Posted on 11 July 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के निर्देशानुसार महिला मोर्चा की अध्यक्ष कमलावती सिंह ने 5 जिलाध्यक्षों की निम्नवत् घोषण की।
1. सीतापुर श्रीमती इन्दु सिंह
2. महोबा श्रीमती उर्मिला राजपूत
3. देवरिया श्रीमती माया देवी जायसवाल
4. लखनऊ जिला श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव
5. वाराणसी जिला श्रीमती आरती सिंह
सभी मनोनीत जिला अध्यक्षों से अपेक्षा है कि वह संगठन में सभी को साथ लेकर सम्पूर्ण क्षमता से पार्टी को गति प्रदान करेंगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
11 जुलाई।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जातीय रैली पर रोक लगाये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि प्रदेष में जातिवादी राजनीति के कारण प्रदेष विकास के अन्तिम पायदान पर पहुंच गया है। विकास की बुनियादी जरूरते जैसे बिजली, पानी, सड़क व षिक्षा का ढांचा जातिवादी राजनीति के कारण चरमरा गया है।
प्रदेष प्रवक्ता प्रो0के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेष की राजनीति में जातिवादी व अपराधीकरण की ताकतों ने लोकतंत्र का गला घोट दिया। किसानों, मजदूरों, बुनकरों और समाज के दबे कुचले लोगों की आवाज को जातिवादी व अपराधीकरण ताकतों ने कुंद कर दिया जिससे प्रदेष के पूर्वांचल की तमाम चीनी मिलों को औने पौने दामों पर सरकारों ने बेच दिया जिससे पूर्वांचल के लोगों को रोजी रोटी के लिए दिल्ली मुम्बई और कलकत्ता की ओर मजबूरन पलायन करना पड़ा। जातिवादी व अपराधीकरण की ताकतों के खौफ के कारण पंूजीपतियों ने प्रदेष में उद्योग धन्धे लगाने बंद कर दिये जिससे प्रदेष की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेष की राजनीति में गुण्डांें, माफियाओं, अपराधियों व जातिवादी ताकतों के गठजोड़ ने लोकतंत्र को कमजोर कर दिया। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों ने प्रदेष के कर्मचारियों को भी जाति के नाम पर प्रताडि़त किया जिससे कर्मठ, ईमानदार कर्मचारियों का मनोबल कमजोर हुआ जिसका खामियाजा प्रदेष की जनता भुगत रही है।
उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक किसान मसीहा श्रद्धेय चै0 चरण सिंह राजनीति में जातिवाद के सख्त खिलाफ थे। उनका मानना था कि लोकतंत्र जाति, धर्म और सम्प्रदाय से ऊपर है। समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की खुषहाली ही लोकतंत्र का असली मकसद है। इस मकसद को जाति, धर्म व सम्प्रदाय से जोड़ना लोकतंत्र के लिए घातक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने जातिगत सम्मेलनों पर रोक लगाने सम्बंधित मा0 उच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया है। प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने मा0 उच्च न्यायालय के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय जाति के आधार पर राजनीति करने वाले दलों के मुॅह पर तमाचा है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि विकास व भ्रष्टाचार तथा खराब कानून व्यवस्था से जनता का ध्यान हटाने के लिए कांगे्रस की सहयोगी सपा-बसपा जैसे दल समाज को जाति के आधार पर बांटना चाहते है और मुद्दों के अभाव में जातिगत सम्मेलनों के आधार पर चुनाव मे जाना चाहते है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि इस निर्णय नेे जातिवादी दलों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
डा0 बाजपेयी ने जाति आधारित दलों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सपा जैसा दल जिनकी नीतियां मुस्लिम तुष्टीकरण को समर्पित है। उनके द्वारा ब्राह्मण सम्मेलनों का क्या अर्थ है।
