सुलतानपुर ६ मार्च । आगामी ११ मार्च से सरकार ने चेचक की बीमारी से बचाव का टीकाकरण कराने का अभियान छेड़ रहा है जिसमें ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चों को उनके विद्यालय, घर दृघर एवं गांव गांव जाकर वैक्सीन लगाई जायेगी ।
पांच चरणों में सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम में सुलतानपुर को तीसरे चरण मे रखा गया है यहां ११ मार्च से ३ सप्ताह तक एन०एन०एम० और आशा बहुओ की मदद से घर-घर जाकर बच्चो को चेचक से बचाव का टीका लगाया जायेगा । यह जानकारी डिप्टी सी०एम०ओ० डा० उमेश गुलाटी ने दी । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पत्रकारो से वार्ता के दौरान डा० गुलाटी ने बताया कि यह एक वाइरस से फैलने वाली बीमारी है जो ९ माह से १० वर्ष तक के बच्चो को अधिकांशतरू होती है । इस बीमारी से प्रतिवर्ष लगभग १० लाख बच्चे काल के गाल मे समा जाते है । इसके लक्षणो के बारे मे बताते हुए उन्होने कहा कि इस बीमारी मे पीडि़त के चेहरे पर चक्त्त्ते पड़ जाते है, आंख लाल हो जाती है, बुखार आ जाता है और खांसी के साथ साथ जुकाम भी हो जाता है ।
३ हफ्ते तक चलने वाले इस अभियान मे पहले हफ्ते में स्कूलों तथा उसके बाद गांव गांव तथा घर घर जाकर बच्चो को इसका टीका लगाया जायेगा । बीमारी के बारे में बताते हुए डा० गुलाटी ने बताया कि यह बीमारी शारीरिक रुप से कमजोर और कुपोषित बच्चो को इससे संक्रमित होने की अधिक संभावना होती है । पूरे जनपद मे ३ सदस्यीय कई टीमे गठित की गई है जिसमे ए०एन०एम०, आशा बहू व एक सहायक रहेगा इसके साथ ही साथ एक सुपरवाइजर होगा जो तीन टीमो की जांच करेगा तथा अन्य अधिकारी भी इस अभियान मे शामिल होगे जो समय समय पर जानकारी लेकर टीमो की जांच करते रहेगे ।
डा० गुलाटी ने बताया कि अन्य प्रदेशो की अपेक्षा उत्तर प्रदेश में इससे संक्रमित बच्चो की संख्या अधिक है । बचाव के बारे में उन्होने कहा कि संक्रमित बच्चे से असंक्रमित बच्चों को थोड़ा बचाकर रखे और इसका टीका अवश्य लगवायें । चेचक होने पर डाक्टर की सलाह लेकर बच्चे को दवाईयां दिलवाएं जिससे इस बीमारी के संव्रहृमण से बचा जा सकता है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com