राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल महामहिम राज्यपाल से मिलकर प्रदेष में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेष सरकार को बर्खास्त करते हुये हत्या में शामिल व साजिष करने वाले लोगों को तत्काल गिरफ्तार करने की मंाग की जिससे प्रदेष की कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।
श्री चैहान ने आगे बताया कि सरकार में अपराधी मंत्रियों के होने के कारण आयेदिन कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है जिससे प्रदेष में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है इसका जीता जागता उदाहरण प्रतापगढ़ के पुलिस अधिकारी डिप्टी एस0पी0 जियाउल हक की हत्या, टाण्डा में पुलिसकर्मिर्यों पर हमला, बरेली में पुलिस अधिकारियों पर हमला करके मुलजिमों को छुड़ाना तथा राजधानी में गरीब महिला गुडड्ी की हत्या तथा सी0एम0ओ0 की टीम को बन्धक बनाने तथा पुलिस पर हमला ने सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोल दी। राष्ट्रीय लोकदल का मानना है कि सपा जब-जब सत्ता में आती है तब-तब प्रदेष में हत्या, अपराध, फिरौती, छिनैती, की बाढ़ आ जाती है। आम नागरिक असुरक्षित हो जाता है क्योंकि सपा के विधायक व मंत्री खुलेआम कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हैं। सपा सरकार पर यह मौजू है कि जब बाड़ ही खेत खाने लगेगा तो फसल की रखवाली कौन करेगा।
प्रदेष प्रवक्ता प्रो0के0 के0 त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में राकेष कुमार ंिसंह मुन्ना, अनिल दुबे प्रो0 के0के0 त्रिपाठी, हाजी वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल सम्मिलित थे। ज्ञापन में महामहिम से मांग की गयी है कि डिप्टी एस0पी0 जियाउलहक हत्या की जांच सी0बी0आई0 से करायी जाये तथा उनके परिवार को योग्यतानुसार राजपत्रित अधिकारी की नौकरी दी जाये, तथा घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों द्वारा सहयोग न देने की जांच कर उनके खिलाफ एफ0आई0आर0 करके कार्यवाही की जाये साथ ही साथ परिवार को दी जाने वाली मुआवजे की राषि को भी बढ़ाया जाये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com