Categorized | लखनऊ.

अनुप जलोटा द्वारा नारी सशक्तिकरण पर भजन संध्या

Posted on 03 July 2013 by admin

हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु मंगलवार , 2.07.2013 को मार्स आॅडिटोरियम, इंदिरा गंाधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम “ स्पअम ब्वदबमतज व िच्ंकंउेीतमम ैीतप ।दनच श्रंसवजं ंदक डपजीपसमेी स्नबादंअप ” का आयोजन किया किया गया । मुख्य अतिथि , माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी, मंत्री, पी0 डब्लू0 डी व सिचाई विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि, माननीय श्री अरविन्द्र सिंह “ गोप ” , मंत्री, ग्राम विकास, उत्तर प्रदेश सरकार, व श्रीमती अरूण कुमारी कोरी मंत्री, महिला कल्याण व संास्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
edited-untitled-1
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी ने कहा “ अनूप जलोटा जी एक बहुत बड़े फनकार हैं और ये हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि वह आज कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के इस अच्छे कार्य में हमारे साथ है। भारत में कन्या भ्रूण हत्या का अपराध दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ये बहुत अफसोसजनक बात है कि एक तरफ हम औरतों की पूजा करते है और दूसरी तरफ उन्हे गर्भ में ही खत्म कर देते है। देश के उज्जवल भविष्य के लिये ये अपराध बन्द हो जाना चाहिये। उन्होने 1090 ॅवउमद भ्मसचसपदम को उ0 प्र0 सरकार का एक सराहनीय प्रयास बताया।

विशिष्ट अतिथि, माननीय श्री अरविन्द्र सिंह “ गोप ” ने कहा कि आजकल महिलायें पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नही है अतः हमे लड़के व लड़कियों के बीच भेदभाव को मिटाने के लिये आगे आना चाहिये।

विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती अरूण कुमारी कोरी जी ने कहा कि यह ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास है। मानवता की सेवा के लिये इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एक अच्छा कदम है। हम सरकार की तरफ से हेल्प यु ट्रस्ट को हरसंभव मदद करेंगे ताकि हेल्प यु ट्रस्ट और बडे पैमाने पर समाजिक जिम्मेदारी ले सके।

अतिथियों व फनकारों का प्रतीक चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के साथ अत्याचार बंद हो
“ नामक पत्रक का विमोचन भी किया गया।
edited-untitled-2
विश्व के प्रख्यात व जाने-माने फनकार पद्मश्री श्री अनूप जलोटा जी ने “ऐसी लागी लगन” व ” जग में सुन्दर है दो नाम ” भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। शहर के प्रख्यात फनकार श्री मिथिलेश लखनवी जी ने अपने साथियों के श्री सुभाष शर्मा (तबला), श्री गुंजन मैसी (की- बोर्ड) श्री श्याम अवस्थी (साइड रिदम), श्री राकेश आर्या (गिटार), प्रियंका मेहरोत्रा (गायक) व निशा सिंह (गायक) के साथ भजन “ जहाॅं-जहाॅं प्रभु का स्थल हो वहाॅं-वहाॅं मैं जाऊ” व वाली आसी जी की गजल ”हम फकीरो की जो चाहे दुआ ले जाये ” गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बैंक आॅफ इंडिया, घर होटल हरदोई व सी0 एल0 आर0 एस0 गु्रप लखनऊ थे। बैंक आॅफ इंडिया के जोनल मैंनेजर श्री एम0 के0 गुप्ता व घर होटल हरदोई के अध्यक्ष ज्ञान वर्धन अग्रवाल जी उपस्थित थे। ट्रस्ट की चेयरमेन किरन अग्रवाल व प्रबंध न्यासी डा0 रूपल अग्रवाल ने सभी आये हुए अतिथियों ,फनकारों व श्रोताओ का स्वागत किया व कहा कि हम कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने में आपके सहयोग की अपेक्षा करतें है ट्रस्ट के संस्थापक हर्ष वर्धन अग्रवाल ने आये हुए सभी अतिथियों, संगीत कारों व श्रोताओ को धन्यावाद दिया व कहा कि आपके सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो सका है। व हम आगे भी आपसे इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा करते है। साथ ही साथ सबको कन्या भ्रूण हत्या व महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने को कहा। कार्यक्रम का संचालन हसन काजमी जी ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in