डा0 बाजपेयी ने बसपा पर निशाना साधते हुए पूछा कि “तिलक और तलवार …………“ का नारा देने वाली बसपा किस मुंह से ब्राह्मण सम्मेलन करवा रही है। डा0 बाजपेयी ने कहा कि बसपा के शासनकाल में एस.सी./एस.टी. का दुरूपयोग अभी जनता भूली नही है।
डा0 बाजपेयी ने मा0 उच्च न्यायालय से सार्वजनिक अनुरोध किया है कि उच्च न्यायालय स्वयं संज्ञान लेकर जातिगत/धार्मिक आधार पर जनगणना पर भी रोक लगाये नही तो आने वाले दिनों में देश-समाज को जातिगत आधार पर बंटने से रोका नही जा सकता व मा0 उच्च न्यायालय के यह निर्णय भी निष्प्रभावी हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को सलाह दी है कि वे मोदी के नाम पर मुसलमानों को डराने के बजाये मुद्दों की राजनीति करें साथ ही मुसलमानों के विकास का गुजरात माडल अपनाये। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से मुलायम सिंह यादव अन्य तमाम विरोधी दलों के नेता भयभीत है। इसीलिए वे अब अपनी पार्टी की नीतियों को मुद्दा बनाने के बजाय मोदी को मुद्दा बनाकर मुसलमानों को डराकर उनका वोट हासिल करना चाहते है।
डा0 मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी और केन्द्र की कांग्रेसनीत यू0पी0ए0 सरकार ही मोदी के विकास पुरूष की छवि से डरी हुई है। इसीलिए उनकी कोशिश है कि वे मोदी जी की मुसलमान विरोधी छवि बनाकर मुसलमानों को डराते रहे। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के सामने उत्तर प्रदेश क्या केन्द्र सरकार भी पीछे है इसीलिए वे विकास की बात ही नही कर रहे।
डा0 मोहन ने कहा कि दरअसल प्रदेश व केन्द्र की सरकारों के पास मुद्दों के साथ जनता में जाने का साहस नही है, इसीलिए वे जनता को भ्रमित करने के लिए मोदी के नाम से मुसलमानों को डरा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
उत्तराखंड में आई भयानक तबाही का मंजर अभी सूखने का नाम भी लेरहा है लेकिन उसकी आड़ में जिस प्रकार की राजनैतिक सुनामी आई है वह भी किसी राष्ट्रीय आपदा से कम नहीं हैै। अभी उत्तराखंड में कितनी मौतंे हुईं ,कितने लोग लापता हुये तथा कितना आर्थिक नुकसान हुआ है इसका अंतिम अंाकलन तक नहीं किया जा सका है। वहीं राजनैतिक दलों ने अपने वोट बैंक को पुख्ता करने के लिए रणनीति के तहत जुबानी जंग काफी तेज कर दी है। कांग्रेस व भाजपा ने एक दूसरे पर तीखे हमले किये हैं। प्राकृतिक आपदाएं आई हैं और उन्होंने ने भी पूर्व में कई सरकारों व दलों को हिलाकर रख दिया हैं । आप सभी को याद होगा कि आज से 16 वर्श पूर्व उड़ीसा के समुद्र तटीय इलाकों से उठे चक्रवाती तूुफान ने भरी तबाही मचायी थी। उस समय वहां पर कांग्रेस का ही अखंड राज्य था। उस समय उड़ीसा में किसी नये राजनैतिक दल के उभार का कोई संकेत नहीं था, लेकिन तूफान ने ऐसी तबाही मचायी कि कांग्रेस सरकार पर राहत के नाम पर घोटाले करने के आरोप लगे और अब फिलहाल वहां से कांग्रेस का सफाया हो चुका हैं । वहीं गुजरात में आये भूकम्प और सूखे की मार पर वहां भाजपा के षासकोें की दूरदर्षी नीतियों व प्रबंध कौषल का ऐसा असर रहा कि अब पूरे देष में गुजरात माडल लोकप्रिय हो रहा है। लेकिन वर्तमान समय में राजनीति का जो सैलाब आया है वह बहुत ही विकृत मानसिकता का परिचय दे रहा है। एक प्रकार से राहत व पुनर्वास कार्यक्रमों का श्र्रेय लेने की होड़ मच गई है। जिसका प्रथम चरण सेना के जवानो ने जीत लिया है। भाजपा नेता सुषमा स्वराज ने उत्तराखंड सरकार पर गंभीर लापरवाही बरतने का दोशी बताया और विजय बहुगुणा सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर डाली। उन्होनंे केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों को नाकाम बताया। इसके बाद भाजपा नेताओ पर भी