Posted on 17 January 2018 by admin
लखनऊ 17 जनवरी। इन्द्रा सेवा संस्थान-जियामऊ, लखनऊ के तत्वाधान में शहीद स्मारक लखनऊ में कम्बल वितरण का आयोजन स्टेट बैंक शाखा-अशोक मार्ग, लखनऊ के सौजन्य से किया गया। बहुत बड़ी संख्या में गरीब, लाचार, विकलांग लोगों को समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुधीर एस. हलवासिया जी ने कम्बल का वितरण करते हुए संस्था के प्रबन्धक/सचिव श्रीमती इन्द्रा पाण्डेय को उस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद् दिया।
मुख्य अतिथि एवं समाजसेवी श्री सुधीर एस. हलवासिया जी ने कहा कि गरीब एवं निराश्रित जनता ठण्ड से बुरी तरह प्रभावित है ऐसी भीषण ठण्ड में कम्बल का वितरण कर अत्यन्त सराहनीय एवं पुनीत कार्य किया है जिसके लिए मैं संस्था की प्रबन्धक श्रीमती इन्द्रा पाण्डेय जी को धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त करता हूँ। समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सम्मानित कर संस्था ने अनुस्मरणीय कार्य किया है। गरीबों एवं निराश्रित लोगों की सहायता करना एक बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है।
श्रीमती इन्द्रा पाण्डेय ने कहा कि स्टेट बैंक से जब कम्बल वितरण के लिए संस्था ने निवेदन किया तो अशोक मार्ग ब्रान्च के मुख्य प्रबन्धक आर.एस. रावत, ने इसे स्वीकार किया तथा उप प्रबन्धक शशांक सिंह ने स्वीकृति प्रदान कर दी। संस्था के अध्यक्ष श्री ओंम प्रकाश पाण्डेय ने समस्त उपस्थित-जन , मुख्य अतिथि एवं बैंक अधिकारियों को कम्बल वितरण में शामिल होने के लिए धन्यवाद् दिया तथा कम्बल वितरण समारोह का समापन किया।
Posted on 17 January 2018 by admin
खराब प्रगति वाले जनपदों की सूची बनायी जाय
लखनऊ 17 जनवरी , 2018
प्रदेश के लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल मंत्री, प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल ने प्रदेश के गिरते भूजल स्तर पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल संरक्षण एवं भू-जल स्तर को बनाये रखने के लिए गम्भीरता से प्रयास किए जायें। उन्होंने बुन्देलखण्ड क्षेत्र में पेयजल की समस्या दूर करने एवं सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता बनाये रखने के लिए चेकडैमों के निर्माण और पम्पसेट वितरण को प्रमुखता देने के निर्देश दिए हैं।
प्रो0 एस.पी. सिंह बघेल आज सचिवालय स्थित, तिलक हाल में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल विभाग की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले पांच वर्षों में किसानों की आय दोगुनी करनी है, इसलिए फसलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई संसाधनों को बढ़ाना होगा। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि जल स्रोतों का संरक्षण, तालाबों का निर्माण व जीर्णोद्धार, चेकडैमों का निर्माण एवं विभागीय बोरिंग योजनाओं का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य में शिथिलता को गम्भीरता से लिया जायेगा। सरकार किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगाी।
विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए लघु सिंचाई मंत्री ने कहा कि जो जनपद निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहे हैं उन जनपदों के अधिकारियों की अलग से सूची तैयार की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि लघु सिंचाई विभाग की संचालित एवं निर्माणाधीन योजनाओं की निरन्तर निगरानी की जाये ओर जहाँ पर कमियाँ मिलती हैं उसका निराकरण कम से कम समय में सुनिश्चित किया जाय। इसके साथ ही पम्पसेट क्रय, बोरिंग कार्य आदि में पूरी पारदर्शिता बरतते हुए हर स्तर पर मानकों का पालन किया जाए। इसके साथ ही टेण्डर संबंधी कार्यों में पूरी पारदर्शिता एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
प्रो0 बघेल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ‘‘वन ड्राप मोर क्राॅप’’ के तहत रणनीति बनाकर तालाबों का जीर्णोद्धार एवं पुनर्विकास तथा निःशुल्क, गहरी एवं मध्यम बोरिंग, सामूहिक नलकूप योजना आदि का विस्तार से समीक्षा की और लाभार्थियों को समय से वाजिब लाभ दिलाने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव, लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल सुश्री मोनिका एस. गर्ग ने कहा कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में कुछ समय बाकी हैं। इसलिए अधिकारी निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा करने में जुट जायं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने सामूहिक नलकूप योजना में धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने अधिकारियों से लघु सिंचाई कार्यों की छठीं संगणना के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स के अनुसार और अधिक व्यवहारिक, उपयोगी एवं स्पष्ट रणनीति बनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर समस्याओं के निस्तारण एवं स्थलीय निरीक्षण कर योजनाओं को समय से पूरा कराकर योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी हर स्तर पर पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ ही विभागीय कार्यों में गति लायें और अपने कार्यशैली में बदलाव लाकर विभाग की छवि को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करें।
