Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने 55 वर्ष की आयु के पूर्व सेवानिवृत्त कमीशन्ड सैन्य पेंशनरों तथा सेवानिवृत्त के समय समूह ‘क‘ के पदों पर कार्यरत रहे सिविल अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की सेवा में पुनर्योजित होने पर उनके वेतन निर्धारण के लिए उपेक्षणीय पेंशन की धनराशि 4000 रूपये के स्थान पर 15000 रूपये करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बढ़ी हुई पेंशन 01 जनवरी, 2016 से स्वीकार की जायेगी।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी, 2018
किसी भी आपदा को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन सावधानी से इसके नुकसान को कम किया जा सकता है। विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़ के दौरान व उसके उपरान्त महामारी फैलने की संभावनाएं काफी होती हैं, जिसमें जन समुदाय काफी प्रभावित होता है, इस हेतु स्टाफ नर्स की लोगों को बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करने व इसको फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका होती है, यह बात कार्यक्रम की रूपरेखा एवं इसकी महत्ता बताते हुए आपदा विशेषज्ञ, श्री नरेन्द्र तिवारी ने कही।
आपदा प्रबन्धन में सामुदायिक स्वास्थ्य की तैयारियों के सम्बन्ध में श्री संजय कुमार, सचिव एवं राहत आयुक्त, उ0प्र0 शासन के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में आज यहाँ उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण पिकप भवन, लखनऊ में प्रदेश के बाढ़ प्रभावित जनपदों की स्टाफ नर्साें को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण के परियोजना निदेशक, श्री बलबीर सिंह ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे यहाँ अनेक प्रकार से आपदायें होती हैं। अगर आपदा के कारणों से और उनसे बचने के उपायों के विषय में सभी लोग जागरूक होंगे तो ही आपदा के समय त्वरित कार्यवाही कर पायेंगे। आपदा प्रबन्धन में हर किसी को संकट के समय अपनी भूमिका को उपयोगी बनाना चाहिए। आपदा विशेषज्ञ, श्रीमती अदिति उमराव द्वारा उ0प्र0 में आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्याें एवं इसकी प्रगति के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी गयी। नर्साें को आपदा प्रबन्धन के बेसिक कान्सेप्ट व प्रकार तथा स्टाफ नर्साें के इस क्षेत्र में जन साधारण को सचेत करते हुए अहम एवं मुख्य भूमिका प्रदान करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी।
इसके साथ-साथ सरकार व स्थानीय प्रशासन की नर्साें से आपदा प्रबन्धन के क्षेत्र में अपेक्षाओं पर जानकारी श्री संजय झंडियाल के द्वारा दी गयी। डाॅ0 ललित मोहन जोशी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए आपदा के सम्बन्ध में जन समुदाय की सहभागिता किस प्रकार होनी चाहिए इस पर अपने विचार व्यक्त किए। विभिन्न आपदाओं मे समुदाय की भूमिका महत्वपूर्ण है, जिससे वह आस-पास उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए आपदाओं पर सक्षम प्रयुत्तर प्रदान कर सकें।
समुदाय आधारित आपदा प्रबन्धन के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा श्री आर0एन0 ओझा द्वारा की गयी। खोज-बचाव एवं इमरजेन्सी आपरेशन के बारे में एन0डी0आर0एफ0 के डिप्टी कमाण्डेन्ट श्री आर0पी0 भारती ने अपने अनुभव को साझा किए तत्पश्चात एन0डी0आर0एफ0 की टीम के द्वारा कुशलतापूर्वक माॅकड्रिल का प्रदर्शन किया गया।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य सम्पत्ति विभाग के अधीन विभिन्न आवासीय कालोनियों में सिविल एवं अन्य कार्यों हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 9 लाख 87 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार टिकैतराय कलोनी स्थित आवास सं0 आर.एस. 3/114, 3/113, 2/383, 2/4, 2/234, 2/126, 2/292 में विशेष मरम्मत कार्य हेतु क्रमशः 22 हजार, 27 हजार, 16 हजार, 26 हजार, 36 हजार, 14 हजार एवं 28 हजार रुपये मंजूर किए है।
इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित भूतल से चतुर्थ तल तक वाटर कूलर एवं आर.ओ. सिस्टम के प्लेटफार्म एवं दीवार पर टाइल्स लगाते हुए क्षतिग्रस्त सिंक बदल कर विभिन्न सिविल कार्य कराने, कक्ष सं0-304 में एल्यूमिनियम खिड़की लगाने एवं प्रथम तल स्थित मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक तथा विशेष सचिव के कार्यालय कक्ष सं0 101, 102 एवं 107 में विभिन्न सिविल कार्यों हेतु क्रमशः 3.94 लाख, 36 हजार एवं 2.99 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।
