Archive | July 1st, 2013

मुस्लिमो को उनके हक दिलाने के लिए सतत संघर्शशील

Posted on 01 July 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुस्लिमो के बच्चो को अच्छी तालीम मिले, उनकी प्रगति हो और उनकी रोजी-रोटी के नए अवसर खुलें यह भाजपा और कांग्रेस दोनों को अच्छा नहीं लगता है। उन्हें आजादी के लिए अपनी शहादत देनेवालों का सम्मान करना भी नहीं आता है। ये दल यही चाहते हैं कि मुस्लिमों की शैक्षिक, आर्थिक और राजनीतिक प्रगति अवरूद्ध रहे ताकि वोट बैंक की तरह उनका इस्तेमाल करते हुए अपनी स्वार्थ की रोटियां लाल कर सकें। इनको अच्छी तरह पता है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी इनकी मंशा पूरी नहीं होने देगी इसलिए वे मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी सरकार पर कभी तुष्टीकरण करने का आरोप मढ़ते हैं तो कभी सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो0 आजम खाॅ के खिलाफ जहर उगलने का काम करते हैं।
श्री मो0 आजम खाॅ ने स्वतंत्रता आंदोलन के एक नामचीन नेता मौलाना मोहम्मद अली जौहर के नाम पर रामपुर में एक उर्दू-अरबी-फारसी का विश्वविद्यालय खोलने का सराहनीय एवं ऐतिहासिक कार्य किया ताकि मुस्लिम बच्चे भी उच्च शिक्षा पा सकें और अपना बेहतर भविष्य बना सकें। विश्वविद्यालय से निकले हुए बच्चों से प्रदेश के विकास में मदद की अपेक्षा की जाती है। इससे भाजपा और कांग्रेस दोनों का चिढ़ना स्वाभाविक है क्योंकि उनकी मुस्लिम विरोध की राजनीति एक जैसी है।
कांग्रेस ने देश-प्रदेश में कई दशकों तक राज किया है। आज भी केन्द्र में उनकी सरकार हैं। कांग्रेस की सरकारों के रहते दलितों से बदतर हालत मुस्लिमो की हो गई है, यह तथ्य सच्चर कमेटी ने, जिसका गठन स्वयं केन्द्र सरकार ने किया था, की रिपोर्ट में वर्णित है। भाजपा और इसके मूल संगठन आरएसएस की तो पूरी आधारशिला ही मुस्लिम विरोध पर रखी है। भाजपा राज में गुजरात में मुस्लिमों का भयानक नरसंहार नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री रहते हुआ है। कांग्रेस भी इसमें पीछे नहीं। उसके रिकार्ड में सैकड़ों सांप्रदायिक दंगे और निर्दोषो के फर्जी इनकाउंटर दर्ज हैं।
रामपुर पर सामंती शासन के दौरान सिर्फ नवाबीघराने या उनके चहेतों का ही विकास हुआ और वे ही मालामाल हुए। शेष जनता शिक्षा, रोजगार और विकास से वंचित रही थी। मो0 आजम खाॅ ने गरीब परिवार में जन्म लेकर किसानों, मुस्लिमों और वंचितों के हक की लड़ाई लड़ी और वे अब शिक्षा का दीप जलाकर मुस्लिम परिवारों में नई रोशनी लाना चाहते हैं यही बात नवाबी घराने को खल रही है। उन्हें जौहर विश्वविद्यालय खटक रहा है जहां हजारों मुस्लिम लड़के लड़कियां ज्ञान विज्ञान से मुखातिब होगें। नवाब साहब को इसके बजाय अपने किसी खानदानी स्टैच्यू की ज्यादा फिक्र हो रही है।
मो0 आजम खाॅ पर झूठी तोहमतें मढ़ने का काम रामपुर के नवाब घराने के इशारे पर हो रहा है, जनता की निगाह में जिसकी कोई साख नहीं है। इसके पीछे सिर्फ आजम खाॅ से व्यक्तिगत और मुस्लिम विरोध की राजनीति है। भाजपा और कांग्रेस उत्तर प्रदेश में लगातार पिछड़ते जा रहे है। अगले चुनावों में सम्भावित करारी हार से वे बुरी तरह विचलित है। वे जानते हैं कि श्री मुलायम सिंह यादव पर मुस्लिमों का गहरा विश्वास है। उन्होने जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना में भरपूर मदद की है। श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार ने मुस्लिम लड़कियों को पढ़ाई तथा शादी के लिए 30 हजार रूपए का अनुदान, इंटर पास को लैपटाप, कब्रिस्तानों की चहारदीवारी का निर्माण, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग तथा हास्टल की सुविधा, उर्दू को रोजी रोटी से जोड़कर नौकरियां देने और दहशतगर्दी के झूठे इल्जामों में फंसे मुस्लिम नौजवानों की रिहाई जैसे कदम उठाकर साबित कर दिया है कि वह धर्मनिरपेक्षता और विकास के नए एजेडंा पर काम करनेवाली सरकार है। समाजवादी पार्टी मुस्लिमों को वोट बैंक नहीं, आजादी के आंदोलन और आजाद भारत में हर मोर्चे पर बराबर की भागीदार मानती है और वह मुस्लिमो को उनके हक दिलाने के लिए सतत संघर्शशील रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने सार्जेन्ट शहीद श्री सुधाकर यादव को हार्दिक श्रद्धंाजलि अर्पित की

