Posted on 13 January 2018 by admin
श्री प्रमोद तिवारी, सांसद, राज्य सभा ने जौनपुर के विकास के पर्याय रहे आदरणीय स्व0 कमला प्रसाद सिंह जी के आकस्मिक निधन हार्दिक दुःख एवं गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये कहा है कि स्वर्गीय कमला प्रसाद सिंह जी ने सांसद के रूप में, विधायक के रूप में एवं जिला पंचायत जौनपुर के अध्यक्ष के रूप में विकास की जो गाथायें लिखी, और समाज के गरीबों, दलितों एवं असहायों के जीवन के उत्थान के लिये संघर्ष किया वह अविस्मरणीय एवं अनुकरणीय हैं ।
सरल हृृदय, मृृदुभाषी एवं संसदीय प्रतिभा के धनी बाबू कमला प्रसाद सिंह जी मेरे बड़े भाई रहे । मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है, उनकी वाक्पटुता, संसदीय ज्ञान में उनकी मर्मज्ञता और उनके अनुभव से मुझे बहुत सीखने को मिला है । उन्होंने मुझे हमेषा अपने भाई की तरह स्नेह एवं सम्मान दिया है । उनके निधन से मेरी व्यक्तिगत क्षति हुई है ।
श्री तिवारी ने कहा है कि बाबू कमला सिंह जी जौनपुर के विकास के पर्याय थे, उनका जीवन अनुकरणीय एवं प्रेरणा लेने योग्य रहा । औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया, पूर्वान्चल विष्वविद्यालय, कताई मिल, पॉलीटेक्निक कॉलेज, नवोदय विद्यालय तथा गर्ल्स कालेज एवं चारो तरफ सड़कों के जाल सहित विकास के तमाम कार्यो को कराकर उन्होंने जौनपुर के विकास की जो गाथा लिखी, उससे उनका नाम हमेषा स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा, उनके निधन से समाज ने जहांॅ गरीबों, दलितों एवं असहायों के जीवन के उत्थान के लिये हमेषा प्रयासरत रहने वाला एक सच्चा मसीहा खो दिया है वहीं एक सच्चा देष भक्त राजनेता चला गया है जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं होगी ।
श्री तिवारी ने ईष्वर से कामना की है कि इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति उनके परिजनों को दें, तथा मृतक आत्मा को चिर- शान्ति प्रदान करे।
Posted on 13 January 2018 by admin
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं जनपद जौनपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे श्री कमला प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद ने शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि स्व0 कमला प्रसाद सिंह जी आजीवन जनपद जौनपुर के विकास के प्रति सतत प्रयत्नशील रहे। स्कूल, कालेजों की स्थापना हो या सड़कों के निर्माण का कार्य हो। सदैव गरीबों, वंचितों एवं असहायों की मदद के लिए तत्पर रहे हैं। उनके निधन से सार्वजनिक जीवन में अपूर्णीय क्षति हुई है। कांग्रेस संगठन की उन्होने जो सेवा की है उसे कभी भी विस्मृत नहीं किया जा
Posted on 13 January 2018 by admin
लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर आज उ0प्र0 महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश मुख्यालय में ‘खिचड़ी भोज’ का आयोजन किया गया।
प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिमा सिंह ने बताया कि खिचड़ी भोज में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद, पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्रीमती अमिता सिंह, विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चौधरी, श्री अब्दुल मन्नान, पूर्व विधायक श्री सतीश अजमानी, श्री हनुमान त्रिपाठी, श्री वीरेन्द्र मदान, श्री प्रमोद सिंह, श्री प्रमोद पाण्डेय, चौ0 सत्यवीर सिंह, डा0 लालती देवी, कै0 सर्वजीत सिंह मक्कड़, श्री जीशान हैदर, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती शालिनी सिंह, श्रीमती मीना रावत, श्रीमती चन्द्रा रावत, श्री अंजुम खान, श्रीमती दीप्ति सिंह, डा0 जियाराम वर्मा, श्री बोधलाल शुक्ला, श्री गौरव चौधरी, श्री शैलेन्द्र तिवारी, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री अरशी रजा, श्री सत्यवान बाजपेयी आदि सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
इस मौके पर श्रीमती प्रतिमा सिंह ने कहा कि मकर संक्रान्ति एवं लोहड़ी पर्व प्राकृति मौसम परिर्वन का समय है और कांग्रेस की संस्कृति भी मिलजुलकर सबको साथ लेकर चलने की है। इसी के प्रतिस्वरूप सौहार्द और सद्भाव के भाव को लेकर आज इसका आयोजन किया गया है और संगठन की सभी इकाइयां एक साथ मिलकर राष्ट्र की एकता अखण्डता को बरकरार रखने का काम करेंगी।
