Archive | January, 2018

राज्यपाल ने शहीद दिवस पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

Posted on 30 January 2018 by admin

श्रद्धांजलि अर्पित करने जी0पी0ओ0 भी गये राज्यपाल
—–
राजभवन में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा
—–
dsc_6129 लखनऊः 30 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज राजभवन में शहीद दिवस के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके सम्मान में दो मिनट का मौन धारण किया। इस अवसर पर भातखण्डे संगीत संस्थान सम विश्वविद्यालय, लखनऊ के कलाकारों द्वारा बापू के प्रिय भजन व रामधुन प्रस्तुत किये गये। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल की प्रमुख सचिव सुश्री जूथिका पाटणकर सहित राजभवन के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इससे पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक ने जी0पी0ओ0 पार्क जाकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि सभा में प्रतिभाग किया।
राज्यपाल ने श्रद्धांजलि सभा में देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 से स्वतंत्रता प्राप्ति तक शहीद होने वाले सभी ज्ञात एवं अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि महात्मा गांधी का परिनिर्वाण दिवस पूरे देश में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज का दिन विश्व कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। महात्मा गांधी ने अपने जीवन में स्वदेशी, खादी, नमक के विरोध में सत्याग्रह किया तथा देश को आजाद कराने के लिये अनेक प्रकार के आंदोलन चलाये। कुष्ठ पीड़ितों की सहायता करने के लिये वे प्रतिबद्ध रहते थे। राज्यपाल ने कहा कि मुझे समाधान है कि मुझे भी कुष्ठ रोगियों के लिये कार्य करने का अवसर मिला और आज भी हर संभव प्रयास करता हूँ। उन्होंने कहा कि आज का दिवस हमें गरीबों की सहायता करने के लिये प्रेरणा देता है।
श्री नाईक ने कहा कि महात्मा गांधी ने ऐसे समाज की कल्पना की थी जिसमें हर व्यक्ति की सुख-समृद्धि हो तथा कहीं भी भ्रष्टाचार न हो। देश स्वालम्बी बने। राज्यपाल ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हम आजाद भारत में रह रहे हैं। राज्यपाल ने प्रार्थना ‘वह शक्ति हमें दो दयानिधान’ की पंक्तियाँ उद्धृत करते हुये कहा कि हम कैसे देश और समाज के हित में और अधिक बेहतर ढंग से कार्य कर सकते हैं। हमें यह विचार करने की जरूरत है कि महात्मा गांधी के जीवन से हमने कितना सीखा और आत्मसात किया है। महात्मा गांधी के परिनिर्वाण दिवस पर देश की रक्षा में शहीद होने वाले सभी बलिदानियों और सैनिकों को याद रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के दिखाये रास्ते पर चलकर हम अपने देश को उत्तम देश बनाने में सहयोग करें।

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर के भटहट में 9781.52 लाख रु0 की लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Posted on 30 January 2018 by admin

मुख्यमंत्री ने आई0टी0आई0 संस्थान का शिलान्यास भी किया

प्रदेश के विकास के लिए सभी का समन्वित प्रयास आवश्यक: मुख्यमंत्री

राज्य सरकार विकास कार्याें को प्राथमिकता दे रही है

युवाओं को प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेन्ट योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा02

रोजगार के माध्यम से क्षेत्र का विकास सम्भव

विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाकर रोजगार सृजन किया जा रहा है

राज्य सरकार द्वारा गरीबों, वंचितों, किसानों, नौजवानों,
महिलाओं आदि को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जा रही हैं

राज्य सरकार हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊ: 30 जनवरी, 2018

