Posted on 07 March 2013 by admin
भारतीय राष्ट्रªीय पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद केंद्रीय कार्यालय में नगर व ग्रामीण पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि प्रदेश भर में पत्रकारों का उत्पीत्रडन हो रहा है और शासन प्रशासन इस सम्बंध में चुप्पी मारे बैठा है।पत्रकारों ने कहा कि इलाहाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, राय बरेली, कौशाम्बी आदि जिलों में पत्रकारों के साथ बर्बर पुलिसिया बर्ताव, कैमरा तोत्रडने तथा मारपीट की घटनायें आम होती जा रही है जो गलत है।सी पत्रकारों ने इसकी निंदा की व प्रदेश सरकार से मांग रखी कि मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें और पत्रकारों को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने दें क्योंकि पत्रकार समाज व देश का आइना है। हमेशा सच को सच बनाये रखने का जोखिम उठाता है उसमें पुलिस को मदद करनी चाहिये लेकिन कई जनपदों में पुलिस के बर्बर व्यवहार से उŸार प्रदेश का पत्रकार आक्रोशित है यदि सरकार ध्यान नही देती तो आंदोलन की राह पकत्रडने के लिए पत्रकार महासंघ मजबूर होंगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 बी0पी0 उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीत्रडन के खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। वैसे हमारा संगठन इसे सुलझाने में प्रयासरत है जल्द ही सुधार आयेगा हम सीधे सम्बंधित विभागों व प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत कर चुके हैं आगे भी प्रयास जारी है यदि इसमें परिवर्तन न हुआ तो हमें संगठित होकर समाज हित राष्ट्र हित व पत्रकारों के मान सम्मान व स्वािमान के लिए आंदोलन करना पत्रड सकता है जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डा. बी0पी0 उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह पटेल, विजय चितौरी, राम खेलावन पटेल, सुभाष मिश्रा, विजय विद्रोही, शतीश कुमार गुप्ता, जगदम्बा शुक्ल, कुसुमलता, नीतू सिंह, संगीता श्रीवास्तव, मोनी , राम मूर्ति मिश्र, नरेश गौत्रड, के0 के0 गिरी, विवेक बाजपेयी,जिया सिद्दकी, धीरेंद्र केशरवानी, गोपी केशरवानी, रमाकांत त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, कुलदीप चैधरी, मुनेश कुमार मिश्र, ध्रुव सिंह, लाल बहादुर मधुर, देवेंद्र शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे जिसमें अन्य जनपदों के भी पत्रकार बंधु शामिल रहे। महासंघ की आगामी विशेष बैठक 17 मार्च को कंपनी बाग स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के पास दोपहर 12.00 बजे से बुलाई गयी है जिसमें हम अपनी आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगें। और साथ ही 31 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह की रूपरेखा बनाई जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
6 मार्च, 2013। लायर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष मो. शमीम एडवोकेट तथा सुन्नी उलेमा वेल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. सईक सिद्दीकी के नेतृत्व में आज दिनांक 6 मार्च को प्रदेश में फैल रहे अराजकता, गम्भीर होती कानून व्यवस्था, सीओ कुण्डा जियाउल हक हत्या काण्ड तथा अल्पसख्यकों में प्रदेश में फैल रहे असुरक्षा की भावना की मांगों को लेकर विधानसभा धरना स्थल पर एक धरने का आयोजन किया गया। जिसमें कई मदरसों के उलमाओं के अतिरिक्त काफी तादात में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो का एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को जिला प्रशासन के द्वारा भेजा। कार्यकर्ताओं ने रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की तत्काल गिरफ्तारी की भी मांग की।
लायर्स सोशल वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के अध्यक्ष मो. शमीम एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मुस्लिमों को अपना मानती है परन्तु उसी की सरकार में अल्संख्यक सीओ की हत्या कर दी जाती है और सरकार केवल मंत्री का इस्तीफा लेकर बैठ जाती है। प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक समुदाय सुरक्षित नही है। हमारी मांग है कि तुरन्त सपा सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाकर प्रदेश में शान्ती व अमन चैन स्थापित किया जाय। सपा सरकार के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा चुनाव पूर्व किये गये वायदे को लगभग साल पूरा होने को है फिर भी वादे पूरे नही कर रही है प्रदेश सरकार। आज तक मुसलमानांे को 18 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धित वायदा हवा में लटका है। सपा हमेशा मुसलमानांे को अपना बंधुवा बनाकर रखना चाहती है। विरोधी पार्टी (भाजपा) से डराकर अपना मतलब निकालती है। सत्ता प्राप्त होने के बाद पहले मुसलमानों से किये गये वायदे भूलती है अन्त में मुसलमानों को ही भूल जाती है। सपा सरकार आम मुसलमानों की रक्षा क्या करंेगी जब मुसलमान सी.ओ. की खुलेआम हत्या कर दी गई। जिस पुलिस को चुस्त दुस्त करने की बात अखिलेश यादव करते थे वहीं पुलिस प्रशासन अपने अफसर को पीटता देखकर उसे छोड़ देती है। अमूमन घटनाओं में यह पाया जाता है कि पुलिस घटना स्थल पर मौजूद रही है। अपराधी अपराध करके सुकून से चला जाता है। प्रदेश की कानून व्यवस्था तब तक नही सही हो सकती है जब तक निचले स्तर तक पुलिस में सुधार नही हो सकता। प्रदेश की पुलिस सिर्फ वसूली में लगी है।
