देश की सुरक्षा व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले संस्थानों में एक भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन नवनत्र उपक्रम हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) का उपसाधन प्रभाग अपनी सीएसआर स्कीम के अब महिला सषक्तीकरण एवं सामाजिक क्षेत्र में भी काम करना शुरू कर दिया है। राजधानी स्थित एचएएल यूनिट ने मलिहाबाद विकास खंड की दो ग्राम पंचायत को अंगीकृत किया है। एचएएल द्वारा यहां की महिलाओं व युवतियों को कामकाजी बनाने के लिए प्रषिक्षित किया जा रहा है। यहां की महिलाओ को प्रषिक्षित एवं उद्यमिता विकास करने का दायित्व प्रदेष सरकार के लघु उद्योग विभाग एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा संचालित उद्यमिता विकास संस्थान को सौंपा है।
हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा मलिहाबाद विकास खंड की कटौली-जमालनगर व कसमंड-खुर्द ग्राम पंचायत को अंगीकृत किया गया है। एचएएल ने यहां की महिलाओं को सषक्त बनाने की पहल की है। एचएएल मानव संसाधन विभाग के उप प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत कटौली व इसके मजरा लीलाखेड़ा व जमालनगर की 20-20 महिलाओं का चयन किया गया है। जिन्हें कामकाजी बनाने के लिए चिकन वस्त्र पर तीन माह का निःषुल्क व्यवसायिक प्रषिक्षण दिया जा रहा है। प्रषिक्षण के दौरान इन महिलाओं को कच्चे माल के साथ प्रषिक्षण में उपयोग होने वाले सभी उपकरण भी निःषुल्क दिये जा रहे हैं। एक जनवरी से शुरू हुए तीन माह के इस प्रषिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा एक साड़ी-ब्लाउज, सलवार-कुर्ता, कुर्ता-पायजामा व एक पिलो कवर पर डिजाइनिंग कढ़ाई कराई जा रही है। प्रतिभागियों द्वारा तैयार किये जाने वाले परिधानों की बिक्री के लिए एचएएल परिसर में एक प्रदर्षनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्षनी में बिक्री हुए परिधानों से होने वाली आय भी प्रतिभागियों को ही दी जाएगी। कार्यक्रम समन्वयक आरके पासी ने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान खादी ग्रामोद्योग, समाज कल्याण, जिला उद्योग केन्द्र के साथ ही निर्यात निगम के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। जिससे प्रतिभागियों को उक्त विभागों द्वारा संचालित सुविधाएं भी उन्हें मिल सके। उन्होंने बताया कि प्रषिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कौषल अभिवृद्वि योजना के तहत विभिन्न प्रकार कढ़ाई व छपाई का ज्ञान कराया जाएगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com