Posted on 10 July 2013 by admin
- योजनान्तर्गत गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में लगभग 11 करोड़ की लागत से एक डिग्री कालेज तथा जनपद मुजफ्फरनगर में राजकीय इण्टर कालेज के 16 भवनों का निर्माण कराया जायेगा: जावेद उस्मानी
- वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड तथा प्रत्येक कस्बा एवं नगरीय क्षेत्र के लिए 10-10 करोड़ रूपये की परियोजना भारत सरकार को भेजें: मुख्य सचिव
- प्रदेश के 45 जनपदों के 144 विकासखण्डों में अल्पसंख्यक बाहुल्य समुदाय के क्षेत्र के विकास हेतु योजनाएं भारत सरकार को भेजी जा रहीः जावेद उस्मानी
लखनऊ: 09 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत प्रदेश के 48 जनपदों के अल्पसंख्यक समुदाय बाहुल्य क्षेत्रों के विकास हेतु ग्रामीण विद्युतीकरण, सड़क सम्पर्क, शिक्षा, स्वास्थ्य, निर्धनता उन्मूलन आदि अवसंरचना विकास की योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भ कराने हेतु लगभग 2500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाये। उन्होने कहा कि प्रस्तावित परियोजनाओं के लिये स्थल निर्धारण में यह अवश्य देख लिया जाये कि चयनित स्थल अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारियों को इस आशय का प्रमाण पत्र भी निर्धारित प्रारूप मेें देना अनिवार्य होगा। उन्होने कहा कि योजना जनपद के असंतृप्त सर्वाधिक अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र, विकास खण्ड, टाउन एरिया एवं ग्राम समूह को लाभान्वित कराने हेतु तैयार की जाये। उन्होने कहा कि इस योजना के तहत गाजियाबाद के डासना क्षेत्र में लगभग 11 करोड़ की लागत से एक डिग्री कालेज तथा जनपद मुजफ्फरनगर में राजकीय इण्टर कालेज के 16 भवनों का निर्माण कराया जायेगा, जिनमेें अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकतम छात्रों को शिक्षा प्राप्त हो। उन्होने कहा कि जिस उद्देश्य के लिए योजना बनाई गयी है, उस समुदाय को अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि वर्ष 2013-14 के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड तथा प्रत्येक कस्बा एवं नगरीय क्षेत्र के लिए 10-10 करोड़ रूपये की परियोजना भारत सरकार को भेजी जा रही है। उन्होने कहा कि इस प्रकार प्रदेश के 45 जनपदों के 144 विकासखण्डों में अल्पसंख्यक बाहुल्य समुदाय के क्षेत्र के विकास हेतु योजनाएं भारत सरकार को भेजी जा रही हंै।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट प्रोग्राम की राज्य स्तरीय समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने जनपद गाजियाबाद के दो विकासखण्डों के लिए लगभग 20 करोड़ रूपये, जनपद बलरामपुर के लिए लगभग 80 करोड़ रूपये के प्रस्ताव तथा बुलन्दशहर एवं हापुड़ जनपद को पुनः आगामी दो सप्ताह में योजनान्तर्गत प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इस योजना से अधिक से अधिक पात्र लोगो को लाभान्वित कराने हेतु सुनियोजित योजना के तहत योजना बनाई जाये, अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों मेें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आई0टी0आई0, पालिटेक्निक, डिग्री कालेज, इण्टर कालेज आदि विकास परक योजनाए क्रियान्वित कराने हेतु प्रस्ताव प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर प्रस्तुत किया जाये। उन्होने कहा कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए पिछड़े क्षेत्रों में आने वाले ऐसे ग्राम समूहांे को चिन्हित किया जाये जिनमें कुल आबादी में अल्पसंख्यकों की आबादी का प्रतिशत कम से कम 50 प्रतिशत हो। उन्हांेने कहा कि लोहिया आवास योजना के अन्तर्गत भी अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों का चयन कराया जाये। उन्होने कहा कि प्रत्येक परिवार के लिए पक्के मकान, स्वच्छ जल की आपूर्ति, विद्युत और शौचालय जैसी आधारभूत सुविधाओं का प्रावधान किया जाये। उन्होने कहा कि अल्पसंख्यको के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नये 15 सूत्रीय कार्यक्रम में शामिल योजनाओं को इन जनपदों में प्रत्येक अल्पसंख्यक परिवार और गांव को लक्ष्य कर कार्यान्वित कराया जाये।
श्री उस्मानी ने निर्देश दिये कि मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यो को पारदर्शिता से कराने हेतु पूर्ण सूची जनपदवार वेबसाइट पर डालने के साथ-साथ स्थानीय मा0 सांसद एवं मा0 विधायकों को भी उपलब्ध करायी जाये ताकि मा0 सांसद एवं मा0 विधायक योजना के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकें। उन्होने कहा कि योजना के कार्यो की जानकारी आम नागरिको को अवगत कराने हेतु कार्यो का पूर्ण विवरण समाचार पत्रों मे भी प्रकाशित कराया जाये। उन्होने कहा कि मल्टी-सेक्टोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलेपमेंट प्रोग्राम कार्यो में और अधिक तेजी लाने तथा जनसहभागिता सुनिश्चित करने हेतु गठित राज्य स्तरीय समिति के सदस्य कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर अपने सुझाव दें। उन्होने कहा कि उनके भ्रमण कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा पूरा सहयोग कर कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराया जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजीव मित्तल, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा श्री आलोक कुुमार, सचिव वित्त श्री हिमांशु कुमार, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण श्रीमती लीना जौहरी, एवं राज्य समिति के सदस्यों के साथ-साथ संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
