- जे0ई0 नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण कार्य में विगत 30 जून तक संतोषजनक प्रगति न होने पर जनपद बलिया, गोण्डा तथा रायबरेली के जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत प्राप्त करने के निर्देश: जावेद उस्मानी
- जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले 12 जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को चेतावनी, लक्ष्य हासिल न होने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाये: मुख्य सचिव
- फागिंग का कार्य रोस्टर बनाकर नियमित रूप से कराया जाये: जावेद उस्मानी
लखनऊ: 09 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हंै कि जे0ई0/ए0ई0एस0 रोकथाम हेतु प्रत्येक विभाग को समयबद्ध तरीके से उनको दिये गये लक्ष्य के अनुरूप कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है जिसमें किसी प्रकार की शिथिलता बरती न जाये। उन्होने कहा कि जनपद गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, बस्ती, सिद्वार्थनगर, सन्त कबीरनगर जनपदों में आई0सी0यू0 भवन का निर्माण हो जाने के फलस्वरूप आपरेशनल (चालू) न होने के लिए जिम्मेदार कर्मियों को चिन्हित कर दण्डित किया जाये। उन्होने कहा कि जनपद कुशीनगर और बहराइच के आई0सी0यू0 भवन का निर्माण आगामी 31 जुलाई तक अवश्य पूर्ण हो जाना चाहिए। उन्होने कहा कि जे0ई0 नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत छूटे हुए बच्चों के टीकाकरण कार्य में विगत 30 जून तक संतोषजनक प्रगति न होने पर जनपद बलिया, गोण्डा तथा रायबरेली के जिलाधिकारी एवे मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्टीकरण एक सप्ताह के अन्तर्गत प्राप्त कर अवगत कराया जाये। उन्होने कहा कि जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को चेतावनी निर्गत की जाये कि आगामी माह में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति प्राप्त नहीं हुई तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होने कहा कि फागिंग का कार्य रोस्टर बनाकर नियमित रूप से कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे जे0ई0/ए0ई0एस0 रोकथाम हेतु अन्तर्विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि बी0आर0डी0 मेडिकल कालेज में 100 शैयाओं वाले इन्सेफ्लाटिस वार्ड में इलेक्ट्रीफिकेशन एवं एयर कंडीशनिंग का कार्य, लिफ्ट का कार्य, फिनिशिंग एवं अन्य विविध कार्य तथा उपकरण, बेड्स क्रय एवं पाइप लाइन के टेण्डर कर क्रय करने के कार्य आगामी 31 जुलाई तक अवश्य हो जाने चाहिए। उन्होने जल निगम विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 74 प्रतिशत हैण्डपम्प तथा मिनी जल सम्पूर्ति योजना का कार्य 54 प्रतिशत सम्पादित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रबंध निदेशक जल निगम का स्पष्टीकरण मांगकर उत्तरदायित्व निर्धारण कराकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाये। उन्होने कहा कि प्रदेश के जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्रो/डिस्ट्रिक्ट काउंसिलिंग सेन्टर के संचालन हेतु वांछित सूचना भारत सरकार को पुनः प्रेषित कर अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रयास किये जाये। उन्होने कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0 प्रभावित 20 जनपदों में शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में पेयजल व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण करने हेतु प्रेषित 5197.87 लाख रूपये के प्रस्ताव के अनुमोदन हेतु निरन्तर अनुरोध भारत सरकार से किया जाये।
परियोजन निदेशक श्री अमित घोष ने बताया कि जे0ई0 वैक्सीन नियमित टीकाकरण की प्रगति में विगत 30 जून तक 12.5 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने वाले जनपद- फैजाबाद, सुल्तानपुर, महाराजगंज, लखनऊ, शामली, सहारनपुर, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कानपुर नगर, गाजीपुर, जौनपुर तथा अमेठी जनपद हैं।
बैठक में प्रमुख सचिव, पशुधन श्री योगेश कुमार, प्र्रमुख सचिव पंचायती राज श्री अशोक कुमार, सहित एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com