जनपद की नगर पालिका आम जनता के लिए नरक पालिका साबित हो रही है प्रभारी ई.ओ. को केवल अपनी कचेहरी और अधिकारियों के बंगलो की सफाई मे दिलचस्पी है बीते जमाने के समाज सेवी अब सुलतानपुर वि.क्षे. के विधायक है और सत्त्ता मे है । चुनाव लड़ने के पहले जनता की आम समस्याओं के पुरजोर ढंग से सड़क से सदन तक उठाते थे मगर अब सत्त्ता के मद मे इतना चूर है कि इन्होने अब जन समस्या को न सुनने का नोटिस बोर्ड तक लगवा रखा है मीडिया मे और जनता मे इस बात की चर्चा है कि अब विधायक जी हैण्ड पम्प व सडक नाली की समस्या नही सुनेगें कुछ और जरुरत हो तो मांगा जा सकता है ।
गौरतलब हो कि नगर के तमाम रिहायसी सपा वोटरो के मुहल्ले और घरो मे जल भराव हो गया था पानी रुकने के बाद नाले की सारी गंदगी अब सड़को पर सड रही है सडन के मारे बिमारी फैलने का खतरा है मगर न तो चेयरमैन की अब जनता में दिलचस्पी है न ही सपा विधायक की हैरत है कि तमाम मोहल्लो मे आम जनता का पैदल चलना दूभर हो चुका है सड़के नालियां बरसात में बह चुकी है मार्ग प्रकाश व्यवस्था की पोल इन्द्रदेव ने एक ही झटके मे खोल कर रख दी है सारे टुप्लीकेट बल्ब टयूब लाईट व सी.एफ.एल. सब बरसात के पहले इसीलिए खरीदी गई थी कि बरसात के बहाने हेराफेरी हो सके लाखो का व्यारा न्यारा कर लिया गया यही नही पालिका का एक नाला विवेक नगर मे बन रहा है ।
नई ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो की जगह पुराना नाला तोडकर कार्ड लगे गंदगी व सडे ईंटो से जुडाई कर नया नाला निर्माण हो रहा है इस खेल मे उपर तक घोटाला साफ दिखता है और तो और एक मोहल्ले में तो पुरानी पिच रोड पर टाईल्स बिना खोदे बिना स्व्रहृेचिंग के बनवाई जा रही है हैरत है कि प्रभारी अधिशाषी अधिकारी जिनको प्रमोशन एक जिम्मेदार पोस्ट के लिए हुआ है चर्चा है कि संभवतरू इसी जिले की बडी कुर्सी सम्भाले मगर वो आम जनता की समस्याओं की अनदेखी के लिए कुख्यात होते जा रहे है ।
उदाहरण देखना हो तो इनके द्वारा डी०एम० बंगले की अच्छी भली रोड तुडवा कर आधा करोड रुपये से बनवा दी अब उनकी कचेहरी का पुराना खडंजा उखाड कर नई नवेली टाईल्स लगवा रहे है यही नही आम जनता के विकास शुल्क से जनता की सड़क के बजाय कचेहरी का मीटिंग हाल फाईव स्टार माडल बनवा दिया जिससे आलाधिकारियों को कोई तकलीफ न हो गदंगी व डस्ट से छीक न आ जाये वही नगर की आम जनता कीडा मकोडा है सड़के टूटी नालियों के गंदे पानी से आने जाने को मजबूर है । सपा विधायक द्वारा जनता के वोट ठगने के बाद अब सुनने वाला कोई नही है न विधायक न चेयरमैन न अधिकारी ।
सुलतानपुर ५ जुलाई । संदिग्ध परिस्थितियों में महिला झुलस जाने से परिजनो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां हालत नाजुक बनी हुई है ।
प्राप्त सूचना के अनुसार धम्मौर थाना क्षेत्र अन्तर्गत धम्मौर निवासी कलावती ३५ वर्ष पप्पू सुबह चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चपेट मे आने से गम्भीर रुप से झुलस गयी आनन फानन मे परिजनो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर हालत गम्भीर बनी हुई है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com