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के भटहट में 9781.52 लाख रुपये की लागत की 15 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें शिलान्यास की गई 05 परियोजनाओं की लागत 8113.17 लाख रुपये तथा लोकार्पित 10 परियोजनाओं की लागत 1668.35 लाख रुपये है। इस अवसर पर अपने सम्बोधन मंे मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सभी का समन्वित प्रयास आवश्यक है। इससे ही प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। राज्य सरकार विकास कार्याें को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश के विकास से ही देश भी तेजी से आगे बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री जी ने आज यहां आई0टी0आई0 संस्थान का शिलान्यास भी किया। उन्हांेने कहा कि इस संस्थान के बन जाने से स्थानीय नौजवान बिना कहीं बाहर गये, यहीं पर दक्ष हो सकेंगे। उन्हें प्रधानमंत्री स्किल डेवलपमेन्ट योजना के तहत भी प्रशिक्षित किया जाएगा। युवाओं में कौशल विकास से उनके लिए रोजगार की तलाश आसान हो जाती है। प्रशिक्षित युवा नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार हेतु भी सक्षम होते हैं। रोजगार के माध्यम से क्षेत्र का विकास सम्भव है। यह हर तबके के चहरे पर खुशहाली लाने का माध्यम है।
योगी जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गरीबों, वंचितों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं आदि को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जा रही हैं। सरकार की योजनाओं से लाखों की संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। फसल ऋण मोचन योजना से 86 लाख किसानों को लाभ मिला है। इसी प्रकार उज्ज्वला योजना से बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित हुईं हैं। राज्य सरकार हर गरीब के घर बिजली पहुंचाने का कार्य कर रही है। press-11
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रही है। मण्डी समितियों को पुनरुद्धार किया गया है, जिससे किसानों को सुविधा और लाभ मिल रहा है। एक समय पूर्वान्चल को चीनी का कटोरा कहा जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां की चीनी मिलें बन्द होती चली गयीं, जिन्हें पुनः आरम्भ कराया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाकर रोजगार सृजन किया जा रहा है। प्रदेश के नौजवानों को रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पडे़गा। उन्हें राज्य में ही रोजगार मिलेगा।
योगी जी ने कहा कि 1.40 लाख युवाओं को कौशल विकास में पारंगत कर नौकरियां दी जा रही हैं। जल्द ही 1.62 लाख पुलिस की भर्तियां भी की जाएंगी। उन्होंने कहा कि युवा भर्ती की तैयारी करें, पूरी ईमानदारी के साथ भर्ती प्रक्रिया होगी। इसके अलावा, 1.37 लाख सहायक अध्यापकों की भी भर्ती की जाएंगी। साथ ही, 20 हजार माध्यमिक शिक्षक भी भर्ती होंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 60 हजार भर्तियां की जाएंगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गांव में महिलाओं के स्वयं सेवी सहायता समूह बनाये जाएं और उन्हें अनुदान एवं ऋण दिलाया जाए, जिससे वह अपना कुटीर उद्योग लगा सकें। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित है, यहां सफाई के लिए जागरूकता की आवश्यकता है। अप्रैल में 15 दिनों का स्वच्छता अभियान चलाकर सभी को इसमें सम्मिलित किया जाएगा, जिससे गांव, क्षेत्र और प्रदेश स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अभियान चलाकर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाये कोई पात्र व्यक्ति इनसे वंचित न रहे।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Comments (0)

खादीमहोत्सवमें ‘‘अवधीलोकगीत एवंभजन’’

Posted on 30 January 2018 by admin

img_20180130_143139लखनऊ।दिनांक 30 जनवरी, 2018। उ0प्र0 खादीतथाग्रामोद्योगबोर्ड के तत्वावधानमेंचारबाग लखनऊस्थितबालसंग्रहालय लाॅन, निकटरविन्द्रालय में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्षनीदिनांक 24.01.2018 से षुरू हुई, जोदिनांक 07.02.2018 कोसमाप्तहोगी।ग्रामोद्योगप्रदर्षनीकाआजसातवाँ दिनहै।

लखनऊमेंअचानक ठण्ड बढ़ने के कारण खादीउत्सवमेंगरमकपड़ों की बिक्री बढ़ गयी।प्रदर्षनीमें खादी, रेषमी, ऊनसेबनेकुर्ते-पैजामे, सदरी, टोपी, जैकेट, स्वेटर, षाल, चादर, खादी की धोती, कम्बल, रजाई, तकिये एवंगद्दों की खरीददारीकरतेहुए लोगविभिन्नस्टालोंपरदिखलायीपड़े।

ग्रामोद्योगलकड़ीके घरेलूउत्पादभी खूबबिकेतथाप्रतापगढ़ की संस्थाओं द्वाराआंवलेसेबनेअचार, मुरब्बा, टाॅफी, मिठाई, त्रिफलाचूर्णलोगों द्वारापसन्दकियेगयेजोस्वास्थ्य के लिए लाभदायकहैं।bharat-natyam

