Posted on 06 July 2013 by admin
- 10 सौभाग्यशाली बच्चों को डिस्कवरी किड्स द्वारा अपने जन्म-दिन की विशेष पार्टी आयोजित करने का ईनाम जीतने का अवसर मिलेगा
अगस्त माह में डिस्कवरी किड्स भारत में अपनी पहली वर्षगांठ मना रहा है और अपने सभी युवा दर्शकों को अपने पसंदीदा किरदारों के साथ अपना जन्मदिन मनाने के लिए आमंत्रित करता है। अगस्त महीने में पैदा हुए चार से ग्यारह साल की उम्र के बच्चे डिस्कवरी किड्स की जन्मदिन प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने जन्म की तिथि एस एम एस के जरिये 56161 पर क्प्ैब्व्टम्त्ल्ज्ञप्क्ै क्क्डडल्ल्ल्ल् ;तारीख महीना वर्षद्ध के फाॅरमेट में भेजनी होगी। इसके बाद प्रतियोगियों को एस एम एस के जरिये प्राप्त एक अनोखे कोड को अपने मित्रों के साथ बांट कर ज्यादा से ज्यादा वोट हासिल करनी होंगी। भारत में रहने वाले और अधिकतम वोट प्राप्त करने वाले 10 सौभाग्यशाली बच्चे डिस्कवरी किड्स के साथ अपना जन्मदिन मनाने का अवसर जीत पाएंगे। यह प्रतियोगिता अभी खुली है और यह 15 जुलाई, 2013 को बंद हो जाएगी।
राहुल जौहरी, सीनियर वाइस प्रैजि़डैंट और जनरल मैनेजर - साउथ एशिया एंड हैड आॅफ़ रेवेन्यु, पैन रीजनल एड सेल्स एंड साउथ ईस्ट एशिया, डिस्कवरी नैटवक्र्स एशिया-पैसिफि़क ने कहा, ‘हम पूरे भारत से आए बच्चों के साथ डिस्कवरी किड्स का पहला जन्म-दिन मनाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। बच्चों के बीच उत्सुकता, खोज की इच्छा और मनोरंजन को और बढ़ावा देने के लिए चैनल अपने कार्यक्रमों को अपने युवा दर्शकों के बीच और आकर्षक बना रहा है।’
डिस्कवरी किड्स के टिनटिन, सैली और माया जैसे लोकप्रिय किरदार युवा दर्शकों के दरवाजे पर जन्म-दिन से जुड़ी अत्यंत रोचक योजनाओं के साथ दस्तक देंगे। हमारे युवा दर्शक ट्रांसफाॅरमर्स प्राइम और द अमेजिंग स्पाइज से मिलेंगे, टिनटिन और माया द बी के कमाल के एडवैंचरों की दुनिया में दाखिल होंगे और डिस्कवरी किड्स के साथ एक अविस्मरणीय जश्न मनाएंगे।
डिस्कवरी किड्स ने अपने पहले साल में रोमांचक अनुभव प्रस्तुत किए हैं, उत्सुकता को बढ़ावा दिया है और भारत के लाखों बच्चों की कल्पनाओं को उड़ान दी है। चैनल ने मनोरंजन और समझ को बढ़ाने वाली विषय-वस्तु के साथ एक कमाल का प्रदर्शन किया है। डिस्कवरी किड्स ने एक सुरक्षित मंच मुहैया करा कर बच्चों के साथ एक खास रिश्ता बनाया है और माता-पिताओं का विश्वास भी हासिल किया है कि वे इस मंच पर भरोसा कर सकते हैं।
चैनल ने अपना एक मजबूत आधार कायम किया है जो पूरे भारत में एनेलाॅग, डिजिटल और डी टी एच प्लेटफाॅर्मों पर इसकी उपलब्धता से स्पष्ट हो जाता है। इन प्लेटफाॅर्मों में टाटा स्काई, डिश टी वी, रिलायंस डी टी एच, एयरटेल डिजिटल और वीडियोकाॅन डी2एच शामिल है।
डिस्कवरी किड्स के बारे में
डिस्कवरी किड्स बच्चों को अपनी विस्मयकारी दुनिया को खोजने और ऐसे कार्यक्रम उपलब्ध कराकर अपनी प्राकृतिक उत्सुकता को शांत करने का अवसर देता है जो बढ़ते बच्चों के लिए मजेदार भी है और उन्हें समृद्ध बनाने वाला भी है। ये चैनल सीखने की प्रक्रिया और कल्पनाशीलता में अभिवृद्धि करता है, और ऐसे कार्यक्रम मुहैया कराता है जिनपर माता-पिता भरोसा कर सकते हैं। डिस्कवरी किड्स अपने दर्शकों को सूचनापरक और मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से ऐसी अंतहीन संभावनाओं की एक दुनिया उपलब्ध कराता है जो एडवैंचर, प्रकृति, विज्ञान, वन्य जीवन, इतिहास और टैक्नाॅलाॅजी का लेखा-जोखा लेते हैं। डिस्कवरी किड्स को अप्रैल, 2012 को एशिया प्रशांत में शुरू किया गया था। और अधिक सूचना के लिए देखें डिस्कवरी किड्स www.dkids.asia.com पर।