Archive | July 15th, 2013

मुख्यमंत्री दुःखी

Posted on 15 July 2013 by admin

14 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने जनपद अमरोहा में एक सड़क दुर्घटना में हुई 06 लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।
आज यहां जारी एक शोक संदेश में उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्हांेने अधिकारियों को घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश दिए

Posted on 15 July 2013 by admin

  • बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों के जिलाधिकारियों  एवं पुलिस अधीक्षकों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत
  • आवश्यकतानुसार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं राहत शिविर में भोजन एवं पीने के पानी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

up-govt-logo-150x150

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बाढ़ से प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव की मुकम्मल व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी परिस्थिति में जनहानि नहीं होनी चाहिए। उन्हांेने बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों के जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है। घाघरा एवं शारदा नदियों के बढ़ते जलस्तर को दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने बाराबंकी, फैजाबाद अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुरखीरी तथा सीतापुर के जिला प्रशासन को सतर्क रहकर लोगों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
यह जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विदेश से लौटने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री ने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित एवं बाढ़ की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों तथा अत्यधिक जल के डिस्चार्ज से प्रभावित नदियों के जल स्तर की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर उन्हांेने प्रदेश के सभी मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित जनपदों में राहत एवं बचाव कार्य में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने एवं ऐसे राहत शिविर में भोजन एवं पीने के पानी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी से घिरे लोगों को बाहर निकालने के लिए पर्याप्त नावों की व्यवस्था पहले से ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार पी.ए.सी. एवं अन्य संस्थाओं की भी मदद लेने में विलम्ब न किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्य के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका को देखते हुए चिकित्सा की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चिकित्सकों की तैनाती एवं दवाइयों की व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जाए। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के लिए चारा एवं टीकाकरण की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। संवेदनशील बंधो एवं बांधों तथा अन्य निचले स्थानों पर चैकसी बढ़ाई जाए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि यहां तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति एवं संवेदनशीलता पर जनपद के वरिष्ठ अधिकारी कड़ी नजर रखें, जिससे कि बाढ़ से संबंधित सूचनाएं एवं विभिन्न विभागों के बीच समय रहते समन्वय स्थापित हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

5 जिले के जिलाध्यक्ष घोषित

Posted on 15 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकान्त बाजपेयी से विचार विमर्श के उपरान्त युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष राय ने श्री आनन्द शाही को प्रदेश सदस्यता प्रभारी और श्री विजेन्द्र त्यागी व श्री सुनील पाठक को प्रदेश सह सदस्यता प्रभारी घोषित किया है।
श्री आशुतोष राय ने 5 जिले के जिलाध्यक्ष भी घोषित किया है, जो निम्नवत् हैं:-
क्रमांक    नाम    जिला
01    श्री धीरेन्द्र यादव (सभासद)    सम्भल
02    श्री गुरूदेश चैधरी    सहारनपुर जिला
03    श्री संतोष पाठक    श्रावस्ती
04    श्री राजीव शुक्ला    अमेठी
05    श्री जीत सिंह खरवार    सोनभद्र

डा0 बाजपेयी ने कहा कि भाजपा के प्रति जनता में बनते माहौल को देखकर बसपा समेत सभी छद्म धर्मनिर्पेक्ष दल बौखला गये हैं जिसका परिणाम बसपा प्रमुख का आज का बयान है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि बसपा सुप्रीमों भाजपा के सहारे दो-दो बार मुख्यमंत्री बनीं। आज भाजपा जिस विचारधारा के आधार पर राजनैतिक क्षेत्र में कार्य कर रही है, उसी विचारधारा के संगठनों के खिलाफ ऐसे बयान देने पर शर्म नहीं आती।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि बसपा, सपा, काँग्रेस जैसे दल वोट बैंक के लालच में मुस्लिम तुष्टिकरण पर उतारू हैं, उन्हें आने वाले चुनाव में देश की जनता मुँहतोड़ जवाब देगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सपा के लैपटाप वितरण योजना पर तीखे सवाल

