Archive | March 2nd, 2013

दो बाल श्रमिक मुक्त

Posted on 02 March 2013 by admin

दिनांक 28.02.13 को प्रभारी एन्टी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व श्रम प्रवर्तन अधिकारी की संयुक्त टीम द्वारा थाना कर्नलगंज व थाना शिवकुटी से 02 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया तथा दोनों बाल श्रमिकों को चाइल्ड लाइन, इलाहाबाद के सुपुर्द किया गया।

मुक्त बाल श्रमिक
1.    आफताब उम्र 10 वर्ष पुत्र श्री अच्छे बाबू, निवासी शिलाखाना, जनपद इलाहाबाद।
2.    राजदेव उम्र 13 वर्ष पुत्र श्री लक्ष्मी शर्मा अस्थाई पता स्वराजनगर, थाना शिवकुटी,     जनपद इलाहाबाद स्थाई पता ग्राम बलाट, जिला मधुबनी, बिहार।

इस संबंध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

यूनियन बजट 2013-14

Posted on 02 March 2013 by admin

माननीय वित्त मंत्री ने अपने 2013 -14 का बजट पेष करते हुये कहा कि भारी चालू एवं राजस्व घाटे, निम्न विकास दर और ऊँची मंहगाई को नियंत्रित करने हेतु एक समावेषी विकास आवष्यक है। उन्होनें कहा कि चालू घाटे को कम करने के लिए विदेषी निवेष एवं ऋृण तथा आयात पर नियत्रंण आवष्यक है। खर्चो में कमी करना एक कड़वी दवा है लेकिन इसके अलावा और कोई उपाय भी नहीं।
समावेषी विकास की धारणा के मध्य प्रस्तुत किया हुआ बजट, प्रथम दृष्टया उत्साहजनक प्रतीत नहीं होता। मंहगाई की मार से परेषान आम नागरिकों के लिए आयकर में कोई छूट नहीं सिवाय प्रारम्भिक छूट सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 2 लाख 20 हजार करने के अतिरिक्त। एक करोड़ से ज्यादा आय वाले व्यक्तिगत करदाताओं पर 10 प्रतिषत सरचार्ज एवं दस करोड़ से ज्यादा आय वाली कम्पनियों पर 5 प्रतिषत से बढ़ाकर 10 प्रतिषत सरचार्ज लगा देना एक हताषापूर्ण वातावरण में उठाया गया कदम प्रतीत होता है।
हम आषा करते थे कि इस बजट में जी.एस.टी. तथा डी.टी.सी. को लागू करने की दिषा में, विषेड्ढ आर्थिक परिक्षेत्र में स्थापित इकाइयों तथा लघु अति लघु एवं मध्यम क्षेत्र के उद्योगो को बढ़ावा देने हेतु सार्थक प्राविधान किये जायेंगे। इसमें प्रथम दृष्टया ऐसा कुछ प्रतीत नहीं होता।
100 करोड़ का क्रेडिट गारंटी फंड, 100 करोड़ के निवेष पर 15 फीसद निवेष भत्ता, पहले घर के लिए 25 लाख तक ऋृण पर ब्याज छूट सीमा में वृद्धि, आदि बजट के अच्छे प्राविधान हंै। 16 लाख करोड़ से अधिक केे इस बजट में लगभग 2 तिहाई राजस्व खर्चे के लिए है। समावेषी विकास के नाम पर यह बजट राजनीतिक हित साधन हेतु एक लोक लुभावन बजट ही होगा। इससे न मंहगाई कम होगी और न उद्योग विकास एवं निर्यात को गति मिल पायेेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारत सेवा दल कम्प्यूटराइज्ड खोया-पाया केन्द्र ने लगभग एक लाख लोगों को मिलवाया