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार बढ़ाने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की समाजवादी सरकार को असफल बताया। पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को लैपटाप बांटने के बजाय रोजगार बढ़ाने और औद्योगिक विकास पर ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार चुनावी लाभ लिए अपनी अनर्गल के योजना को लाभकारी बताकर विकास का ढपोर शंखी बाजा बजा रही है। डा0 मोहन ने कहा कि जनवरी में आगरा समिटि और मार्च के लखनऊ औद्योगिक मीट के बाद तीन दर्जन से ज्यादा औद्योगिक ईकाई के प्रस्ताव आये थे लेकिन सरकार की ओर से कोई सार्थक प्रयास न किये जाने के कारण सारे प्रस्ताव कागजों पर सिमट कर रह गये हंै।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये आवश्यक आधारभूत ढ़ाॅचे के विकास को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत साफ न होने और प्रभावी कार्य योजना की कमी के कारण भी देश और दुनिया का कारपोरेट जगत उत्तर प्रदेश में औद्योगिक ढ़ाचे के निर्माण को लेकर निराश है।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक विकास के मामले में सपा सरकार को गुजरात से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने ध्यान दिलाया कि ब्राइवेन्ट गुजरात के दौरान गुजरात सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को गुजरात आने का निमंत्रण दिया कि वो आकर दुनियां भर के कारपोरेट जगत के सामने अपना विकास माडल प्रस्तुत कर औद्योगिक विकास के प्रस्ताव बनवाये लेकिन मुस्लिम वोट के लालच में उत्तर प्रदेश सरकार ने बाइब्रेट गुजरात में शिरकत करना मुनासिब न समझा।
डा0 मोहन ने कहा कि समय रहते प्रदेश की सरकार ने एक मजबूत औद्योगिक विकास नीति खासकर लघु उद्योग के क्षेत्र में नही बनायी तो प्रदेश से नौजवानों के बढ़ते पलायन दर में और वृद्धि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
- चिकित्सकों की सीधी भर्ती का प्रस्ताव
- चिकित्सकों को प्रति माह अपने कार्यों का विवरण देने पर ही वेतन मिलेगा -अहमद हसन
05 जुलाई, 2013
प्रदेश में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाये गये हैं। इसके अतिरिक्त चिकित्सालयांे एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 5500 नये डाक्टरों की भर्ती शीघ्र ही लोक सेवा आयोग के माध्यम से कराने हेतु प्रस्ताव आयोग को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार द्वारा सीधे चिकित्सकों के आवेदन लेकर उनकी भर्ती कराने का प्रस्ताव है।
प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने आज यहां बताया कि पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्स, मिडवाईफ तथा अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों पर भर्ती शीघ्र की जायेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सकों को प्रतिदिन देखे गये मरीजों अथवा किये गये आपरेशनों की सूचना प्रतिमाह की 05 तारीख तक नियंत्रक प्राधिकारी को तथा नियंत्रक प्राधिकारी द्वारा प्रत्येक माह की 10 तारीख तक महानिदेशक को भेजा जाना है। इस संबंध में 4 जुलाई 2013 को शासनादेश जारी कर दिया गया है।
