Archive | July 3rd, 2013

मेगा लोक अदालत 23 जून को दीवानी में

Posted on 03 July 2013 by admin

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  चन्द प्रकाश तिवारी ने अवगत कराया है कि जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के निर्देशानुसार दिनांक 23.6.2013 रविवार को दीवानी परिसर आगरा में प्रातः 09.00 बजे पूर्वान्ह से 01ः00 बजे अपरान्ह तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Posted on 03 July 2013 by admin

जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के आदेश के अनुपालन में एवं चन्द्र प्रकाश तिवारी, सचिव/ ए.सी.जे.एम. ने निर्देशन में आज नरायच स्थित यशोदा इण्टर कालेज परिसर में 11ः00 बजे पूर्वान्ह से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीडियेटर्स एवं रिटेनर्स, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री यतेन्द्र कुमार सोनी, अध्यापकगण, सामाजिक कार्यकत्र्ता व सामान्य जनता उपस्थित हुए। इस शिविर का संचालन वीरेन्द्र सिंह चैधरी, सचिव सामाजिक संगठन न्यूज के द्वारा किया गया। इस शिविर के मध्य में शिविर में उपस्थित जनता के मध्य विधिक सहायता से सम्बन्धित प्रचार पत्रों का वितरण किया गया।
शिविर में मीडियेटर सूरजपाल सिंह ने मीडियेशन सेण्टर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया और कहा कि मीडियेशन व सुलह समझौता के माध्यम से वादों के शीघ्र निस्तारण से निश्चित ही मुकदमों की संख्या में कमी लायी जा सकती है। शिविर में शासन की लाभकारी योजनाओं-आम आदमी किसान दुर्घटना बीमा योजना, जन सेवा केन्द्र कन्या विवाह एवं बेरोजगारी भत्ता योजना आदि के बारे में बताया गया। इस शिविर में किशोर अपराध से संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई।
शिविर में मीडियेटर लक्ष्मीचंद बंसल ने घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रावधानों की जानकारी दी और भरण पोषण के विषय में जानकारी दी। शिविर में उत्तर प्रदेश रेगूलेशन आॅफ मनी लेन्डिग ऐक्ट,1976 के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी और बताया गया कि सात साल से कम सजा वाले मामलों में गिरफ्तारी अति आवश्यक स्थितियों में ही की जा सकती है। शिविर के अंत में स्कूल के प्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह ने उपस्थित समस्त को धन्यवाद ज्ञापित का समापन किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 23,31,010 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 03 July 2013 by admin

02 जुलाई, 2013

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 23,31,010 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। यह धनराशि राज्य के मंत्रीगण, विधायकगण, वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य द्वारा दान दी गई है, जिनका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    श्री रामगोविन्द चैधरी, बेसिक शिक्षा मंत्री    100000ण्00
2    श्री दुर्गा प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री    100000ण्00
3    श्री फरीद महफूज किदवई, नियोजन राज्य मंत्री    100000ण्00
4    श्री राममूर्ति वर्मा, दुग्ध विकास राज्यमंत्री    100000ण्00
5    श्री मनोज कुमार पाण्डेय, कृषि राज्य मंत्री     74500ण्00
6    श्री राजेन्द्र सिंह राणा, राज्य मंत्री    100000ण्00
7    श्री लाल सिंह तोमर, विधायक कानपुर    151000ण्00
8    श्री कैलाश चैरसिया, विधायक मिर्जापुर    100000ण्00
9    श्रीमती लीलावती कुशवाहा, विधायक फैजाबाद     51000ण्00
10    श्री कुंवर महावीर सिंह, विधायक हरदोई    50000ण्00
11    श्री अनिल वर्मा, विधायक हरदोई    50000ण्00
12    श्री बाबू खाँ, विधायक हरदोई    50000ण्00
13    श्रीमती आशा किशोर, विधायक रायबरेली    50000ण्00
14    श्री सुधीर रावत, विधायक उन्नाव    50000ण्00
15    श्री जियाउद्दीन रिज़वी उर्फ मो0 रिज़वी, विधायक बलिया    50000ण्00
16    श्री शिवेन्द्र सिंह, विधायक महराजगंज    50000ण्00
17    श्री श्याम बहादुर सिंह यादव, विधायक आजमगढ़    50000ण्00
18    श्रीमती सुदामा, विधायक महराजगंज     50000ण्00
19    श्रीमती सरोजनी अग्रवाल, विधायक मेरठ    50000ण्00
20    श्री रमेश दुबे, विधायक सोनभद्र    50000ण्00
21    श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव परती भूमि विकास    25000ण्00
22    श्री दीपक सिंघल, प्रमुख सचिव सिंचाई    4000ण्00
23    श्री नीरज कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा    5000ण्00
24    श्री आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री    10000ण्00
25    जिलाधिकारी झांसी    148110ण्00
26    जिलाधिकारी कानपुर देहात    41100ण्00
27    श्री दिवाकर सिंह, सचिव/महाप्रबंधक, जिला कोआपरेटिव बैंक, बाराबंकी    108600ण्00
28    श्री ओ0पी0 राय, महासचिव, सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग    500000ण्00
29    श्री रणविजय सिंह, जिला सचिव सपा, गोण्डा    50000ण्00
30    श्री सीताराम प्रजापति, से0नि0 प्रधानाचार्य, जालौन    5000ण्00
31    श्री सबीह आलम, इन्दिरानगर, लखनऊ    5100ण्00
32    श्री विजय सिंह चैहान, मेरठ    1100ण्00
33    श्रीमती अनीस फात्मा, सहारनपुर    1000ण्00
34    श्री खुर्शीद अली, सहारनपुर    500ण्00
कुल योग    2331010ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वर्ष 1980 बैच के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग सहित कुल तीन वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी मुख्य सचिव पद के समकक्ष वेतनमान 80 हजार के पद पर पदोन्नति