लेदर के बनेआधुनिकजूते, जैकेट, बैग, बेल्ट एवंपर्सतथाकोल्हापुर के फैन्सीचप्पलोंकीभीकाफीबिक्रीहुई।साथहीकष्मीर की बनी षालें, चादरें, साड़ियांमहिलाओं द्वारा खूबपसन्द की गयी।प्रदर्षनीमेंजड़ी-बूटीउत्पादतथाच्यवनप्राष, तेल, षैम्पू एवं षहद के साथहीप्लास्टिककीवस्तुओं की भीजमकर खरीदारीहुई।प्रदर्षनीमेंअबतकलगभगरु0 9.50लाख की बिक्रीहोचुकीहै।

प्रदर्षनीमेंआजसेंटमाक्र्सस्कूल के बच्चों द्वारा ‘जैनरेषनगैप’ विशय परनाट्य मंचन की प्रस्तुति की गयी।जिसमें षोभितकष्यपकोप्रथमअब्दुलअहमदको द्वितीय एवंअभय यादवकोतृतीय पुरस्कारस्वरूपविभाग द्वारासम्मानितकियागयातथाप्रतिभागकररहेसभीबच्चोंकोप्रषस्ति-पत्र भीप्रदानकियागया।

सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गतआजश्रीरवि सिंह द्वाराअवधीलोकगीत एवंभजनप्रस्तुतकियेगये।जिसेसुनकरलोगभावविभोरहोउठे, कार्यक्रम के दौरानउनकीकईप्रस्तुतियोंपरतालियांबजाकरउनकाअभिवादनकिया।

खादीमहोत्सवमेंकलदिनांक 31.01.2018 कोमाॅडलों द्वाराआधुनिक खादीपरिधानोंका ‘‘फैषन षो’’ आयोजितकियाजायेगा।

Comments (0)

अब चटाई पर नहीं बैठेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे, योगी सरकार देगी हर प्राइमरी स्कूलों में मेज और कुर्सी - शलभ मणि त्रिपाठी

Posted on 30 January 2018 by admin

लखनऊ 30 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को जूते-मोजे और स्वेटर मुहैया कराने के बाद अब प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की सरकार हर स्कूल में बच्चों के लिए फर्नीचर के इंतजाम कराने जा रही है। इसके लिए अधिकारियों को बजट का प्रावधान करने को कह दिया गया है। सरकारी स्कूली के बच्चों को सुविधाएं देने के लिहाज से ये पहली बार हो रहा है जब किसी सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के लिए जूते-मोजे, स्वेटर और अब फर्नीचर देने का फैसला लिया है। अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को चटाई पर बैठकर पढाई नहीं करनी पडेगी। ये एक मानवीय फैसला है और इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बधाई की पात्र है।
प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ जी प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की बेहतरी के लिए लगातार काम कर रही है। सरकारी स्कूलों में अध्यापकों की समय से शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही ये भी सुनिश्चित कराया गया कि इस सत्र में बच्चों को समय से सभी पुस्तकें मिल जाएं। इतना ही नहीं शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए सरकार ने ये भी तय किया है कि सरकारी स्कूलों में भी एनसीआरटी की पुस्तकें पढाई जाएं। स्कूलों की छुट्टियां भी इसी उद्देश्य से कम की गई है कि बच्चों को छुट्टियों की बजाए महापुरूषों के बारे में बताया जाए। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों में इससे पहले आज तक बच्चों को न तो स्वेटर मिलते थे न ही जूते-मोजे। कड़ाके की ठंड में भी बच्चों को बिना स्वेटर के स्कूल जाना पड़ता था। यही नहीं बहुत सारे बच्चे नंगे पैर स्कूल जाते थे। ऐसे में पहली बार बच्चों को स्वेटर और जूते मोजे दिए गए।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने महसूस किया कि तमाम सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर न होने के चलते बच्चों को जमीन पर बैठकर पढाई करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने तय किया है कि सभी स्कूलों में बच्चों के लिए मेज और कुर्सी का इंतजाम किया जाए ताकि बच्चों को चटाई पर न बैठना पड़े। सरकार ने इसके लिए बजट का इंतजाम करने के भी निर्देश दे दिये हैं। इस फैसले से सरकारी स्कूलों के बच्चों को काफी मदद मिलेगी।

Comments (0)

