“भय, भूख और भ्रष्टाचार से प्रदेष की जनता को निजात दिलाने के लिए राष्ट्रीय लोकदल ही एक विकल्प हैं”। यह उद्गार राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान ने आज बख्शी का तालाब में कही।
श्री चैहान आज बख्शी का तालाब में राष्ट्रीय लोकदल लखनऊ जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में लखनऊ जिले के कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार पूर्ण रूपेण हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। प्रदेष की जनता का बसपा व सपा दोनो से मोह भंग हो चुका है और प्रदेषवासी आषा भरी निगाह से राष्ट्रीय लोकदल की तरफ देख रहे हैं।
श्री चैहान ने कहा कि इस कार्यालय से राष्ट्रीय लोकदल के कार्यक्रमों तथा चैधरी साहब की नीतियों का प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन करने में सहुलियत मिलेगी।
इस मौके पर विषिष्ट अतिथि राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेष कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि कार्यालय वह केन्द्र है जहाँ से दल के नीतियों की किरण फैलती है और कार्यकर्ताओं को दल के कार्यक्रम को संचालित करने के साथ-साथ समाज की कुरीतियों व जन समस्याओं के विरूद्ध आवाज उठाने हेतु स्थान निर्धारित रहता है। आज राष्ट्रीय लोकदल को इसी तरह पूरे प्रदेष में कार्यालय खोलकर जनसमस्याओं के प्रति संघर्ष करना होगा।
इस मौके पर सरदार अमरजीत ने मुख्य अतिथि को सिरोपा भेंटकर स्वागत किया तथा ब्लाक अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ने आये हुये अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम में प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, श्रीमती पुष्पा कंुवर, रमावती तिवारी, अब्दुल, सत्तार, विनोद सिंह, प्रमोद विक्रम, आषीष विक्रम, मो0 असलम, मौलाना मोहम्मद, रामआसरे, दिनेष शुक्ला, दयाषंकर पाण्डेय, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com