Archive | January 24th, 2018

उपराष्ट्रपति श्री वैंकेया नायडू जी के लखनऊ आगमन पर अमौसी एयरपोर्ट पर माननीय राज्यपाल श्री राम नाईक जी के साथ उनका स्वागत किया

Posted on 24 January 2018 by admin

The Vice President, Shri M. Venkaiah Naidu inaugurating the Exhibition on Uttar Pradesh Divas, in Lucknow, Uttar Pradesh on January 24, 2018. The Governor of Uttar Pradesh, Shri Ram Naik and other dignitaries are also seen.
img-20180124-wa0008

Comments (0)

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी फुल डेªस रिहर्सल सम्पन्न

Posted on 24 January 2018 by admin

लखनऊ 24 जनवरी-2018, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, 2018 को निकलने वाली भव्य परेड का फुलडेªस रिहर्सल आज अपने निर्धारित मार्गो पर किया गया।
इस परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर लेफिटनेन्ट कर्नल रजत सिं पंवर ने किया। परेड में सबसे आगे टैंक टी-90 भीष्मा (48 आर्मड रेजिमेंट),बी.एम.पी-2 (14 गार्डस),122एमएम होवत्जिर गन (67फिल्ड रेजमेंट), 105 एमएम लईट फिल्ड गन(38 फिल्ड रेजिमेंट), 105 एम एम लाईट फिल्ड गन (7 आर्टलरी रेजिमेंट), 65वीं इंजिनियर रेजिमेंट(पीएमएस),नेटवर्क आपरेटिंग कन्ट्रोल सिस्टम( 41 इंफ्रेट्री ब्रिगेड सिगनल कम्पनी), बम निस्तारण वाहन (201सीईडीयू), 81 एमएम मोर्टस (9 राजपूत), ऐंटी टैंकक गाईडेड मिसाईल (8कुमाऊ रेजिमेंट), 30एमएम आटोमैटिक ग्रेनेड लांचर (9राजपूत), 30एमएम आटोम्ैटिक ग्रेनेड लांचर, 7.62 एम एम मीडियम मशीन गन शामिल थे।
इस अवसर पर परेड में शामिल पैदल टुकड़ियों में सबसे आगे 2/11 गोरखा राईफल्स पुरूष टुकडी, ए0एम0सी0सेन्टर एवं डोगरा रेजीमेंटल सेण्टर ब्रास बैण्ड, 8 कुमाऊ रेजिमेंट पुरूष टुकडी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ब्रास बैण्ड व पुरूष टुकडी,ं सशस्त्र सीमा बल पुरूष टुकड़ी व पाईप बैण्ड, यूपी पुलिस महिला/पुरूष टुकडी,10,42,36पी0ए0सी0 बटालियन की पुरूष टुकडी, पी0ए0सी0 35 बटालियन ब्रास बैण्ड, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस पुरूष टुकड़ी, अरूणांचल प्रदेश पुलिस पुरूष टुकडी, विबहार सशस्त्र पुलिस टुकडी, यूपी होमगार्ड ब्रास बैण्ड, यूपी होमगार्ड का पुरूष टुकडी, एन0एन0सी0 बालक टुकडी, 11वीं गोरखा राईफल्स सेण्टर,सिख लाईट इंफे्रटी एवं 17 असम रेजिमेंट पाइप बैण्ड,एन0सी0सी0बबालिका, सैनिक स्कूल बालक, सैनिक स्कून ब्रासबैण्ड,,सेन्ट जोजफ इण्टर कालेज राजाजीपुरम् बालिका, सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड द्वितीय कैम्पस बैग पाइप बैण्ड, बालक, सिटी मान्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम् प्रथम कैम्पस बालक, सिटभ् मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम कैम्पस बैग पाईप बैण्ड, सिटी मान्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम कैम्पस बालिका, ब्वायज ऐग्लों बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग बालक, सिटी मान्टेसरी स्कूल कानपुर रोड द्विती कैम्पस बैग पाइप बैण्ड,, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर बालक, लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुर् बैण्ड ने परेड में भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में है तुझे सलाम इण्डिया नृत्य, ब्वायज ऐंग्लो बंगाली इण्टर कालेज सुन्दरबाग, भारत एक अनोखा राग नृत्य लखनऊ पब्लिक कालेज गोमतीनगर, स्वच्छ गंगा निर्मल गंगा नृत्य सेन्ट जोजफ इन्टर कालेज लखनऊ, वन्छेमातरम् नृत्य सिटी मान्टेसरी स्कूल अलीगंज द्वितीय कैम्पस, गुजराती गरबा नृत्य,ए0पी0एस0 एकेडमी सेनानी विहार लखनऊ, हिन्दुस्तान की कसम ड्रिल लखनऊ पब्लिक स्कूल आनन्दनगर लखनऊ, अनेकता में एकता नृत्यरामेष्वरम् इण्टरनेशनल एकेडमी गोविन्दपुरम् सीतापुर रोड लखनऊ, बदलता आज संवरता कल बाल विद्या मन्दिर से0सेकेन्ड्री हाई स्कूल चारबाग,लखनऊ पर्यावरण ड्रिल सिटी मान्टेसरी स्कूल चैक कैम्पस, स्वच्छता की ज्योति नृत्य इरम इण्टर कालेज सी0ब्लाक इन्दिरानगर लखनऊ, महिला सशक्तिकरण ड्रिल महिला कालेज लखनऊ, रिखम पद नृत्य अरूणांचल प्रदेश, झिंघिया लोक नृत्य बिहार प्रदेश, घूंमर नृत्य हरियाणा प्रदेश बधाई नृत्य मध्य प्रदेश, भोपाली से भैरवी नृत्य महाराष्ट्र प्रदेश, चरी नृत्य राजस्थान प्रदेश, उ0प्र0 पुलिस का घुडसवार दल, श्वान दल, उत्तर प्रदेश फायर सर्विस सम्मिलित हुई।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर पूर्वी) श्री जितेन्द्र मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर नगर मैजिस्टेªट तृतीय, अपर जिला विद्यालय निरीक्षक, श्रीमती रीता सिंह व सेना के अधिकारी सहित स्कूल कालेजो के अध्यापक व अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।