भारत स्वच्छ मिशन को जन आन्दोलन का रूप देना होगा- श्री सुरेश खन्ना

Posted on 29 January 2018 by admin

नगर विकास मंत्री ने स्वयंसेवी संस्थाओं की एक कार्यशाला को सम्बोधित किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री ,लखनऊः 29 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री ने कहा है कि स्वच्छता कार्यक्रम को जनआन्दोलन का रूप देना होगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को जनमानस से जोड़ते हुए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक कर सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को सहयोग देना होगा।
नगर विकास मंत्री आज योजना भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन उत्तर प्रदेश राज्य, गंगा नदी संरक्षण अभिकरण द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के लिए एक कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। प्रमुख सचिव नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को पूरे देश में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम बताया तथा साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं को पूरी तत्परता एवं लगन के साथ इस कार्य को पूर्ण करने हेतु अपील की।
इस योजना को समयबद्व रूप से व गुणवत्ता पूर्वक पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने की दृष्टि से प्रथम बार एन.जी.ओ./सी.एस.ओ. को समबद्व किया गया है। इसका उद्देश्य भवन स्वामियों को जलापूर्ति, शौचालय निर्माण व घरेलू सीवरेज कनेक्शन की आवश्यकता व महत्व के प्रति जागरूक करते हुए भवन स्वामियों को सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं से समुचित समन्वय कराना है।
नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी नागर निकायों में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जाती है। मूलभूत सुविधाओं में पेयजल की व्यवस्था, व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण तथा हाउस होल्ड सीवरेज कनेक्शन अति महत्वपूर्ण है, इसके दृष्टिगत विभाग द्वारा निम्न योजनाओं को वरियता पर समयबद्व रूप से सम्पादित कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा पेयजल हेतु शतप्रतिशत हाउस कनेक्शन सुनिश्चित किया जाना है। नगर निकायों में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण, ऐसे निकाय जिनमें एस.टी.पी. हैं व सीवरेज नेटवर्क हैं, उनमें शत प्रतिशत घरेलू सीवरेज कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाना है।
नगर विकास विभाग द्वारा समस्त नगरीय क्षेत्रों में, जहाॅं पूर्व से पेयजल हेतु आवश्यक संरचनाएं उपलब्ध हैं, शतप्रतिशत घरेलू जलापूर्ति कनेक्शन आगामी एक वर्ष में सुनिश्चित कराये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में अमृत योजना के अन्तर्गत 55 अमृत शहरों में लगभग 1173.00 करोड़ रुपये की घरेलू जलापूर्ति कनेक्शन की 81 योजनाए ंस्वीकृत की गयी हैं, इन योजनाओं से लगभग 7,90,000 घर आच्छादित होंगे। पूर्व में घरेलू जलापूर्ति कनेक्शन लेने हेतु संबंधित भवन स्वामी को सुनिश्चित धनराशि जमाकर कनेक्शन कराना पड़ता था, इन योजनाओं में सरकार द्वारा निःशुल्क कनेक्शन कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। भवन स्वामियों द्वारा मात्र जलकर जमा किया जायेगा।
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) नागर निकायों में ऐसे घर जहाॅं शौचालय निर्मित नहीं है, परन्तु घरों में शौचालय बनाने हेतु भूमि उपलब्ध है, में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराकर ऐसे सभी भवनों को अक्टूबर, 2019 से पूर्व संतृप्त किया जाना है, ऐसे भवन जिनमें शौचालय निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध नहीं है, को चिन्हित कर उनके लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करना है। इस हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्तिगत शौचालय हेतु रू0 8000 रुपये की अनुदान का प्राविधान है। प्रदेश के नागर निकायों में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अन्तर्गत कुल 8,87,906 व्यक्तिगत शौचालय निर्मित किये जाने हैं, जिसके सापेक्ष 4,09,148 व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण हो चुका है तथा 4,78,758 शौचालयों का निर्माण अवशेष है। राज्य सरकार द्वारा शौचालयों का निर्माण पूर्ण करने हेतु अक्टूबर, 2018 का लक्ष्य रखा गया है।
विभिन्न नगर निकायों में जे.एन.एन.यू.आर.एम., अमृत, नमामि गंगे व राज्य सेक्टर के अन्तर्गत एस.टी.पी. व सीवरेज नेटवर्क निर्मित/निर्माणाधीन है। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत करोड़ों की लागत से निर्मित एस.टी.पी. का पूर्ण उपयोग किया जाना जलीय पर्यावरण के दृष्टि से अत्यन्त आवश्यक है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा ऐसे निकायों में जिनमें एस.टी.पी. व सीवरेज सिस्टम निर्मित हैं, में निःशुल्क शतप्रतिशत घरेलू सीवरेज कनेक्शन सुनिश्चित कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
इस क्रम में ऐसे 20 नागर निकायों में घरेलू सीवरेज कनेक्शन की लगभग 1400.00 करोड़ रू0 की 29 योजनाएं अमृत मिशन के अन्तर्गत स्वीकृत की गयी हैं। इन योजनाओं से लगभग 5.50 लाख भवन स्वामियों को निःशुल्क घरेलू सीवरेज कनेक्शन प्राप्त कराया जाना है। घरेलू सीवरेज कनेक्शन के अन्तर्गत प्रत्येक घर के टायलेट, किचन व बाथरूम से निकलने वाले पानी को टैबकर हाउस कनेक्टिंग चैम्बर या सीवरेज सिस्टम से जोड़ा जाना है। इस अवसर पर नगर विकास विभाग के विशेष सचिव जे0पी0 शाही, विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Comments (0)