तीखा हमला बोला गया। इस सियासी घमासान की धुरी बन गये हैं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी। प्रधानमंत्री के हवाई सर्वे के बाद जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड का दौरा किया और उन्होनें केदारनाथ मंदिर के पुननिर्माण का प्रस्ताव रखा उससे कांग्रेस पार्टी के पैरो तले जमीन खिसक गयी थी। कांग्रेस पार्टी को डैमेज कंट्रोल तो करना ही था । अतः नरेंद्र मोदी के खिलाफ जिस प्रकार की षब्दावली का प्रयोग किया जा रहा है वह बहुत ही ओछी मानसिंक विकृति का परिचायक हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने गुजरात के प्रस्तावों को नामंजूर करके अपने राजनैतिक दिवालिएपन का परिचय दिया है। यह एक प्रकार से गंभीर छुआछूत की बीमारी है जो जो कि आज कांग्रेस खेल रही हैं । यह भी खबर है कि उत्तरारखंड का षासन गुजराती संस्थाओं से सेवा लने से इंकार कर रहा है । आखिर कांग्रेस गुजरात के प्रति इतनी नफरत क्यों पैदा कर रही है ? पहले तो कांग्रेस ने लापरवाही बरती अब इस प्रकार की घिनौनी हरकतें कर रही हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदम्बरम को रूपये की गिरती हालत की तो कतई ंिचंता नहीं हैं लेकिन वे नरेंद्र मोदी को विघटनकारी कहने से बाज नहीं आ रहे। आपदा की घड़ी में आज पहले यह जरूरी है कि पीडि़तों को हर हाल में राहत पहुँचायी जाये। अभी भी बहुत से गांवों में सम्पर्क नहीं हो सका हैं । अभी भी बहुत से रास्ते खराब हैं। लोगांे की पूरी कमाई तबाह हो चुकी हैं। ऐसे लोगांे का पुनर्वास करना है। ग्रामीणों के घरों में अभी भी चूल्हा नहीं जल रहा हैं, पता नहीं अभी कितने दिन और नहीं जलेगा ? स्थितियां बेहद गम्भीर बनी हुई हैं। इस विनाषलीला के लिए प्रकृति और मानवीय भूलें दोनों ही जिम्मेदार हैं।एक प्रकार से अभी हम सभी को मिलकर नये उतराखंड का निर्माण करना ह,ै पांच नये षहर बसाने हैं। इन परिस्थितियों में ंराजनैतिक दलों को राश्ट्रीयता का अभूतपर्वू परिचय देना चाहिये था। लेकिन यहाँ तो कुछ और ही चल रहा है। पीडि़तांे को सेना के भरोसे छोड़ दिया गया है। नरेंद्र मोदी की तो खूब आलोचना हो रही है लेकिन राहुल गांधी ने जो हरकतें की हैं उसके अन्य पहलुओं पर भी ध्यान देने की आवष्यकता है। अब वहां पर षवों का जिस प्रकार से अंतिम संस्कार किया जा रहा ह,ै क्या वह उचित है? केदारनाथ धाम में पूजा- पाठ को लेकर जिस प्रकार का विवाद साधु- संतों के बीच पैदा हो गया है क्या वह उचित है ? यह हिंदू समाज का अपमान नहीं तो और क्या है ? केदारनाथ धाम के पुजारी को हटाने के लिए कांग्रेसी साजिष रची जा रही है। जिसका जवाब प्रदेष व देष की जनता देगी। प्राकृतिक आपदा व व उसके बाद की परिस्थितियों से निपटने में कांग्रेसी सोच व तंत्र पूरी तरह से नाकाम रहा है। आज हालात यह हो रहे हैं कि कांग्रेस से वरिश्ठ नेता हरीष रावत व कई अन्य लोग जनता के गुस्से का षिकार हो रहे हैं और अपने दौरे पर नहीं जा पा रहे हैं। घरों पर ही दुबक गये हैं। जब नासा ने 23 जून को ही गड़बड़ी की आषंका व्यक्त करते हुए भारत को सचेत किया था तो भी दोनांे सरकारें लापरवाह सोती रहीं ? आज सरकार के किसी भी अंग के बीच आपसी सामंजस्य नहीं हैं। सभी तंत्र अपनी अलग- अलग बातें बता रहे हैं। मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष व राश्ट्रीय आपदा तंत्र अलग आंकड़ें बता रहे हैं। बचाव एवं राहत कार्यों के दौरान वहां हो रही लूटपाट आदि को तो स्थानीय प्रषासन रोक ही सकता था। अभी जब हज यात्रा षुरू होती है या फिर रमजान का पवित्र महीना षुरू होता है तो पूरा का पूरा प्रषासन जुट जाता है। कही कोई गड़बड़ी न हो। लेकिन इस देष में तो हिंदुआंे की आस्था केे साथ बराबर खिलवाड़ किया जाता है। यहां पर भी किया जा रहा है। इसके लिए कुछ न कुछ हमारा हिंदू समाज भी दोशी है। इस पूरे घटनाक्रम में एक बात और ध्यान देने की आवष्यकता हैं। वह यह है कि वर्तमान समय में पूरा देष एकजुट होकर पीडि़तों के लिए धन एकत्र कर रहा है। दान दिया जा रहा है। लेकिन देष के जो बहुत बडें औद्योगिक घराने हैं उन्होंनें किसी भी प्रकार की बड़ी सहायता देने की कोई घोषणा नहीं की हैक्। इसी प्रकार फिल्मी दुनिया के लोग वैसे तो हर किसी न किसी घटना दुर्घटना पर टिवट करते हंैं। लेकिन उत्तराखंड त्रासदी पर कुछ लोगों नें टिवट तो किया है लेकिन कोई बहुत बड़ा दान आदि नहीं किया है और नहीं किसी गांव आदि को गोद लेने की बात कही है। यह वहीं लोग हैं जो लोग संजय दत्त के जेल जाने पर आँसू बहा रहे थे। यह वहीं लोग हैं जो अपनी हर फिल्म की सफलता की दुआएं मांगने के लिए अजमेर षरीफ पहुँच जाते हैं। किसी भी बड़े फिल्मी स्टार के पास उत्तराखंड के पीडि़तों के पास जाने का समय नहीं हैं। सभी अपनी नई फिल्मों की रिलीज में व्यस्त हैं। क्या यही मानवता है ? यही हाल खेल जगत के बडे़ लोगांे का भी है। केवल हरभजन सिंह, भुवनेष्वर कुमार, महेंद्र सिंह धोनी, षिखर धवन और एवरेस्ट फतह करने वाली अरूणिमा ने ही व्यक्तिगत रूप से सहायता देने का काम किया है।
उत्तराखंड की आपदा अब पूरे देष की आपदा बन चुकी है। हर प्रांत के सैकडों नागरिक लापता हैं। यह किसी दल की आपदा नहीं हैं। आरोपों- प्रत्यारोपों का दौर चलता रहेगा। अभी फिलहाल आवष्यकता है, पुर्नवास की। वैसे भी इस प्रकार की लापरवाही का दंष देर- सबेर सत्तासीन सरकारों को झेलना ही पड़ता है । लोकसभा चुनावों का समय अब बहुत दूर नहीं रह गया है । अभी कई प्रांतों के चुनाव होने जा रहे हेैं। इसलिए अभी केवल उत्तराखंड पीडितों का पुर्नवास पुर्ननिर्माण जितनी तेजी से हो सके करना चाहिये। इससे पूर्व हमें ंमानवीय भूलों पर भी प्रायष्चित करते हुए धारीदेवी की मूर्ति को यथास्थान स्थापित करवाना चाहिये। धारीदेवी का वहां का अपना महत्व है वह उत्त्तराखंड की रक्षक देवी हैं। उनके आषीर्वाद के बिना केदारनाथ यात्रा अधूरी है और अधूरी रहेगी। इसलिये यह बहस का विशय नहीं है। यह आस्था की बात है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
जनपद देवरिया के वरिष्ठ नेता एवं भाटपार रानी विधानसभा से विगत विधानसभा चुनाव में निर्दल प्रत्याशी रहे श्री सभा कुंवर कुशवाहा ने आज अपने तमाम समर्थकों के साथ उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के समक्ष कंाग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस के सदस्यता प्रभारी श्री मदन मोहन शुक्ल एवं श्री वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने श्री कुशवाहा को विधिवत पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी वित्त एवं प्रशासन श्री राजेशपति त्रिपाठी, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, पूर्व मंत्री श्री बच्चा पाठक, पूर्व सांसद श्री भोला पाण्डेय, पूर्व मंत्री श्री राजधारी सिंह, विधायक श्री अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व एमएलसी श्री रामाशीष राय, जिला कंाग्रेस कमेटी देवरिया के अध्यक्ष श्री बिस्मिल्ला लारी, श्रीमती तलत अजीज आदि वरिष्ठ नेताओं ने श्री कुशवाहा को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर बधाई दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