इसी प्रकार इन्दिरा नगर कालोनी सेक्टर-4 स्थित आ0स0 एम02-1203 एवं एल-2-1169 में विशेष सिविल मरम्मत कार्य हेतु 89 हजार रुपये स्वीकृत किए हैं।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी, 2018
राज्य सरकार ने अमृत मिशन योजना के अन्तर्गत सैप वर्ष 2017-18 हेतु नगर पालिका परिषद हरदोई की पेयजल पुनर्गठन योजना से संबंधित कार्यों की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति तथा केन्द्रांश व राज्यांश की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में
246.84 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में मिशन निदेशक अमृत/निदेशक नगर निकाय को आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि अटल मिशन फार रिजूवनेशन एण्ड अरबन ट्रांसफार्मेशन के अन्तर्गत निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों के अधीन व्यय किया जायेगा, जिसके लिए यह धनराशि स्वीकृत की गयी है।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी , 2018
राज्य सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के लिए इलाहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले 8 कार्यों के लिए 1993.68 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि कुम्भ मेला-2019 के कार्यों के लिए प्रस्तावित कुल लागत 7975.13 लाख रुपये की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 1993.68 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गयी है।
इस धनराशि से चैफटका पुल से खुल्दाबाद चैराहे तक जी0टी0 रोड एवं नाले के सुदृढ़ीकरण एवं रोड वाइडिनिंग का कार्य विद्युत समेत किया जायेगा, जिसके लिए 322.57 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृति की गयी है। इसी प्रकार चैफटका पुल जी0टी0 रोड से राजरूपपुर पुलिस चैकी तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण तथा डिवाइडर का कार्य विद्युत सहित किया जायेगा, जिसके लिए 457.64 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
राजरूपपुर पुलिस चैकी कौशाम्बी रोड से झलवा तिराहे तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 354.01 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इसी प्रकार खुशरूबाग चैराहे से लूकरगंज पुरानी जी0टी0 रोड तक सड़क चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, नाली का निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु 173.53 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं।
इसी प्रकार लीडर रोड (जल संस्थान बाउण्ड्री) खुशरूबाग से जी0टी0 रोड तक सड़क एवं नाले के सुदृढ़ीकरण एवं रोड चैड़ीकरण हेतु 159.02 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। खुशरूबाग चैराहे से लूकरगंज पुरानी जी0टी0 रोड तक सड़क एवं नाले के सुदृढ़ीकरण कार्य, विद्युत सहित हेतु 173.53 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। कुम्भ मेला-2019 पार्किंग स्थल हेतु फाफामऊ निकट शांतीपुरम इलाहाबाद-लखनऊ रोड पर फोर लेन अप्रोच मार्ग के निर्माण एवं विकास कार्य, विद्युतीकरण सहित 221.33 लाख रुपये स्वीकृत किए गये हैं। झूंसी रेलवे स्टेशन हेतु पहुंच मार्ग का निर्माण विद्युतीकरण सहित कार्यों के लिए 29.41 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं।
शासनादेश के अनुसार कुम्भ मेला-2019 हेतु नैनी में पार्किंग स्थल हेतु लेप्रोसी चैराहे से पहुंच मार्ग के निर्माण हेतु 276.17 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत धनराशि मेला अधिकारी इलाहाबाद द्वारा जरूरत के मुताबिक मण्डलायुक्त इलाहाबाद का अनुमोदन प्राप्त कर आहरित की जायेगी। ये सारे कार्य सितम्बर, 2018 तक पूरे करने हैं। शासनादेश में ये भी स्पष्ट रूप से बताया गया है कि कुम्भ मेले के फण्ड से जो कार्य कराया जाये, उसकी पहचान अलग हो, यह अनविार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ 13 फरवरी, 2018
राज्य सरकार ने नगर पंचायत कटरा बाजार जनपद गोण्डा के पुनर्गठन पेयजल योजना, जिसकी लागत 319.86 लाख रुपये है, के सापेक्ष 1 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की थी, इसका उपयोग हो जाने के पश्चात् द्वितीय एवं अन्तिम किश्त के रूप में 219.86 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त किया है। प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जल निगम को सूचित करते हुए अग्रिम कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज सिंह की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि स्वीकृत धनराशि का व्ययवर्तन की किसी भी दशा में नहीं किया जायेगा। योजना का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कराकर निर्धारित समय सीमा अन्तर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए गये हैं।