कांग्रेस पार्टी की नीतियों में आस्था, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला के समक्ष प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री श्री तरूण पटेल की प्रेरणा से विधानसभा क्षेत्र करनैलगंज जनपद गोण्डा के बसपा के ब्राहमण भाईचारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल कुमार मिश्रा ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ बसपा छोड़कर तथा जनपद लखनऊ के मोहम्मद साद ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला ने सभी लोगों को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से श्री अनिल कुमार मिश्रा के साथ बसपा छोड़कर सर्वश्री सालिक राम यादव, सर्वज्ञ कुमार शुक्ला, राघवेन्द्र शुक्ला, नारायण मिश्रा, नीरज चौहान, राजेन्द्र प्रसाद, मजीहुल हक, महेन्द्र पाल सिंह सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे।
इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री बी0एल0 चौबे की प्रेरणा से बसपा छोड़कर जनपद गोण्डा के डा0 अनिल कुमार, गुलाम मोहम्मद, सन्दीप चौधरी, ओम प्रकाश आदि तमाम लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
जनपद लखनऊ के मो0 साद के साथ सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से सर्वश्री अजहर खान, बाबर खान, फैसल पठान, शाहनवाज खान, वकास अहमद, मोहसिन, शहबाज आदि सैंकड़ों युवा शामिल रहे।
इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में देश को बचाने और लेाकतंत्र को बचाने के लिए इतनी भारी संख्या में जिलों-जिलों से युवा कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं, सभी लोगों को एकजुट होकर लोकतंत्र को कमजोर करने वाली शक्तियों को परास्त करने की आवश्यकता है।
सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, ज्वाइनिंग प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ला, श्री छोटेलाल चौरसिया, श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी, श्री मारूफ खान, श्री ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, श्री तरूण पटेल, श्री अमित त्यागी, श्री बोधलाल शुक्ला एडवोकेट, श्री अयाज खान अच्छू, श्री राहुल सचान आदि वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत करते हुए बधाई दी है।