- जे0ई0 नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण कार्य में विगत 30 जून तक संतोषजनक प्रगति न होने पर जनपद बलिया, गोण्डा तथा रायबरेली के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत प्राप्त करने के निर्देश: जावेद उस्मानी
- जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 12 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को चेतावनी, लक्ष्य हासिल न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये: मुख्य सचिव
- फागिंग का कार्य रोस्टर बनाकर नियमित रूप से कराया जाये: जावेद उस्मानी
लखनऊ: 09 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हंै कि जे0ई0/ए0ई0एस0 रोकथाम हेतु प्रत्येक विभाग को समयबद्ध तरीके से उनको दिये गये लक्ष्य के अनुरूप कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरती न जाये। उन्होने कहा कि जनपद गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, सिद्वार्थनगर, सन्त कबीरनगर जनपदों में आई0सी0यू0 भवन का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप आपरेशनल (चालू) न होने के लिए जिम्मेदार कर्मियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद कुशीनगर और बहराइच के आई0सी0यू0 भवन का निर्माण आगामी 31 जुलाई तक अवश्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जे0ई0 नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण कार्य में विगत 30 जून तक संतोषजनक प्रगति न होने पर जनपद बलिया, गोण्डा तथा रायबरेली के जिलाधिकारी एवे मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत प्राप्त कर अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को चेतावनी निर्गत की जाये कि आगामी माह में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त नहीं हुई तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होने कहा कि फागिंग का कार्य रोस्टर बनाकर नियमित रूप से कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे जे0ई0/ए0ई0एस0 रोकथाम हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में 100 शैयाओं वाले इन्सेफ्लाटिस वार्ड में इलेक्ट्रीफिकेशन एवं एयर कंडीशनिंग का कार्य, लिफ्ट का कार्य, फिनिशिंग एवं अन्य विविध कार्य तथा उपकरण, बेड्स क्रय एवं पाइप लाइन के टेण्डर कर क्रय करने के कार्य आगामी 31 जुलाई तक अवश्य हो जाने चाहिए। उन्होने जल निगम विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 74 प्रतिशत हैण्डपम्प तथा मिनी जल सम्पूर्ति योजना का कार्य 54 प्रतिशत सम्पादित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रबंध निदेशक जल निगम का स्पष्टीकरण मांगकर उत्तरदायित्व निर्धारण कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश के जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्रो/डिस्ट्रिक्ट काउंसिलिंग सेन्टर के संचालन हेतु वांछित सूचना भारत सरकार को पुनः प्रेषित कर अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जाये। उन्होने कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में पेयजल व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने हेतु प्रेषित 5197.87 लाख रूपये के प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु निरन्तर अनुरोध भारत सरकार से किया जाये।
परियोजन निदेशक श्री अमित घोष ने बताया कि जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले जनपद- फैजाबाद, सुल्तानपुर, महाराजगंज, लखनऊ, शामली, सहारनपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, गाजीपुर, जौनपुर तथा अमेठी जनपद हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, पशुधन श्री योगेश कुमार, प्र्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार, सहित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
09 जुलाई, 2013
उन्नाव जनपद के पन्ना लाल हाॅल में आयोजित जिला येजना समिति की बैठक में लम्बी चर्चा एवं विचार-विमर्श के उपरान्त जिला के समग्र विकास के लिए 186 करोड़ 29 लाख रुपये की जिला योजना परिव्यय का अनुमोदन किया गया। कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, धर्मार्थ कार्य मंत्री एवं जिला प्रभारी श्री आनन्द सिंह ने कहा कि जिला योजना परिव्यय के सापेक्ष अवमुक्त होने वाले धन से कराये जाने वाले कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं मानक के अनुसार होने चाहिए। जनपद के सामायिक, आर्थिक एवं शैक्षिक (सोशल सेक्टर) की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिये गये।