श्री हसन ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा ओ0पी0डी0 रजिस्टर एवं दैनिक डायरी को नियमित रूप से नहीं भरा जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस कार्य की समीक्षा नहीं की जा रही है। कई चिकित्सक लम्बी अवधि तक अपनी तैनाती के स्थान से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हंै। इसके बावजूद उनकी अनधिकृत अनुपस्थिति के संबंध में अधिकारियों द्वारा सूचना नहीं दी जाती है।
श्री हसन ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की प्रभावी एवं नियमित समीक्षा किये जाने के उद्देश्य से एन0आर0एच0एम0 के अन्तर्गत अनुबन्ध पर कार्यरत समस्त चिकित्सक, जो कि विभिन्न चिकित्सा केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अर्बन हेल्थ पोस्ट, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला अस्पताल, जिला महिला चिकित्सालय एवं अन्य मण्डल/प्रदेश स्तरीय चिकित्सालयों व चिकित्सा केन्द्रों पर कार्यरत हैं, उन सभी चिकित्सकों द्वारा अनिवार्य रूप से निर्धारित प्रारूप पर अपनी दैनिक डायरी भरी जायेगी। जिस दिन चिकित्सकों के द्वारा आपरेशन किये जाते हैं उस तिथि को चिकित्सक द्वारा आपरेशनों का विवरण दैनिक डायरी में अंकित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों द्वारा माह के दौरान देखे गये मरीजोें/किये गये कार्यों का विवरण प्रत्येक माह की 05 तारीख तक अपने नियंत्रक अधिकारी को प्रेषित किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों द्वारा चिकित्सा केन्द्रों का निरीक्षण करते समय ओ0पी0डी0 रजिस्टर, ओ0टी0रजिस्टर व दैनिक डायरी का अवश्य अवलोकन किया जाय। निरीक्षण के दौरान यह पाया जाता है कि रजिस्टर में अंकित सूचना में भिन्नता है तो उसे गम्भीर कदाचार मानते हुए संबंधित चिकित्सक के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। नियंत्रक अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कार्यरत चिकित्सकों के कार्यों का विवरण केन्द्रवार संकलित किया जायेगा। यदि किसी चिकित्सक द्वारा अथवा चिकित्सा केन्द्र पर किये गये कार्य की स्थिति संतोषजनक नहीं है, तो संबंधित नियंत्रक अधिकारी द्वारा उक्त समस्या के निराकरण हेतु वांछित प्रस्ताव महानिदेशक/शासन को प्रेषित किया जायेगा। यदि नियंत्रक अधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान यह पाया जाता है कि कोई चिकित्सक लम्बे समय से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित है तो संबंधित नियंत्रक अधिकारी द्वाराअनधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सक के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अनुशासनिक कार्यवाही का प्रस्ताव व आरोप पत्र का आलेख महानिदेशक को प्रेषित किया जायेगा।
जिन चिकित्सकों द्वारा माह की 05 तारीख तक नियंत्रक अधिकारी को सूचना उपलब्ध नहीं करायी जायेगी ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की जायेगी। नियंत्रक अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा कि यदि किसी चिकित्सक द्वारा माह में सम्पादित कार्यों के संबंध में सूचना समय से उपलब्ध नहीं करायी जाती है तो उस चिकित्सा अधिकारी का अगले माह का वेतन आहरित नहीं किया जाये। यदि नियंत्रक अधिकारी/आहरण वितरण अधिकारी द्वारा किसी ऐसे चिकित्सक का वेतन बिल बनाया जाता है व वेतन का आहरण किया जाता है, जिसके द्वारा अपने कार्य का विगत माह का मासिक विवरण प्रस्तुत नहीं किया गया है तो इसे वित्तीय अनियमितता माना जायेगा तथा इसके लिये संबंधित नियंत्रक अधिकारी व आहरण वितरण अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी माने जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