विधायक, मंत्री बेलगाम हो रहे है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त होती जा रही है। धरने मे हुमैराबी अंजुम, गुलशन बानो, नौशीम सिद्दीकी, नूर मोहम्मद, मो. ऐमन खान, कारीम मुबारक अली, रौशन अली, रोशन कादरी, वारिस अली, जियाकत, शम्श तबरेज, शलाउद्दीन, रजी, शमसुद्दीन, मो. फिरोज खां, मो. शकील, शुजा रिजवी, फहीम सिद्दीकी उपाध्यक्ष, वसीम सिद्दीकी, याहिया, अंसार सिद्दीकी, परवेज सिद्दीकी, इरफान, सईद सिद्दीकी, मो. शाकिर अली, बाबा असलम, शकील जोगी, मो. आसिफ इदरीशी, मो. जहीर अंसारी, ईमानकरीम अंसारी आदि अल्पसंख्यक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
विधान सभा में आज एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर और शामली में 14 विद्युत उपभोक्ताओं के यहां विद्युत चोरी के प्रकरण सामने आये जिसमें रू0 4369.99 लाख रूपये के सापेक्ष 2235 लाख रूपये की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। शेष धनराशि हेतु-वाद न्यायालय अथवा आयुक्त, सहारनपुर के समक्ष लम्बित हैं। न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
विधान सभा में आज एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में उ0प्र0 राज्य विद्युत उत्पादन निगम/जल विद्युत निगम/पावर कारपोरेशन के अन्तर्गत कुल पावर प्रोजेक्ट की संख्या 31 है। इससे 24588 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि घाटमपुर में नेवेली संयुक्त उपक्रम द्वारा 3ग660 मेगावाट का ताप विद्युत संयंत्र लगाया जा रहा है। इन तीनों विद्युत इकाईयों का व्यवसायिक उत्पादन अक्टूबर 2017 अप्रैल 2018 एवं अक्टूबर 2018 में शुरू हो जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आठ स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के तहत 3.44 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है।
इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि में से नगर पंचायत भाटपाररानी, देवरिया को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कुण्डा, प्रतापगढ़ को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कछवा, मीरजापुर को 20 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद मवाना, मेरठ को 115 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद फरीदपुर, बरेली को 25 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद कोसी कलां, मथुरा को 20 लाख रूपये, नगर पंचायत फूलपुर इलाहाबाद को 25 लाख रूपये तथा नगर पालिका परिषद बिसवां, सीतापुर को 19 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 76 करोड़ रूपये की व्यवस्था है जिसमें 7 करोड़ नगर पालिका परिषदों के लिए तथा 69 करोड़ रूपये नगर पंचायतों के लिए आवंटित है। आवंटित बजट के सापेक्ष 72.56 करोड़ रूपये की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है, शेष 3.44 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृत इन आठ नगर पंचायतों तथा नगर पालिका परिषदों हेतु इस माह दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
उ0प्र0 राज्य ललित कला अकादमी द्वारा आयोजित 13वीं अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी 2012-13 का पुरस्कार वितरण एवं उद्घाटन समारोह कल दिनांक 7 मार्च, 2013 सायं 5 बजे अकादमी परिसर, लाल बारादरी भवन (निकट हाइकोर्ट) लखनऊ में होगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री उ0प्र0 तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अरूण कुमारी कोरी, राज्य मंत्री, (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति एवं महिला कल्याण, उ0प्र0 होगी।
यह जानकारी राज्य ललित कला अकादमी, उ0प्र0 की सचिव डा0 वीना विद्यार्थी ने दी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
06 मार्च, 2013
