Posted on 05 March 2013 by admin
जनपद सुलतानपुर की नगर पालिका परिषद मे नियमो कानूनो की ऐसी तैसी कर रहा चर्चित टी०आई० वो भी उपजिलाधिकारी ध् अधिशाषी अधिकारी की सहमति और जनकारी मे ।
गौरतलब हो को जनपद की पालिका परिषद मे वर्षो से गोलमाल के कम्प्यूटर माने जाने वाले कर निरीक्षक रियाज मोहम्मद का कार्यकाल बीते २८ फरवरी को ही समाप्त हो चुका है । मगर आज भी अपनी सीट पर डट कर बैठा है और जनपद मे चल रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की बैकडेट मे रसीदे कटवा पैसा जका करवाना, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स के पुराने मामलो का निस्तारण पूर्व की तिथियों मे करना आज भी जारी है जिसको पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी भी भली भांति जानते है ।
जबकि कर्मचारी सेवा नियमावली के अनुसार अपने पटल का समस्त कार्यभार सेवा निवृति के पूर्व ही हो जाना चाहिए और उस पटल उस कार्यालय और उस सीट पर बैठने का अधिकार उस कर्मी को नही रह जाता है मगर जनपद मे तो कई दशको से अपनी उंगली पर पूरा प्रशासन नचाने वाले इस सेवा निवृत कर्मी के खिलाफ आज भी जिला प्रशासन और चेयरमैन बोलने की स्थिती मे नही है ।
आज जब मीडिया कर्मियों ने दफ्तर मे बेधडक कार्यकर रहे पूर्व टी०आई० से पूछा तो कहने लगे कि हम चार्ज बना रहे है जब पूछा गया कि चार्ज लेने वाला कोई नही दिख रहा है तो कहने लगे कि मै ऐसे ही काम करुंगा जाओ खबर छाप दो । सोचिये जरा कि ये टी०आई० जब सेवा निवृत्त्ति के बाद इतना शक्तिशाली है तो इसका शायद ही कोई कुछ कार्यवाही कर सकें वैसे भी ट्रांसपोर्ट नगर की विवादित जमीन तक पर इससे डी०एम० से शिलान्यास तक करवा लिया और यही नही आज भी उस काम्पलेक्स की सभी पत्रावलियां जमा रसीद बुकें आवेदन फार्म, लाखो की एफ०डी० व नगद धनराशि आज भी इस टी०आई० के कब्जे मे है जो कि पूर्णतया गलत है ।
यही नही इनके कार्यकाल की तमाम गोपनीय कागजात और रसीद बुके भी इन्ही के कब्जे मे है जबकि इस कर्मी के सेवा निवृति के पूर्व ही इससे महत्वपूर्ण पत्रावलियां और गोपनीय दस्तावेज का चार्ज ले लेना चाहिए था मगर अपने गलत सही कार्यो के मायाजाल मे जिला प्रशासन को भी शीशे मे उतार चुका यह कर्मी अब सरकार व शासन को भी खुलेआम अंगूठा दिखा रहा है पूर्व सभासदो व वर्तमान सभासदो ने नगर विकास मंत्री से जांच कर कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
शुकवार को बीती रात चोटहिल अवस्था मे अधेड को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी ।
प्राप्त सूचना के अनुसार थाना धम्मौर क्षेत्र अन्तर्गत दिखौली गांव निवासी राम कुमार यादव ४० वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद यादव शुकवार बीती रात चोटहिल अवस्था मे परिजनो ने उसे जिला अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव विच्छेदन हेतु शव गृह भेज दिया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जनपद के सभी वीडियोध्सी०डी० कैसेट लाइबे्ररी तथा चिपध्मोबाइल डाउन लोडिग संचालको को सूचित किया है कि वित्त्तीय वर्ष २०१२-१३ समाप्त होने जा रहा है । इन संचालको के लाइसेंस की अवधि ३१ मार्च तक है । २०१३-१४ के लिए लाइसेस नवीनीकरण किये जाने संबंधी नियमानुसार शुल्क दिनांक १०-०३-१३ तक राजकीय कोष मे जमा कराकर ट्रेजरी चालान की मूल प्रति प्रार्थना पत्र सहित कार्यालय मे प्रस्तुत करे ।
जनपद मे बिना लाइसेस प्राप्त किये अवैध रुप से संचालित की जा रही वीडियो सी डी लाइब्रेरियां तथा चिपध्मोबाइल डाउन लोडिग करते हुए पाये जाने पर उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
जीवन में मां का स्थान सर्वोपरि होता है । श्री मद भागवत कथा सुनने व सुनाने दोनो से इच्छित फल की प्राप्ति होती है । यह बातें अलीगंज बाजार के निकट लंगड़ी गांव मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा के दौरान कही ।
अलीगंज के लंगड़ी गांव में आयोजित ७ दिवसीय संगीतमय कथा के प्रथम दिन कथा ब्यास श्री पवन नन्दन जी ने कथा का महात्म्य श्रवण कराया जिसमें धुंधकारी और गोकर्ण दोनो भाइयो के चरित्र पर प्रकाश डाला ।
