लखनऊ महोत्सव 2018 के अवसर पर अवध शिल्प ग्राम के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का भव्य, आकर्षक और ज्ञान- विज्ञान के अनेक प्रदर्शों का पवेलियन स्थापित किया गया है। विज्ञान प्रौद्योगिकी पवेलियन में 8 नवप्रवर्तकों के द्वारा विकसित आधुनिक नव अन्वेषी मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है, इसके साथ ही इंदिरा गाँधी नक्षत्रशाला, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद,उप्र बायोटेक्नोलॉजी फैसिलिटी नेटवर्किंग सेंटर, हिंदुस्तान बायो एनर्जी तथा सुदूर संवेदन उपयोग केंद्र के कार्यकलापों और नवीनतम उपलब्धियों की विभिन्न वैज्ञानिक जानकारियां अनेक प्रदर्शों के साथ प्रदर्शित की जा रही हैं ।एक बड़ी LED स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश के जिला विज्ञान क्लबों , बच्चों के विज्ञान लोकप्रियकरण कार्यक्रमों को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। पवैलियन का अवलोकन विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव श्री हेमंत राव के साथ अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों व वैज्ञानिकों द्वारा किया गया, पवैलियन में लगे नवप्रवर्तकों की तकनीकी को देखने के लिए लगातार भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।