Posted on 15 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने सपा के लैपटाप वितरण योजना पर तीखे सवाल उठाये हैं। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने निर्माता कम्पनी (एच.पी)  द्वारा आपूर्ति किये गये लैपटापों के बदले धनराशि उपलब्ध न कराये जाने के कारण युवाओं को बरगला कर वोट पाने की योजना अब सपा सरकार के गले का फन्दा बन गई है। सपा के इस दावे को खोखला बताते हुए कि लैपटाप की आपूर्ति के लिए रू0 2721.14 करोड़ की बजट में व्यवस्था होने के बाद भी निर्माता कम्पनी को पैसा न देने का कारण सरकार को स्पष्ट करना चाहिए। सच बात तो ये है कि प्रदेश का खजाना खाली है और उस पर लोक लुभावन वादों को पूरा करने का दबाव सरकार के गले में हड्डी बन गई है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने बताया कि मार्च महीने से लैपटाप वितरण शुरू होने के बाद से अब तक मात्र 80,000 लैपटाप का वितरण हो सका है। इस वितरण में लैपटाप की कीमत की धनराशि ताम झाम में खर्च हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस वितरण की व्यवस्था में सपा सरकार प्रदर्शन कर प्रदेश के खजाने पर अतिरिक्त बोझ क्यों डाल रही है। सरकार को चाहिए कि यदि वो लैपटाप बाँटने में गम्भीर है तो मात्र 15 दिनों में छात्रों के हाथों में लैपटाप पहुँच जाने चाहिए। सरकार अपनी फिजूलखर्ची को बन्द करे और अपने वादों पर ठोस कार्यवाही करे।
डा0 मिश्र ने सरकार से पूछा कि कुछ लैपटाप तो बांट दिये गये हैं परन्तु दो वर्षों के लगभग 25 लाख छात्रों को टैबलेट कब मिलेंगे? हाईस्कूल उत्तीर्ण लाखों छात्र टैबलेट की बाट जोह रहे हैं। उन्हें इस वादे की पूर्ति की चिन्ता है। सच बात तो यह है कि टैबलेट के लिए अभी तक सरकार ने कोई गम्भीर प्रयास नहीं किये हैं। ऐसा लगता है कि टैबलेट वितरण सपा सरकार के बूते की बात नहीं है। डा0 मिश्र ने मांग की कि सरकार की चाहे जो मजबूरी हो उसे तुरन्त प्रदेश के छात्रों को लैपटाप और टैबलेट बांटने चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार, पुलिस, प्र्रशासन के कानों पर जूँ नहीं रेंग रहा

