लखनऊ।दिनांक 30 जनवरी, 2018। उ0प्र0 खादीतथाग्रामोद्योगबोर्ड के तत्वावधानमेंचारबाग लखनऊस्थितबालसंग्रहालय लाॅन, निकटरविन्द्रालय में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रदर्षनीदिनांक 24.01.2018 से षुरू हुई, जोदिनांक 07.02.2018 कोसमाप्तहोगी।ग्रामोद्योगप्रदर्षनीकाआजसातवाँ दिनहै।
लखनऊमेंअचानक ठण्ड बढ़ने के कारण खादीउत्सवमेंगरमकपड़ों की बिक्री बढ़ गयी।प्रदर्षनीमें खादी, रेषमी, ऊनसेबनेकुर्ते-पैजामे, सदरी, टोपी, जैकेट, स्वेटर, षाल, चादर, खादी की धोती, कम्बल, रजाई, तकिये एवंगद्दों की खरीददारीकरतेहुए लोगविभिन्नस्टालोंपरदिखलायीपड़े।
ग्रामोद्योगलकड़ीके घरेलूउत्पादभी खूबबिकेतथाप्रतापगढ़ की संस्थाओं द्वाराआंवलेसेबनेअचार, मुरब्बा, टाॅफी, मिठाई, त्रिफलाचूर्णलोगों द्वारापसन्दकियेगयेजोस्वास्थ्य के लिए लाभदायकहैं।
लेदर के बनेआधुनिकजूते, जैकेट, बैग, बेल्ट एवंपर्सतथाकोल्हापुर के फैन्सीचप्पलोंकीभीकाफीबिक्रीहुई।साथहीकष्मीर की बनी षालें, चादरें, साड़ियांमहिलाओं द्वारा खूबपसन्द की गयी।प्रदर्षनीमेंजड़ी-बूटीउत्पादतथाच्यवनप्राष, तेल, षैम्पू एवं षहद के साथहीप्लास्टिककीवस्तुओं की भीजमकर खरीदारीहुई।प्रदर्षनीमेंअबतकलगभगरु0 9.50लाख की बिक्रीहोचुकीहै।
प्रदर्षनीमेंआजसेंटमाक्र्सस्कूल के बच्चों द्वारा ‘जैनरेषनगैप’ विशय परनाट्य मंचन की प्रस्तुति की गयी।जिसमें षोभितकष्यपकोप्रथमअब्दुलअहमदको द्वितीय एवंअभय यादवकोतृतीय पुरस्कारस्वरूपविभाग द्वारासम्मानितकियागयातथाप्रतिभागकररहेसभीबच्चोंकोप्रषस्ति-पत्र भीप्रदानकियागया।
सांस्कृतिक संध्या के अन्तर्गतआजश्रीरवि सिंह द्वाराअवधीलोकगीत एवंभजनप्रस्तुतकियेगये।जिसेसुनकरलोगभावविभोरहोउठे, कार्यक्रम के दौरानउनकीकईप्रस्तुतियोंपरतालियांबजाकरउनकाअभिवादनकिया।
खादीमहोत्सवमेंकलदिनांक 31.01.2018 कोमाॅडलों द्वाराआधुनिक खादीपरिधानोंका ‘‘फैषन षो’’ आयोजितकियाजायेगा।