लखनऊ 29 जनवरी 2018, मिर्जापुर में आज मिलेनियम महावोटर अभियान के कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का समय है और इसी को ध्यान में रखकर मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी अपनी योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे है जिसमें युवाओं को रोजगार और रोजगारपरक शिक्षा देने पर विशेष ध्यान दे रहे है जिसके तहत कौशल विकास योजना, मुद्रा बैंक योजना, स्र्टाटअप योजना, स्किल इंडिया जैसी योजनाएं युवाओं को रोजगार प्रदान कर रही है। जिससे युवाओं के अंदर स्वालम्बन की भावना पैदा हो रही है और युवा बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ रहे है। श्री सुब्रत पाठक ने कहा कि नये मतदाता को जोेड़ने के लिए युवा मोर्चा इस अभियान को महापर्व के रूप में ले रहा है।
मिलेनियम महावोटर अभियान के तहत भाजयुमों जिला स्तर, विधानसभा और सेक्टर स्तर के युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है और प्रत्येक जिले में कार्यशाला का आयोजन हो रहा है अब तक गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ महानगर, एटा, बदायूं, कानपुर, सीतापुर, मिर्जापुर में कार्यशाला का आयोजन हो चुका है। इन कार्यशालाओं में प्रशिक्षित कार्यकर्ता बूथ-बूथ और घर-घर जाकर नये मतदाता बनाने का कार्य करेंगे।