Posted on 02 March 2013 by admin

1 मार्च

कुंभ मेला क्षेत्र में स्थापित खोया-पाया केन्द्रों का भूले-भटके श्रद्धालुओं को मिलवाने में अहम योगदान रहा। मेला क्षेत्र में सेक्टर नम्बर 4 त्रिवेणी मार्ग स्थित भारत सेवा दल, खोया-पाया केन्द्र द्वारा 28 फरवरी तक लगभग 1 लाख 65 हज़ार लोगों को मिलवाया जा चुका है, जो संगम में स्नान करने आये थे और अपने परिजनों से बिछड़ गये। इसमें 179 बच्चे भी शामिल है। भारत सेवा दल के संस्थापक राजाराम पाण्डेय ने बताया कि मेला प्रशासन के सहयोग और गंगा मां की कृपा से मेरे संस्थान द्वारा सन् 1946 से माघी मेला, अर्द्धकुंभ और महाकंुंभ में भूले-भटके श्रद्धालुओं को उनके परिजनों से मिलवाने का काम किया जा रहा है। जिसमें 56 माघ मेला, 07 अर्द्धकुंभ और इस महाकंुभ को लेकर 06 महाकुंभ शामिल है। तब से लेकर अब तक लगभग 12 लाख भूले-भटके लोगों को मिलवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बार के महाकंुभ में श्रद्धालुुओं की भीड़ ज्यादा होने की वजह से भारी संख्या में लोग अपने परिजनों से बिछड़ गये। बिछड़े हुए लोगों में लगभग 1 लाख 65 हज़ार लोग भारत सेवा दल खोया-पाया केन्द्र आएं। जिनको एनाउंसमेन्ट के जरिये मिलवाने का काम किया गया। इसमें कुछ लोग ऐसे भी थे जो 10 से 15 दिन बाद अपने परिजानों से मिल पाये। आमावस्या के बाद में 70 लागों को टेªन के जरिये उनके गंतव्य तक भेजा गया। अभी भी 30 से 40 लोग जो अपने परिजनों से नहीं मिल पाये हैं उनको मिलवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
कुंभ मेला क्षेत्र में भूले-भटके लोगों को मिलवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भी लगभग 20 हजार बिछड़ों को अपनों से मिलवाया गया, वहीं 06 कम्प्यूटराइज खोया-पाया केन्द्र स्थापित किये गये गये है। कम्प्यूटराइज खोया-पाया केन्द्र के संचालक, डाटानेट टेक्नाॅलाजी के निदेषक श्री धनन्जय सिंह ने बताया कि अब तक कम्प्यूटराइज खोया-पाया केन्द्र के जरिये 28 फरवरी तक लगभग 31 हज़ार भूले-भटके लोगों को मिलवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कम्प्यूटराइज खोया-पाया केन्द्र पर इंटरनेट के जरिये भूले-भटके लोगों की तस्वीर और नाम, पता, सम्पर्क सूत्र आदि कम्प्यूटर में लोड कर दिया जाता है, जो मेला क्षेत्र में लगी एलसीडी स्क्रिन पर दिखाई देता है। इससे उसकी पहचान करके लोग आसानी से मिल जाते है। मेले में सिविल डिफेन्स द्वारा तथा स्व0 श्रीमती बहुगुणा सेवा स्मृति द्वारा भी हजारों भूले-भटके महिलाओं, बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया।
इन दोनों केन्द्रों द्वारा अभी भूले भटके लोगों को मिलाने का काम निरन्तर चल रहा है जो आगामी 10 मार्च तक चलता रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