प्रभारी मंत्री श्री आनन्द सिंह ने कहा कि जिला योजना से कराये जाने वाले विभिन्न विकास परक कार्यक्रमों की समय-समय पर समीक्षा की जाय तथा किये जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे समीक्षा से कार्यों में गति भी आयेगी और कार्यों को गुणवत्ता में सुधार भी आयेगा। प्रभारी मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। परती/बंजर भूमि को कृषि योग्य बनाने की दिशा में बेहतर ढंग से काम करने के निर्देश दिये गये। बैठक में लघु सिंचाई एवं सीमान्त कृषकों के लिए निःशल्क बोरिंग प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, पंचायतीराज, सड़क एवं पुल, चिकित्सा, नगरीय/ग्रामीण पेयजल, छात्रवृत्ति, पेंशन पुष्टाहार, विकलांग कल्याण आदि पर विस्तृत विचार-विमर्श कर धनराशि अनुमोदित की गई।
जिलाधिकारी श्री हीरा लाल गुप्ता ने बैठक का संचालन किया व जिले के समग्र विकास के लिए बनायी गयाी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि विकास कार्य शासन कि मंशा के अनुरूप कराये जायेंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रावत, विधायक श्री उदयराज यादव, विधायक श्री दीपक कुमार, विधायक श्री कुलदीप सिंह सेंगर, विधायक श्री सुधीर रावत, विधायक श्री बदलू खाँ, मुख्य विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री शिवेन्द्र कुमार सिंह के अलावा अन्य जन प्रतिनिधि, जिला योजना समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 1,16,92,742 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. नाम धनराशि
1 श्री राजेश कुमार, मैनेजर, इलाहाबाद बैंक, शहजादपुर ब्रांच, अम्बेडकर नगर 5000ण्00
2 आयुक्त, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद सिंडिकेट 25000ण्00
3 डाॅ0 एल0एस0 सुधाकर, 104, साईं मनीक्या रेजीडेन्सी के0टी0आर0 काॅलोनी, निजाम्पत गांव, हैदराबाद 200ण्00
4 जिलाधिकारी, मेरठ 423551ण्00
5 जिलाधिकारी, मिर्जापुर 106351ण्00
6 जिलाधिकारी, जौनपुर 501000ण्00
7 श्री मदन लाल, इस्माइलगंज, फैजाबाद रोड, लखनऊ 200000ण्00
8 सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, एटा 10151000ण्00
9 विशेष सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 रामराज, मुजफ्फरनगर 9490ण्00
10 संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयरोग्य चिकित्सालय समूह, ग्वालियर 40000ण्00
11 श्री कृष्ण कुमार गुप्त, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0), लखनऊ 50150ण्00
12 श्री शकील अहमद, जैतपुर, बाराबंकी 21000ण्00
13 श्री जयदेव सिंह यादव, अध्यक्ष, उचित दर विक्रेता संघ, उरई, जालौन 125000ण्00
14 श्री अजय रावत, अध्यक्ष, गल्ला व्यापारी समिति, कांेच, जालौन 35000ण्00
कुल योग 11692742ण्00
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
- Medical Facilities have improved in last 15 Months-Ahmed Hasan
Lucknow:: July 09, 2013
Dwelling upon the importance of the family welfare programme, the Uttar Pradesh Medical Health and Family Welfare Minister Mr. Ahmed Hasan underlined the need for spreading awareness among the people regarding this programme. He said that in the last 15 months a remarkable improvement had been noticed in the medical and health services in the state the credit of which went to the senior departmental officers.
Mr. Hasan was addressing as the chief guest a programme on the Family welfare organised under the National Rural Health Mission (NRHM) at the Hotel Clark Awadh here today. He criticised the previous government for making this department a corruption hub. He said that the departmental officers should avoid presenting bogus statistics and should present actual progress report of the department to the government. This would help provide wholesome Medical facilities to the people. He added that the people found guilty of mal-practices and corruption had been jailed and wrong doers still escaping the penalty, would soon be penalised.
Mr. Hasan said that the Medical profession is a noble profession, as patients see doctors next to God. Therefore, it was a must to hold dignity and respect, that it commands in the society. He urged the doctors to work in the direction of making the state number one in the Medical and Health field and asked them to come forward in the aid of the poor, helpless and the weaker sections of the society by providing them better health facilities. The Health Minister, on the occassion, awarded the doctors and para Medical staff for their distinguished services under the Family Welfare Programmes.