उत्तराखण्ड में विगत दिनों आये प्राकृतिक आपदा में भीषण तबाही से हुई व्यापक जन-धन हानि को देखते हुए उत्तराखण्ड में आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु स्थापित ’’उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी आपदा राहत कोष’’ में जमा कराने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री डी0के0 शर्मा ने आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में रू0 51000/-(इक्यावन हजार रूपये) का ड्राफ्ट प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी केा सौंपा।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया कोआर्डिनेटर अशोक सिंह ने बताया कि उत्तराखण्ड में आये भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी के आवाहन पर कंाग्रेसजनों द्वारा धनराशि एवं राहत सामग्री एकत्र कर एआईसीसी के माध्यम से उत्तराखण्ड भेजी जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 23,62,500 रुपए की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं. नाम धनराशि
1 श्री अवधेश प्रसाद, मंत्री, समाज कल्याण 100000ण्00
2 श्री मनोज कुमार पारस, राज्यमंत्री, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क 50000ण्00
3 श्री मिथिलेश कुमार, सांसद, शाहजहांपुर 50000ण्00
4 श्री अलगू प्रसाद चैहान, विधायक, संत कबीर नगर 50000ण्00
5 श्री शमीमुल हक, विधायक, मुरादाबाद 50000ण्00
6 श्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, विधायक, प्रतापगढ़ 50000ण्00
7 श्री अरविन्द सिंह यादव, विधायक, कन्नौज 50000ण्00
8 श्री मदन सिंह, विधायक, औरैया 50000ण्00
9 श्री राम सुन्दर दास निषाद, देवरिया 50000ण्00
10 श्री पूर्णमासी देहाती, विधायक, कुशीनगर 50000ण्00
11 श्री ओम प्रकाश वर्मा, विधायक, फिरोजाबाद 50000ण्00
12 श्री नारद राय, विधायक, बलिया 50000ण्00
13 श्री अरुण कुमार सिंघल, सचिव, ग्राम्य विकास विभाग, उ0प्र0 शासन 4500ण्00
14 श्री एस0सी0 द्विवेदी, प्रबन्ध निदेशक, उ0प्र0 को-आपरेटिव बैंक, लि0, लखनऊ 1538000ण्00
15 श्री राजेश, अमेठी 100000ण्00
16 श्री राम सिंह पटेल, प्रतापगढ़ 50000ण्00
17 श्री मुन्ना सिंह यादव, एड0, लखनऊ 20000ण्00
कुल योग 2362500ण्00
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ में डा0 मधु बाजपेयी, वरिष्ठ प्रवक्ता मेरठ कालेज मेरठ की लोक कलाओं पर आधारित एकल प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। इसका उद्घाटन आर्ट्स कालेज लखनऊ के प्राचार्य पाण्ड्या राजीव नयन ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदर्शनी में जहां करवा चैथ, अहोई अष्टमी, हलषष्टी(हलछठ), कार्तिक स्नान, नागपंचमी, रथाष्टमी(छठपूजा), शीतलाष्टमी, बरगदपूजा, शिव अन्नपूर्णा, कुम्भस्नान, नवरात्रि जागरण(डाण्डिया), यमद्वितीय(भाई दूज), जैसे भारतीय हिन्दू त्योंहारों पर आधारित चित्र कैनवास पर उकेरे गये थे, वहीं दूसरी ओर सेव गल्र्स चाइल्डस(बेटी बचाओं), पर्यावरण, हिलस्टेशन, बसंत, प्रतीक्षा जैसे सामाजिक मुद्दों को भी उभारने वाले चित्र प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये गये।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि पाण्डया राजीव नयन ने कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय लोक आधारित त्योंहारों व्रतों व सामाजिक सरोकारों को व्यक्त करने में सार्थक है। प्रदर्शनी के माध्यम से डा0 मधु बाजपेयी ने समाज को गहरा संदेश दिया है। डा0 मधु के चित्र भारतीय संस्कृति के विभिन्न आयामों को प्रतिबिम्बित करते है और युवा चित्रकारों के लिए प्रेरणा दायी है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लखनऊ के सांसद लालजी टण्डन ने कहा कि डा0 मधु बाजपेयी जी का यह पहला प्रयास सराहनीय व प्रसंशनीय है। श्री टण्डन ने इस प्रकार की प्रदर्शनी के विस्तार पर भी जोर दिया, जो समाज में विलुप्त हो रही लोककलाओं के जीवंत रहने के लिए आवश्यक है।