Posted on 15 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर प्रदेश में रोज ब रोज खराब हो रही कानून व्यवस्था पर सपा को आड़े हाथों लिया। पार्टी के प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने आज एक बयान में कहा कि प्रदेश में बड़ी-बड़ी घटनाओं के बाद भी सपा सरकार निष्क्रिय है और दिन दहाड़े गम्भीर अपराध हो रहे हैं। अब प्रदेश भर एक नई चुनौती सपा के सिर पर बाइकर्स गैंग को रोकने की आ गई है। परन्तु सरकार, पुलिस, प्र्रशासन के कानों पर जूँ नहीं रेंग रहा है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने सपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा अभी कुछ घटनाओं के बाद कल की घटनाएं दिल दहला देने वाली है। उन्होंने बताया कि इटावा की घटना, प्रतापगढ़ की घटना पर सख्त कार्यवाही न हो पाने के कारण अपराधियों और बलात्कारियों के हौंसले बुलन्द हैं। कानपुर में उधारी न चुका पाने के कारण एक मेधावी छात्रा के साथ दिन दहाड़े आरोपी ने उस छात्रा को घर से खींच कर कुकृत्य किया और फरार हो गया। छात्रा ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डा0 मिश्र ने सपा सरकार से कहा यह उस छात्रा के गले में नहीं बल्कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को अपराधियों की एक बार फिर खुली चुनौती है। एक दूसरी घटना में एक बालिका को एक शोहदे ने उसको दबोच लिया। आखिर सरकार, पुलिस और प्रशासन की अपराधियों पर धमक क्यों नहीं स्थापित हो रही है।
डा0 मिश्र ने कहा कि इस सपा राज में कानून-व्यवस्था के लिए बाइकर्स गैंग भी चुनौती बनते जा हे हैं। देर शाम को ये बाइकर्स सामान्य जनता को डराते-धमकाते हैं। ये गैंग धीरे-धीरे प्रदेश की जनता में भय का माहौल तैयार कर रहे हैं। कल छिबरामऊ में बाइकर्स गैंग ने दो सेल्समैनों से नकदी लूट ली। सरकार का ध्यान अभी तक इस ओर नही जा रहा है।
डा0 मिश्र ने सपा सरकार को चेताते हुए कहा कि असफल कानून-व्यवस्था के कारण लोगों का विश्वास कानून के राज से हटता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बलात्कार जैसे संगीन मामलों में कोई गम्भीर कार्यवाही न होने से प्रदेश में खराब संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार तत्काल कानून-व्यवस्था सुधार कर कानून का राज कायम करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम जनता को न्याय पालिका व्दारा खुशियों की सौगात

Posted on 15 July 2013 by admin

जनपद की आम जनता को न्याय पालिका लगातार खुशियों की सौगात दे रही हैे जिसके चलते घर घर मे जनता माननीय सुप्रीम कोर्ट व माननीय उच्च न्यायालय को कोटि कोटि बधाई दे रही है और माननीय न्यायाधिशों को हजारो आशीष दे रही है । कारण साफ है कि भारत के लगभग सभी राजनीतिक दल सही मायने मे जनता नही बल्कि बाहूबली पूजक बनते जा रहे थे यही अपराधी शिरोमणि अपने अपराधिक आकंडो और अपराधियों शूटरो की बदौलत सत्त्ता में चुनाव जीतकर इंट्री पा जाते थे और लोकतंत्र में उच्च सदन मे बैठकर करोडो संविधान पसंद जनता के भाग्य विधाता बन जाते थे ।
बीते दो दशक से राजनीती मे जनता इन राजनीतिज्ञो के वोट देने का साधन मात्र बन चुकी थी जनता कभी भी इन सत्त्ताशीनो के आगे अपनी बात मजबूती से नही रख पाती थी । कारण भी था कि सत्त्ता व विपक्ष में करीब करीब इन लोगो का वर्चस्व हो गया था जिनके पास तमाम सरकारी गैर सरकारी संसाधन मौजूद थे और उनके बलपर निहत्थी और मजबूर जनता को शोषण झेलना पडता रहा है बीते दिनो सामाजिक कार्यकर्र्ता हन्ना हजारे का और उनकी टीम का हश्र सभी ने देखा है जिन्हे कोर्ट के उनके चैम्बर में घुसकर पीटा गया था उनका हस्र देखकर कौन आम जनता सरकार और सत्त्ता धारियों का विरोध कर सकता था इन सबकी जड में माननीय बने अपराधी सांसदो व नेताओं की भूमिका जग जाहिर है ।
भारत की लगभग सभी राजनीतिक पाटियां ऐसे समय अपराधि का प्रभावो का भरपूर इस्तेमाल करती है जिससे चुनाव आयोग को बैलट बचाने के लिए सेना तक लगानी पडती है । बूथो का नाम करण करना पडता है संवेदन शील, अतिसंवेदनशील की श्रेणी बनानी पडती है चूंकि उस क्षेत्र से जेल में बद कुख्यात अपराधी चुनाव लड रहा होता है और उसके शूटर चुनाव प्रचार और प्रबंघक देख रहे होते है । जनता करे भी तो क्या उसके पास इनसे निपटने की ताकत ही नही है उसकी आवाज सुनने वाला ही कोई नही है मगर इन अपराधियों के जेल मे रहते चुनाव लडने और दो साल तक की सजा प्राप्त करने वालो पर चुनाव लडने पर सुप्रीमकोर्ट के आदेश ने एका एक राजनीति की दशा और दिशा ही बदल दी है ।
अब इन अपराध शिरोमणियों से राजनीतिक दलो को किनारा करना ही पडेगा और जनता की आवाज ओर उसके अधिकार की पैरोकारी करना ही पडेगा वरना अब जनता इन अपराधियों के शूटरो और उनकी दहसत में आने वाली नही है । सही मायने मे दिन प्रति दिन राजनीति में समाजसेवी व्यवहारिक, मृदुल और विकास सेवको की पूछ बढेगी और अपराधी की जगह मात्र जेल ही होगी सत्त्ता की कुर्सी नही ही मिलेगी वही अब पुलिस और अधिकारियों को भी अपनी गैरत और इज्जत किसी अपराधी माननियो को प्रोटोकाल के चलते नही गवानी पडेगी । धन्य हो सुप्रीम कोर्ट और चिरंजीवी हो ऐसे माननीय न्यायाधीश जिन्होने करोडो मजबूर जनता का मान सम्मान बचा लिया और सत्त्ता से अपराधियों की छुटटी करने का मार्ग प्रसस्त कर दिया

