उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगणों की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें वर्तमान प्रदेश में चल रहे राजनीतिक हालात पर चर्चा के साथ ही साथ विभागों, प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर अध्यक्षों की भूमिका एवं संगठनों और अधिक मजबूत बनाने हेतु उनकी कार्यशैली को और अधिक बेहतर बनाये जाने पर विस्तृत चर्चा हुई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर भी इसी प्रकार जिला कांग्रेस अध्यक्षों की अध्यक्षता में बैठकें आहूत कर जनपदों में आपसी समन्वय को बेहतर ढंग से स्थापित करने की दिशा में गंभीरता से कार्य किया जाये जिससे संगठन को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
यह भी निर्णय लिया गया कि उ0प्र0 के 18 मंडल मुख्यालयों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला/शहर कांग्रेस कमेटियों के साथ-साथ जिला स्तरीय विभागों/प्रकोष्ठों/फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगणों एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की जायें जिससे कि जिला स्तर पर आपस में बेहतर तालमेल बैठाकर समन्वय स्थापित किया जा सके। मंडल स्तर पर होने वाली पहली बैठक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आहूत की जायेगी।
इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय ऐसी बैठकें प्रत्येक माह आहूत की जायेंगी जो कि माह के प्रथम सप्ताह में होंगी।
श्री हैदर ने बताया कि बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों/प्रकोष्ठों एवं फ्रन्टल संगठनों के चेयरमैन/अध्यक्षगण शामिल रहे एवं सभी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी सांसद को पुनः प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का आभार व्यक्त किया एवं श्री राहुल गांधी जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दी।