05 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश में आज दिन में पावर कारपोरेशन द्वारा 9064 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जा रही थी।
आज दिन में 2ः00 बजे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के विद्युत गृहों से 2470 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था, जिसमें ओबरा से 346 मेगावाट, अनपरा से 1212 मेगावाट, पनकी से 121 मेगावाट, हरदुआगंज से 239 मेगावाट तथा पारीछा से 552 मेगावाट विद्युत का उत्पादन हो रहा था। इसके अलावा 243 मेगावाट जलीय विद्युत का उत्पादन हो रहा था।
पावर कारपोरेशन द्वारा केन्द्रीय क्षेत्र से 4758 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी। इसके अलावा को-जनरेशन से 125 मेगावाट, रोजा से 1008 मेगावाट तथा लैन्को से 460 मेगावाट विद्युत आयात की जा रही थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
05 जुलाई, 2013
वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के तत्वावधान में ‘‘उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा’’ पर कल 6 जुलाई को यहां होटल ताज रेजीडेन्सी में प्रातः 9ः30 बजे से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
वाह्य सहायतित परियोजना विभाग के सलाहकार श्री मधुकर जेटली ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में प्रदेश के मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सहित संबंधित विभागों एवं विश्व बैंक के अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला में परिवहन, गृह, लोक निर्माण तथा शिक्षा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में प्रस्तुतीकरण भी किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
05 जुलाई, 2013
प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन दिनांक 07 जुलाई 2013 को जिला वार्षिक योजना कन्नौज की समीक्षा करेंगे। श्री हसन इस अवसर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की अब तक की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
- पशुपालन विभाग के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को अवकाश न दिया जाये-राज किशोर सिंह
- पशुओं के लिए जीवन रक्षक दवाओं, वैक्सीन एवं औषधियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये- पशुधन मंत्री
05 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं लघु सिंचाई मंत्री श्री राज किशोर सिंह ने आज पशुपालन विभाग के अधिकारियांे को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को विशेष परिस्थितियों को छोड़कर अवकाश न दिया जाये। उन्होंने कहा कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में पशु सहायता के लिए बाढ़ चैकियों का गठन समय से कर लिया जाये तथा बाढ़ चैकियों पर जीवन रक्षक दवाओं, औषधियों, वैक्सीन एवं उपकरणों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये, जिससे पशुओं को विभिन्न संक्रामक रोगों, पारजैविक प्रकोपों एवं अन्य बीमारियों से बचाया जाय सके।
पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष प्रदेश में मानसून आने के पश्चात बाढ़ की सम्भावना बन जाती है और कुछ क्षेत्रों में बाढ़ एवं जलप्लावन से फसल नष्ट हो जाती है, जिससे पशुओं के लिए चारे की कमी उत्पन्न हो जाती है तथा आपदा के समय राशन एवं चारे का भाव दोगुना-चैगुना हो जाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसे निकटवर्ती स्थानों पर पशु आहार का भण्डारण पहले से कर लिया जाये, जहां बाढ़ का पानी या नमी न पहुंच सके। उन्होंने कहा कि बाढ़ सम्भावित क्षेत्रों में भूसे की आवश्यकतानुसार उपलब्धता समय से सुनिश्चित कर ली जाये और इसकी पूर्ति किसी भी दशा में बाधित न होने पाये, इसके लिए जनपदों में उपलब्ध भूसा व्यापारियों की सूची तैयार कर ली जाये, ताकि आपदा के समय इनसे मदद ली जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