लखनऊ पूर्वी के विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र जी ने डा0 मधु बाजपेयी के इस प्रयास के लिए उन्हे बधाई देते हुए कहा कि डा0 मधु का यह प्रयास समाज में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेंगा।
इस अवसर पर महापौर डा0 दिनेश शर्मा ने प्रदर्शनी की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि भारतीय लोक कलाओं पर आधारित डा0 मधु बाजपेयी के चित्र समाज में व्रतों एवं त्योहारों की प्रसंगिकता को प्रदर्शित कर रहे है।
डा0 मधुु बाजपेयी ने अपने चित्रों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोक कला भारतीय संस्कृति से जुड़ी है। धर्म आधारित व्रतों एवं त्योंहारों की यह पेंटिग रचनात्मक सोच बढ़ाती है। यह पेटिंग दादी-नानी की उन परम्पराओं को जो समाज में विस्मृत हो रही है उनकी याद दिलाती है। मस्तिष्क की कल्पनाशीलता को कैनवास पर उतारना एक ध्यान योग क्रिया है जो सीधे भारतीय संस्कृति से जोड़ती है।
श्रीमती अनुराधा गोयल निदेशक संस्कृति विभाग ने प्रदर्शनी देखने के बाद कहा कि डा0 मधु का यह प्रयास एक मील का पत्थर है। जो समाज को दिश देने वाला है। प्रसिद्ध चित्रकार एवं फोटोग्राफर रवि कपूर ने प्रदर्शनी की प्रसंशा करते हुए कहा कि डा0 मधु के चित्र मानव हृदय पर स्पंदन करते है। श्री गोपाल दत्त शर्मा सेवा निवृत्त प्रो0 लखनऊ आटर््स कालेज ने भी डा0 मधु के चित्रों की प्रसंशा करते हुए कहा की इन चित्रांे में बहुत गहरी भावना छुपी हुई है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, रामनारायण साहू(पूर्व सांसद), शिवप्रताप शुक्ल, हरद्वार दूबे, श्रीमती बीना विद्यार्थी सचिव ललित कला अकादमी, डा0 वी0एन0 मिश्रा, संतोष सिंह, अनुपमा जायसवाल, मधु मिश्रा, अनूप गुप्ता, दया शंकर सिंह, हरीश दूबे, रामप्रताप सिंह चैहान, राजकुमार, मनीष दीक्षित, राकेश त्रिपाठी, अमित पाठक, अनीता अग्रवाल, राहुल मिश्रा सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी 10 जुलाई से 12 जुलाई तक प्रातः 11 बजे से सायं 06 बजे तक अवलोकानार्थ खुली रहेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 11 July 2013 by admin
वन प्रभाग द्वारा के.एन.आई.टी. परिसर मे वन महोत्सव कार्यव्रहृम के तहत वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा नीम के पौध का रोपण किया गया । ए.पी.त्रिपाठी प्रभागीय निदेशक एवं के.एस.वर्मा निदेशक के.एन.आई.टी. सुलतानपुर, मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी द्वारा भी पौध रोपण किया गया । इस स्थल पर नीम, शीशम, बालमखीरा, चकरेसिया, पीपल, पाकड़ के १००० पौधे का रोपण किया जायेगा ।
वृक्षारोपण के पश्चात के.एन.आई.टी. हाल मे पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए ए.पी.त्रिपाठी द्वारा धरती को मां समान बताया गया तथा वृक्षो को धरती मां का श्रृगार बताया गया । उन्होने अपने सम्बोधन मे प्रत्येक शुभ अवसर पर एक पौधा लगाने का आवाह्न किया । उन्होने यह भी कहा कि वृक्षारोपण से सभी प्रकार से प्रदूषण दूर होते है तथा वृक्षो से प्राण वायु मिलती है तथा जनपद स्तर पर नक्षत्र वाटिका एवं पंचवटी की स्थापना कराने का भी अश्वासन दिया गया ।
इस अवसर पर रमेश कुमार उप प्रभागीय वनाधिकारी, संत कुमार तिवारी क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्रवीन खरे क्षेत्रीय वनाधिकारी लम्भुआ, के.सी. द्विवेदी क्षेत्रीय वनाधिकारी जयसिंहपुर, के.एन.आई.टी. के स्टाफ, विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र तथा गणमान्य नागरिक तथा वन कर्मचारी उपस्थित रहे ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com