मिलेनियम वोटर अभियान हमारे लिये मिलेनियम महावोटर पर्व है - सुब्रत पाठक

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी 2018, मिर्जापुर में आज मिलेनियम महावोटर अभियान के कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का समय है और इसी को ध्यान में रखकर मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे है जिसमें युवाओं को रोजगार और रोजगारपरक शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दे रहे है जिसके तहत कौशल विकास योजना, मुद्रा बैंक योजना, स्र्टाटअप योजना, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। जिससे युवाओं के अंदर स्वालम्बन की भावना पैदा हो रही है और युवा बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ रहे है। श्री सुब्रत पाठक ने कहा कि नये मतदाता को जोेड़ने के लिए युवा मोर्चा इस अभियान को महापर्व के रूप में ले रहा है।
मिलेनियम महावोटर अभियान के तहत भाजयुमों जिला स्तर, विधानसभा और सेक्टर स्तर के युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है और प्रत्येक जिले में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है अब तक गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ महानगर, एटा, बदायूं, कानपुर, सीतापुर, मिर्जापुर में कार्यशाला का आयोजन हो चुका है। इन कार्यशालाओं में प्रशिक्षित कार्यकर्ता बूथ-बूथ और घर-घर जाकर नये मतदाता बनाने का कार्य करेंगे।

Comments (0)