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री बी0एल0 जोशी ने आज भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की संगीत परम्परा की अपनी विशिष्टता रही है और इसका योगदान भी ऐतिहासिक है। हिन्दुस्तानी संगीत इसी प्रदेश की उल्लेखनीय देन है। शास्त्रीय संगीत के साथ ही सुगम संगीत पर भी उत्तर प्रदेश ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान संगीत के पुनर्जागरण की अलख महाराष्ट्र में विष्णु दिगम्बर पलुस्कर और पं0 विष्णु नारायण भातखण्डे ने जलाई थी, परन्तु उनका प्रयास उत्तर प्रदेश में ही सफल हुआ। उन्होंने कहा कि लगभग 86 वर्ष पूर्व लखनऊ में भातखण्डे संगीत संस्थान की स्थापना हुई, जो आज एक वटवृक्ष के रूप में हमारे सामने है।
राज्यपाल ने उपाधि प्राप्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस विश्वविद्यालय की डिग्री अन्य विश्वविद्यालयों की डिग्री से बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थी अपनी कला में जितना रियाज करेंगे उतनी ही इसमें कामयाबी मिलती जायेगी। कला के क्षेत्र में पारगंत होने तथा कुछ नया करने पर ही अपनी जगह बना पायेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यहां उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को संगीत के क्षेत्र में अच्छे अवसर प्राप्त होंगे और सफल संगीतज्ञ के रूप में अपना विशिष्ट स्थान बनाने में सफल होंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी ने कहा कि शिक्षक संगीत शिक्षा में कमी न करें। भारतीय संगीत को बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। संगीत और लखनऊ से उनका पुराना रिश्ता है। उन्होंने छात्र-छात्राओं एवं उपाधिधारकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय की कुलपति, सुश्री श्रुति सडोलीकर काटकर ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत की। दीक्षान्त समारोह में राज्यपाल ने सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक एवं उपाधि देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी व सुश्री शाश्वती सेन ने अपनी नृत्य प्रस्तुति दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
उत्तर प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रही हत्या-लूट जैसी संगीन वारदातों और लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने आज विधान सभा के सामने सांकेतिक धरना दिया। धरने का नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा एवं बरेली विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से टाण्डा में रामबाबू गुप्ता की नृशंस हत्या की सीबीआई जांच के साथ ही पचास लाख रुपये मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।
धरने को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि जिस वैश्य वर्ग ने पिछली सरकार से निजात पाने के लिए अपने कीमती वोटों से सपा सरकार बनाने का काम किया था वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। वैश्य समाज के लोग ही अपराधियों के मुख्य निशाने पर हैं। सरकार की नाक के नीचे राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक व्यापारियों से करोड़ों की लूट और टाण्डा काण्ड जैसी घटनाएं इसका ज्वलन्त प्रमाण हैं। लेकिन अपने वोट बैंक की चिन्ता में सरकार निर्दोष मृतकों को कफन ओढ़ाने में भी भेदभाव कर रही है।
जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल ने सरकार बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के उस कथन की याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता छह माह के बाद मेरी सरकार कोे याद करेगी। आज वर्तमान सरकार के इस जंगलराज से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को बसपा नेत्री का यह कथन अक्षरशः सत्य होता दिख रहा है।
टाण्डा हत्याकाण्ड पर सरकार में शामिल वैश्य जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांगेगा महासम्मेलन
संगठन के मीडिया प्रभारी मनीष खेमका ने बताया कि यदि रामबाबू गुप्ता के परिवार को न्याय मिलने में देर हुयी तो उनकी तेरहवीं पर समाज के स्थानीय नेता एवं कार्यकत्र्ता इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सरकार में शामिल वैश्य वर्ग के सांसदो, विधायकों और मंत्रियों से उनके घर जा कर हिसाब मांगेगें। टाण्डा की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं के विधान भवन की ओर कूच करते ही मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी आरपी सिंह ने उन्हें प्रदेश सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन देकर रोका। जुलूस का नेतृत्व कर रहे डा. नीरज बोरा ने होरीलाल गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, नीरज गुप्ता, डा. अजय गुप्ता एवं अनूप अग्रवाल समेत अनेक नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। समाज के उपस्थित बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धरने में प्रमुख रुप से स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, राजेन्द्र गुुप्ता, जगदीश अग्रहरि, के.सी.गुप्ता, जवाहरलाल गुप्ता, नवीन जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, अंजू अग्रवाल, जनकदुलारी गुप्ता, रश्मि जायसवाल, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिंस’, शैलेन्द्र अग्रहरि, गिरिजाशंकर जायसवाल, अवधेश कौशल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीपक कुमार, अजय बागी, विशाल गुप्ता, कैलाश चन्द गुप्ता आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