Posted on 01 July 2013 by admin

शहीद के परिजनों को 20 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए

dsc01411उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद संतकबीर नगर के खलीलाबाद तहसील के ग्राम अशरफ़ाबाद मंे उत्तराखण्ड में आयी प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य के दौरान शहीद हुए वायु सेना के सार्जेन्ट शहीद श्री सुधाकर यादव को हार्दिक श्रद्धंाजलि अर्पित करते हुए अपनी शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने शहीद श्री यादव के परिजनों को ढाढ़स बँधाते हुए उनकी पत्नी श्रीमती मंजू यादव व उनके पिता श्री महानन्द यादव को 10-10 लाख रुपये के चेक भी प्रदान किए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिवार की हर सम्भव सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य रखने को कहा। उन्हांेने बच्चों की आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए हर तरह के सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने शहीद के इस गांव को प्राथमिकता के साथ सुविधाएं सुलभ कराए जाने का भी आश्वासन दिया।
श्री यादव ने प्रदेश सरकार की तरफ से उत्तराखण्ड की घटना में मारे जाने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्हांेने कहा कि प्रदेश के जिन लोगों की मौत इस भयंकर त्रासदी में हुई है उनके परिजनों को प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर जनपद के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड आपदा में लोगों की जान बचाते शहीद हुए अखिलेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की

Posted on 01 July 2013 by admin

untitled-1

  • मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी को 20 लाख रुपये का चेक प्रदान किया
  • उत्तराखण्ड की त्रासदी में फंसे लोगों को राहत पहंुचाने के दौरान हेलीकाॅप्टर क्रैश में मारे गये शहीदों ने बहुत ही साहसी कार्य किया, उन्हें सदैव याद किया जायेगा: अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड आपदा में लोगों की जान बचाते शहीद हुए जनपद अमेठी के श्री अखिलेश कुमार सिंह के आवास पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शहीद की पत्नी श्रीमती अंजू सिंह को 20 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया। श्री यादव ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों को सांत्वना दी।
मुख्यमंत्री ने शहीद की पत्नी श्रीमती अंजू सिंह तथा उनके परिजनों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की त्रासदी से परेशान जंगलों व पहाड़ों के बीच फंसे लोगों को राहत पहंुचाने के दौरान हेलीकाॅप्टर क्रैश में मारे गये शहीदों ने बहुत ही साहसी कार्य किया है, जिसके लिए उन्हें सदैव याद किया जायेगा।
श्री यादव ने परिवार के लोगों को सांत्वना देने के उपरान्त पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड में आयी आपदा में फंसे लोगों को निकालने व बचाने का कार्य जारी है। उत्तर प्रदेश के लापता लोगों के आंकड़े आने के बाद प्रदेश सरकार से जितनी मदद हो सकेगी, वह अवश्य की जायेगी।
मुख्यमंत्री के साथ भूतत्व एवं खनिकर्म राज्य मंत्री श्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, कृषि राज्यमंत्री श्री मनोज कुमार पाण्डेय सहित जनपद के जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Sahara India Pariwar continues its incessant relief work in Uttarakhand