Posted on 03 July 2013 by admin

02 जुलाई, 2013

वर्ष 1980 बैच के तीन वरिष्ठ आई0ए0एस0 अधिकारी मुख्य सचिव पद के समकक्ष वेतनमान 80 हजार के पद पर पदोन्नति कर दिये गये हैं।
प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक श्री राजीव कुमार ने यह जानकारी आज यहाॅ देते हुए बताया कि वर्ष 1980 बैच के प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव श्रम श्री शैलेश कृष्ण तथा प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री वी0एन0 गर्ग को मुख्य सचिव पद के समकक्ष वेतनमान 80 हजार के वेतनमान पर पदोन्नति कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना की कार्ययोजना शेष 17 जनपदों की आगामी 31 जुलाई से पूर्व भारत सरकार को प्रत्येक दशा में प्रेषित कर दी जाये: मुख्य सचिव

Posted on 03 July 2013 by admin

  • पूर्व मेें प्रेषित 08 जनपदों हेतु 189.05 करोड़ रूपये की परियोजना स्वीकृत कराने के प्रयास किये जायं: जावेद उस्मानी
  • निर्मल भारत योजना के अन्तर्गत वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य को प्रत्येक दशा में प्राप्त करने हेतु प्रगति की रिपोर्ट मासिक उपलब्ध करानी होगी: मुख्य सचिव
  • मुख्य सचिव द्वारा विकास एजेण्डा के अन्तर्गत पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि तथा निर्मल भारत योजना की समीक्षा

