प्रदेश के औद्योगिक विकास और रोजगार बढ़ाने के सवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की समाजवादी सरकार को असफल बताया। पार्टी प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार को लैपटाप बांटने के बजाय रोजगार बढ़ाने और औद्योगिक विकास पर ध्यान देना चाहिए लेकिन सरकार चुनावी लाभ लिए अपनी अनर्गल के योजना को लाभकारी बताकर विकास का ढपोर शंखी बाजा बजा रही है। डा0 मोहन ने कहा कि जनवरी में आगरा समिटि और मार्च के लखनऊ औद्योगिक मीट के बाद तीन दर्जन से ज्यादा औद्योगिक ईकाई के प्रस्ताव आये थे लेकिन सरकार की ओर से कोई सार्थक प्रयास न किये जाने के कारण सारे प्रस्ताव कागजों पर सिमट कर रह गये हंै।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिये आवश्यक आधारभूत ढ़ाॅचे के विकास को लेकर प्रदेश सरकार की नीयत साफ न होने और प्रभावी कार्य योजना की कमी के कारण भी देश और दुनिया का कारपोरेट जगत उत्तर प्रदेश में औद्योगिक ढ़ाचे के निर्माण को लेकर निराश है।
डा0 मोहन ने कहा कि प्रदेश की औद्योगिक विकास के मामले में सपा सरकार को गुजरात से सबक सीखना चाहिए। उन्होंने ध्यान दिलाया कि ब्राइवेन्ट गुजरात के दौरान गुजरात सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार को गुजरात आने का निमंत्रण दिया कि वो आकर दुनियां भर के कारपोरेट जगत के सामने अपना विकास माडल प्रस्तुत कर औद्योगिक विकास के प्रस्ताव बनवाये लेकिन मुस्लिम वोट के लालच में उत्तर प्रदेश सरकार ने बाइब्रेट गुजरात में शिरकत करना मुनासिब न समझा।
डा0 मोहन ने कहा कि समय रहते प्रदेश की सरकार ने एक मजबूत औद्योगिक विकास नीति खासकर लघु उद्योग के क्षेत्र में नही बनायी तो प्रदेश से नौजवानों के बढ़ते पलायन दर में और वृद्धि होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com