लखनऊ: 17 जनवरी, 2018
उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत चयनित किसानों के खाते में डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि उपलब्ध करायें। श्री शाही योजना भवन के सभागार में प्रदेश के अधिकारियों से वीडियों काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग को आवंटित बजट का उपयोग सुनिश्चित किया जाय। विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कृषि यंत्रों को किसानों का चयन कराकर उन्हें लाभान्वित किया जाय। कृषि मंत्री ने बताया कि 10,000 सोलर पम्प के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों का चयन कराकर किसानों को लाभान्वित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि वर्तमान समय में उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। प्रदेश के समस्त अधिकारी दौरा सुनिश्चित करते हुए किसानों को उर्वरक उपलब्ध करायें।