Archive | July 16th, 2013

‘हौसला’ अभियान

Posted on 16 July 2013 by admin

edited-03
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 15 जुलाई, 2013 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में ‘हौसला’ अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डी0 एम0 ने असहाय विधवा को आर्थिक सहायता प्रदान की

Posted on 16 July 2013 by admin

श्रीमती शशि पत्नी स्व0 रवीन्द्र सिंह (अनु0जाति) निवासी 43/512 आवास विकास कालौनी, सिकन्दरा ने जिलाधिकारी से फरियाद कर बताया कि उसके पति की असमय मृत्यु होने से वह भाई के मकान में रह रही है, उसकी दो पुत्री खुशबू तथा दीप्ति है, घर की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय है कि घर में भोजन इत्यादि का कुछ भी सामान उपलब्ध नही है।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने गरीब असहाय की पीड़ा को गम्भीरता से लेते हुये मामले की जाॅच करवाई और स्थिति को देखते हुये एडीएम (ना0आ0) से बीपीएल कार्ड बनवाकर उपलब्ध कराया। इसके अतिरिक्त 750/रू0 का भोजन इत्यादि का सामान, 250/- नकद, इलाज के लिए सी0एम0ओ0 को निर्देश कर मुफ्त दवायें/इलाज तथा टोरन्ट पावर को  विद्युत व्यवस्था को अति न्यूनतम चार्ज पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डी0एम0 तहसील दिवस एत्मादपुर में सुनेगें जन शिकायतें

Posted on 16 July 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर 16 जुलाई को तहसील-एत्मादपुर में आयोजित तहसील दिवस आयोजन की अध्यक्षता करेंगें। जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे, मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित होकर आम जनता की जन शिकायतों को सुनेगें तथा निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह करेंगे पिढ़ौरा में स्कूल का उद्घाटन

Posted on 16 July 2013 by admin

प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह 16 जुलाई को भदावर हाउस से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर 11ः15 बजे पिढ़ौरा में निहाल सिंह फौजी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्कूल का उद्घाटन करने के पश्चात अपरान्ह 12ः30 बजे बसई अरेला पहॅुचकर जनता से भेंट कर जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इसके पश्चात मंत्री जी अपरान्ह 3ः45 बजे नया बांस (शमसाबाद) में रवीन्द्र जादौन के आवास पर जनता से भंेट कर जन समस्याओं का निस्तारण करने के पश्चात अपरान्ह 5ः15 बजे भदावर हाउस पहुॅचकर रात्रि विश्राम करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चिकित्सा राज्य मंत्री का आगरा आगमन 18 को

Posted on 16 July 2013 by admin

प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल 18 जुलाई को सांय 6ः30 बजे आगरा सर्किट हाउस पहॅुचकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे तथा रात्रि विश्राम के पश्चात मा0 मंत्री जी 19 जुलाई को प्रातः 9ः00 बजे आगरा से अतरौली (अलीगढ)के लिए कार द्वारा प्रस्थान करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

16 से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह मनायें- सी0डी0ओ0

Posted on 16 July 2013 by admin

भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्वि एवं गिरते भूजल स्तर और उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेक युक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से मुख्य सचिव उ0प्र0 के शासनादेश द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 से 22 जुलाई‘‘ के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष मुख्य विचार बिन्दु ‘‘ खुशहाल भविष्य के लिए भूजल बचायें ‘‘ निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूल, कालेजों/ शैक्षिक संस्थाओं की व्यापक सहभागिता के साथ ‘‘16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह‘‘ का सफल आयोजन सुनिश्चित कराते हुये आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध करायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आंकलन शिविर में विकलांग जनों ने कराया पंजीकरण

Posted on 16 July 2013 by admin

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा राजकीय मूक बधिर विद्यालय, विजय नगर कालौनी, आगरा में विकलांगजनों के लिए कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण वितरण हेतु आंकलन शिविर का आयोजन किया गया है।
जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने बताया कि आज दिनांक 15-7-2013 के आंकलन शिविर में ट्राइसाइकिल हेतु 101, कान की मशीन हेतु 98, बैशाखी हेतु 58 तथा हवील चेयर के लिए 02 विकलांगजनों द्वारा पंजीकरण कराया गया है। कृत्रिम अंग अगस्त माह में उपलब्ध होने पर  प्रदान कर दिये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को तहसील बाह में तथा 17 जुलाई को विकास खण्ड फतेहाबाद में आंकलन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पांच जज प्रोन्नत