समीक्षा बैठक में निदेशक, वी.के. उपाध्याय, भूगर्भ जल विभाग, मुख्य अभियन्ता लघु सिंचाई, प्रतीक रंजन चैरसिया, वरिष्ठ वित्त एवं लेखाधिकारी, अभिषेक चतुर्वेदी तथा जनपदों से आये अधिकारी उपस्थित थे।
Posted on 17 January 2018 by admin
लखनऊ 17 जनवरी , 2018
निदेशक सूडा श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 16 जनवरी 2018 को 2060 शहरी गरीबों ने शेल्टर होम की सुविधाओं का लाभ उठाया। इसी प्रकार 18 दिसम्बर, 2017 से 16 जनवरी, 2018 तक कुल 369 शैल्टर होम (आश्रय गृह) में कुल 443166 शहरी गरीबों ने निवास किया।
निदेशक, सूडा-उ0प्र0 श्री देवन्द्र कुमार पाण्डेय बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में समस्त सुविधाओं युक्त शैल्टर होम का संचालन किया जा रहा है, जिससे पूरे प्रदेश में कोई भी शहरी गरीब सड़क पर/फुटपाथ पर या अन्य किसी खुले स्थान पर सोने पर मजबूर न हो।
निदेशक, सूडा-उ0प्र0 ने बताया कि प्रदेश में कुल 169 स्थायी शैल्टर होम तथा 200 अस्थायी शैल्टर होम में शहरी गरीबों के रूकने की समुचित व्यवस्था की गयी है। श्री देवन्द्र कुमार पाण्डेय ने प्रदेश के शहरी गरीबों से यह अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शैल्टर होम की योजना लाभ उठायें एवं किसी भी दशा में खुले स्थान पर न सोयें।
प्रदेश सरकार द्वारा शैल्टर होम में रूकने के लिए पलंग, गद्दा, कम्बल, किचन, अलमारी, फस्र्ट ऐड बाक्स, स्नान घर, ठंड से बचाव हेतु अलाव तथा अन्य जरूरी सुविधाये उपलब्ध करायी जा रही है। परिवारों हेतु अलग से रूम उपलब्ध है तथा किचन में खाने-बनाने की भी सुविधा उपलब्ध है।
Posted on 17 January 2018 by admin
शहरी बेघरों हेतु अपूर्ण शेल्टर होम्स को शीघ्र ही पूर्ण करायें -निदेशक, सूडा
लखनऊ 17 जनवरी , 2018
निदेशक, सूडा उ0प्र0 श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 31 जनवरी, 2018 तक 1 लाख आवासों निर्माणाधीन की ‘‘जियो टैंगिंग’’ सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए रोज अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि इस योजना के तहत किसी भी लाभार्थी से अवैध वसूली की सूचना मिलने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
सूडा निदेशक, कल मंगलवार को सूडा के सभागार में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी गरीबों के लिए निर्मित कराये जा रहे अपूर्ण शेल्टर होम्स को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाए। बैठक में बताया गया कि अब तक 50 नये शेल्टर होम्स के निर्माण कार्य पूरे कराये जा चुके हैं, जिसमें से 46 शेल्टर होम क्रियाशील हो चुके हैं।
श्री पाण्डेय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी परियोजना अधिकारी इस योजना के संबंध में जारी किये गये नये शासनादेश के अनुसार लाभार्थी आधारित व्यक्ति निर्माण बी0एल0सी0एन0 (एन) लाभार्थी को शुरूआती दौर में 50 हजार रुपये की धनराशि नीव व अन्य कार्यों हेतु प्रदान की जाय। इसके पश्चात इण्टर लेवल पर 1 लाख 50 हजार की धनराशि दी जाए। अंत में फिनीशिंग कार्य हेतु 50 हजार रुपये की धनराशि दी जाए।
निदेशक, सूडा ने दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध करायी जाए। प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्लेसमेन्ट उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किये जायें। इसके साथ ही इन्हें विभिन्न रोजगारों से जोड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।
बैठक में बताया गया कि आजीविका मिशन के उपघटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत दिसम्बर, 2017 तक 7972 शहरी गरीब एवं 127 समूहों को स्वरोगार हेतु ऋण उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा 5778 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया तथा 3295 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फण्ड प्रदान किया गया। योजना के तहत प्रदेश 56 शहरी आजीविका केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत शहरी लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, मोटर साइकिल/कार मैकेनिक आदि की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।