Posted on 01 July 2013 by admin

Today additional relief material dispatched to the Guptkashi and Laksar for more than 20,000 people

•    Till now over 5000 people of remote areas have benefitted from free medical aid by Sahara
•    Ready to eat food packets, safe drinking water, solar lanterns, blankets, bleaching powder and chlorine tablets are being provided free of cost

doctors-of-sahara-india-pariwar-providing-free-medical-aid-to-the-victims-of-uttarachand-floodSahara India Pariwar, a major business conglomerate of India as a part of its continues endeavors to provide relief to the flood victims of Uttrakhand has so far extended free medical aid to more than 5000 people residing in remote and flood affected areas of Uttarakhand. The medical aid has also been provided to the aggrieved pilgrims who have been stuck up in the region. Today relief materials for more than 20,000 people have been dispatched to the Guptkashi and Laksar. Sahara is providing ready to eat food packets, safe drinking water, solar lanterns, blankets, bleaching powder and chlorine tablets free of cost, under its relief measures.

The region, particularly of Uttarkashi and Tehri which has been badly devastated due to massive flood which triggered the landslides have been accessed by the doctors and the Medical Health Unit (MHU) vans of Sahara India Pariwar. 25 medical health unit vans equipped with doctors, pharmacists, free medicines and basic testing equipments have been able to make their way to the remotest parts of the region despite of bad or almost no road connectivity and damaged bridges. Health experts of Sahara India Pariwar treated over 5000 patients most of whom were suffering from Gastrointestinal Tract (GI tract), Skin Diseases, Cold & Cough, Fever, etc.

volunteers-of-sahara-india-pariwar-distributing-sahara-q-safe-driniking-water-along-with-juice-bottles-and-food-packets-at-the-haridwar-railway-stationSahara is working in close coordination with State Disaster Mitigation Management Centre and extending its support continuously to the flood affected areas. In addition to the continuing relief support from Sahara, Mr. Ashok Roy Choudhury, Executive Director and Mrs. Kumkum Roy Choudhury, Executive Director, Sahara India Pariwar have also offered all other possible assistance to Mr. Surendra Singh Negi, Health Minister of Uttarakhand. Sahara is also providing more than 20 tons of the bleaching powders and chlorine tablets to the district administration.

For the rehabilitation of the local populace Sahara has already announced to construct 10,000 pre-fabricated houses based on latest technology (which will be better in every aspect as compared to conventional houses build in hills), under rehabilitation programme. The pre-fabricated houses will be built at places as allotted by local administration. Besides, Sahara will also provide complete food and household items every month to 10,000 families for months and years, depending upon the need of these poor families.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अब शरीफो और सम्मानित जनो का जीना दूभर

