आज 19 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी
उत्तर प्रदेश में शारदा, घाघरा, बूढ़ी राप्ती तथा कुआनों नदियों का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है। गंगा, यमुना, रोहिनी, कुन्हरा, सई और राप्ती का जलस्तर जहां कई स्थानों पर बढ़ रहा है वहीं गण्डक व बेतवा का जलस्तर स्थिर बना हुआ है। गोमती, चम्बल व केन का जलस्तर निरंतर घट रहा है। प्रदेश में आज 19 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी।
केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी सूचना के अनुसार शारदा नदी का जलस्तर पलियाकलां (लखीमपुरखीरी) में खतरे के निशान से 0.380 मीटर ऊपर है। नदी की प्रवृत्ति स्थिर बनी हुई है। इसी प्रकार घाघरा नदी का जलस्तर तुर्तीपार (बलिया) में 0.060 मीटर, बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर ककरही (सिद्धार्थनगर) में खतरे के निशान से 1.025 मीटर ऊपर है। कुआनों नदी का जलस्तर चन्द्रदीपघाट (गोण्डा) में 1.970 मीटर व मुखलिसपुर (संतकबीरनगर) में जलस्तर 0.810 मीटर खतरे के निशान से ऊपर है। गंगा का जलस्तर आज अंकिनघाट (कानपुर देहात) में 123.280 मीटर जो खतरे के निशान से 0.620 मीटर नीचे तथा कानपुर नगर में 1.080 मीटर नीचे है। इसी प्रकार घाघरा का जलस्तर एल्गिब्रिज (बाराबंकी) में 0.64 मीटर, अयोध्या (फैजाबाद) में 0.120 मीटर व तुर्तीपार(बलिया) में 0.010 मीटर नीचे है। राप्ती नदी का जलस्तर बलरामपुर में 0.800 मीटर, बांसी (सिद्धार्थनगर) में 0.790 मीटर तथा बर्डघाट (गोरखपुर) में 0.630 मीटर खतरे के निशान से नीचे है।
प्राप्त सूचना के अनुसार आज 20 स्थानों पर 25 मि0मी0 से अधिक वर्षा रिकार्ड की गयी। उनमें डलमऊ (रायबरेली), फाफामऊ (इलाहाबाद), छतनाग (इलाहाबाद), मिर्जापुर, कालागढ़ (बिजनौर), चिल्लाघाट (बांदा), नोटघाट (झांसी), भटपुरवाघाट (सीतापुर), लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, बनी(लखनऊ), रायबरेली, एल्गिनब्रिज (बाराबंकी), अयोध्या (फैजाबाद), काकरधारी (बहराइच), भिनगा (श्रावस्ती) तथा बलरामपुर में 25 मि0मी0 वर्षा रिकार्ड की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com