02 जुलाई, 2013

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना की कार्ययोजना शेष 17 जनपदों की आगामी 31 जुलाई से पूर्व भारत सरकार को प्रत्येक दशा में प्रेषित कर दी जाये तथा पूर्व मेें प्रेषित 08 जनपदों-गोण्डा, महाराजगंज, कुशीनगर, बहराइच, बांदा, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं जालौन जनपद हेतु 189.05 करोड़ रूपये की परियोजना शीघ्र स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाय। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर चिन्हित क्रिटिकल गैप्स दूर किया जाये। उन्हांेने कहा कि अनजुड़ी बसावटों को एकल कनेक्टिविटी से जोड़ने हेतु प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत निर्धारित निर्माण विशिष्टियों के अनुरूप ग्रामीण सम्पर्क मार्गांे का निर्माण कराया जाये। उन्हांेने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 में योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाली धनराशि 853.17 करोड़ रूपये का लक्ष्य के अनुसार जनपदवार वितरण सुनिश्चित कराने हेतु योजना 15 दिन में बनाकर प्रस्तुत की जाये। उन्हांेने यह भी निर्देश दिये कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अन्तर्गत विगत 2008 से 2013 तक पूर्ण कराये गये 19796 कार्यों में से कुछ कार्यों की जनपदवार रैन्डम चेकिंग कराई जाय एवं यदि किसी जनपद में चेकिंग के दौरान अनियमितता प्राप्त हो तो उस जनपद के अधिक से अधिक कार्यांे को चेक कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार मंे विकास  एजेण्डा के अन्तर्गत पिछड़ा क्षेत्र अनुुदान निधि तथा निर्मल भारत अभियान के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि के अन्तर्गत पाइप वाटर सप्लाई एवं मिनी पाइप वाटर सप्लाई की योजनाएं विशेष रूप से जे0ई0/ए0ई0 एवं पेयजल गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में क्रियान्वित करायी जाये। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण आन्तरिक मार्गाें पर सी0सी0 रोड व ड्रेन का निर्माण कराया जाये। उन्होंने बताया कि योजनान्तर्गत प्रदेश के 35 जनपद अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, बहराइच, बलरामपुर, बाॅदा, बाराबंकी, बस्ती, बदायॅू, चन्दौली, चित्रकूट, एटा, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, जालौन, जौनपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, रायबरेली, सन्त कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, उन्नाव, कासगंज आच्छादित होंगे।
श्री उस्मानी ने कहा कि निर्मल भारत योजना के अन्तर्गत वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य को प्रत्येक दशा में प्राप्त करना होगा, जिसके प्रगति की रिपोर्ट मासिक उपलब्ध करानी होगी। उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में भौतिक लक्ष्य 18,36,434 के सापेक्ष भौतिक प्रगति 2519 अभी तक अर्जित की गई है जो कम है। उन्हांेने कहा कि योजनाओ का निरन्तर अनुश्रवण सुनिश्चित कर अधिक से अधिक धनराशि भारत सरकार से प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सर्व-शिक्षा अभियान में शामिल न किये गये विद्यालयांे और आंगनबाड़ी केन्द्रों को समुचित स्वच्छता-सुविधाआंे के साथ कवर किया जाये तथा छात्रों के बीच स्वास्थ्य शिक्षा व साफ-सफाई की आदतों को बढ़ावा दिया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबन्धन पर विशेष ध्यान देते हुए समुदाय प्रबंधित पर्यावरणीय स्वच्छता पद्धति विकसित की जाये।
बैठक में प्रमुख सचिव, पंचायती राज्य श्री अशोक कुमार, निदेशक पंचायती राज्य श्री  सौरभ बाबू एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के विशेष सचिव द्वारा कतिपय स्थानीय समाचार पत्रों में दिया गया वक्तव्य निराधार, मिथ्या एवं तथ्यों से परे

Posted on 03 July 2013 by admin

  • प्रधान महालेखाकार उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद द्वारा ग्रामीण  अभियंत्रण विभाग के परफार्मेन्स आॅडिट की ड्राफ्ट रिपोर्ट को  कैग की रिपोर्ट बताकर दिग्भ्रमित किया गया