कथा ब्यास ने बताया कि श्रीमदभागवत कथा सुनने व सुनाने दोनो से फल की प्राप्ति होती है कहा कि धुंधकारी ऐसे भाई को गोकर्ण जैसे भाई ने श्रीमदभागवत की कथा सुनाकर प्रेत योनि से मुक्ति दिला दिया । आगे कहते हुए आचार्य जी ने बताया कि माता पिता का सर्वोपरि स्थान है । उन्होने कहा कि एक मां अपने पुत्र को चोट लगने पर अपनी एक आंख पुत्र को देकर कुरुपवती हो गयी जिससे पुत्र अपनी मां को जीवन भर कुरुप मानता रहा और माता की मृत्यु के पश्श्चात जब उसे यह बात मां द्वारा लिखे पत्र के माध्यम से जानकारी मिली तो उसने बहुत प्रायश्श्च्ति किया ।
कथा के पश्श्चात उपस्थित लोगो ने भगवान की आरती उतारी और प्रसाद ग्रहण किया ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
देश की सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले संस्थानों में एक भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवनत्र उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का उपसाधन प्रभाग अपनी सीएसआर स्कीम के अब महिला सषक्तीकरण एवं सामाजिक क्षेत्र में भी काम करना शुरू कर दिया है। राजधानी स्थित एचएएल यूनिट ने मलिहाबाद विकास खंड की दो ग्राम पंचायत को अंगीकृत किया है। एचएएल द्वारा यहां की महिलाओं व युवतियों को कामकाजी बनाने के लिए प्रषिक्षित किया जा रहा है। यहां की महिलाओ को प्रषिक्षित एवं उद्यमिता विकास करने का दायित्व प्रदेष सरकार के लघु उद्योग विभाग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित उद्यमिता विकास संस्थान को सौंपा है।
हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा मलिहाबाद विकास खंड की कटौली-जमालनगर व कसमंड-खुर्द ग्राम पंचायत को अंगीकृत किया गया है। एचएएल ने यहां की महिलाओं को सषक्त बनाने की पहल की है। एचएएल मानव संसाधन विभाग के उप प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कटौली व इसके मजरा लीलाखेड़ा व जमालनगर की 20-20 महिलाओं का चयन किया गया है। जिन्हें कामकाजी बनाने के लिए चिकन वस्त्र पर तीन माह का निःषुल्क व्यवसायिक प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान इन महिलाओं को कच्चे माल के साथ प्रषिक्षण में उपयोग होने वाले सभी उपकरण भी निःषुल्क दिये जा रहे हैं। एक जनवरी से शुरू हुए तीन माह के इस प्रषिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा एक साड़ी-ब्लाउज, सलवार-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा व एक पिलो कवर पर डिजाइनिंग कढ़ाई कराई जा रही है। प्रतिभागियों द्वारा तैयार किये जाने वाले परिधानों की बिक्री के लिए एचएएल परिसर में एक प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्षनी में बिक्री हुए परिधानों से होने वाली आय भी प्रतिभागियों को ही दी जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक आरके पासी ने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र के साथ ही निर्यात निगम के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिससे प्रतिभागियों को उक्त विभागों द्वारा संचालित सुविधाएं भी उन्हें मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कौषल अभिवृद्वि योजना के तहत विभिन्न प्रकार कढ़ाई व छपाई का ज्ञान कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
“भय, भूख और भ्रष्टाचार से प्रदेष की जनता को निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ही एक विकल्प हैं”। यह उद्गार राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने आज बख्शी का तालाब में कही।
श्री चैहान आज बख्शी का तालाब में राष्ट्रीय लोकदल लखनऊ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ जिले के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार पूर्ण रूपेण हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। प्रदेष की जनता का बसपा व सपा दोनो से मोह भंग हो चुका है और प्रदेषवासी आषा भरी निगाह से राष्ट्रीय लोकदल की तरफ देख रहे हैं।
श्री चैहान ने कहा कि इस कार्यालय से राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रमों तथा चैधरी साहब की नीतियों का प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन करने में सहुलियत मिलेगी।
इस मौके पर विषिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कार्यालय वह केन्द्र है जहाँ से दल के नीतियों की किरण फैलती है और कार्यकर्ताओं को दल के कार्यक्रम को संचालित करने के साथ-साथ समाज की कुरीतियों व जन समस्याओं के विरूद्ध आवाज उठाने हेतु स्थान निर्धारित रहता है। आज राष्ट्रीय लोकदल को इसी तरह पूरे प्रदेष में कार्यालय खोलकर जनसमस्याओं के प्रति संघर्ष करना होगा।