Posted on 13 January 2018 by admin
लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी, सांसद ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने शुभकामना संदेश में कहा है कि यह पर्व हम सभी को आपस में प्रेम मुहब्बत से रहने और समाज में शांति और सौहार्द के साथ ईश्वर में अटूट आस्था बनाये रखने की प्रेरणा देता है।
Posted on 13 January 2018 by admin
कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री श्री तरूण पटेल की प्रेरणा से विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज जनपद गोण्डा के बसपा के ब्राहमण भाईचारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल कुमार मिश्रा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर तथा जनपद लखनऊ के मोहम्मद साद ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला ने सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से श्री अनिल कुमार मिश्रा के साथ बसपा छोड़कर सर्वश्री सालिक राम यादव, सर्वज्ञ कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र शुक्ला, नारायण मिश्रा, नीरज चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, मजीहुल हक, महेन्द्र पाल सिंह सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री बी0एल0 चौबे की प्रेरणा से बसपा छोड़कर जनपद गोण्डा के डा0 अनिल कुमार, गुलाम मोहम्मद, सन्दीप चौधरी, ओम प्रकाश आदि तमाम लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जनपद लखनऊ के मो0 साद के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री अजहर खान, बाबर खान, फैसल पठान, शाहनवाज खान, वकास अहमद, मोहसिन, शहबाज आदि सैंकड़ों युवा शामिल रहे।
इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में देश को बचाने और लेाकतंत्र को बचाने के लिए इतनी भारी संख्या में जिलों-जिलों से युवा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, सभी लोगों को एकजुट होकर लोकतंत्र को कमजोर करने वाली शक्तियों को परास्त करने की आवश्यकता है।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला, श्री छोटेलाल चौरसिया, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री मारूफ खान, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, श्री तरूण पटेल, श्री अमित त्यागी, श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, श्री अयाज खान अच्छू, श्री राहुल सचान आदि वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।
Posted on 13 January 2018 by admin
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगणों की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्तमान प्रदेश में चल रहे राजनीतिक हालात पर चर्चा के साथ ही साथ विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों की भूमिका एवं संगठनों और अधिक मजबूत बनाने हेतु उनकी कार्यशैली को और अधिक बेहतर बनाये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर भी इसी प्रकार जिला कांग्रेस अध्यक्षों की अध्यक्षता में बैठकें आहूत कर जनपदों में आपसी समन्वय को बेहतर ढंग से स्थापित करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाये जिससे संगठन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
यह भी निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के साथ-साथ जिला स्तरीय विभागों/प्रकोष्ठों/फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगणों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की जायें जिससे कि जिला स्तर पर आपस में बेहतर तालमेल बैठाकर समन्वय स्थापित किया जा सके। मंडल स्तर पर होने वाली पहली बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आहूत की जायेगी।
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय ऐसी बैठकें प्रत्येक माह आहूत की जायेंगी जो कि माह के प्रथम सप्ताह में होंगी।