इंडियन जस्टिस पार्टी के प्रदेश महासचिव इसरार उल्ला सिद्दीकी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि तीन दिन पहले वरिष्ठ पी0सी0एस0 हरिशंकर पाण्डेय ने तीन वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न मानसिक पीड़ा से अजिज होकर वी0आर0एस0 मांगने का आवेदन किया था उ0प्र0 सरकार ने वी0आर0एस0 का आवेदन निरस्त करते हुए भारी भरकम पुलिस के द्वारा श्री पांडेय के आवास में जाकर आरोप पत्र तामील करके यह साबित कर दिया है कि ईमानदार अधिकारी द्वारा भारी भरकम घोटालों की जांच करना सपा सरकार में अपराध है। श्री सिद्दीकी ने कहा कि मैने ग्रामीण अभियंत्रण निदेशक उमाशंकर द्वारा अपनी जन्मतिथि 25 अक्टूबर 1951 की जगह 25 अक्टूबर 1957 में परिवर्तित करने के लिए दो वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री, ग्रामीण अभियंत्रण राज्यमंत्री, मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण लोकायुक्त महोदय से की थी तत्पश्चात ग्रामीण अभियंत्रण सेवा में 1600 करोड, के घपलों अनियमितओं, भ्रष्टाचार की जांच हेतु शिकायती पत्र लिखे थे लेकिन प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण, पूर्व लघु सिचाई प्रमुख सचिव संजीव दुबे व प्रमुख सचिव नियुक्ति राजीव कुमार का वरदहस्त प्राप्त निदेशक उमाशंकर आज भी विभाग में विराजमान है बल्कि जांच अधिकारी श्री पाण्डेय को आरोप पत्र दिये जा चुके है। इंजपा ईमानदार पी0सी0एस0 पाण्डेय के हरकदम का समर्थन करती है। श्री सिद्दीकी ने मुख्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि तीनो वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारियों के कार्यो की जांच कराये, प्रमुख सचिव ग्रामीण अभियंत्रण सेवा का विभाग से स्थानान्तरण करे जन्म तिथि परिवर्तित करवाने के आरोपी निदेशक को निलम्बित करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
नगर के जलकल विभाग की लापरवाही से नगर मे स्वच्छ व बैक्टर रोधी दवा युक्त पेयजल नही मिल रहा है ।
गौरतलब हो कि नगर की पेयजल व्यवस्था १७ नलकूप व दो ओवर हैड टैंक द्वारा संचालित है मगर कभी भी देखा जा सकता है कि पालिका व जलकल मे स्थित ओवर हेड टैंक की काई लगी झांड झंखाड युक्त पानी की टंकी का क्या हाल है।
शायद ही कभी इसकी सफाई की जाती है जबकि सभी जानते है कि ठहरेपानी मे ही मादा क्यूलेक्स और एनाफिलीज मच्छरो का जनन स्थान है और भी तमाम तरह के जीवाणु काई लगी गंदी पानी की टंकी मे पैदा हो रहे होगे और ये पूरे इलाके मे पानी की टूटी-फूटी जर्जर पाईप लाइनो द्वारा भोली भाली जनता और सिविल लाईन जैसे अतिविशिष्ट कालोनी मे प्रतिदिन भेजा जाता है।
जिससे कि नगर मे विभिन्न तरह के वैक्टर जनित बीमारियो को बढ़ाने का कार्य कर रहे है मगर न ही इन मे क्लोरीन डाला जाता है न ब्लीचिंग पाउडर और तो और जिले का जिला प्रसासनिक अमला भी इन बीमारियो का शिकार होता रहा है मगर किसी भी अधिकारी को अपनी गाडी से नीचे उतरकर इसे देखने की फुर्सत नही है।
