भूगर्भ जल के उपयोग में लगातार वृद्वि एवं गिरते भूजल स्तर और उस पर आसन्न संकट को दृष्टिगत रखते हुये जन सामान्य में इसके संरक्षण, प्रबन्धन, विवेक युक्त उपयोग एवं विकास तथा विनियमित दोहन के प्रति जागरूकता की दृष्टि से मुख्य सचिव उ0प्र0 के शासनादेश द्वारा प्रत्येक वर्ष 16 से 22 जुलाई‘‘ के मध्य भूजल सप्ताह के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये है।
उपरोक्त के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष मुख्य विचार बिन्दु ‘‘ खुशहाल भविष्य के लिए भूजल बचायें ‘‘ निर्धारित किया गया है। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार, जिला स्तरीय अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद, तहसील एवं विकास खण्ड स्तर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूल, कालेजों/ शैक्षिक संस्थाओं की व्यापक सहभागिता के साथ ‘‘16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भूजल सप्ताह‘‘ का सफल आयोजन सुनिश्चित कराते हुये आख्या एक सप्ताह में उपलब्ध करायें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com