02 जुलाई, 2013
उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय एकीकरण विभाग के विशेष सचिव श्री हरि शंकर पाण्डेय द्वारा कतिपय स्थानीय समाचार पत्रों में दिए गए वक्तव्य का खण्डन करते हुए उसे निराधार, मिथ्या एवं तथ्यों से परे बताया है। इस सम्बन्ध में राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि श्री हरि शंकर पाण्डेय द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यकाल के दौरान राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली में निर्दिष्ट नियमों के विपरीत कृत्य केे कारण नियुक्ति विभाग द्वारा उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री पाण्डेय के विरुद्ध ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की पत्रावली में श्री संजीव दुबे तत्कालीन प्रमुख सचिव, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा अंकित आदेशों से सम्बन्धित पृष्ठ को हटाने/गायब कर उसके स्थान पर सम्बन्धित पत्रावली में नवीन पृष्ठ जोड़कर टिप्पणी अंकित किए जाने के आरोप हैं।
यही नहीं, श्री पाण्डेय द्वारा सचिवालय की कार्यप्रणाली से इतर अपनी जांच रिपोर्ट की प्रति पृथक रूप से पत्र के माध्यम द्वारा मुख्य सचिव तथा कृषि उत्पादन आयुक्त को दी गई, जबकि यह जांच रिपोर्ट तत्कालीन प्रमुख सचिव को पत्रावली में प्रस्तुत की जानी चाहिए थी। इसी प्रकार बगैर पूर्वानुमति के समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को प्रश्नगत जांच रिपोर्ट उपलब्ध करा दी गई। ऐसा करके श्री पाण्डेय ने अपनी शासकीय प्रास्थिति का दुरुपयोग किया, जिसके लिए उन्हें आरोपित किया गया।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक/मुख्य अभियन्ता की तथाकथित गलत जन्म तिथि से सम्बन्धित बिन्दु के सम्बन्ध में सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के निदेशक श्री उमा शंकर की जन्मतिथि 25.10.1957 होने के सम्बन्ध में अभिलेखीय साक्ष्य उपलब्ध है। हाईस्कूल के प्रमाण पत्र, में श्री उमा शंकर की जन्मतिथि 25.10.1957 अंकित है एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद का पत्र भी, इस जन्मतिथि की पुष्टि स्वरूप उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त श्री उमा शंकर की सेवा पुस्तिका में भी यही जन्मतिथि अंकित है।
इस प्रकार श्री उमा शंकर की जन्मतिथि से सम्बन्धित अभिलेख यथा हाईस्कूल के प्रमाण पत्र तथा सेवा पुस्तिका में उनकी अंकित जन्मतिथि को संशोधित या बदला नहीं गया है वरन् ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंताओं की पारस्परिक ज्येष्ठता सूची में उनकी त्रुटिपूर्ण अंकित जन्मतिथि (25.10.1951) को नियमानुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 इलाहाबाद से पुष्टि कराने के पश्चात् सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरान्त आदेश दिनांक 16.06.2009 द्वारा संशोधित (त्मबजपलि) किया गया है।
समाचार पत्रों के श्री पाण्डेय द्वारा कैग की रिपोर्ट के हवाले से भ्रम फैलाए जाने के सम्बन्ध में सरकारी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि यह रिपोर्ट महालेखाकार उत्तर प्रदेश द्वारा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के परफार्मेन्स आॅडिट की ड्राफ्ट रिपोर्ट है। परफार्मेन्स आॅडिट की इस ड्राफ्ट रिपोर्ट में प्रधान लेखाकार उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा की गई संस्तुतियों एवं महालेखाकार उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में हुई समापन बैठक दिनांक 21.12.2012 के कार्यवृत्त में किसी प्रकार के घोटाले या ैबंउ जैसे शब्द का उल्लेख नहीं किया गया है, जैसा कि श्री पाण्डेय द्वारा अपनी रिपोर्ट में उल्लिखित किया गया है।
यहां यह भी बताना आवश्यक है कि कैग द्वारा जारी त्महनसंजपवद के पैरा 208(5) के अनुसार इस ड्राफ्ट रिपोर्ट का अन्तिमीकरण होना अभी बाकी है और इसको प्रधान महालेखाकार उत्तर प्रदेश के स्तर से संशोधित या ैमजजसम किया जा सकता है या उसे कैग की रिपोर्ट में सम्मिलित भी नहीं किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में श्री पाण्डेय द्वारा प्रश्नगत प्रकरण को विभागीय घोटाले या ैबंउ के रूप में समाचार पत्रों में उल्लिखित/आरोपित किया जाना पूर्णतया निराधार, काल्पनिक, मिथ्या एवं तथ्यों से परे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत में कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकना होगा: शिवपाल सिंह यादव

Posted on 03 July 2013 by admin

02 जुलाई, 2013

हेल्प यू एजेकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु मंगलवार 02 जुलाई, 2013 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शिवपाल सिंह यादव मा0 मंत्री लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार और विशिष्ट अतिथि मा0 श्री अरविन्द सिंह ’’गोप’’ ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि मा0 श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा ’’अनूप जलोटा’’ जी एक बहुत बड़े फनकार हैं और यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि वह आज कन्या भू्रण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के इस अच्छे कार्य में हमारे साथ है। भारत में कन्या भ्रूण हत्या का अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। यह बहुत अफसोसजनक बात है कि एक तरफ हम औरतों की पूजा करते हैं और दूसरी तरफ उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देते हैं।
विशिष्ट अतिथि, मा0 श्री अरविन्द सिंह ’गोप’ ने कहा कि आजकल महिलाएं पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अतः हमें लड़के व लड़कियों के बीच भेदभाव को मिटाने के लिए आगे आना चाहिए। मुख्य अतिथि द्वारा फनकारों को प्रतीक-चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। विश्व के प्रख्यात व जाने-माने फनकार पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी ने ’’ऐसी लागी लगन’’ व ’’जग में सुन्दर है दो नाम ’’ भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के प्रख्यात फनकार श्री मिथिलेश लखनवी जी ने अपने साथियों श्री सुभाष शर्मा, श्री गुंजन मैसी, श्री श्याम अवस्थी, श्री राकेश आर्या, प्रियंका मेहरोत्रा व निशा सिंह के साथ भजन ’’जहां-जहां प्रभु का स्थल हो वहां-वहां जाऊं’’ व वाली आसी जी की गजल ’’हम फकीरो की जो चाहे दुआ ले जाये ’’गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम में गीतकार श्री गोपालदास नीरज, श्री डी0पी0 बोरा, श्री अरुण शंकर शुक्ला ने भी भाग लिया। ट्रस्ट की चेयरमैन किरण अग्रवाल व प्रबन्ध न्यासी डा0 रूपल अग्रवाल ने सभी आए हुए अतिथियों, फनकारों व श्रोताओं का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन हसन काजमी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुप जलोटा द्वारा नारी सशक्तिकरण पर भजन संध्या