Comments (0)

’ ईमानदारी से काम करने वाले नही होगें दण्डितः विभागाध्यक्ष

Posted on 24 January 2018 by admin

’लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने धूमधाम से मनाया अपना 96 वाॅ स्थापना दिवसpic-1-3
लखनऊ,24 जनवरी 2017। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग कें 96 वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं.वी.के. सिंह ने कहा कि गड्डा मुक्ति अभियान में ईमानदारी से काम करने वालें किसी हालत में दण्डित नही किए जाएगे। उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश के विकास में लोक निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर्स की भूमिका को कोई नकार नही सकता। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री माननीय आदित्य नाथ योगी एवं उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या की महत्वकांक्षी परियोजनाओं को उनके लक्ष्य के अनुरूप समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए तत्पर है। उन्होंने इस दौरान संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनका किसी तरह का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। इस स्थापना दिवस समारोह को प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क इं. आर.सी.बरनवाल एवं प्रमुख अभियंमता परिकल्प एवं नियोजन इं.ए.के.शर्मा, मुख्य अभियंता भवन इं. मर्शरत नूर खाॅ ने सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी ने प्रदेश सरकार और खासतौर से लोक निर्माण विभाग की तरफ से बनाई जाने वाली सड़कों पर विभागीय कर्मचारी अधिकारियों के वाहनों से टोल टैक्स वसूले जाने का मुद्दा उठाते हुए इस सम्बंध मंें विभागाध्यक्ष से प्रबल संस्तुति का अनुरोध किया।
स्थापना दिवस के प्रथम सत्र में लोक निर्माण विभाग डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 100 से अधिक सेवानिवृत्त अवर अभियंताओं को शाल और हार पहनाकर उनका सम्मान किया। प्रत्येक वर्षानुसार इं. एल.एन.सचान पूर्व महामंत्री को ‘‘संघ रत्न’’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रमुख अभियंताओं द्वारा संघ की स्मारिका ‘‘सोपान’’ का विमोचन किया गया। संघ द्वारा आयोजित परिचर्चा ‘‘ वर्तमान परिवेश में मार्गों के रखरखाव हेतु स्पष्ट व्यवहारिक एवं स्थायी अनुरक्षण नीति की आवश्यकता’’ विषय पर पचास से अधिक अभियंताओं ने अपने-अपने विचार रखते हुए इस तकनीकि सेवा के विस्तार पर बल दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि जितनी तेजी से तकनीकि में परिवर्तन हो रहा है उस अनुपात में सरकारी सेवा में तकनीकि विस्तार नही हो रहा है परिणाम स्वरूप काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थापना दिवस समारोह में ग्रामीण अभियंत्रण सेवा विभाग के अध्यक्ष ए.के. सचान, विद्युत अभियंता संघ के जे.बी. पटेल, वारिन्द्र शर्मा जल निगम डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के अध्यक्ष आर.पी.गुप्ता ,महामंत्री गौरीशंकर सिंह कुशवाहा, सेतु निगम डिप्लोमा संघ के अध्यक्ष श्रीप्रकाश गुप्ता, महामंत्री दिवाकर गौतम, सिंचाई सिविल से महासचिव नीलेन्द्र श्रीवास्तव,राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, लेखपाल संघ अध्यक्ष राम मूरत यादव महामंत्री ब्रजेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, महामंत्री इं. वी.के. कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष भार्गवेन्दु मिश्रा एवं महामंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में इं. के.डी. द्विवेदी, इ्र. अमरनाथ, इं. कमलेश यादव, इं. एच.एन. मिश्रा इं. ओ.पी. यादव, सहित प्रदेश भर के विभागीय जूनियर इंजीनियर्स मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त महामंत्री इं. एन.डी.द्विवेदी ने किया।

Comments (0)

लखनऊ महोत्सव

Posted on 24 January 2018 by admin

लखनऊ महोत्सव 2018 के अवसर पर अवध शिल्प ग्राम के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का  भव्य, आकर्षक और ज्ञान- विज्ञान के अनेक प्रदर्शों का पवेलियन स्थापित किया गया है। विज्ञान प्रौद्योगिकी पवेलियन में 8 नवप्रवर्तकों के द्वारा विकसित आधुनिक नव अन्वेषी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके साथ ही इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उप्र  बायोटेक्नोलॉजी फैसिलिटी नेटवर्किंग सेंटर, हिंदुस्तान बायो एनर्जी  तथा सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र के कार्यकलापों और नवीनतम उपलब्धियों की विभिन्न वैज्ञानिक जानकारियां अनेक प्रदर्शों के साथ प्रदर्शित की जा रही हैं ।एक बड़ी LED  स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश के जिला विज्ञान क्लबों  , बच्चों के विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। पवैलियन का अवलोकन विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री हेमंत राव के साथ अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व वैज्ञानिकों द्वारा किया गया, पवैलियन में लगे नवप्रवर्तकों की तकनीकी को देखने के लिए लगातार भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।img-20180124-wa0017

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2018
M T W T F S S
« Dec   Feb »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in