इस मौके पर सरदार अमरजीत ने मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंटकर स्वागत किया तथा ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, श्रीमती पुष्पा कंुवर, रमावती तिवारी, अब्दुल, सत्तार, विनोद सिंह, प्रमोद विक्रम, आषीष विक्रम, मो0 असलम, मौलाना मोहम्मद, रामआसरे, दिनेष शुक्ला, दयाषंकर पाण्डेय, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल महामहिम राज्यपाल से मिलकर प्रदेष में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेष सरकार को बर्खास्त करते हुये हत्या में शामिल व साजिष करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मंाग की जिससे प्रदेष की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि सरकार में अपराधी मंत्रियों के होने के कारण आयेदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे प्रदेष में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसका जीता जागता उदाहरण प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी डिप्टी एस0पी0 जियाउल हक की हत्या, टाण्डा में पुलिसकर्मिर्यों पर हमला, बरेली में पुलिस अधिकारियों पर हमला करके मुलजिमों को छुड़ाना तथा राजधानी में गरीब महिला गुडड्ी की हत्या तथा सी0एम0ओ0 की टीम को बन्धक बनाने तथा पुलिस पर हमला ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि सपा जब-जब सत्ता में आती है तब-तब प्रदेष में हत्या, अपराध, फिरौती, छिनैती, की बाढ़ आ जाती है। आम नागरिक असुरक्षित हो जाता है क्योंकि सपा के विधायक व मंत्री खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं। सपा सरकार पर यह मौजू है कि जब बाड़ ही खेत खाने लगेगा तो फसल की रखवाली कौन करेगा।
प्रदेष प्रवक्ता प्रो0के0 के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में राकेष कुमार ंिसंह मुन्ना, अनिल दुबे प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल सम्मिलित थे। ज्ञापन में महामहिम से मांग की गयी है कि डिप्टी एस0पी0 जियाउलहक हत्या की जांच सी0बी0आई0 से करायी जाये तथा उनके परिवार को योग्यतानुसार राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाये, तथा घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा सहयोग न देने की जांच कर उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 करके कार्यवाही की जाये साथ ही साथ परिवार को दी जाने वाली मुआवजे की राषि को भी बढ़ाया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
प्रदेश में लगातार गिरती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध के चलते प्रतापगढ में पुलिस उपाधीक्षक की निर्मम हत्या, बरेली में सिपाही की हत्या, अम्बेडकरनगर में हुई हत्या, राजधानी में अबोध बच्चियों से बलात्कार एवं हत्या जैसे ताबड़तोड़ जघन्य घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कुण्डा के जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अन्दर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी इस घटना में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक स्व0 जियाउल हक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कुण्डा के घटनास्थल से लखनऊ तक ‘न्याय यात्रा’ निकालकर लखनऊ में धरना देगी एवं पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य करेगी।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि चूंकि यह घटना पुलिस अधिकारी की हत्या से जुड़ा हुआ है एवं मृतक स्व0 जियाउल हक की पत्नी ने राज्य सरकार के मंत्री पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है ऐसे में इस जघन्य हत्या के खुलासे के लिए राज्य सरकार तत्काल सीबीआई जांच कराये, ताकि सम्पूर्ण मामले का खुलासा हो सके।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री, जिनके ऊपर कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी है वही माफिया, अपराधियों और अराजकतत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके सामने प्रदेश का शासन और प्रशासन बौना साबित हुआ है। जब जहां अपराधियों ने अपराध करना चाहा है उन्होने सरकार को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण कुण्डा का हत्याकाण्ड है।