मोदी सरकार देश के आम नागरिकों की खुशहाली और सशक्तिकरण को समर्पित - डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी ने आज कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नीतियां देश के आम आदमी के जीवन को खुशहाल करने उसकी समृद्धि, सशक्तिकरण तथा जीवन को आसान बनाने को समर्पित रहा है। प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने आज महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति जी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित सरकार की नीतियों और उनके क्रियान्वयन को प्रमुखता से उद्धत किया है, जो पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय की मूल भावना के प्रति पूर्ण प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र सरकार की नीतियां गरीब कल्याण को समर्पित है। सरकार ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए, विशेषकर स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए, बिना बैंक गारंटी कर्ज देने पर जोर दिया है। अब लोग अपना उद्यम चलाने के सपने को साकार करने के लिए आसानी से कर्ज ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत अब तक लगभग 10 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए हैं और 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज दिया गया है। लगभग 3 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार इस योजना का लाभ उठाया है और स्वरोजगार शुरू करने में सफल हुए हैं। किसानों की मुश्किलों का समाधान करना और उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाना, सरकार की उच्च प्राथमिकता है। सरकार की योजनाएं न केवल किसानों की चिंता कम कर रही हैं बल्कि खेती पर होने वाले उनके खर्च को भी घटा रही हैं.
डा0 पाण्डेय ने कहा कि सरकार की नीतियों और किसानों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि देश में 275 मिलियन टन से ज्यादा खाद्यान्न और लगभग 300 मिलियन टन फलों-सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को उनकी पैदावार की उचित कीमत मिल सके, इसके लिए देश की कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ने का कार्य जारी है, अब तक 36,000 करोड़ रुपए से अधिक की कृषि वस्तुओं का व्यापार किया जा चुका है। दशकों से लंबित 99 सिंचाई परियोजनाओं को पूरा करने का काम भी प्रगति पर है। दालों के लिए बनाई गई नई नीति की वजह से पिछले वर्ष की तुलना में दाल के उत्पादन में 38 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा, किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी सेक्टर में 11,000 करोड़ रुपए की ‘डेयरी प्रसंस्करण और अवसंरचना विकास निधि’ के द्वारा एक महत्त्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है। यूरिया का उत्पादन बढ़ा है, वहीं 100 प्रतिशत नीम कोटिंग के बाद यूरिया की कालाबाजारी भी रुकी है। गोरखपुर, बरौनी, सिंदरी, तालचेर और रामागुंडम में उर्वरक कारखानों को फिर से शुरू कराने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत तीन तलाक का समाप्त किया जाना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना का सकारात्मक परिणाम आया है और इसके दायरे को 640 जिलों तक कर दिया गया है। मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। जनधन खाते की सुविधा के कारण महिलाओं की बचत बैंक खाते की संख्या 28 प्रतिशत से बढ़कर 40 प्रतिशत हो गई। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सड़क कनेक्टिविटी देकर गांवों के सशक्तीकरण की दिशा में सरकार ने बड़ा काम किया है। 2014 में 56 प्रतिशत गांव सड़क कनेक्टीविटी से जुड़े थे जो अब 82 प्रतिशत हो चुका है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों को एक रुपए प्रति महीना और 90 पैसे प्रतिदिन के प्रीमियम पर, बीमा योजनाएं सुलभ कराई हैं। अब तक 18 करोड़ से ज्यादा गरीब ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ और ‘प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना’ से जुड़ चुके हैं। उन्होंने कहा, बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी मेरी सरकार वचनबद्ध है। ‘अटल पेंशन योजना’ के तहत लगभग 80 लाख वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री जन औषधि’ केन्द्रों के माध्यम से गरीबों को 800 तरह की दवाइयां सस्ती दरों पर दी जा रही हैं। इन केन्द्रों की संख्या 3,000 के पार पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा,‘दीनदयाल अमृत योजना’ के तहत 111 आउटलेट के माध्यम से 5,200 से अधिक जीवन-रक्षक ब्रांडेड दवाओं तथा सर्जिकल इम्प्लांट्स पर 60 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक की रियायत दी जा रही है। डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एमबीबीएस की 13 हजार सीटें तथा पोस्ट ग्रैजुएट की 7,000 से अधिक सीटें मंजूर की गई हैं। चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने लोक सभा में ‘राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक’ भी प्रस्तुत किया है।
डा0 पाण्डेय ने कहा कि देशभर में लगभग 2 लाख 70 हजार कॉमन सर्विस सेंटर बनाए गए हैं, जो सस्ती दरों पर देश के दूर-दराज वाले इलाकों में भी विभिन्न सेवाओं की डिजिटल डिलिवरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत नेट परियोजना’ के तहत, देश की ढाई लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। पहले चरण में एक लाख से अधिक पंचायतों को जोड़ा जा चुका है। उन्होंने कहा, सभी के सिर पर छत हो, और उसे पानी-बिजली-शौचालय की सुविधा मिले, इस संवेदनशील सोच के साथ मेरी सरकार देश के हर आवासहीन गरीब परिवार को वर्ष 2022 तक घर उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर काम कर रही है। पिछले साढ़े तीन वर्षों में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 93 लाख से अधिक घरों का निर्माण किया गया है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी’ के अंतर्गत गरीबों को घर बनाने के लिए ब्याज दर में 6 प्रतिशत की राहत दी जा रही है।

Comments (0)

लोकसभा उपचुनाव की तैयारी

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन ने आज प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों गोरखपुर तथा फूलपुर के सम्भवित उपचुनावों की तैयारी दृष्टि से गोरखपुर लोकसभा के लिए प्रदेश मंत्री कौशलेन्द्र सिंह तथा अनूप गुप्ता तथा विधायक श्री राम चैहान तथा फूलपुर लोकसभा क्षेत्र प्रदेश मंत्री श्री गोविन्द शुक्ल तथा अमर पाल मौर्य व विधायक भूपेश चैबे को दायित्व सौंपा है। तथा लोकसभा उपचुनाव की दृष्टि से यह पदाधिकारी सम्बन्धित लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे।

