भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव को सलाह दी है कि वे मोदी के नाम पर मुसलमानों को डराने के बजाये मुद्दों की राजनीति करें साथ ही मुसलमानों के विकास का गुजरात माडल अपनाये। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से मुलायम सिंह यादव अन्य तमाम विरोधी दलों के नेता भयभीत है। इसीलिए वे अब अपनी पार्टी की नीतियों को मुद्दा बनाने के बजाय मोदी को मुद्दा बनाकर मुसलमानों को डराकर उनका वोट हासिल करना चाहते है।
डा0 मोहन ने कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी और केन्द्र की कांग्रेसनीत यू0पी0ए0 सरकार ही मोदी के विकास पुरूष की छवि से डरी हुई है। इसीलिए उनकी कोशिश है कि वे मोदी जी की मुसलमान विरोधी छवि बनाकर मुसलमानों को डराते रहे। उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास के सामने उत्तर प्रदेश क्या केन्द्र सरकार भी पीछे है इसीलिए वे विकास की बात ही नही कर रहे।
डा0 मोहन ने कहा कि दरअसल प्रदेश व केन्द्र की सरकारों के पास मुद्दों के साथ जनता में जाने का साहस नही है, इसीलिए वे जनता को भ्रमित करने के लिए मोदी के नाम से मुसलमानों को डरा रहे है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com