लखनऊ: 13 फरवरी, 2018
उत्तर प्रदेश सरकार ने गिरते भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए ‘राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजना’ के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में द्वितीय किश्त के रूप में एक करोड़ बासठ लाख पच्चीस हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।
लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में निदेशक, भूगर्भ जल विभाग उ0प्र0, लखनऊ को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में भूजल के महत्व और उस पर गहराते संकट को देखते हुए राज्य भूजल संरक्षण मिशन योजना आरम्भ की गई है। इसका उद्देश्य संकटग्रस्त विकासखण्डों एवं शहरी क्षेत्रों में वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज की उपयुक्त विधियों के द्वारा भूजल संसाधनों की उपलब्धता में प्रभावकारी सीमा तक वृद्धि करना है। इसके साथ ही जल संरक्षण के उपायों को अपनाकर भूजल दोहन की वर्तमान दर में कमी लाना है।