अध्यापक स्कूलों में पूरा समय देें
पूरे प्रदेश में पुस्तक वितरण की तैयारी पूर्ण -राम गोबिन्द चैधरी
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोबिन्द चैधरी ने कहा है कि पहली जुलाई से अभियान चलाकर पूरे प्रदेश के स्कूलों में निःशुल्क पुस्तक वितरण शुरू किया जाय। उन्होंने अध्यापकों से आग्रह किया कि वे प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक स्कूलों में बच्चों को पूरा समय देकर शिक्षण कार्य करें, ताकि बच्चे अच्छी शिक्षा पा सकें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी हो कि प्राइवेट स्कूलों के बच्चे पब्लिक स्कूलों में अधिक से अधिक संख्या में आयें।
यह बात आज यहां श्री राम गोबिन्द चैधरी ने राम आसरे पुरवा प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को निःशुल्क पुस्तक वितरण समारोह में कही। उन्होंने इस अवसर पर प्राइमरी के 175 व उच्च प्राथमिक के 170 बच्चों को किताबें वितरित कीं। उन्होंने कहा कि इस बार बच्चों की यूनिफार्म भी बदली जा रही है। यूनिफार्म की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए ब्राण्डेड कम्पनियों से बात की जा रही है, ताकि गरीब बच्चों को गुणवत्तायुक्त यूनिफार्म मिल सके।
श्री चैधरी ने कहा कि अध्यापक व अध्यापिकाओं की सारी समस्याओं का निराकरण कर दिया गया है। उनको उनके जनपद के करीब उनकी मांग के अनुसार स्थानान्तरित भी कर दिया गया है, ताकि शिक्षा को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा की व्यवस्था ठीक होना आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com