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

समाज के दो वर्गो को रोजी रोटी का संकट व्याप्त

Posted on 15 July 2013 by admin

आज के इस युग मे समाज का दो वर्गो को अपने रोजी रोटी का संकट व्याप्त हो गया है हमारे समाज मे आज कल शादी विवाह के समारोह मे प्लास्टिक दोना पत्त्तल व ग्लास का उपयोग धडल्ले से किया जा रहा है।
जिसकी वजह से कुम्हार व वनराजा जाति के लोग धंधो पर कठुराघात हो रहा है जिससे इन समुदायो का धंधा चैपट हो गया है आप देख रहे होगे कि किसी कार्यव्रहृम मे इन जनजातियो का वह पुराना दोना पत्त्तल प मिटटी का कोहला कही दूर दूर नही दिखता जब कि समाज के लोगो को पता है कि इन प्लास्टिक बर्तनो से हमारे स्वास्थ्य व पर्यावरण को काफी नुकसान होता है लेकिन समाज आंख मूदकर इसका उपयोग जम कर कर रहा है ।
एक तरफ हरे पेडो की कटान की वजह से जंगल खत्म होते जा रहे है जिसमे बनराजा समुदाय के लोगो को पत्त्तल बनाने के लिए पत्त्ते भी ठीक से नही मिल पा रहे है और जो बचा है उसे प्लास्टिक बर्तनो को बढा रहे बाजार रही सही कसर पूरी कर दे रहे है ।
यह दोनो समुदाय अपने मेहनत के बल पर अपनी रोजी रोटी चलाता है आज उसका जीना दूभर हो गया है सलीमपुर ग्रेंट के प्रतापू व तेजराम ने बताया हम लोग पत्त्ते तोडकर पत्त्तल बनाते है लेकिन अब काफी जंगल खत्म हो गया है जिसकी वजह से हम लोगो को काफी मेहनत कर के पत्त्तल लाकर बनाना पड़ता है और जो बचा है वह अब बाजार के प्लास्टिक के बर्तनो की वजह से हमारे समानो को कोई पूछता नही है।
यही हाल कुम्हार जाति का है शुकलहिया के कुम्हार का टोला के रामरुप व राम मूरत बताते है कि हमारे बर्तनो को कोई अब नही पूछता है तब की पहले हम लोगो का बनाया बर्तन खूब बिकता था लेकिन प्लास्टिक बाजार मे हम लोगो को रोजी रोटी के लिए मुहाल कर दिया अब अगर दूसरा धंधा करे तो हमारा परिवार भुखमरी के कगार पर आ जायेगा।
कुम्हार व वनराज समुदाय शासन की तरफ देख रहे है शायद शाशन की नजर इन समुदायो पर पड़ जाय और इनके भी दिन बहुर जाये ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुलतानपुर जनपद का चैक क्षेत्र शहर की जान ही नही जानलेवा भी है