महाकंुभ का संगम भारतीय संस्कृति का संगम रहा।

Posted on 02 March 2013 by admin

1 मार्च

कुंभ मेला केवल भक्ति, आस्था, अध्यात्म और दर्शन का ही संगम नहीं रहा बल्कि यह कई अन्य विधाओं खान पान, वेशभूशा, रहन-सहन आदि सहित भारतीय संस्कृति और सभ्यता का संगम रहा। इन तीनों नदियों के समागम स्थल पर वास्तव में जो संगम देखने को मिला है उससे भारतीय संस्कृति की छवि प्रदर्षित हुई है। इस समागम स्थल की रेती पर देश-विदेश से आये लोगों का रहन-सहन, खान-पान, वेशभूशा, संस्कृति, कलाकृति आदि का जो मिलन होता है उससे सही मायने में नदियों के समागम स्थल पर संगम को सम्पूर्ण भारत का संगम कहा जा सकता है।
इस संगम नगरी में विभिन्न भाषाओं का संगम रहा। कंुभ में लगे विभिन्न तम्बुओं में विभिन्न प्रांतों के लोग एक साथ रहते थे, एक साथ स्नान करते थे और खान-पान, रहन-सहन भी साथ-साथ रहा। देश के कोने-कोने से आये विभिन्न धर्माचार्यो, संतों के अखाड़ों, धर्म स्थलों में भी लोगों का संगम देखने को मिला।
मेले में छोटे कारोबार की शक्ल लिए कलाकृतियों का संगम भी कुंभ मेला-2013 में एक से बढ़कर एक अद्भूत छटा देखने को मिलती रही। प्रदेश के इस प्रमुख शहर इलाहाबाद में देश के विभिन्न प्रांतों से आये व्यापारी अपने प्रांतो के मशहूर चीजें को बिक्रय व प्रदर्शन हेतु लाये थे, राजस्थान और असम में लकड़ी से बनी कलाकृतियों में ऊँट, हाथी, ताजमहल, कई तरह के घर, दिलकश जूतियाँ, नागरे, कई रंग के सिंदूर, और अन्य तरह की मनमोहक वस्तुए अपनी रंग बिखेर रहें है, वहीं दूसरी तरफ पूर्वाेत्तर भारत की परम्परागत विभिन्न वस्तुओं की झलक का संगम देखने को मिला। इसके साथ ही साथ मेले में खूबसुरत कश्मीरी शाॅल, चादरें, कारपेट, पाशमीना शाॅल, रजाई और भी कई वस्तुएं कशमीर घाटी की कलाओं का प्रसार भी कर रही है। वहीं नागालैण्ड की मूंगा सिल्क साड़ी व कपड़े मेले में अपनी पहचान बनाये रखा।
खान पान के संगम में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति के लिए मशहूर भारतीय खान-पान का भी संगम इस महाकंुभ में देखने को मिल रहा है। चूंकि इस कुंभ मेले में विदेश व देश के विभिन्न प्रांतों से भक्त, श्रद्धालु और सैलानी आये। जिनका खान-पान विभिन्न प्रकार का होता है जैसे महाराष्ट्र के लोगों को पाव-भाजी तथा महाराष्ट्रीयन खान-पान, भेलपूरी, दक्षिण भारत के से आये लोगों को उत्पम, ढोसा, इटली, साम्भर और अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन खाते हुए देखे जा सकते हंै। गुजरात से आये लोग ढोकला, पोहा, श्री खण्ड, दाल ढोकला व दाल पराठा आदि खाते हूए देखे गये। इसे पूूर्वोत्तर के प्रांतों से आये लोग भी खाते थे। साथ ही साथ पूर्वांचल की दाल बाटी, लिट्टी चोखा आदि भी देष विदेष से आये पर्यटक, श्रद्धालु/स्नानार्थी चाव से खा रहे थे। यह संगम नगरी भारतीय व्यंजनों की संगम नगरी रही है।
वेशभूषा का संगम प्रयाग राज इलाहाबाद मंे दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले में वेषभूषा का जो संगम देखने को मिल रहा था वो भी अपने आप में अद्भूत संगम था। यहां देश  विदेश  के विभिन्न प्रांतों से आये लोग अपने पारम्परिक वेषभूषा में आये थे और यहां पर आकर अन्य प्रांतों की वेशभूषा को भी अपना कर उन प्रांतों के लोगों के साथ घुल मिलकर उन प्रांतों की संस्कृति खान पान, वेशभूशा, रहन-सहन आदि की विषेषता को भी जाना। इस कुंभ में कई गृहस्थों द्वारा आपसी वैवाहिक रिष्ते भी बनाये गये हैं। महाकंुभ का यह संगम भारतीय संस्कृति, रहन-सहन, वेषभूषा की एक नमूना सभी के सामने पेष किया। जो कि पूरे विष्व में अन्य किसी जगह पर देखने को नहीं मिलता है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