Posted on 16 July 2013 by admin

  • राकेश कुमार उपाध्याय को चेयरमैन प्रशासनाधिकरण बनाया गया

इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा आज पांच अपर जिला जजों को प्रोन्नत कर जिला जज बनाया गया। सचिवालय में विशेष सचिव न्याय के पद पर कार्यरत अपर जिला जज श्री राकेश कुमार उपाध्याय को जिला जज पद पर प्रोन्नत करते हुए चेयरमैन एडमिनिस्ट्रेटिव ट्राइब्यूनल (प्रशासनाधिकरण-लखनऊ) बनाया गया है।
विशेष सचिव न्याय श्री आर0सी0मिश्रा (अपर जिला जज) को प्रोन्नत कर ओ0एस0डी0 हापुड़, अपर जिला जज श्री पी0के0मिश्रा को ओ0एस0डी0 शामली, अपर जिला जज श्री एन0के0बहल को ओ0एस0डी0 सम्भल तथा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार
श्री एस0के0सिंह को जिला जज बलरामपुर बनाया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिया टूटने से दुर्घटना की आशंका

Posted on 16 July 2013 by admin

विकास क्षेत्र धनपतगंज के कुटटा चैराहा वाया वरासिन मार्ग की पुलिया बरसात मे बह गयी । इस मार्ग पर तीन इण्टर कालेज सहित आधा दर्जन प्राथमिक व जूनयर हाई स्कूल भी है तथा एक दर्जन ग्राम सभा को जोडने वाले इस मार्ग के अवरोधित होने से लोगो की मुश्किले बढ़ गयी है ।
मई जून की पहली बरसात मे ही कुटटा चैराहा वाया वरासिन मार्ग पर स्थित देवकी नन्दन पुरवा के पास की पुलिया ढह गयी जिससे लोगो को आने जाने मे विषमताएं आ रही है । ज्ञात हो कि इस मार्ग पर तीन इण्टर कालेज व आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालय व चार पांच जू०हा०स्कूल के छात्रो का आवागमन है । आौर तो और यह मार्ग पहले से ही गडढा युक्त व उहृबड खाबड बन गया है जो पहले से यात्रियों के दुर्घटना को आमत्रित करते थे परन्तु पुलिया टूटने से दुर्घटना की आशंका और बढ गयी है । जिसकी सूचना लोगो ने मौखिक व लिखित अधिकारियों को दी है ।
क्षेत्र के कुुटटा प्रधान रण विजय सिंह, प्रदीप पाण्डेय समाज सेवी, दशरथ गुप्त, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, फतेपुर प्रधान भोला सिंह आदि लोगो ने अतिशीर्घ पुलिया मरम्मत व सडक को गडढा मुक्त करवाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्यामा कान्त उपाध्याय के पिता की मृत्यु

Posted on 16 July 2013 by admin

बार एसोसिएसन सुलतानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामा कान्त उपाध्याय के पिता की आकस्मिक मृत्यु विगत शुव्रहृवार को हो गयी । उनकी मृत्यु पर बार एसोसिएसन के अध्यक्ष ने शोक सभाकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कामना किया । अधिवक्ता गण आज न्यायिक कार्य से पूर्णतरू विरत रहे । इस सप्ताह का सोमवार पहलर दिन था परन्तु दीवानी मे मुकदमो से सम्बन्धित सभी कार्यवाहियां बाधित रही
इस समय बार एसोसिएसन के संघ पदाधिकारियो का चुनाव धीरे धीरे गति पकड़ रहा है । सोमवार को अधिवक्ता सदस्यों की अनन्तिम सूची वोर्ड पर चस्पा की गई है । मंगलवार को अधिवक्ता सदस्यो जिसका नाम सूची मे शामिल नहीहै आपत्त्तियां मांगी गई है तथा बुधवार को अध्यक्ष द्वारा अधिवक्ता सदस्यो की अन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी । १९ जुलाई को पदो के लिए नामांकन कार्य की बिव्रहृी की जायेगी तथा मतदान २९ जुलाई को होगा मतगणना दूसरे दिन की जायेगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in