Posted on 01 July 2013 by admin

जनपद में पुलिस और दबंगो के गठजोड ने अब शरीफो और सम्मानित जनो का जीना दूभर कर दिया है । आखिर मुख्यमंत्री की ऐसी कौन सी मजबूरी है जो पुलिस उत्पीडन को नही रोक पा रहे है ।
गौरतलब हो कि जनपद मे तमाम ऐसे वाकिये आये दिन अखबारो मे छपे रहते है जिसमें कोतवाली नगर की पुलिस की दबंगो, भूमाफियाओं, अराजकतत्वो को खुला सहयोग कर अपने पद ओहदे को नजरंदाज कर शरीफो के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज कर उत्पीडित करने की कोशिश की फिर भी नगर कोतवाली के जिम्मेदारो की कार्यशैली को पुलिस अधिक्षक, डी.आई.जी. आदि ने नजरंदाज कर दिया ।
कभी पत्रकार की पिटाई तो कभी चेयरमैन के खिलाफ हत्या के प्रयास जैसे गम्भीर धाराओं का मुकदमा तो कभी आयकरदाता  ठेकेदार के पूरे परिवार के खिलाफ एक गैर जनपदीय अपराधी के कहने पर गंभीर धाराओं का मुकदमा । अब एक ऐसा ही मामला नगर के सिरवारा रोड मुहल्ले का सामने आया है । एक कुख्यात नर्सिंग होम के दबंग अतिक्रमणकारी मालिक द्वारा पालिका द्वारा निर्मित १२ फिट की सडक और सार्वजनिक नाली को जबरन लोहे का गेट लगाकर दबंगई से बंद कर दिया गया । यही नही इस दबंग नर्सिग होम मालिक ने अपने निजी उपयोग के लिए दो जहर उगलते जनरेटर भी बीच रास्ते मे रख लिये वही अपने पडोसी प्रोफेसर और सरकारी महिला चिकित्सक की खिडकी में जबरिया जहरीला धुआं फेकने वाले जनरेटर का पाईप भी लगा दिया ।
बोलने पर आये दिन इन शरीफ और पढे लिये डाक्टर दम्पति को अराजक तत्वो से धमकी भी दिलवाया जा रहा है यहां तक तो ठीक इस दबंग ने अब नगर कोतवाली को भी अपने साथ मिला कर बीते दिन फर्जी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवा कर उत्पीडन शुरु करा दिया है । और तो और इस दबंग नर्सिग होम संचालक ने जनपद के कुछ नामचीन बडे अखबारो को भी अपनी इन मनगढंत कहानी से गुमराह कर प्रोफेसर साहब और सम्मानित चिकित्सक के खिलाफ खबर छपवा कर बदनाम करने की कोशिश की ।
आपको बता दे कि यह वही नर्सिंग होम है जो पूर्व में एक अविवाहित किशोरी के बच्चे को अवैध रुप से प्रसव कराने और बेचने मे चर्चित रहा है । इसके संचालक का आम लोगो से कहना है कि हम पुलिस पत्रकार और वकील सभी को पैसे से खरीदने का दम रखते है हम पैसे से चाहे हरिजन एक्ट लगवा दे चाहे हत्या जैसे संगीन जुर्म मे फंसवा दे नगर कोतवाली हमारी है हर एक सिपाही व दरोगा हमारे दरबार मे हुकुम बजाते है हमारे परिजन भी सी.ओ. है हम शरीफ को अपराधी और अपराधी को शरीफ पैसे से मीडिया से कभी भी बनवा सकते है ।
आखिर पूर्व में १६ मई २०१३ को डी.एम. ने इस दबंग की जांच का आदेश दिया अधिशाषी अधिकारी न.पा. ने अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई, विनियमित क्षेत्र नियंत्रक ने २ फरवरी १३ को धारा १५(२) उ०प्र० नि.का.वि. अधिनियम १९५८ के अन्तर्गत एक मेमो दिया मगर यह पैसे का कमाल है कि आज तक न अतिक्रमण हटा न जनरेटर हटा अब पुलिस प्रोफेसर के खिलाफ कपोल कल्पित हरिजन एक्ट तथा महिला के केवल एक आंख मे केमिकल फेकने का मुकदमा दर्ज कर प्रोफेसर को अपराधी बनाना चाहती है । मामला अब सपा नेत्री व महिला आयोग उपाध्यक्ष के अदालत मे चला गया है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मूसला धार बारिश से जनजीवन प्रभावित

Posted on 01 July 2013 by admin

जिले मे एक सप्ताह पूर्व ये हो रही मूसला धार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है वही धम्मौर थाना क्षेत्र के मझना गांव में भोर मे कच्ची दीवाल ढहने से वृद्ध समेत कई पशुओं की मृत्यु हो गयी घटना की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल ने जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद का भरोसा दिलाया है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मझना गावं निवासी हीरा सिंह ६५ वर्ष पुत्र अर्जुन सिंह घर की कच्ची दीवाल तेज मुसलाधार बारिश के चलते ढहजाने से उसमें बंधी गाय व भैंस की घटना स्थल पर मौत हो गयी तथा वृद्ध को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति

Posted on 01 July 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डा0 अभय मणि त्रिपाठी ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी से परार्मश के बाद डा0 बी0बी0 अग्रवाल(इलाहाबाद), डा0 ए0पी0मिश्रा(लखनऊ), डा0 विजय जौहरी(शाहजहांपुर), डा0 नवनीत गर्ग(बिजनौर) को चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया है। उन्होंने चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजकों की घोषणा करते हुए डा0 असीम कुमार को गोरखपुर क्षेत्र, डा0 राजू नागर को पश्चिम क्षेत्र, डा0 हिमांशु सेठी को अवध क्षेत्र, डा0 पी0सी0 शर्मा को काशी क्षेत्र, डा0 हरीराम अग्रवाल को कानपुर क्षेत्र, डा0 विवेक मिश्रा को बरेली क्षेत्र तथा डा0 राजकुमार अग्रवाल को बुंदेलखण्ड क्षेत्र का चिकित्सा प्रकोष्ठ का क्षेत्रीय संयोजक नियुक्त किया है।
डा0 त्रिपाठी ने डा0 राजकुमार त्यागी(गाजियाबाद), डा0 बृजभूषण शर्मा(मेरठ), डा0 सुनील वर्मा(सुल्तानपुर), डा0 सुजीत पाण्डेय (लखनऊ), डा0 जी.बी.सिंह(रायबरेली), डा0 राजेश बरनवाल (गोरखपुर), डा0 नीलेश मिश्रा(कुशीनगर), डा0 अजीत नारायण मिश्रा(देवरिया), डा0 श्याम नरायन सिंह(आजमगढ़) तथा डा0 विकास शुक्ला (रामपुर) को चिकित्सा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य मनोनीत किया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

शारदा, घाघरा, बूढ़ी राप्ती व कुआनों नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर

Posted on 01 July 2013 by admin

आज 19 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी
उत्तर प्रदेश में शारदा, घाघरा, बूढ़ी राप्ती तथा कुआनों नदियों का जलस्तर  कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। गंगा, यमुना, रोहिनी, कुन्हरा, सई और राप्ती का जलस्तर जहां कई स्थानों पर बढ़ रहा है वहीं गण्डक व बेतवा का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। गोमती, चम्बल व केन का जलस्तर निरंतर घट रहा है। प्रदेश में आज 19 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुरखीरी) में खतरे के निशान से 0.380 मीटर ऊपर है। नदी की प्रवृत्ति स्थिर बनी हुई है। इसी प्रकार घाघरा नदी का जलस्तर तुर्तीपार (बलिया) में 0.060 मीटर, बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर ककरही (सिद्धार्थनगर) में खतरे के निशान से 1.025 मीटर ऊपर है। कुआनों नदी का जलस्तर चन्द्रदीपघाट (गोण्डा) में 1.970 मीटर व मुखलिसपुर (संतकबीरनगर) में जलस्तर 0.810 मीटर खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा का जलस्तर आज अंकिनघाट (कानपुर देहात) में 123.280 मीटर जो खतरे के निशान से 0.620 मीटर नीचे तथा कानपुर नगर में 1.080 मीटर नीचे है। इसी प्रकार घाघरा का जलस्तर एल्गिब्रिज (बाराबंकी) में 0.64 मीटर, अयोध्या (फैजाबाद) में 0.120 मीटर व तुर्तीपार(बलिया) में 0.010 मीटर नीचे है। राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में 0.800 मीटर, बांसी (सिद्धार्थनगर) में 0.790 मीटर तथा बर्डघाट (गोरखपुर) में 0.630 मीटर खतरे के निशान से नीचे है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज 20 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी। उनमें डलमऊ (रायबरेली), फाफामऊ (इलाहाबाद), छतनाग (इलाहाबाद), मिर्जापुर, कालागढ़ (बिजनौर), चिल्लाघाट (बांदा), नोटघाट (झांसी), भटपुरवाघाट (सीतापुर), लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनी(लखनऊ), रायबरेली, एल्गिनब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या (फैजाबाद), काकरधारी (बहराइच), भिनगा (श्रावस्ती) तथा बलरामपुर में 25 मि0मी0 वर्षा रिकार्ड की गयी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश के पिछड़े वर्गों का उत्पीड़न कत़ई बर्दाश्त नहीं

