Archive | December 12th, 2017

कमिश्नर बरेली ने दिलायी मेयर उमेश गौतम को पद की शपथ

Posted on 12 December 2017 by admin

शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद व समस्त विधायक गण शामिल हुये

dy-cm-keshav-prasad-maurya1सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में बरेली के मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बरेली क्लब के ग्राउन्ड में एक भव्य आयोजन के रुप में सम्पन्न हुआ।
कमिश्नर बरेली मण्डल बरेली डा0 पी0वी0 जगनमोहन ने श्री उमेश गौतम को मेयर पद की शपथ दिलायी फिर मेयर श्री गौतम ने सभी पार्षदों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर उपस्थित हुये प्रदेश के उप मुुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री वी0एल0 वर्मा ने श्री उमेश गौतम को मेयर बनने की बधाई देते हुये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि उमेश गौतम एक युवा, ऊर्जावान व्यक्ति हैं। बरेली की इस नई सरकार को प्रदेश सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा। बरेली के विकास व स्मार्ट सिटी के लिये हर जरुरी कार्य होेगे। बरेली दूसरो शहरों के लिये आदर्श बनेगा।
मेयर की शपथ ग्रहण के बाद अपने सम्बोधन में श्री उमेश गौतम ने कहा कि नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में यहां के जलकर व गृहकर की समस्या समाधान हेतु निर्णय किया जायेगा। टैक्स की दरें उचित होगी। इस अवसर पर सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक शहर श्री अरुण कुमार, विधायक बिथरी श्री राजेश मिश्रा, विधायक बहेडी श्री छत्रपाल सिंह, विधायक मीरगंज श्री डी0सी0 वर्मा, विधायक फरीदपुर श्री श्यामबिहारी लाल, विधायक भोजीपुरा श्री बहोरन लाल मौर्य, विधायक नवाबगंज श्री केसर सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्षदों के परिवारीजन, जनसामान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।

Comments (0)

घरेलू हिंसा समाप्त करने के लिए सामाजिक संगठन और परिवार भी भागीदारी निभाएं -रीता बहुगुणा जोशी

Posted on 12 December 2017 by admin

लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
minister-pro-reeta-bahuguna-joshiप्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज उत्तर प्रदेश और बिहार के किशोरों के जीवन के विविध पहलुओं के अध्ययन पर आधारित एक अध्ययन रिपोर्ट न्दकमतेजंदकपदह जीम स्पअमे व ि।कवसमेबमदजे ंदक ल्वनदह ।कनसजे (उदया) को जारी किया। इस अवसर पर हुसैनगंज, लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा बाल विवाह और उससे होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं जैसे शीघ्र गर्भधारण, किशोरी में कमजोरी और उनके दुर्बल और बीमार बच्चे, राज्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय हैं। समाज में बलिकाओं के महत्व को परिवारों को समझना आवश्यक है और इसके लिए सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संस्थाए और मीडिया को सरकार के साथ हाथ मिलाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक हिंसा का किशोर और किशोरियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। राज्य सरकार इसके निराकरण के लिए नीति निर्धारण में पहल कर सकती है परन्तु घरेलू हिंसा को खत्म करने के लिए सभी को-गैर सरकारी संस्थाओं और परिवारों को-इसमें भागीदारी निभानी होगी।
उदया के अध्ययन को पॉपुलेशन काउंसिल ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और डेविड एंड लुसिल पैकर्ड फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया है। इस प्रसार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।

Comments (0)

माया बताये कि राष्ट्रगीत का अपमान क्यों कर रहे है बसपाई - मनीष शुक्ला

Posted on 12 December 2017 by admin

लखनऊ 12 दिसम्बर 2017, मेरठ में बसपा मेयर और पार्षद द्वारा राष्ट्रगीत वन्देमातरम् के अपमान पर भाजपा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को आड़े हाथो लिया है। प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने बसपा सुप्रीमों से पूछा कि मेरठ में नगर निगम के बसपाई मेयर और पार्षदों द्वारा राष्ट्रगीत के अपमान पर पार्टी अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करे।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री मायावती बताये कि उनकी पार्टी के मेयर, पार्षद राष्ट्रगीत का विरोध क्यो कर रहे है। वन्देमातरम् का नारा लगाकर कितने ही स्वतन्त्रता सेनानियों ने देश को स्वतंत्र कराने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। उसी वन्देमातरम् का बसपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपमान कर किसकी भावनाओं को तुष्ट किया जा रहा है।

Comments (0)

योगी सरकार ने नियमों में छूट देकर हर इंसान के लिए घर की उपलब्धता की प्रतिबद्धता जाहिर की - मनीष शुक्ला

Posted on 12 December 2017 by admin

लखनऊ 12 दिसम्बर 2017, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले दिन से ही गांव, गरीब, किसान के लिए निरंतर काम कर रही है। अब हर उस जरूरतमंद को घर मिल सकेगा जो दुर्बल और निम्न मध्यम वर्ग के दायरे में अब तक तकनीकी रूप से नहीं आते थे। ये बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहीं। वह आज आवास विकास परिषद द्वारा दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग की मदद के लिए फैसले की सराहना कर रहे थे।
श्री शुक्ला ने योजना की चर्चा करते हुए बताया कि दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग की निर्धारित आय सीमा को तीन गुना बढाने से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। यह बहुत दिनों बाद हुआ है कि गरीबों की आय सीमा का पुनर्निधारण हुआ है साथ ही भवनों और फ्लैटों की दरों को कम करने पर भी विचार हुआ है। जिसके लिए मूल्यांकन निर्देशिका बनाई जा रही है।
श्री शुक्ला ने सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ने 8 महीने में ही वो कर दिखाया जो बसपा और सपा एक दशक में नहीं कर पाई चाहे वह पहली कैबिनेट में कर्जमाफी का काम हो या गेहूँ-धान की रिकार्ड खरीद का मामला हो सरकार दिन रात अन्त्योदय के विकास में लगी हुई है। पहली बार 20 लाख विद्युत उपभोक्ताओं के घर में मीटर लगाए गए। 8 लाख बीपीएल परिवारों को पहली बार मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया है।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here
-->









 Type in