Posted on 15 July 2013 by admin

चैक क्षेत्र किसी भी शहर की जान होता है लेकिन सुलतानपुर जनपद का चैक क्षेत्र शहर की जान ही नही जानलेवा भी है अगर आप मोटर-साइकिल पर है तो चैक घंटाघर से शाहगंज चैराहा पहुंचने मे आपको बीस मिनट तो लग ही जायेगे जबकि यह दूरी महज ३ मिनट की होनी चाहिये और यदि आप पैदल है तब तो पूछिये ही मत ।
घंटाघर से शाहगंज चैराहा तक का मार्ग हो या फिर घंटाघर से गल्लामंडी का मार्ग । हर ओर के दूकानदारो ने पूरी की पूरी पटरी ही छेंक रखी है देखने मे ऐसा लगता है मानो चैक क्षेत्र मे पटरियो पर ही दूकाने लगी हो उस पर बुरी यह है कि कुछ ठेला वाले पटरी से सटाकर ठीक सडक पर अपनो रोजगार चला रहे है ।
यह हाल सभी दूकानदारो का है चाहे वह साडी वाले हो या किराना व्यवसायी हो या फिर लोहे का व्यापार करने वाले लोहे का व्यापार करने वालो ने तो स्टील की चादरे इस कदर पटरियो पर खडी कर रखी है कि किसी भी रोज बडा हादसा हो सकता है लेकिन इतना सब होने के बावजूद प्रशासन को कोई फर्क नही पडता आम आदमी कितना ही परेशान हो प्रशासन के लिये यह रोष की बात है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी अस्पताल और उसमे कार्यरत डाक्टर फार्मासिस्ट राजनीति के शिकार

Posted on 15 July 2013 by admin

१४ जुलाई । सरकारी अस्पताल और उसमे कार्यरत डाक्टर फार्मासिस्ट जब राजनीति के शिकार होगे तो उनका उत्साह गिरेगा और खुद को बचाते हुए ऐसा काम करेंगे कि सांप मरे या न मरे पर लाठी न टुटे किसी सच्चाई तक पहुचने से पहले निर्णय ले लेना कही गुनाह वे लज्जत जैसी बात न हो यह सोच कर काम करने से लोगो को फायदा मिलता है।
पर आज कल दबाव मे निर्णय लेने का चलन हो गया है बडे बडे गुनाहो में गुनाहगार खुली हवा में घूमते है और बुगुनाह लोगो को बलि का बकरा बनाने मे तनिक भी संकोच नही करते मामला जिला चिकित्सालय मे दो सप्ताह मे दो मौत से जुडा है जबकि दोनो मौत के बारे में जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आर.पी. सिंह का कहना है कि पहली मौत जिस व्यक्ति कि हुइ थी उसके परिजन उसको तब अस्पताल मे लेकर आए जब उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई थी उसकी आंते पूरी तरह सड़ गई थी ।
दूसरी महिला कि मौत जहरीले सांप के काटने से हुई उस महिला को दिन में १० बजे सांप ने काटा और अस्पताल में १२ बजे लाई गई डाक्टरो ने हर संभव प्रयास किया परन्तु वह बच नही पाई तो इसमे डाक्टरो की गल्ती या लापरवाही कहा से है सी.एम.एस. का कहना है कि जिला अस्पताल मे जो भी डाक्टर है उनकी कबिलियत पर शंका नही किया जा सकता डाक्टर पूरी इमानदारी से मरीजो को स्वास्थ्य लाभ पहुचाने का काम करते है रहा सवाल अनारा देवी का पोस्टमार्टम का तो पोस्टमार्टम करने वाले गायनिक सर्जन डा० आन्नद सिंह का कहना है कि अनारा देवी की मौत विषैले जन्तु के जहर से हुई है उसमें डाक्टर की लापरवाही का सवाल ही नही उठता ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आम जन का सम्मेलन