Among the dignitaries who graced the occasion were Director General Family Welfare, Executive Director, NRHM, senior departmental officers, Chief Medical Officers from the districts, Chief Medical Superintendents and others.
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
- कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम लोगों ने मरहूमा को खिराज-ए-अकीदत-पेश की
- आजम खाँ की माँ के निधन पर अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय में शोक सभा
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खाँ की माँ श्रीमती अमीर जहाँ बेगम का लगभग 95 वर्ष की आयु में रामपुर में कल देर रात्रि निधन हो गया। वह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहीं थीं। निधन के समय मोहम्मद आज़म खाँ उनके पास ही थे। माँ की गम्भीर हालत की खबर पाते ही वह कल ही दिन के समय यहाँ से रामपुर पहुंच गये थे।
श्रीमती अमीर जहाँ बेगम के पार्थिव शरीर को आज अपराह्न 03ः00 बजे रामपुर में मुमताज पार्क के पास स्थित उनके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।
इस अवसर पर बहुत बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन व प्रदेश काबीना के अन्य कई मंत्रियों, सांसदों, विधायकांे तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियांे ने रामपुर पहुंचकर मरहूमा को खिराज-ए-अकीदत-पेश की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य, नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा अध्यक्ष उ0प्र0 राज्य हज समिति श्री मोहम्मद आज़म खाँ की माताजी के देहान्त का दुखद समाचार मिलने पर हज समिति के कार्यालय में मरहूमा की मग़फिरत की दुआएं की गयीं तथा शोक प्रस्ताव पारित कर कार्यालय आज के लिये बन्द कर दिया गया।
यह जानकारी हज अधिकारी श्री तनवीर अहमद ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
- सूचनायें तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने संबंधित विभागों द्वारा भूजल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु समग्र नीति के कार्यान्वयन हेतु विभागीय अभिमत एवं सम्बन्धित कार्य बिन्दुओं पर विभाग द्वारा प्रस्तावित कार्य योजना के संबंध में वांछित सूचना न उपलब्ध कराने पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें तत्काल निदेशक भूगर्भ जल विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों के प्रमुख सचिवों को दिये हैं। इन विभागों में आवास एवं शहरी नियोजन, नगर विकास, ग्राम्य विकास, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा, राजस्व, पंचायती राज, औद्योगिक विकास तथा पर्यावरण विभाग शामिल हैं।
इस सम्बन्ध में जारी एक परिपत्र में श्री रंजन ने कहा है कि प्रदेश के सामाजिक व आर्थिक विकास के उद्देश्य से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित की जा रही विकास योजनाओं व कार्यक्रमों को प्रभावी एवं समयबद्ध ढंग से संचालित करने तथा उनके प्रभावी अनुश्रवण की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्गत सर्वोच्च प्राथमिकता वाले सूत्रों को चिन्हित करते हुए उ0प्र0 के विकास हेतु शासन का एजेण्डा वर्ष 2013-14 निर्धारित किया गया है, जिसमें सिंचाई क्षेत्र में ‘प्रदेश में भूजल प्रबन्धन, वर्षा जल संचयन एवं भूजल रिचार्ज हेतु समग्र नीति’ का क्रियान्वयन किया जाना निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा है कि सम्बन्धित प्रकरण की आख्या समयबद्ध रूप से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को भेजी जानी है। इसके दृष्टिगत इस प्रकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता की आवश्यकता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश के समक्ष श्री जगदीश नारायण शुक्ला, लखनऊ द्वारा श्रीमती हुस्ना सिद्दीकी, सदस्य विधान परिषद एवं श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व मंत्री, उ0प्र0 सरकार के विरूद्ध परिवाद प्रस्तुत किया गया था, जिसमें मुख्य रूप से वास्तविक मूल्य से कम कीमत पर भूमि क्रय किये जाने के आरोप लगाये गये थे। प्रश्नगत परिवाद की जाॅंच के उपरान्त लोक आयुक्त, उ0प्र0 द्वारा राज्य सरकार को प्रस्तुत प्रतिवेदन में की गयी संस्तुतियों के आलोक में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सतर्कता अधिष्ठान से खुली जाॅंच कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 10 July 2013 by admin
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्द प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के निर्देशानुसार दिनांक 23.6.2013 रविवार को दीवानी परिसर आगरा में प्रातः 09.00 बजे पूर्वान्ह से 01ः00 बजे अपरान्ह तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com