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक श्री एस0एन0 पाण्डेय ने आगरा के ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सेवारत अनुसेवक श्री इश्तियाक् हुसैन तथा उनकी पत्नी एवं एक पुत्री की मार्ग दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में आज आयोजित शोक सभा में स्वर्गीय इश्तियाक़ हुसैन तथा उनकी स्वर्गीय पत्नी व पुत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (पीसीआरए), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार एवं एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में विगत सोमवार को आयोजित राज्य स्तरीय वाॅल पेंटिंग प्रतियोगिता में डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया। चार सदस्यीय विजेता टीम के प्रत्येक सदस्य को 15 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इस टीम में मनोज कुमार, हंसराज, विनोद कुमार एवं रियाज़ अहमद शामिल थे।
यह जानकारी आज यहां विश्वविद्यालय के मीडिया प्रवक्ता प्रो0ए0पी0 तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि ये सभी ललित कला विभाग के विद्यार्थी है। प्रतियोगिता में वाराणसी की एमजी काशी विद्यापीठ, इंस्टीट्यूट आॅफ फाइन आटर््स, एनटीपीसी, अवध गल्र्स काॅलेज लखनऊ, टेकनो ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूट, लखनऊ कालेज आॅफ आटर््स एण्ड क्राॅफ्ट, इन्टीग्रल विवि, पहल डिजाइन, एसएमएस, इलाहाबाद विश्वविद्यालय और कानपुर की स्टार माइंड एजूकेशन के विद्यार्थियों की टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन पेट्रोलियम पदार्थों के संरक्षण को लेकर आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ‘सक्षम’ शीर्षक के अन्तर्गत एलयू के आटर््स कालेज परिसर में किया गया।
Posted on 13 February 2018 by admin
लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने गिरते भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए ‘राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजना’ के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय किश्त के रूप में एक करोड़ बासठ लाख पच्चीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में निदेशक, भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0, लखनऊ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भूजल के महत्व और उस पर गहराते संकट को देखते हुए राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजना आरम्भ की गई है। इसका उद्देश्य संकटग्रस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज की उपयुक्त विधियों के द्वारा भूजल संसाधनों की उपलब्धता में प्रभावकारी सीमा तक वृद्धि करना है। इसके साथ ही जल संरक्षण के उपायों को अपनाकर भूजल दोहन की वर्तमान दर में कमी लाना है।
Posted on 13 February 2018 by admin
दयानन्द थे राष्ट्रवाद के अग्रदूत - डॉ आशुतोष पाण्डेय
लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ के हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग तथा भोजपुरी अध्ययन एवं अनुसंधान केन्द्र के संयुक्त तत्त्वावधान में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय लोकजागरण एवं राष्ट्रवाद के अग्रदूत स्वामी दयानन्द सरस्वती पर एक व्याख्यान में डाॅ. आशुतोष पाण्डेय ने बतौर मुख्यवक्ता कहा कि स्वामी दयानंद सरस्वती भारतीयता एवं भारतीय संस्कृति पर गर्व महसूस करते थे। इसी भारतीयता को वे गुलामी से मुक्त कराना चाहते थे, ताकि उस पर गर्व किया जा सके। उन्होंने स्वराज्य एवं लोकतन्त्र की मांग करते हुए राष्ट्रीयता को प्रोत्साहित कर राष्ट्रभाषा हिन्दी का समर्थन किया।
आर्थिक स्वतन्त्रता हेतु स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल देते हुए डॉ पाण्डेय ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक विचारों की अज्ञान निद्रा में सोये हुए भारत को जागृत किया। आर्य समाज की स्थापना कर राष्ट्रीय पुनर्जागरण का कार्य किया। वस्तुतः स्वामी दयानन्द सरस्वती राष्ट्रवाद के अग्रदूत थे। दयानंद सरस्वती जी ने अंग्रेजों के खिलाफ भी कई अभियान चलाए।
हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सत्य एवं सत्याग्रह के लिए स्वामी दयानंद सरस्वती हमेशा संघर्षरत रहे। उन्होंने अपने लक्ष्य के लिए कभी हेय और अवांछनीय साधनों का प्रयोग नहीं किया। स्वामी दयानन्द भारतीय धर्म और संस्कृति के नवीनतम बौद्धिक संस्करण थे।
कार्यक्रम को डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह तथा डॉ यशवंत कुमार वीरोदय ने भी सम्बोधित किया।