Posted on 15 July 2013 by admin

१४ जुलाई । जनपद मे चहुंओरं अब चर्चा है तो बस न्यायपालिका की खुशियां है आम जनमानस में तो इस बात की कि अब सत्त्ताधारी सभी को पूछेगे सम्मेलन होगा तो आम जनका न ब्राम्हण न अनुसूचित न यादव सभा का ।
गौरतलब हो कि उच्च न्यायालय ने हाल ही मे एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए सभी राजनैतिक पार्टियों को जातिये सम्मेलन करने पर रोक लगा दी और प्रमुख दलो को नोटिस जारी कर दी है जिससे आम जनता मे खुशी की लहर दौड गई जगह जगह अदालत के आदेश पर चर्चायें शुरु हो गई है । कही खुशी तो कहीं गम देखने को मिल रहा है कुछ लोग अभी भी अदालत के निर्र्णय को काफी कम आंक रहे है चूंकि बीते कई दशक से गेरुआ पार्टी के कमण्डल वाद में जनता ने राजनैतिक दलो के विरादरी बाद को समाज मे पुष्पित और पलव्वित कर सत्त्ता का महावृक्ष बना दिया था ।
उसी को बीते पंच वर्षीय समय मे शोसल इंजीनियरिंग का घृणित नाम देकर सत्त्ता सुख भोगा गया जिसका फायदा चन्द सामजिक ठेकेदारो ने मनमर्जी उठाया उ०प्र० के सत्त्ताधरियों ने जातियों के प्रतिशत जारी कर समाज को पूरी तरह खंड खंड करने के लिए वेहद अंसवैधानिक नारे तक तक गढे हथिया नसीन पार्टी के नेताओं ने नारा दिया ब्राम्हण शंख बजायेगा हाथी दिल्ली जायेगा । उसके पूर्व विरादरी को सत्त्ता का हथियार बनाने के लिए नारा दिया गया कि तिलक तराजू और तलवार इनको जूते मारो चार जैसे घृणित और अपमान जनक नारे से सत्त्ता की कुर्सी प्राप्त करनी चाही अब सत्त्ता की लालायित पार्टियों ने धर्म के आधारा पर लालबत्त्ती थानो मे पोस्टिंग प्रशासन शासन में पोस्टिंग का खुलेआम नंगा नाच शुरु कर दिया है ।
बात यही नही रुकी है अभी तक मण्डल से लगे एस.पी., डी.एम. वोटो से लेगे सी.एम.,पी.एम. तक पहुंच चुकी है । धार्मिक आधार पर वोटो का धु्रवीकरण करने की कहानी शुरु हो चुकी है जिसको हमारे देश की इलेक्ट्रानिक मीडिया स्टूडियों मे बैठकर धार दे रही है और टेलीविजन के जरिये पूरे देश की जनता मे हिन्दू और मुसलमान की पैरोकारी राष्ट्रीय पार्टियां शुरु कर चुकी है।
जिन पर अब माननीय सुप्रीम कोर्ट को कठोर निर्णय और निर्देश देने की जरुरत है मामले को संयम रहते राष्ट्रवादियों को सर्वोच्च अदालत के संज्ञान में लाना पडेगा वर्ना ये नेता हिन्दुस्तान का एक बार फिर बंटवारा कराने की फिराक में दिखाई पडते है धर्म और जाति की बात करने वाले निश्चित ही भारत और संविधान विरोधी है इन पर आजीवन चुनाव लडने पर पाबंदी लगनी चाहिए साथ ही इनकी जगह समाज मे न होकर जेलो मे होनी चाहिए । भारत की जनता माननीय सवोच्च न्यायालय की ओर न्याय के एतिहासिक निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in