मुख्यमंत्री के इस कथन पर कि कबीना मंत्री का इस्तीफा ले लिया गया है, डाॅ0 खत्री ने कहा कि यह तो सीधे-सीधे मामले पर लीपापोती करने का प्रयास है। इसके पूर्व भी गोण्डा के एक राज्यमंत्री पर भी संगीन आरोप थे, उनसे भी इस्तीफा लेकर उन्हें तीन माह बाद दुबारा मंत्री बना दिया गया। चूंकि मृतक की पत्नी ने चीख-चीखकर कबीना मंत्री पर हत्या की साजिश में शामिल होने का अरोप लगाया है इससे यह संगीन अपराधिक प्रवृत्ति का मामला बन चुका है इसमें तो तुरंत कानून के तहत कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि वह साक्ष्य से छेड़छाड़ न कर सकें।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश में जघन्य अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, लूट की बाढ़ सी आ गयी है। प्रतापगढ़ की घटना के बाद बरेली में अपराधियों द्वारा एक सिपाही की गोली मारकर हत्या किया जाना, राजधानी लखनऊ एवं अम्बेडकर नगर में हुई हत्या सहित कई जिलों में नाबालिग बच्चियों के साथ दुराचार कर हत्या किये जाने जैसे मामले रोजाना अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 March 2013 by admin
स्वास्थ्य मंत्री की लगातार कोशिशों और फटकार के बावजूद किंगजार्ज मेडिकल कालेज में दवा विक्रेताओं की साठ गाॅठ के कारण गरीब मरीज बाहर की दवाऐं खरीदने के लिये मजबूर हो रहे है। जहाॅ सरकार द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देश दिये गये है कि सरकारी डाक्टर सिर्फ जिनेटिक ड्रग नाम ही परचे पर लिखेगे लेकिन इन निर्देशों को धता बताते हुऐ कम्पनियों के ब्राण्ड नेम की दवा लिख रहे जिसके कारण 5 रूपये मूल्य की दवा गरीब मरीज को 120 रूपये मंे खरीदना पड़ रही है। पिछले दिनों सरकारी डाक्टरों के गोरखधन्धे पर छानबीन करने की कोशिश की गयी तो अनेक चैकाने वाले तथ्य प्रकाश मंे आये है। सरकारी कई डाक्टर के कमरो में एम.आर. का हमेशा डेरा डला रहता है। जिसके कारण फर्जी कम्पनियों जिनकी दरे शासन (सी.एम.एस.डी.) से अनुबन्धित नही इन दवाओं की दरे अनुबन्धित से 500 गुना अधिक दरों वाली दवायें, छोटी पर्चो पर लिखते है। कई डाक्टरांे में कुछ डाक्टर तो पैसा कमाने के लिये इतने मदमस्त है कि मरीज का पर्चा हाथ मंे आते है दो चार फर्जी कम्पनियों की दवायें लिख देते है बाद में मरीज से पूछते है कि बताओं क्या तकलीफ है तब तकलीफ की दवायें लिखी जाती है मेडिकल कालेज के बाहर जितनी भी दुकाने है सभी पर डाक्टरों की फर्जी कम्पनियों की दवाओं की भरमार है। यह हाल तब जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन अपने स्तर से सभी विभागाध्यक्षों की कार्यशाला आयोजित करवाकर तथा विभागाध्यक्षों को अपने अधीन डाक्टरों को भी गरीब मरीजों के हित में इलाज करने दवायें लिखने की शिक्षा दे रहे है। वही दूसरी ओर तमाम डाक्टर है जो मरीजों को अपनी कमाई का जरिया समझ रहे है। मेडिकल कालेज में जूनियर डाक्टरों को तो इससे भी बुरा हाल है। गिफ्ट के चक्कर में कैसी भी दवायें लिफ्ट करा रहे है।
मेडिकल कालेजों व जिला चिकित्सालयों में दवा फ्री देने तथा निःशुल्क अथवा कम कीमत पर विभिन्न प्रकार की जांचे करने प्रवाधान है लेकिन डाक्टर सरकारी जाॅच पर प्रश्न चिन्ह लगाकर मरीजों को बाहर से जाॅच कराने के लिऐ प्रेरित करते है। जिन्दगी और मौत से लड़ते मरीजों के साथ लगातार हो रही लूट को रोकने के लिये सरकार कब कड़े कदम उठायेगी।
लखनऊ। खानदानियों के जुल्म एवं ज्यादतियों से पीडि़त तथा बांदा जनपद के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संवेदनहीनता के मद्देनजर अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर एस0डी0एम0 बांदा द्वारा आमरण अनशन को तुड़वाते समय दिये गये आश्वासन को निभाने में असमर्थता जाहिर करने पर सा0 समाचार पत्र पैनी कलम पत्रकार तथा आर0टी0आई0 कार्यकर्ता सद्दू अली ने मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव के आवास के सामनें 15 मार्च 2013 को दिन में 12 बजे आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि बांदा के पत्रकार सद्दू अली अपने मरहूम नानी द्वारा दिये गये पैत्रिक मकान में बचपन से ही रह रहे है और उनके पक्ष में वसीयत नामा भी होने के बावजूद साठ गाॅठ के दम पर उन्हंे घर से बेघर कर दिया गया है। बांदा के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री से पत्रकार कों उसका पुस्तैनी घर दिलाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com