Comments (0)

राष्ट्रीय लोक अदालत 10 फरवरी को

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी-2018, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया किमाननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरणा श्री नरेन्द्र कुमार जौहरी के निर्देशानुसार 10 फरवरी 2018 को को प्रातः 10 बजे से जनपद न्यायालय लखनऊ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
उन्ळोने बताया कि लोक अदालत में क्रिमिनल कम्पाउण्डबुल अपराध, बैंक वसूली , किरायदारी, नगर निगम/नगर पालिका कर वसूली, मांबाइल फोन व केबल नेटवर्क सम्बन्धी प्रकरण, श्रम विवाद, आयकर, बैक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित, सभी प्रकार के चालान पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान, मोटर यान, अधिनियम, के अन्तर्गत पुलिस अथवा आर0टी0ओ द्वारा किये गये चालान मनोरंजन कर अधिनियम के अन्तर्गत किये गये चालान, दुकान एवं वार्णिज्य अधिनियम के अधीन चालान, बाट माप अधिनियम के अन्तर्गत चालान, चलचित्र अधिनियम के अन्तर्गत चालान, एन0आई0एक्ट, विद्युत एवं जल सम्बन्धी वाद, सभी प्रकार के दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, भूूमि अध्याप्ति राजस्व वाद, किरायेदारी वाद, आदि वादों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने वादकारियों से कहा है वाद किसी न्यायालय में विचाराधीन हो लोक अदालत में अपने वाद निस्तारित कराकर लाभान्वित हो सकते है।

Comments (0)

एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल ने ओडीएफ ग्राम लालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी-2018, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत एक 18 सदस्यीय एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल जनपद लखनऊ विकास खण्ड मोहनलालगंज के अन्तर्गत ओडीएफ ग्राम लालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल में मेजर जनरल अनिल पी0डेरे, ब्रिगेडियर संजय सेठी, एचबी पिल्लई, एचएससोही, जेडए मिनवला, पवन पाल सिंह, डी0के0सिंह, बिमल मोंगा, सर्जन कमाडोर विवेक हांडे, एयर कमाडोर बी0मणिकंटम, एयर कमाडोर एस श्रीनिवास, आईपीएस अशोक कुमार सिंह, आईआरएस अधिकारी केसंग एस0शेरपा, डाॅ राजीव एस चवन (आईडीएएस) कर्नल प्रयोग जेबी राना (नेपाली सेना), कर्नल डीएस चिवात्सी (केन्या आर्मी), कर्नल किम म्योंग (दक्षिण कोरिया सेना) व ग्रुप कैप्टन एच हैरी मार्क लार्टर (रायल आॅस्टेलियन एयर फोर्स) मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री के0के0सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्री के0एस0मिश्र,उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्री सतीश चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा ने निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल को ग्राम में चल रही योजनाओं सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण सोलर लाईट, सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम में स्थापित इण्डिया मार्क-2 हैण्ड पम्प, स्थापित स्वजल धारा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित स्वच्छ शौचालयों, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में वितरित कृषि निवेश आदि ,के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
ं निरीक्षण के दौरान ग्राम में स्थापित विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के सम्बन्ध में अध्यापिकाओं से भी जानकारियाॅं प्राप्त की। जिसके सम्बन्ध में श्री शर्मा ने प्रतिनिधि मण्डलको विद्यालयों में शिक्षा का स्तर, छात्र छात्राओं की उपस्थित, मध्यान्ह भोजन, डेªस वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी। ओ0डी0एफ0 ग्राम घोषित किये जाने में आयी कठिनाईयों/समस्याओं के सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम प्रधान सें जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्राम प्रधान श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों एवं विकास विभाग द्वारा दिये गये सहयोग की भूरि भूरि प्रसंशा की।
प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आंगनवाडी केन्द्र, कूडा निस्तारण केन्द्र,ग्रामीणों द्वारा जैविक खाद बनाने, स्वच्छ शौचालय आदि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत ग्रामवासियों द्वारा माला पहनाकर एवं टीका लगाकर किया बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2018
M T W T F S S
« Dec   Feb »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in