श्री हैदर ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों/प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगण शामिल रहे एवं सभी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद को पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया एवं श्री राहुल गांधी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी।
Posted on 13 January 2018 by admin
लखनऊ 13 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय 14 जनवरी अपरान्ह 1 बजे बावतपुर एयरपोर्ट वाराणसी पहुॅचेगें। अपरान्ह 02ः15 प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रता सेनानी स्व0 हलवलदार आवास ग्राम धानापुर जनपद चंदौली तथा अपरान्ह 3 बजे चोचकपुर पीपापुल नगवां जनपद चन्दौली में उद्घाटन और सायं 5ः 15 बजे पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत सैदपुर हरिओम सोनकर के आवास पहुॅचेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस वाराणसी करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष 15 जनवरी को सुबह 8ः30 बजे गंगा घाट पर मकर संक्रांति स्नान करेगें तथा अपरान्ह 1 बजे एस0 बुद्धा चिकित्सालय का उद्घाटन हवेलिया चैराहा सारनाथ तथा सायं 4 बजे कम्बल वितरण कार्यक्रम निरीक्षण भवन, तरांव दानगंज तथा सायं 4ः30 बजे दानगंज वाराणसी में शौचालय का लोकर्पण करेंगे। रात्रि विश्राम पैतृक निवास पक्खनपुर गाजीपुर में करेंगे।
Posted on 13 January 2018 by admin
-आम जनता सडक पर आलू फैलाना अपराधिक कृत्य मानती है।
-योगी सरकार को बदनाम करने का षडयंत्र बेनाकाब
लखनऊ 13 जनवरी 2018, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा है कि सड़क पर आलू फैलाना दुर्घटनाओं का आमत्रित करना और अपराधिक कृत्य है। आलू सभी का भोजन का हिस्सा है उसकी वर्वादी किसी को बर्दाश्त नही। फर्जी किसान बनकर विधानसभा के सामने आलू फेंकने की पूरी साजिश समाजवादी नेताओं ने रची। पुलिस के खुलासे के बाद ये साफ हो गया है कि ये पूरी साजिश यूपी की जनता के बीच बेहद लोकप्रिय योगी सरकार को बदनाम करने के लिए रची गई थी। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने रात के अंधेरे में फर्जी किसान बनकर विधानसभा के सामने आलू बिखरे कर न सिर्फ आम आवाम की जान के साथ खिलवाड़ किया कई लोग सड़क पर फैली आलू के कारण फिसल कर चोटिल हुए। बल्कि किसान भाइयों को भी बदनाम करने की कोशिश की। ये ना सिर्फ शर्मनाक है बल्कि ओछी सियासत है। पुलिस ने इस साजिश में शामिल रहे कुछ सपा नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने मुख्यमंत्री जी की गाड़ी पर हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ने की कोशिश की थी। यही नहीं सपा विधायकों ने विधानसभा के भीतर सीटी बजाकर और कागज के गोले फेंककर भी सदन की गरिमा को तार-तार करने की कोशिश की थी। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ये घटिया सियासत का नमूना है। दरअसल समाजवादी पार्टी लगातार हो रही चुनावी हार से बौखला गई है और इसीलिए ऐसी सियासत पर उतर आई है। समाजवादी पार्टी पहले भी ऐसे ही कारनामे करती रही है। किसे याद नहीं होगा कि गेस्टहाउस कांड में समाजवादी पार्टी के दबंगों ने सुश्री मायावती पर कातिलाना हमला किया था, तब भाजपा के लोगों ने उनकी जान बचाई थी। जनता ने ऐसी ही गुंडागर्दियों से ऊब कर सपा सरकार का सफाया कर दिया था आने वाले दिनों में भी समाजवादी पार्टी को जनता पुनः सबक सिखाएगी।
डाॅ0 महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने कहा कि पिछले पंद्रह सालों में यह पहली सरकार है जिसने महज नौ महीने के भीतर किसान भाइयों के खाते में सीधे पचास हजार करोड़ रूपए से अधिक भेजे हैं। यह धनराशि कर्जमाफी, गेहूं खरीद, गन्ना खरीद और धान खरीद के जरिए भेजी गई है। योगी सरकार किसान भाइयों की आय दोगुनी करने में दिन-रात जुटी हुई है। इसी कड़ी में किसान भाइयों के लिए आसानी से खाद की उपलब्धता से लेकर सिंचाई के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। साथ ही ब्लाक स्तर पर स्वायल टेस्ट का भी अभियान शुरू कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता जागरूक है वह विपक्षी दलों की षडयन्त्रकारी करतूतों का जवाव देगी।