रेलवे स्टेशन पर स्थापित होगा वाटर प्लांट

Posted on 02 March 2013 by admin

इलाहाबाद  1मार्च

रेलवे स्टेशन पर वाटर प्लांट स्थापित किया जायेगा जिसके कारण यात्रियों कों पीने के पानी एवं गाडियों में पानी भरने की सुविधा हो जायेगी। कार्य प्रारम्भ करने के लिये एक करोड की धनराशि प्रदान की गयी है वाटर प्लांट की लागत 7,49 करोड आंकी गयी है। रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों के पानी की समास्या हल होती नजर आ रही है क्योकि रेलवे बोर्ड ने जंक्शन में वाटर प्लांट की मंजूरी दे दी है साथ ही एक करोड रूपये भी प्रदान कर दिये गये है। स्टेशन से गुजरने वाली गाडियों में पानी भरने की भी समाधान हो जायेगा वाटर प्लांट के लग जाने से जहां एक ओर प्लेटफार्म सहित पूरे स्टेशन परिसर में पीने के पानी की आपूर्ति की जायेगी। इलाहाबाद से गुजरने वाली गाडियों में पानी भरने की सुविधा हो जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद मे अपराधी जनता को त्राहिमाह बोलवा रहे है

Posted on 02 March 2013 by admin

सुलतानपुर १ मार्च ।
जनपद मे अपराधी जनता को त्राहिमाह बोलवा रहे है और शिकायतियों को पुलिस लाठीयों से पीट रही है । आखिर यह कैसी जनता की सरकार है और कैसे है प्रदेश सरकार के मुखिया जिन्हे फुर्सत नही जनता की फरियाद सुनने देखने और पढने की ।
हैरत है कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हो हल्ले पर पूरे प्रदेश मे प्रशासनिक फेरबदल तो कर दिया और सोचा कि जिलो की जनता अब अपराधियों के खौफ और कारनामो से मुक्ति पा जायेगी और सपा मुखिया मुलायम सिंह के मिशन २०१४ को विधानसभा चुनाव के माफिक मनचाही व आशातीत सफलता मिल जायेगी या लैपटाप व टेबलेट वाले वोटर अथवा पढे बेटियां बढे बेटिंया का तीस हजार पाकर २०१४ मे साईकिल पर बैंठ जायेगी । तो यह मात्र दिवा स्वप्न है ।
चूंकि जिले की पुलिस अपराधियो की हमराह हो चली है न लैपटाप बचेगा न बेरोजगारी भत्त्ता न विद्याधन अगर यही हाल रहा तो सरेराह दिन दहाडे अपराधी थाने के दरोगा जी को जयहिन्द बोलते हुए जनता को लूटने लगेगें । हालात बयां करने जब कोई फरियादी पूर्व की भांति पुलिस कप्तान किरण एस व सीओ वी०पी०सिंह के पास जायेगा तो उसे खदेड खदेड कर नगर कोतवाल जितेन्द्र गिरि पहले लाठियो से पीटेगें और मनचाही धाराओं मे जेल भेज देगे या रात के अंधेरे मे इन्काउंटर कर देगें । फिर भी हमारे लोहिया समर्थक मुखिया चैन की वंशी बजाते मिलेगें ।
एक नजर जनपद के अखबारो पर डाल ले ते स्वयं हालात देखकर मुख्यमंत्री पद तक छोड देते मगर शायद जनता धोखा खा चुकी है और सुधरने में २०१४ का वेसब्र्री से इंतजार कर रही है । बीते पखवारे भर मे पूरे जनपद मे शायद ही कोई दिन रहा हो जब अपराधियों ने मुख्यमंत्री के कानून व्यवस्था को आईना न दिखाया हो । १७ फरवरी कूडेभार मे गौतम गुप्ता पुत्र गंगाराम निवासी अहलादपुर की हत्या, १७ फरवरी को गोसाईगंज मे मंदिर मे चोरी, १८ फरवरी कोतवाली देहात मे राम कृपाल का जनरेटर चोरी, १९ फरवरी कादीपुर के हमजापुर मे स्कूल मे चोरी, २२ फरवरी गोसाईगंज के कटका कोहरईया मे किरन की दहेज हत्या, २२ फरवरी को शास्त्रीनगर में रमेश चैरसिया के घर ५० हजार की चोरी वो भी चैकी के बगल, २२ फरवरी कादीपुर के वकील राणाप्रताप के घर लाखाो की चोरी, २४ फरवरी दोस्तपुर के एक गांव मे विधवा से दुराचार, २४ फरवरी जयसिंहपुर निवासी जयकरण तिवारी के साथ छिनैती, २५ फरवरी कुडवार के मडरा निवासी दलित के पुत्र की हत्या शव कुंए में मिला, २६ फरवरी कुडवार के दुर्गा मंदिर मे दानपात्र की चोरी, २७ फरवरी कुडवार के घरावां निवासी वलीम को तमंचे की नोक पर सरेबाजार लूट । मगर फिर भी जिले में पुलिस फरियादियों को तो पीट रही है और अपराधियों को सैल्यूट दाग रही है । जय हो समाजवाद ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार एशोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न

