनी भूमिका को उपयोगी बनाना चाहिए। आपदा विशेषज्ञ, श्रीमती अदिति उमराव द्वारा उ0प्र0 में आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें एवं इसकी प्रगति के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। नर्साें को आपदा प्रबन्धन के बेसिक कान्सेप्ट व प्रकार तथा स्टाफ नर्साें के इस क्षेत्र में जन साधारण को सचेत करते हुए अहम एवं मुख्य भूमिका प्रदान करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इसके साथ-साथ सरकार व स्थानीय प्रशासन की नर्साें से आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अपेक्षाओं पर जानकारी श्री संजय झंडियाल के द्वारा दी गयी। डाॅ0 ललित मोहन जोशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए आपदा के सम्बन्ध में जन समुदाय की सहभागिता किस प्रकार होनी चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न आपदाओं मे समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिससे वह आस-पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आपदाओं पर सक्षम प्रयुत्तर प्रदान कर सकें।
समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा श्री आर0एन0 ओझा द्वारा की गयी। खोज-बचाव एवं इमरजेन्सी आपरेशन के बारे में एन0डी0आर0एफ0 के डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री आर0पी0 भारती ने अपने अनुभव को साझा किए तत्पश्चात एन0डी0आर0एफ0 की टीम के द्वारा कुशलतापूर्वक माॅकड्रिल का प्रदर्शन किया गया।

Comments (0)

राज्य संपत्ति विभाग की आवासीय कालोनियों सिविल कार्यों के लिए 9.87 लाख रुपये मंजूर

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सम्पत्ति विभाग के अधीन विभिन्न आवासीय कालोनियों में सिविल एवं अन्य कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 9 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार टिकैतराय कलोनी स्थित आवास सं0 आर.एस. 3/114, 3/113, 2/383, 2/4, 2/234, 2/126, 2/292 में विशेष मरम्मत कार्य हेतु क्रमशः 22 हजार, 27 हजार, 16 हजार, 26 हजार, 36 हजार, 14 हजार एवं 28 हजार रुपये मंजूर किए है।
इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित भूतल से चतुर्थ तल तक वाटर कूलर एवं आर.ओ. सिस्टम के प्लेटफार्म एवं दीवार पर टाइल्स लगाते हुए क्षतिग्रस्त सिंक बदल कर विभिन्न सिविल कार्य कराने, कक्ष सं0-304 में एल्यूमिनियम खिड़की लगाने एवं प्रथम तल स्थित मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक तथा विशेष सचिव के कार्यालय कक्ष सं0 101, 102 एवं 107 में विभिन्न सिविल कार्यों हेतु क्रमशः 3.94 लाख, 36 हजार एवं 2.99 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
इसी प्रकार इन्दिरा नगर कालोनी सेक्टर-4 स्थित आ0स0 एम02-1203 एवं एल-2-1169 में विशेष सिविल मरम्मत कार्य हेतु 89 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।

Comments (0)

नगर पालिका परिषद हरदोई की पेयजल योजना हेतु 246.84 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

राज्य सरकार ने अमृत मिशन योजना के अन्तर्गत सैप वर्ष 2017-18 हेतु नगर पालिका परिषद हरदोई की पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा केन्द्रांश व राज्यांश की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में
246.84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में मिशन निदेशक अमृत/निदेशक नगर निकाय को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अटल मिशन फार रिजूवनेशन एण्ड अरबन ट्रांसफार्मेशन के अन्तर्गत निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन व्यय किया जायेगा, जिसके लिए यह धनराशि स्वीकृत की गयी है।

Comments (0)

कुम्भ मेला-2019 के लिए 1993.68 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी , 2018

राज्य सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले 8 कार्यों के लिए 1993.68 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कुम्भ मेला-2019 के कार्यों के लिए प्रस्तावित कुल लागत 7975.13 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 1993.68 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गयी है।
इस धनराशि से चैफटका पुल से खुल्दाबाद चैराहे तक जी0टी0 रोड एवं नाले के सुदृढ़ीकरण एवं रोड वाइडिनिंग का कार्य विद्युत समेत किया जायेगा, जिसके लिए 322.57 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गयी है। इसी प्रकार चैफटका पुल जी0टी0 रोड से राजरूपपुर पुलिस चैकी तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण तथा डिवाइडर का कार्य विद्युत सहित किया जायेगा, जिसके लिए 457.64 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
राजरूपपुर पुलिस चैकी कौशाम्बी रोड से झलवा तिराहे तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 354.01 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार खुशरूबाग चैराहे से लूकरगंज पुरानी जी0टी0 रोड तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 173.53 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
इसी प्रकार लीडर रोड (जल संस्थान बाउण्ड्री) खुशरूबाग से जी0टी0 रोड तक सड़क एवं नाले के सुदृढ़ीकरण एवं रोड चैड़ीकरण हेतु 159.02 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। खुशरूबाग चैराहे से लूकरगंज पुरानी जी0टी0 रोड तक सड़क एवं नाले के सुदृढ़ीकरण कार्य, विद्युत सहित हेतु 173.53 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। कुम्भ मेला-2019 पार्किंग स्थल हेतु फाफामऊ निकट शांतीपुरम इलाहाबाद-लखनऊ रोड पर फोर लेन अप्रोच मार्ग के निर्माण एवं विकास कार्य, विद्युतीकरण सहित 221.33 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं। झूंसी रेलवे स्टेशन हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण विद्युतीकरण सहित कार्यों के लिए 29.41 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
शासनादेश के अनुसार कुम्भ मेला-2019 हेतु नैनी में पार्किंग स्थल हेतु लेप्रोसी चैराहे से पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 276.17 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत धनराशि मेला अधिकारी इलाहाबाद द्वारा जरूरत के मुताबिक मण्डलायुक्त इलाहाबाद का अनुमोदन प्राप्त कर आहरित की जायेगी। ये सारे कार्य सितम्बर, 2018 तक पूरे करने हैं। शासनादेश में ये भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कुम्भ मेले के फण्ड से जो कार्य कराया जाये, उसकी पहचान अलग हो, यह अनविार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।

Comments (0)

नगर पंचायत कटरा बाजार गोण्डा की पेयजल योजनाओं के लिए 219.86 लाख रुपये स्वीकृत

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ 13 फरवरी, 2018

राज्य सरकार ने नगर पंचायत कटरा बाजार जनपद गोण्डा के पुनर्गठन पेयजल योजना, जिसकी लागत 319.86 लाख रुपये है, के सापेक्ष 1 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की थी, इसका उपयोग हो जाने के पश्चात् द्वितीय एवं अन्तिम किश्त के रूप में 219.86 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त किया है। प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्ययवर्तन की किसी भी दशा में नहीं किया जायेगा। योजना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराकर निर्धारित समय सीमा अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं।

Comments (0)

अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक ने मार्ग दुर्घटना में अनुसेवक व उनके परिजनों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

Posted on 13 February 2018 by admin

लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक श्री एस0एन0 पाण्डेय ने आगरा के ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सेवारत अनुसेवक श्री इश्तियाक् हुसैन तथा उनकी पत्नी एवं एक पुत्री की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में आज आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय इश्तियाक़ हुसैन तथा उनकी स्वर्गीय पत्नी व पुत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2018
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728  
-->









 Type in