विकास क्षेत्र धनपतगंज के कुटटा चैराहा वाया वरासिन मार्ग की पुलिया बरसात मे बह गयी । इस मार्ग पर तीन इण्टर कालेज सहित आधा दर्जन प्राथमिक व जूनयर हाई स्कूल भी है तथा एक दर्जन ग्राम सभा को जोडने वाले इस मार्ग के अवरोधित होने से लोगो की मुश्किले बढ़ गयी है ।
मई जून की पहली बरसात मे ही कुटटा चैराहा वाया वरासिन मार्ग पर स्थित देवकी नन्दन पुरवा के पास की पुलिया ढह गयी जिससे लोगो को आने जाने मे विषमताएं आ रही है । ज्ञात हो कि इस मार्ग पर तीन इण्टर कालेज व आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालय व चार पांच जू०हा०स्कूल के छात्रो का आवागमन है । आौर तो और यह मार्ग पहले से ही गडढा युक्त व उहृबड खाबड बन गया है जो पहले से यात्रियों के दुर्घटना को आमत्रित करते थे परन्तु पुलिया टूटने से दुर्घटना की आशंका और बढ गयी है । जिसकी सूचना लोगो ने मौखिक व लिखित अधिकारियों को दी है ।
क्षेत्र के कुुटटा प्रधान रण विजय सिंह, प्रदीप पाण्डेय समाज सेवी, दशरथ गुप्त, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, फतेपुर प्रधान भोला सिंह आदि लोगो ने अतिशीर्घ पुलिया मरम्मत व सडक को गडढा मुक्त करवाने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com