Posted on 02 March 2013 by admin

सुलतानपुर १ मार्च ।
पत्रकार एशोसिएशन की मासिक बैठक नगर के प्रेस क्लब में डा० अवधेश शुक्ला की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई । बैठक में आगामी ३० माई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर एशोसिएशन द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यव्रहृम की रुप रेखा एवं रणनीति तय की गयी ।
महासचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने वरिष्ठ सदस्य इम्तियाज रिजवी को संगठन का कोषाध्यक्ष बनाये गये तथा संजय श्रीवास्तव को मीडिया प्रभारी एवं अनुराग द्विवेदी को संगठन सचिव पद का दायित्व देने के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उपस्थित सदस्यों की सहमति पर अध्यक्ष अवधेश शुक्ला ने उक्त पदो का उन्हे जिम्मेदाी सौपी ।
संगठन सचिव ने आगामी ३१ मार्च को मासिक बैठक मे सभी सदस्यो को उनकी दो फोटो, बायोडाटा, तथा सदस्यता शुल्क अनिवार्य रुप से उपस्थित होकर जमा करवाले के निर्देश दिये । बैठक में उपाध्यक्ष अम्बरीश मिश्रा, परविन्द्र शर्मा, रबि दूबे, सर्वेश श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, रामनारायन चैरसिया, राकेश पाठक, दीपक मिश्रा सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धनपतगंज क्षेत्र पशु तश्करो क अपना अडडा बना

Posted on 02 March 2013 by admin

सुलतानपुर कार्यालय

धनपतगंज सुलतानपुर १ मार्च ।
थाना कूडेभार का चैकी क्षेत्र धनपतगंज पशु तश्करो के लिए मुफीद साबित हो रहा है । गरीबो का ढाल बनाकर चलाये जा रहे इस गोरखधंधे से जहां तस्कर रातो रात धनाडय होते जा रहे है वही पुलिस की लापरवाही से निरन्तर फल फूल रहा यह गोरखधंधा समाज के अमन चैन के लिए खतरा बनता जा रहा है ।
जनपद फैजाबाद व सुलतानपुर की सीमा क्षेत्र होने के कारण पशु तश्करो ने धनपतगंज क्षेत्र को अपना अडडा बना लिया है । बेखौफ चल रहे इस धंधे से अमन चैन का खतरा उत्पन्न हो गया है । वही पुलिस का बरदहस्त होने से समाज मे आव्रहृोश है । पुलिस अधिकारियों की लापरवाही कहे या व्यवसायी करण कहें समाज व सरकार की बदनामी तय है । हरौरा वरासिन मार्ग हो अथवा क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहरो की पटरियां पशु तश्करो का राजमार्ग घोषित हो चुका है ।
सूत्र बताते है कि इनके कार्य करने का तरीका यह है कि ये पशुओ को लाने ले जाने के लिए छोटे बच्चो और महिलाओं को भी सौ दौ सौ के लोभ मे जानवरो की रस्सियां थमा देते है जिससे कोई जान न सके यही नही पशु व्यवसायी दिन भर पशुओं की खरीददारी औने पौने दामो मे कर गांवो के गरीब आबादी वाले गांव मे जानवरो को अपने आदमियों के यहां दिन मे बधंवा देते है और दो तीन एजेन्टो को अलग अलग गांव मे पशुओं की देख रेख के लिए लगा दिया जाता है और सप्ताह मे एक निश्चित स्थानो पर जानवरो को पहुचाने की जिम्मेदारी रखवाले परिवार की होती है और तो और बाजारो मे भेजने के अलावा ये व्यवसायी गाय भैंस के कटे मांस क्षेत्र के कुछ चिन्हित गांवो में भेजे जाते है, ये आम चर्चा है ।
आव्रहृोष यह है कि क्षेत्र में पुलिस हरे पेडो पर सख्ती से नजर रखकर उनकी पेडी वसूलने के चक्कर में ऐसे गैर कानून कार्यो मे मूक दर्शक बनी रहती है जिसे क्षेत्र मे सामाजिक सदभाव बिगडने के आन्देशे से कभी इन्कार नही किया जा सकता है । भाजपा के पूर्व जिलामंत्री डा० बलिराम मिश्रा, एड० राजेन्द्र पाण्डेय तथा राजमणि पाण्डेय समेत विभिन्न नेताओं ने इस अवैध धंध्े को लेकर चिंता जाहिर करते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने में आ रही दुशवारियों के निराकरण हेतु आज़म खाॅ ने विदेश मंत्री को पत्र लिखा

