सुलतानपुर १ मार्च ।
जनपद मे अपराधी जनता को त्राहिमाह बोलवा रहे है और शिकायतियों को पुलिस लाठीयों से पीट रही है । आखिर यह कैसी जनता की सरकार है और कैसे है प्रदेश सरकार के मुखिया जिन्हे फुर्सत नही जनता की फरियाद सुनने देखने और पढने की ।
हैरत है कि मुख्यमंत्री ने विपक्ष के हो हल्ले पर पूरे प्रदेश मे प्रशासनिक फेरबदल तो कर दिया और सोचा कि जिलो की जनता अब अपराधियों के खौफ और कारनामो से मुक्ति पा जायेगी और सपा मुखिया मुलायम सिंह के मिशन २०१४ को विधानसभा चुनाव के माफिक मनचाही व आशातीत सफलता मिल जायेगी या लैपटाप व टेबलेट वाले वोटर अथवा पढे बेटियां बढे बेटिंया का तीस हजार पाकर २०१४ मे साईकिल पर बैंठ जायेगी । तो यह मात्र दिवा स्वप्न है ।
चूंकि जिले की पुलिस अपराधियो की हमराह हो चली है न लैपटाप बचेगा न बेरोजगारी भत्त्ता न विद्याधन अगर यही हाल रहा तो सरेराह दिन दहाडे अपराधी थाने के दरोगा जी को जयहिन्द बोलते हुए जनता को लूटने लगेगें । हालात बयां करने जब कोई फरियादी पूर्व की भांति पुलिस कप्तान किरण एस व सीओ वी०पी०सिंह के पास जायेगा तो उसे खदेड खदेड कर नगर कोतवाल जितेन्द्र गिरि पहले लाठियो से पीटेगें और मनचाही धाराओं मे जेल भेज देगे या रात के अंधेरे मे इन्काउंटर कर देगें । फिर भी हमारे लोहिया समर्थक मुखिया चैन की वंशी बजाते मिलेगें ।
एक नजर जनपद के अखबारो पर डाल ले ते स्वयं हालात देखकर मुख्यमंत्री पद तक छोड देते मगर शायद जनता धोखा खा चुकी है और सुधरने में २०१४ का वेसब्र्री से इंतजार कर रही है । बीते पखवारे भर मे पूरे जनपद मे शायद ही कोई दिन रहा हो जब अपराधियों ने मुख्यमंत्री के कानून व्यवस्था को आईना न दिखाया हो । १७ फरवरी कूडेभार मे गौतम गुप्ता पुत्र गंगाराम निवासी अहलादपुर की हत्या, १७ फरवरी को गोसाईगंज मे मंदिर मे चोरी, १८ फरवरी कोतवाली देहात मे राम कृपाल का जनरेटर चोरी, १९ फरवरी कादीपुर के हमजापुर मे स्कूल मे चोरी, २२ फरवरी गोसाईगंज के कटका कोहरईया मे किरन की दहेज हत्या, २२ फरवरी को शास्त्रीनगर में रमेश चैरसिया के घर ५० हजार की चोरी वो भी चैकी के बगल, २२ फरवरी कादीपुर के वकील राणाप्रताप के घर लाखाो की चोरी, २४ फरवरी दोस्तपुर के एक गांव मे विधवा से दुराचार, २४ फरवरी जयसिंहपुर निवासी जयकरण तिवारी के साथ छिनैती, २५ फरवरी कुडवार के मडरा निवासी दलित के पुत्र की हत्या शव कुंए में मिला, २६ फरवरी कुडवार के दुर्गा मंदिर मे दानपात्र की चोरी, २७ फरवरी कुडवार के घरावां निवासी वलीम को तमंचे की नोक पर सरेबाजार लूट । मगर फिर भी जिले में पुलिस फरियादियों को तो पीट रही है और अपराधियों को सैल्यूट दाग रही है । जय हो समाजवाद ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com