Posted on 03 July 2013 by admin

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु मंगलवार , 2.07.2013 को मार्स आॅडिटोरियम, इंदिरा गंाधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “ स्पअम ब्वदबमतज व िच्ंकंउेीतमम ैीतप ।दनच श्रंसवजं ंदक डपजीपसमेी स्नबादंअप ” का आयोजन किया किया गया । मुख्य अतिथि , माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी, मंत्री, पी0 डब्लू0 डी व सिचाई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि, माननीय श्री अरविन्द्र सिंह “ गोप ” , मंत्री, ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश सरकार, व श्रीमती अरूण कुमारी कोरी मंत्री, महिला कल्याण व संास्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
edited-untitled-1
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने कहा “ अनूप जलोटा जी एक बहुत बड़े फनकार हैं और ये हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि वह आज कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के इस अच्छे कार्य में हमारे साथ है। भारत में कन्या भ्रूण हत्या का अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ये बहुत अफसोसजनक बात है कि एक तरफ हम औरतों की पूजा करते है और दूसरी तरफ उन्हे गर्भ में ही खत्म कर देते है। देश के उज्जवल भविष्य के लिये ये अपराध बन्द हो जाना चाहिये। उन्होने 1090 ॅवउमद भ्मसचसपदम को उ0 प्र0 सरकार का एक सराहनीय प्रयास बताया।

विशिष्ट अतिथि, माननीय श्री अरविन्द्र सिंह “ गोप ” ने कहा कि आजकल महिलायें पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है अतः हमे लड़के व लड़कियों के बीच भेदभाव को मिटाने के लिये आगे आना चाहिये।

विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती अरूण कुमारी कोरी जी ने कहा कि यह ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास है। मानवता की सेवा के लिये इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एक अच्छा कदम है। हम सरकार की तरफ से हेल्प यु ट्रस्ट को हरसंभव मदद करेंगे ताकि हेल्प यु ट्रस्ट और बडे पैमाने पर समाजिक जिम्मेदारी ले सके।

अतिथियों व फनकारों का प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के साथ अत्याचार बंद हो
“ नामक पत्रक का विमोचन भी किया गया।
edited-untitled-2
विश्व के प्रख्यात व जाने-माने फनकार पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी ने “ऐसी लागी लगन” व ” जग में सुन्दर है दो नाम ” भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के प्रख्यात फनकार श्री मिथिलेश लखनवी जी ने अपने साथियों के श्री सुभाष शर्मा (तबला), श्री गुंजन मैसी (की- बोर्ड) श्री श्याम अवस्थी (साइड रिदम), श्री राकेश आर्या (गिटार), प्रियंका मेहरोत्रा (गायक) व निशा सिंह (गायक) के साथ भजन “ जहाॅं-जहाॅं प्रभु का स्थल हो वहाॅं-वहाॅं मैं जाऊ” व वाली आसी जी की गजल ”हम फकीरो की जो चाहे दुआ ले जाये ” गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बैंक आॅफ इंडिया, घर होटल हरदोई व सी0 एल0 आर0 एस0 गु्रप लखनऊ थे। बैंक आॅफ इंडिया के जोनल मैंनेजर श्री एम0 के0 गुप्ता व घर होटल हरदोई के अध्यक्ष ज्ञान वर्धन अग्रवाल जी उपस्थित थे। ट्रस्ट की चेयरमेन किरन अग्रवाल व प्रबंध न्यासी डा0 रूपल अग्रवाल ने सभी आये हुए अतिथियों ,फनकारों व श्रोताओ का स्वागत किया व कहा कि हम कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने में आपके सहयोग की अपेक्षा करतें है ट्रस्ट के संस्थापक हर्ष वर्धन अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथियों, संगीत कारों व श्रोताओ को धन्यावाद दिया व कहा कि आपके सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो सका है। व हम आगे भी आपसे इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करते है। साथ ही साथ सबको कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने को कहा। कार्यक्रम का संचालन हसन काजमी जी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कांगे्रस ने जनता का विश्वास खो दिया - अमित शाह

