भारतीय राष्ट्रªीय पत्रकार महासंघ के इलाहाबाद केंद्रीय कार्यालय में नगर व ग्रामीण पत्रकारों की एक बैठक हुई जिसमें विभिन्न जनपदों से आये पत्रकारों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि प्रदेश भर में पत्रकारों का उत्पीत्रडन हो रहा है और शासन प्रशासन इस सम्बंध में चुप्पी मारे बैठा है।पत्रकारों ने कहा कि इलाहाबाद, सुल्तानपुर, जौनपुर, राय बरेली, कौशाम्बी आदि जिलों में पत्रकारों के साथ बर्बर पुलिसिया बर्ताव, कैमरा तोत्रडने तथा मारपीट की घटनायें आम होती जा रही है जो गलत है।सी पत्रकारों ने इसकी निंदा की व प्रदेश सरकार से मांग रखी कि मुख्यमंत्री इस ओर ध्यान दें और पत्रकारों को स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने दें क्योंकि पत्रकार समाज व देश का आइना है। हमेशा सच को सच बनाये रखने का जोखिम उठाता है उसमें पुलिस को मदद करनी चाहिये लेकिन कई जनपदों में पुलिस के बर्बर व्यवहार से उŸार प्रदेश का पत्रकार आक्रोशित है यदि सरकार ध्यान नही देती तो आंदोलन की राह पकत्रडने के लिए पत्रकार महासंघ मजबूर होंगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 बी0पी0 उपाध्याय ने कहा कि पत्रकारों के उत्पीत्रडन के खिलाफ आवाज उठानी जरूरी है। वैसे हमारा संगठन इसे सुलझाने में प्रयासरत है जल्द ही सुधार आयेगा हम सीधे सम्बंधित विभागों व प्रदेश सरकार से इसकी शिकायत कर चुके हैं आगे भी प्रयास जारी है यदि इसमें परिवर्तन न हुआ तो हमें संगठित होकर समाज हित राष्ट्र हित व पत्रकारों के मान सम्मान व स्वािमान के लिए आंदोलन करना पत्रड सकता है जिसके लिए हमें सदैव तैयार रहना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डा. बी0पी0 उपाध्याय, श्याम सुंदर सिंह पटेल, विजय चितौरी, राम खेलावन पटेल, सुभाष मिश्रा, विजय विद्रोही, शतीश कुमार गुप्ता, जगदम्बा शुक्ल, कुसुमलता, नीतू सिंह, संगीता श्रीवास्तव, मोनी , राम मूर्ति मिश्र, नरेश गौत्रड, के0 के0 गिरी, विवेक बाजपेयी,जिया सिद्दकी, धीरेंद्र केशरवानी, गोपी केशरवानी, रमाकांत त्रिपाठी, देवेंद्र त्रिपाठी, कुलदीप चैधरी, मुनेश कुमार मिश्र, ध्रुव सिंह, लाल बहादुर मधुर, देवेंद्र शर्मा आदि लोगों ने अपने विचार रखे जिसमें अन्य जनपदों के भी पत्रकार बंधु शामिल रहे। महासंघ की आगामी विशेष बैठक 17 मार्च को कंपनी बाग स्थित चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति के पास दोपहर 12.00 बजे से बुलाई गयी है जिसमें हम अपनी आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगें। और साथ ही 31 मार्च को होने वाले होली मिलन समारोह की रूपरेखा बनाई जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com