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ ने विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद का ध्यान हज यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने में आ रही दुश्वारियों तथा हज यात्रा पर जीवन भर में केवल एक बार ही जाने की लगायी गयी पाबंदी की ओर आकर्षित करते हुये अनुरोध किया है कि इन तमाम दुश्वारियों का हल शीघ्र-अतिशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्रदेश व देश दोनों से ही अधिक से अधिक हज यात्री आगामी हज के लिये सुगमता से आवेदन कर सकें।
विदेश मंत्री को भेजे गये अपने एक पत्र में श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा पहले तो किसी भी हज यात्री के लिये पाॅच साल में एक बार ही जाने की पाबंदी लगायी गयी थी, लेकिन इस साल जीवन में एक बार किसी भी हज यात्री को हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई के माध्यम से हज पर जाने की पाबंदी लगा दी गयी है। इस तरह अगर कोई हाजी साहब पहले हज कर चुकें हों और अब अपनी माॅ, बीबी या किसी रिश्तेदार महिला जिसके वो ’महरम’ हो सकते हैं और जो एसी ख़ातून उनके महरम के रूप में साथ लिये बिना हज पर नहीं जा सकती हैं, तो जीवन में एक बार हज पर पाबंदी लगायी जाने की वजह से ऐसी सभी ख़ातून हज पर जाने से वंचित हो रही हैं, जबकि उन ख़ातून का भी हक है कि जीवन में एक बार हज करने जरूर जायें। हज इस्लाम का पाचवां और सबसे अहम रूकन (स्तम्भ) है और हर मुसलमान के दिल में हज जैसे अफज़ल फरीज़े को अदा करने की तमन्ना भी होती है, इसलिये जीवन में एक बार किसी के भी हज पर जाने की पाबंदी लगाये जाने से दूसरों को वंचित होना पड़े ऐसी पाॅलिसी बनाये जाने से पहले इस पर भी गौर करना चाहिये था।
श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि वर्तमान में पासपोर्ट बनाने के लिये पहले किसी भी व्यक्ति को पी0एस0के0 में आॅन-लाईन आवेदन करके एपाएंटमेंट लेना पड़ता है। इस तरह आॅन-लाईन आवेदन करने के लिये पी0एस0के0 की वेबसाइट दिन में केवल एक घंटे के लिये खोली जाती है, वह भी इतने धीरे काम करती है कि सैकड़ों हज यात्री सायबर कैफ़े में घण्टों-घण्टों लाईन लगाये जाने के बाद भी एपाएंटमेंट हासिल नहीं कर पाते हैं। जिन व्यक्तियों को अगर एपाएंटमेंट मिल जाता है तो भी 15-20 दिन बाद या फिर एक महीने बाद का मिलता है और जिस दिन का एपाएंटमेंट मिलता है उस दिन उन्हें सुबह से शाम तक लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है और इसके बाद का सिलसिला पुलिस/एल0आई0यू0 जाॅच रिपोर्ट और बाद में पासपोर्ट आॅफिस से पासपोर्ट बनवाये जाने का है। इतनी पेचीदगियों और हाईटेक तकनीकी से कराये जाने वाले कार्य को गाॅव के गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों के लिये कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसका असर यह हो रहा है कि बिचैलिये अपनी मनमानी कर रहे हैं और हज यात्रियों से अवैध धनराशि वसूल रहे हैं और इन परेशानियों के बावजूद भी हज यात्रियों का पासपोर्ट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिसके फलस्वरूप हज का फार्म अंतिम तिथि से पहले जमा करने में उन्हें परेशानी हो रही है।