Posted on 03 July 2013 by admin

02 जुलाई 2013 भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज कहा कि सपा, बसपा और कांगे्रस ने जनता का विश्वास खो दिया है। जनता विकल्प के तौर पर हमे देख रही है। हमें भी जनआकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए जनसमस्याओं के लिए आगे बढ़कर संषर्घ करते हुए खुद को एक मजबूत विकल्प के रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा “कांगे्रस मुक्त भारत“ के निर्माण के लिए हमे बूथ को केन्द्र मानकर संगठन के विस्तार के कार्य को करना चाहिए।
श्री शाह आज मेरठ में पश्चिम क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को यह लक्ष्य मानकर काम करना चाहिए कि उत्तर प्रदेश में अब तक पार्टी का अधिकतम जितना ग्राफ रहा है उससे भी अधिक सीटे जीतकर एक नया रिकार्ड कायम करना है। इसके लिए हम सबको सुनियोजित ढ़ंग से रणनीति तैयार करके लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटना होगा। उन्होंने पार्टी के सांसद विधायकों से अपील की कि वे जनता से जुडी समस्याओं को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाये। जबकि पार्टी कार्यकर्ता बूथ को केन्द्र मानकर संगठन को मजबूत करने का काम करें। श्री शाह ने कहा आर्थिक स्वालंबन की प्रक्रिया में भी हमे मजबूती से काम करना होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे पूरे मनोयोग से लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटकर पार्टी की विजय सुनिश्चित करने का मार्ग प्रशस्त करें।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ तक संगठन को सुदृढ़ करने की दिशा में और अधिक तेजी दिखाते हुए काम करें। कार्यकर्ताओं को अपने-अपने बूथों पर पार्टी की विजय सुनिश्चित कराने के लिए अभी से रणनीति बनाकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा हमे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार संघर्ष करते रहना चाहिये। डा0 बाजपेयी ने पार्टी संगठन की सुदृढ़ता के लिए चलाये जा रहे धन संग्रह अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आवाहन करते हुए कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने के किये जाने हर संघर्ष व आंदोलन में प्रदेश नेतृत्व हमेशा उनके साथ है।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में परिस्थितियां हमारे अनुकूल है। हम ऐतिहासिक जीत दर्ज करा सकते है। लेकिन इसके लिए हम सब को एकजुट हो कर पूरे मनोयोग से लोकसभा  चुनावों की तैयारियों को कारगर ढ़ंग से पूरा करना चाहिए। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) राकेश कुमार, प्रदेश महामंत्री स्वतंत्र देव सिंह, रामनाथ कोविंद, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कटारिया, प्रदेश मंत्री अश्विनी त्यागी, क्षेत्रीय अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल सहित पश्चिम क्षेत्र के अन्र्तगत आने वाली जिला ईकाईयों के जिलाध्यक्षों सहित, अन्य पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तालाब/पोखरों/चरागाहों/कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण सम्बन्धी शिकायत जिला स्तरीय समिति से की जा सकती है

Posted on 03 July 2013 by admin

02 जुलाई, 2013

उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तालाबों पोखरों, चरागाहों एवं कब्रिस्तानों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को दिये गये हैं। इस सम्बन्ध में जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। इस समिति में अपर जिलाधिकारी सदस्य-संयोजक नामित किये गये हैं, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर निकाय के अधिकारी जैसे नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी सदस्य बनाये गये हैं।
इस सम्बन्ध में निदेशक, स्थानीय निकाय द्वारा आम लोगों से अनुरोध किया गया है कि यदि शहर सीमा में किसी को तालाबों, पोखरों, चरागाहों एवं कब्रिस्तानों पर अतिक्रमण संबंधी कोई शिकायत हो तो वह इस जिला स्तरीय समिति के समक्ष आवेदन कर सकते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in