इस समीक्षा बैठक में नगर विकास विभाग के सलाहकार श्री केशव वर्मा, समस्त डूडा के परियोजना अधिकारी/सहायक परियोजना अधिकारी मौजूद थे।
Posted on 17 January 2018 by admin
लखनऊ: 17 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित किसानों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायें। श्री शाही योजना भवन के सभागार में प्रदेश के अधिकारियों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग को आवंटित बजट का उपयोग सुनिश्चित किया जाय। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों को किसानों का चयन कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाय। कृषि मंत्री ने बताया कि 10,000 सोलर पम्प के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन कराकर किसानों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के समस्त अधिकारी दौरा सुनिश्चित करते हुए किसानों को उर्वरक उपलब्ध करायें।
Posted on 17 January 2018 by admin
विश्वविद्यालय की टीम के कप्तान होंगे शौकत अली
लखनऊः 17 जनवरी, 2018
डाॅ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के दृष्टिदिव्यांग विद्यार्थियों की टीम नेशनल एसोशिएसन फाॅर ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेन्ट द्वारा 18 से 21 जनवरी, 2018 को चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीम के कप्तान शौकत अली होंगे। इनके साथ विवि के विद्यार्थी संदीप भारती, सैयद गाजी एवं राजभारती यू.पी. टीम की ओर से खेलेंगे। चंडीगढ़ रवाना होने से पहले टीम ने कल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डाॅ.) निशीथ राय से मुलाकात की। कुलपति ने विश्वविद्यालय की ओर से ड्रेस हेतु खिलाड़ियों को छः हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही, इनको विश्वविद्यालय द्वारा क्रिकेट किट भी मुहैया कराई गई। इससे पहले शौकत अली ने पुणे में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कैंप में हिस्सा लिया और 18वीं रैंक हासिल की थी। इनके बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए यू.पी. ब्लाइंड क्रिकेट एसोशिएसन के अध्यक्ष सत्य कुमार सिह है ।
Posted on 17 January 2018 by admin
लखनऊः 17 जनवरी, 2018
भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी की अध्यक्षता में कल 18 जनवरी को यहाँ विधान भवन स्थित तिलक हाल में एक दिवसीय (प्रोग्रेस पंचायत) उत्तर क्षेत्र समन्वय बैठक ;छवतर्जी वदम ब्ववतकपदंजपवद डममजपदहद्ध आयोजित की जा रही है। इस बैठक का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी करेंगे। इस बैठक में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, बिेहार, दिल्ली, पंजाब, जम्मू एवं कश्मीर, चण्डीगढ़ तथा हिमाचल प्रदेश से समाज कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री तथा इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे। इस बैठक में उत्तर भारत के राज्यों में भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विविध योजनाओं, उनकी प्रगति तथा उनके विकास की भावी दशा एवं दिशा पर चर्चा की जाएगी।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चैधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में भारत सरकार के सहयोग से मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्लान, मदरसा आधुनिकीकरण, छात्रवृत्ति सहित विभिन्न योजनायें संचालित की जा रही हैं, जिसका लाभ प्रदेश के सभी अल्पसंख्यक समुदायों को मिल रहा है।
इस सम्बन्ध में प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ, श्रीमती मोनिका एस0 गर्ग ने बताया कि मल्टी सेक्टोरल डेवलपमेन्ट प्लान, प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा है। इस योजना के अन्तर्गत विगत 09 माह में शिक्षा के क्षेत्र में 38 इण्टर कालेज, 03 राजकीय पालिटेक्निक, 13 आई0टी0आई0, 05 प्राइमरी स्कूल तथा 06 छात्रावास पूर्ण कराये गये हैं। इसी प्रकार स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 28 प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र, 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 06 आयुर्वेदिक चिकित्सालय बनवाये गये हैं। अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खण्डों में 484 आंगनबाड़ी केन्द्रों को पूर्ण करवा कर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हस्तगत किया गया है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों एवं शहरी क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराये जाने के लिए 11 पाइप पेयजल परियोजनाओं का निर्माण पूर्ण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सामाजिक समरसता और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहन दिये जाने के उद्देश्य से प्रदेश में 18 सद्भाव मण्डप का निर्माण भी कराया जा रहा है।
