जनपद सुलतानपुर की नगर पालिका परिषद मे नियमो कानूनो की ऐसी तैसी कर रहा चर्चित टी०आई० वो भी उपजिलाधिकारी ध् अधिशाषी अधिकारी की सहमति और जनकारी मे ।
गौरतलब हो को जनपद की पालिका परिषद मे वर्षो से गोलमाल के कम्प्यूटर माने जाने वाले कर निरीक्षक रियाज मोहम्मद का कार्यकाल बीते २८ फरवरी को ही समाप्त हो चुका है । मगर आज भी अपनी सीट पर डट कर बैठा है और जनपद मे चल रहे ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण की बैकडेट मे रसीदे कटवा पैसा जका करवाना, हाउस टैक्स, वाटर टैक्स के पुराने मामलो का निस्तारण पूर्व की तिथियों मे करना आज भी जारी है जिसको पालिका परिषद के चेयरमैन और अधिशाषी अधिकारी भी भली भांति जानते है ।
जबकि कर्मचारी सेवा नियमावली के अनुसार अपने पटल का समस्त कार्यभार सेवा निवृति के पूर्व ही हो जाना चाहिए और उस पटल उस कार्यालय और उस सीट पर बैठने का अधिकार उस कर्मी को नही रह जाता है मगर जनपद मे तो कई दशको से अपनी उंगली पर पूरा प्रशासन नचाने वाले इस सेवा निवृत कर्मी के खिलाफ आज भी जिला प्रशासन और चेयरमैन बोलने की स्थिती मे नही है ।
आज जब मीडिया कर्मियों ने दफ्तर मे बेधडक कार्यकर रहे पूर्व टी०आई० से पूछा तो कहने लगे कि हम चार्ज बना रहे है जब पूछा गया कि चार्ज लेने वाला कोई नही दिख रहा है तो कहने लगे कि मै ऐसे ही काम करुंगा जाओ खबर छाप दो । सोचिये जरा कि ये टी०आई० जब सेवा निवृत्त्ति के बाद इतना शक्तिशाली है तो इसका शायद ही कोई कुछ कार्यवाही कर सकें वैसे भी ट्रांसपोर्ट नगर की विवादित जमीन तक पर इससे डी०एम० से शिलान्यास तक करवा लिया और यही नही आज भी उस काम्पलेक्स की सभी पत्रावलियां जमा रसीद बुकें आवेदन फार्म, लाखो की एफ०डी० व नगद धनराशि आज भी इस टी०आई० के कब्जे मे है जो कि पूर्णतया गलत है ।
यही नही इनके कार्यकाल की तमाम गोपनीय कागजात और रसीद बुके भी इन्ही के कब्जे मे है जबकि इस कर्मी के सेवा निवृति के पूर्व ही इससे महत्वपूर्ण पत्रावलियां और गोपनीय दस्तावेज का चार्ज ले लेना चाहिए था मगर अपने गलत सही कार्यो के मायाजाल मे जिला प्रशासन को भी शीशे मे उतार चुका यह कर्मी अब सरकार व शासन को भी खुलेआम अंगूठा दिखा रहा है पूर्व सभासदो व वर्तमान सभासदो ने नगर विकास मंत्री से जांच कर कडी कार्यवाही करने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com