न ही जिला प्रशासन नागरिको का संवैधानिक अधिकार स्वच्छ पेयजल ही मुहैया कराने की दिलचस्पी दिखाई दे रही है । आये दिन पेयजल से होने वाली वीमारियो से पीडित जनता के बारे मे खबरे प्रकाशित होती है फिर भी नगर मे न फांगिग हो रही है न गंदगी सफाई अभियान चल रहा है।
न ही ट्यूबबेलो मे ब्लीचिंग पाउडर डाला जा रहा है और तो और नालियो के बगल से होकर जाने वाली टूटी पाईप से लाईनो की मरम्मत ही की जा रही है जनता ने प्रसासन से मांग की है कि जनता को स्वस्छ पेय जल व वैक्टर रोधी पेयजल उपलब्ध कराया जाय ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 July 2013 by admin
जनपद की नगर पालिका आम जनता के लिए नरक पालिका साबित हो रही है प्रभारी ई.ओ. को केवल अपनी कचेहरी और अधिकारियों के बंगलो की सफाई मे दिलचस्पी है बीते जमाने के समाज सेवी अब सुलतानपुर वि.क्षे. के विधायक है और सत्त्ता मे है । चुनाव लड़ने के पहले जनता की आम समस्याओं के पुरजोर ढंग से सड़क से सदन तक उठाते थे मगर अब सत्त्ता के मद मे इतना चूर है कि इन्होने अब जन समस्या को न सुनने का नोटिस बोर्ड तक लगवा रखा है मीडिया मे और जनता मे इस बात की चर्चा है कि अब विधायक जी हैण्ड पम्प व सडक नाली की समस्या नही सुनेगें कुछ और जरुरत हो तो मांगा जा सकता है ।
गौरतलब हो कि नगर के तमाम रिहायसी सपा वोटरो के मुहल्ले और घरो मे जल भराव हो गया था पानी रुकने के बाद नाले की सारी गंदगी अब सड़को पर सड रही है सडन के मारे बिमारी फैलने का खतरा है मगर न तो चेयरमैन की अब जनता में दिलचस्पी है न ही सपा विधायक की हैरत है कि तमाम मोहल्लो मे आम जनता का पैदल चलना दूभर हो चुका है सड़के नालियां बरसात में बह चुकी है मार्ग प्रकाश व्यवस्था की पोल इन्द्रदेव ने एक ही झटके मे खोल कर रख दी है सारे टुप्लीकेट बल्ब टयूब लाईट व सी.एफ.एल. सब बरसात के पहले इसीलिए खरीदी गई थी कि बरसात के बहाने हेराफेरी हो सके लाखो का व्यारा न्यारा कर लिया गया यही नही पालिका का एक नाला विवेक नगर मे बन रहा है ।
नई ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो से जुडाई कर नया नाला निर्माण हो रहा है इस खेल मे उपर तक घोटाला साफ दिखता है और तो और एक मोहल्ले में तो पुरानी पिच रोड पर टाईल्स बिना खोदे बिना स्व्रहृेचिंग के बनवाई जा रही है हैरत है कि प्रभारी अधिशाषी अधिकारी जिनको प्रमोशन एक जिम्मेदार पोस्ट के लिए हुआ है चर्चा है कि संभवतरू इसी जिले की बडी कुर्सी सम्भाले मगर वो आम जनता की समस्याओं की अनदेखी के लिए कुख्यात होते जा रहे है ।
उदाहरण देखना हो तो इनके द्वारा डी०एम० बंगले की अच्छी भली रोड तुडवा कर आधा करोड रुपये से बनवा दी अब उनकी कचेहरी का पुराना खडंजा उखाड कर नई नवेली टाईल्स लगवा रहे है यही नही आम जनता के विकास शुल्क से जनता की सड़क के बजाय कचेहरी का मीटिंग हाल फाईव स्टार माडल बनवा दिया जिससे आलाधिकारियों को कोई तकलीफ न हो गदंगी व डस्ट से छीक न आ जाये वही नगर की आम जनता कीडा मकोडा है सड़के टूटी नालियों के गंदे पानी से आने जाने को मजबूर है । सपा विधायक द्वारा जनता के वोट ठगने के बाद अब सुनने वाला कोई नही है न विधायक न चेयरमैन न अधिकारी ।
सुलतानपुर ५ जुलाई । संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलस जाने से परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धम्मौर निवासी कलावती ३५ वर्ष पप्पू सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से गम्भीर रुप से झुलस गयी आनन फानन मे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर हालत गम्भीर बनी हुई है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com