उत्तर प्रदेश में दिनोंदिन बढ़ रही हत्या-लूट जैसी संगीन वारदातों और लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन ने आज विधान सभा के सामने सांकेतिक धरना दिया। धरने का नेतृत्व करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा एवं बरेली विधायक राजेश अग्रवाल ने प्रदेश सरकार से टाण्डा में रामबाबू गुप्ता की नृशंस हत्या की सीबीआई जांच के साथ ही पचास लाख रुपये मुआवजा और परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने की मांग की।
धरने को सम्बोधित करते हुए डा. नीरज बोरा ने कहा कि जिस वैश्य वर्ग ने पिछली सरकार से निजात पाने के लिए अपने कीमती वोटों से सपा सरकार बनाने का काम किया था वह खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहा है। वैश्य समाज के लोग ही अपराधियों के मुख्य निशाने पर हैं। सरकार की नाक के नीचे राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक व्यापारियों से करोड़ों की लूट और टाण्डा काण्ड जैसी घटनाएं इसका ज्वलन्त प्रमाण हैं। लेकिन अपने वोट बैंक की चिन्ता में सरकार निर्दोष मृतकों को कफन ओढ़ाने में भी भेदभाव कर रही है।
जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय जायसवाल ने सरकार बनने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के उस कथन की याद दिलायी जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश की जनता छह माह के बाद मेरी सरकार कोे याद करेगी। आज वर्तमान सरकार के इस जंगलराज से त्राहि-त्राहि कर रही जनता को बसपा नेत्री का यह कथन अक्षरशः सत्य होता दिख रहा है।
टाण्डा हत्याकाण्ड पर सरकार में शामिल वैश्य जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांगेगा महासम्मेलन
संगठन के मीडिया प्रभारी मनीष खेमका ने बताया कि यदि रामबाबू गुप्ता के परिवार को न्याय मिलने में देर हुयी तो उनकी तेरहवीं पर समाज के स्थानीय नेता एवं कार्यकत्र्ता इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए सरकार में शामिल वैश्य वर्ग के सांसदो, विधायकों और मंत्रियों से उनके घर जा कर हिसाब मांगेगें। टाण्डा की घटना से आक्रोशित कार्यकर्ताओं के विधान भवन की ओर कूच करते ही मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी आरपी सिंह ने उन्हें प्रदेश सरकार तक बात पहुंचाने का आश्वासन देकर रोका। जुलूस का नेतृत्व कर रहे डा. नीरज बोरा ने होरीलाल गुप्ता, बृजेश गुप्ता ‘चंचल’, नीरज गुप्ता, डा. अजय गुप्ता एवं अनूप अग्रवाल समेत अनेक नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। समाज के उपस्थित बन्धुओं ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
धरने में प्रमुख रुप से स्थानीय निकाय अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता, भारतभूषण गुप्ता, अमरनाथ अग्रवाल, मुन्ना लाल गुप्ता, राजेन्द्र गुुप्ता, जगदीश अग्रहरि, के.सी.गुप्ता, जवाहरलाल गुप्ता, नवीन जायसवाल, गोपाल अग्रवाल, मीना वाष्र्णेय, रेनू जायसवाल, अंजू अग्रवाल, जनकदुलारी गुप्ता, रश्मि जायसवाल, प्रदीप गुप्ता ‘प्रिंस’, शैलेन्द्र अग्रहरि, गिरिजाशंकर जायसवाल, अवधेश कौशल, चन्द्रशेखर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सौरभ गुप्ता, दीपक कुमार, अजय बागी, विशाल गुप्ता, कैलाश चन्द गुप्ता आदि शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com