Posted on 01 July 2013 by admin

  • उत्पीड़न की शिकायतों को गम्भीरता से लेने हेतु  प्रमुख सचिव, गृह तथा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा जाय- राम आसरे विश्वकर्मा
  • लम्बित मामलों को निपटाने के लिए मण्डल एवं जनपद मुख्यालयों पर सुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय
  • पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व पूरा हो इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाय

उ0 प्र0 पिछड़ा वर्ग आयोग प्रदेश में हो रहे पिछड़े वर्गों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करेगा। अन्य पिछड़े वर्गों के उत्पीड़न की शिकायतों को संबंधित अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से न लेने पर प्रमुख सचिव, गृह तथा पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने आज यहां इन्दिरा भवन स्थित सभाकक्ष में आयोग की बैठक के दौरान बताया कि जिला प्रशासन तथा पुलिस के संबंधित अधिकारी पिछड़े वर्गों के उत्पीड़न पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और न ही इनकी समस्याओं पर उचित कार्रवाई की जा रही है, जिससे पीडि़तों को समय से न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस मौके पर आयोग के उपाध्यक्ष श्री राजनरायण बिन्द भी उपस्थित थे।
श्री विश्वकर्मा ने बताया कि पिछड़े वर्गों के लम्बित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए मण्डल एवं जनपद मुख्यालयों पर शिकायतों की सुनवाई की व्यवस्था शिकायतकर्ता, संबंधित अधिकारी तथा आयोग के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के मध्य बैठक कर सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति की भांति पिछड़े वर्गों के अभ्यर्थियों को भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रदेश के प्रमुख शहरों में कोचिंग संस्थान खोले जाने के लिए आयेाग द्वारा विचार-विमर्श किया गया।

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि पिछड़े वर्गों का सरकारी नौकरियांे में प्रतिनिधित्व पूरा है या नहीं इसकी रिपोर्ट सभी विभागों से मंगायी गयी है। यदि इस वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत का आरक्षण सरकारी नौकरियों में पूरा नहीं किया गया है तो इसके लिए विशेष अभियान चलाकर पूरा किया जायेगा।
बैठक में आयोग के सदस्य श्री बृजराज सैनी, श्रीमती विद्या यादव, श्री रामप्रसाद सविता, श्री जवाहर लाल साहू, श्री अनिल यादव, श्री रिछपाल सिंह चैधरी, श्रीमती कंचन कन्नौजिया, श्रीमती निर्मला यादव, श्री अजय कुमार सिंह, श्री प्रसिद्ध नारायण सिंह, श्री लालता प्रसाद बियार, आयोग के सचिव श्री अनिल कुमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बेसिक शिक्षा मंत्री द्वारा निःशुल्क पुस्तक वितरित

Posted on 01 July 2013 by admin

अध्यापक स्कूलों में पूरा समय देें
पूरे प्रदेश में पुस्तक वितरण की तैयारी पूर्ण -राम गोबिन्द चैधरी

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने कहा है कि पहली जुलाई से अभियान चलाकर पूरे प्रदेश के स्कूलों में निःशुल्क पुस्तक वितरण शुरू किया जाय। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक स्कूलों में बच्चों को पूरा समय देकर शिक्षण कार्य करें, ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी हो कि प्राइवेट स्कूलों के बच्चे पब्लिक स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या में आयें।
यह बात आज यहां श्री राम गोबिन्द चैधरी ने राम आसरे पुरवा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह में कही। उन्होंने इस अवसर पर प्राइमरी के 175 व उच्च प्राथमिक के 170 बच्चों को किताबें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों की यूनिफार्म भी बदली जा रही है। यूनिफार्म की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ब्राण्डेड कम्पनियों से बात की जा रही है, ताकि गरीब बच्चों को गुणवत्तायुक्त यूनिफार्म मिल सके।
श्री चैधरी ने कहा कि अध्यापक व अध्यापिकाओं की सारी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उनको उनके जनपद के करीब उनकी मांग के अनुसार स्थानान्तरित भी कर दिया गया है, ताकि शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा की व्यवस्था ठीक होना आवश्यक है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in