हज मंत्री ने विदेश मंत्री को लिखा है कि उ0प्र0 राज्य हज समिति का अंदाज़ा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जीवन में एक बार हज के लिये पाबंदी और साथ ही पासपोर्ट बनाये जाने की दुश्वारियों से हज के फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च, 2013 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति में 20000 तक हज फार्म ही जमा हो पायेगें और इस तरह उ0प्र0 के हज़ारों-हज़ार हज यात्री हज पर जाने से मायूस और वंचित रहह जायेंगे। कोटा पूरा भर पाना भी मुश्किल होता नज़र आ रहा है। गत वर्ष पूरे प्रदेश से 32525 हज यात्री सऊदी अरब गये थे।
श्री खाॅ ने हज यात्रियों के हित में विदेश मंत्री से गुजारिश है कि हज यात्रियों का पासेपार्ट समय से बनाये जाने के लिये कुछ आसानी करने के निर्देश उ0प्र0 के पासपोर्ट अधिकारियों को देने की ज़हमत गवारा करें। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने के लिये एक अलग से फाॅरमैट ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ बनाया जाना चाहिये। इस ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ के साथ हज यात्रियों से ’केवल हज पर जाने के लिये पासपोर्ट की ज़रूरत है’ इस आशय का एक एफिडेविट लिया जाना चाहिये। हज यात्रियों को पासपोर्ट फार्म जमा करने के लिये पासपोर्ट आॅफिस में ही अलग से 02-03 काउन्टर खोलकर जमा करने की सुविधा दी जानी चाहिये। उ0प्र0 के सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हाजियों के पासपोर्ट के लिये एक नोडल आफिसर नियुक्त किया जाना चाहिये। इसी तरह हाजियों के पासपोर्ट बनाये जाने में होने वाले डाॅक्यूमेंटेशन खर्च के रूप में 500 रूपये तक ही वसूल किया जाना चाहिये तथा हज यात्रियों द्वारा जमा किये गये पासपोर्ट फार्म पर पुलिस/एल0आई0यू0 रिपोर्ट 10 दिन में विशेष रूप से कराकर उनका एक वर्ष का विशेष अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी कर देना चाहिये।
हज मंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि हज यात्रियों को होने वाली परेशानियों के मामले में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से ग़ौर करके उनकी परेशानियों को हल करने का कोई न कोई फैसला तुरन्त लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रो0 अभिषेक मिश्र ने ठाकुरगंज में निर्माणाधीन पुलिया का आकस्मिक निरीक्षण किया

Posted on 02 March 2013 by admin

लखनऊ:
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अपने विधान सभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर में ठाकुरगंज क्षेत्र में तहसीनगंज चैराहे की निर्माणाधीन पुलियां का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से इस पुलिया का निर्माण चल रहा है परन्तु अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। आने-जाने वाली क्षेत्रीय जनता को अक्सर जाम और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने पुलिया के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी और लोक निर्माण विभाग के अभियंता और अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल हरहाल में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। प्रो0 मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि 16 मार्च, 2013 तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तो मैं आपके खिलाफ कड़े कदम उठाऊॅगा। प्रो0 मिश्र को अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय के अंदर प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2013
M T W T F S S
« Feb   Apr »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031
-->









 Type in