Categorized | लखनऊ.

एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल ने ओडीएफ ग्राम लालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया

Posted on 29 January 2018 by admin

लखनऊ 29 जनवरी-2018, स्वच्छ भारत मिशन योजना के अन्तर्गत एक 18 सदस्यीय एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल जनपद लखनऊ विकास खण्ड मोहनलालगंज के अन्तर्गत ओडीएफ ग्राम लालपुर का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान एनडीसी प्रतिनिधि मण्डल में मेजर जनरल अनिल पी0डेरे, ब्रिगेडियर संजय सेठी, एचबी पिल्लई, एचएससोही, जेडए मिनवला, पवन पाल सिंह, डी0के0सिंह, बिमल मोंगा, सर्जन कमाडोर विवेक हांडे, एयर कमाडोर बी0मणिकंटम, एयर कमाडोर एस श्रीनिवास, आईपीएस अशोक कुमार सिंह, आईआरएस अधिकारी केसंग एस0शेरपा, डाॅ राजीव एस चवन (आईडीएएस) कर्नल प्रयोग जेबी राना (नेपाली सेना), कर्नल डीएस चिवात्सी (केन्या आर्मी), कर्नल किम म्योंग (दक्षिण कोरिया सेना) व ग्रुप कैप्टन एच हैरी मार्क लार्टर (रायल आॅस्टेलियन एयर फोर्स) मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा, जिला विकास अधिकारी श्री पी0के0सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री के0के0सिंह, समाज कल्याण अधिकारी श्री के0एस0मिश्र,उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका मिशन श्री सतीश चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित थे।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त शर्मा ने निरीक्षण के दौरान प्रतिनिधि मण्डल को ग्राम में चल रही योजनाओं सम्पर्क मार्ग, विद्युतीकरण सोलर लाईट, सामुदायिक भवन निर्माण, ग्राम में स्थापित इण्डिया मार्क-2 हैण्ड पम्प, स्थापित स्वजल धारा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत निर्मित स्वच्छ शौचालयों, दिव्यांगजन पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में वितरित कृषि निवेश आदि ,के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
ं निरीक्षण के दौरान ग्राम में स्थापित विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के सम्बन्ध में अध्यापिकाओं से भी जानकारियाॅं प्राप्त की। जिसके सम्बन्ध में श्री शर्मा ने प्रतिनिधि मण्डलको विद्यालयों में शिक्षा का स्तर, छात्र छात्राओं की उपस्थित, मध्यान्ह भोजन, डेªस वितरण एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी। ओ0डी0एफ0 ग्राम घोषित किये जाने में आयी कठिनाईयों/समस्याओं के सम्बन्ध में प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम प्रधान सें जानकारी प्राप्त की। जिस पर ग्राम प्रधान श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने ग्रामवासियों एवं विकास विभाग द्वारा दिये गये सहयोग की भूरि भूरि प्रसंशा की।
प्रतिनिधि मण्डल ने ग्राम में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, आंगनवाडी केन्द्र, कूडा निस्तारण केन्द्र,ग्रामीणों द्वारा जैविक खाद बनाने, स्वच्छ शौचालय आदि का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इससे पहले प्रतिनिधि मण्डल का स्वागत ग्रामवासियों द्वारा माला पहनाकर एवं टीका लगाकर किया बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in