प्रमुख सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ ने बताया कि कल आयोजित इस बैठक में इन सभी परियोजनाओं की प्रगति के साथ-साथ अन्य योजनाओं में राज्यों की अधिकाधिक सहभागिता के साथ अल्पसंख्यक समुदाय के चहुॅंमुखी उन्नयन पर होगी ।
Posted on 17 January 2018 by admin
लखनऊः 17 जनवरी, 2018
प्रदेश के वित्त मंत्री, श्री राजेश अग्रवाल कल 18 जनवरी को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त मंत्री, श्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में आयोजित जीएसटी कौंसिल की 25वीं बैठक में प्रतिभाग करेंगे। केन्द्रीय वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित इस कौंसिल में सभी राज्यों के वित्त मंत्री अथवा राज्य सरकार द्वारा नामित मंत्री सदस्य हैं।
इस बैठक में प्रस्तावित सीजीएसटी एक्ट, एसजीएसटी एक्ट तथा आईजीएसटी एक्ट में प्रस्तावित संशोधन पर मुख्य रूप से विचार-विमर्श होगा।
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री कल 18 जनवरी को यहां आठ उत्तरी राज्यों के मंत्रियों के साथ अल्पसंख्यक कल्याण की योजनाओं की समीक्षा करेंगे
Posted on 17 January 2018 by admin
उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा रोड शो के होंगे मुख्य अतिथि
रोड शो को श्री सतीश महाना तथा श्री सुरेश राणा भी करेंगे सम्बोधित
अहमदाबाद/लखनऊः 17 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा कल 18 जनवरी, 2018 को प्रातः 11ः00 बजे अहमदाबाद के होटल क्राउन प्लाजा में उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट, 2018 के आयोजन हेतु होने वाले रोड शो के मुख्य अतिथि होंगे। रोड शो को औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना तथा गन्ना विकास चीनी उद्याब राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश राणा भी सम्बोधित करेंगे।
यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रोड शो का आयोजन लखनऊ में 21-22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट के दौरान गुजरात के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु प्रेरित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।
औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि रोड शो के पश्चात बी-2-जी मीटिंग में नामी गिरामी उद्यमी भाग लेंगे। इनमें अडानी पोर्ट्स एवं स्पेश इकोनािमक जोन लि0 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जय खुराना, अरविन्द लि0 के अधिशासी निदेशक, कुलिन भाई लाल भाई, डी0एन0पी0 इन्फास्ट्रक्चर लि0 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विनीत कुमार एन पटेल, शैलवाई हास्पिटल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकरी श्री रवि भण्डारी, अरशिया लि0 के अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, श्री निर्मल वेंचर्स प्रा0लि0 के निदेशक श्री भार्गव शाह तथा अनन्त साफटेक प्रा0लि0 के संस्थापक श्री वीरेन ए0 शुक्ला शामिल हैं।
श्री पाण्डेय ने बताया कि रोड शो में उनके द्वारा प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा, जबकि अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक सिन्हा उद्यमियों/निवेशकों का स्वागत करेंगे। सीआईआई गुजरात स्टेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वाडीलाल इण्डस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री देवांश गांधी धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।
Posted on 17 January 2018 by admin
24 जनपदों में स्थायी लोक अदालतों का गठन का निर्णय
राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए अम्ब्रेला स्टेट सपोर्ट एग्रीमेण्ट को मंजूरी
ओबरा तापीय परियोजना की इकाई सं0-8 के आर0 एण्ड एम0 का आंशिक कार्य निरस्त करने का फैसला
संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम-1910 की धारा 24-क में अध्यादेश के माध्यम से संशोधन का निर्णय
जनपद बागपत की सहकारी चीनी मिल्स, रमाला की पेराई क्षमता 5,000 टी0सी0डी0 करने तथा 27 मेगावाट को-जनरेशन प्लाण्ट की स्थापना का निर्णय
आगरा महानगर में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन तथा डी0पी0आर0 का प्रस्ताव अनुमोदित
कानपुर मेट्रो रेल परियोजना की संशोधित डी0पी0आर0 अनुमोदित
मेरठ महानगर में मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन तथा डी0पी0आर0 का प्रस्ताव अनुमोदित
उ0प्र0 नगर पालिका अधिनियम-1916 तथा उ0प्र0 नगर निगम अधिनियम-1959 में संशोधन