उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश की आठ स्थानीय निकायों को आदर्श नगर योजना के तहत 3.44 करोड़ रूपये की धनराशि मंजूर की है।
इस संबंध में नगर विकास विभाग द्वारा जारी शासनादेश के अनुसार मंजूर की गई धनराशि में से नगर पंचायत भाटपाररानी, देवरिया को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कुण्डा, प्रतापगढ़ को 60 लाख रूपये, नगर पंचायत कछवा, मीरजापुर को 20 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद मवाना, मेरठ को 115 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद फरीदपुर, बरेली को 25 लाख रूपये, नगर पालिका परिषद कोसी कलां, मथुरा को 20 लाख रूपये, नगर पंचायत फूलपुर इलाहाबाद को 25 लाख रूपये तथा नगर पालिका परिषद बिसवां, सीतापुर को 19 लाख रूपये स्वीकृत किये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में कुल 76 करोड़ रूपये की व्यवस्था है जिसमें 7 करोड़ नगर पालिका परिषदों के लिए तथा 69 करोड़ रूपये नगर पंचायतों के लिए आवंटित है। आवंटित बजट के सापेक्ष 72.56 करोड़ रूपये की स्वीकृति पूर्व में दी जा चुकी है, शेष 3.44 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृत इन आठ नगर पंचायतों तथा नगर पालिका परिषदों हेतु इस माह दी गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com