सुलतानपुर ६ मार्च । आगामी ११ मार्च से सरकार ने चेचक की बीमारी से बचाव का टीकाकरण कराने का अभियान छेड़ रहा है जिसमें ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चों को उनके विद्यालय, घर दृघर एवं गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाई जायेगी ।
पांच चरणों में सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में सुलतानपुर को तीसरे चरण मे रखा गया है यहां ११ मार्च से ३ सप्ताह तक एन०एन०एम० और आशा बहुओ की मदद से घर-घर जाकर बच्चो को चेचक से बचाव का टीका लगाया जायेगा । यह जानकारी डिप्टी सी०एम०ओ० डा० उमेश गुलाटी ने दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पत्रकारो से वार्ता के दौरान डा० गुलाटी ने बताया कि यह एक वाइरस से फैलने वाली बीमारी है जो ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चो को अधिकांशतरू होती है । इस बीमारी से प्रतिवर्ष लगभग १० लाख बच्चे काल के गाल मे समा जाते है । इसके लक्षणो के बारे मे बताते हुए उन्होने कहा कि इस बीमारी मे पीडि़त के चेहरे पर चक्त्त्ते पड़ जाते है, आंख लाल हो जाती है, बुखार आ जाता है और खांसी के साथ साथ जुकाम भी हो जाता है ।
३ हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान मे पहले हफ्ते में स्कूलों तथा उसके बाद गांव गांव तथा घर घर जाकर बच्चो को इसका टीका लगाया जायेगा । बीमारी के बारे में बताते हुए डा० गुलाटी ने बताया कि यह बीमारी शारीरिक रुप से कमजोर और कुपोषित बच्चो को इससे संक्रमित होने की अधिक संभावना होती है । पूरे जनपद मे ३ सदस्यीय कई टीमे गठित की गई है जिसमे ए०एन०एम०, आशा बहू व एक सहायक रहेगा इसके साथ ही साथ एक सुपरवाइजर होगा जो तीन टीमो की जांच करेगा तथा अन्य अधिकारी भी इस अभियान मे शामिल होगे जो समय समय पर जानकारी लेकर टीमो की जांच करते रहेगे ।
डा० गुलाटी ने बताया कि अन्य प्रदेशो की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में इससे संक्रमित बच्चो की संख्या अधिक है । बचाव के बारे में उन्होने कहा कि संक्रमित बच्चे से असंक्रमित बच्चों को थोड़ा बचाकर रखे और इसका टीका अवश्य लगवायें । चेचक होने पर डाक्टर की सलाह लेकर बच्चे को दवाईयां दिलवाएं जिससे इस बीमारी के संव्रहृमण से बचा जा सकता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 07 March 2013 by admin
दिनांक 02-03-13 को जनपद प्रतापगढ़ में श्री जियाउल हक, पुलिस उपाधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कुण्डा की कर्तव्यपालन के दौरान असामयिक एवं दुःखद निधन पर उनकी स्मृति में दिनांक 06-03-13 को 1630 बजे पुलिस आफीसर्स मेस, सप्रू मार्ग लखनऊ में शोक-सभा का आयोजन किया गया । इस आयोजन में श्री ए0सी0 शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 सहित लखनऊ में नियुक्त सभी राजपत्रित अधिकारीगण उपस्थित थे ।
श्री जियाउल हक का जन्म 25 दिसम्बर, 1981 को जनपद देवरिया में हुआ था । श्री हक लगभग 24 वर्ष की आयु में इतिहास विषय में परास्नातक की शिक्षा ग्रहण कर वर्ष 2005 में उ0प्र0 पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर चयनित हुए तथा 10 जून 2009 को पुलिस अकादमी, मुरादाबाद में पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु के पद पर आगमन किये । जनपद कानपुर नगर में व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत श्री हक पुलिस उपाधीक्षक अम्बेडकरनगर के पद पर
नियुक्त हुए। इसके बाद 13 अगस्त, 2012 को वे पुलिस उपाधीक्षक कुण्डा जनपद प्रतापगढ़ के पद नियुक्त थे, जहाॅ नियुक्ति के दौरान 02 मार्च 2013 को कर्तव्यपालन के दौरान असामयिक दुखःद निधन हो गया ।
श्री हक ने अपने सेवाकाल में कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी पूर्ण निष्ठा व लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। उ0प्र0 पुलिस में श्री हक का अल्प अवधि का सेवाकाल भी उपलब्धियों से भरा रहा है । वह अपने मधुर स्वभाव व व्यवहार कुशलता और अच्छी कार्यशैली से
पुलिस विभाग एवं जनता के सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय रहे हैं। श्री जियाउल हक पुलिस के लिये सदैव प्रेरणा श्रोत बने रहेंगे ।
शोक-सभा में उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा श्री जियाउल हक की आत्मा को शान्ति प्रदान करने एवं शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com