प्रदेश में लगातार गिरती कानून व्यवस्था एवं बढ़ते अपराध के चलते प्रतापगढ में पुलिस उपाधीक्षक की निर्मम हत्या, बरेली में सिपाही की हत्या, अम्बेडकरनगर में हुई हत्या, राजधानी में अबोध बच्चियों से बलात्कार एवं हत्या जैसे ताबड़तोड़ जघन्य घटनाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से कुण्डा के जघन्य हत्याकाण्ड में शामिल सभी दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होने चेतावनी दी है कि यदि 15 दिनों के अन्दर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी इस घटना में शहीद हुए पुलिस उपाधीक्षक स्व0 जियाउल हक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कुण्डा के घटनास्थल से लखनऊ तक ‘न्याय यात्रा’ निकालकर लखनऊ में धरना देगी एवं पीडि़त परिजनों को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार को बाध्य करेगी।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि चूंकि यह घटना पुलिस अधिकारी की हत्या से जुड़ा हुआ है एवं मृतक स्व0 जियाउल हक की पत्नी ने राज्य सरकार के मंत्री पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है ऐसे में इस जघन्य हत्या के खुलासे के लिए राज्य सरकार तत्काल सीबीआई जांच कराये, ताकि सम्पूर्ण मामले का खुलासा हो सके।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार के मंत्री, जिनके ऊपर कानून व्यवस्था को दुरूस्त रखने की जिम्मेदारी है वही माफिया, अपराधियों और अराजकतत्वों को संरक्षण दे रहे हैं। प्रदेश में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उनके सामने प्रदेश का शासन और प्रशासन बौना साबित हुआ है। जब जहां अपराधियों ने अपराध करना चाहा है उन्होने सरकार को चुनौती देते हुए घटना को अंजाम दिया है जिसका जीता जागता उदाहरण कुण्डा का हत्याकाण्ड है।
मुख्यमंत्री के इस कथन पर कि कबीना मंत्री का इस्तीफा ले लिया गया है, डाॅ0 खत्री ने कहा कि यह तो सीधे-सीधे मामले पर लीपापोती करने का प्रयास है। इसके पूर्व भी गोण्डा के एक राज्यमंत्री पर भी संगीन आरोप थे, उनसे भी इस्तीफा लेकर उन्हें तीन माह बाद दुबारा मंत्री बना दिया गया। चूंकि मृतक की पत्नी ने चीख-चीखकर कबीना मंत्री पर हत्या की साजिश में शामिल होने का अरोप लगाया है इससे यह संगीन अपराधिक प्रवृत्ति का मामला बन चुका है इसमें तो तुरंत कानून के तहत कार्यवाही कर आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ताकि वह साक्ष्य से छेड़छाड़ न कर सकें।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि प्रदेश में जघन्य अपराधों जैसे हत्या, बलात्कार, लूट की बाढ़ सी आ गयी है। प्रतापगढ़ की घटना के बाद बरेली में अपराधियों द्वारा एक सिपाही की गोली मारकर हत्या किया जाना, राजधानी लखनऊ एवं अम्बेडकर नगर में हुई हत्या सहित कई जिलों में नाबालिग बच्चियों के साथ दुराचार कर हत्या किये जाने जैसे मामले रोजाना अखबारों की सुर्खियां बन रही हैं लेकिन प्रदेश सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com