लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅ ने विदेश मंत्री श्री सलमान खुर्शीद का ध्यान हज यात्रियों को पासपोर्ट बनवाने में आ रही दुश्वारियों तथा हज यात्रा पर जीवन भर में केवल एक बार ही जाने की लगायी गयी पाबंदी की ओर आकर्षित करते हुये अनुरोध किया है कि इन तमाम दुश्वारियों का हल शीघ्र-अतिशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये, ताकि प्रदेश व देश दोनों से ही अधिक से अधिक हज यात्री आगामी हज के लिये सुगमता से आवेदन कर सकें।
विदेश मंत्री को भेजे गये अपने एक पत्र में श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा पहले तो किसी भी हज यात्री के लिये पाॅच साल में एक बार ही जाने की पाबंदी लगायी गयी थी, लेकिन इस साल जीवन में एक बार किसी भी हज यात्री को हज कमेटी आॅफ इण्डिया, मुम्बई के माध्यम से हज पर जाने की पाबंदी लगा दी गयी है। इस तरह अगर कोई हाजी साहब पहले हज कर चुकें हों और अब अपनी माॅ, बीबी या किसी रिश्तेदार महिला जिसके वो ’महरम’ हो सकते हैं और जो एसी ख़ातून उनके महरम के रूप में साथ लिये बिना हज पर नहीं जा सकती हैं, तो जीवन में एक बार हज पर पाबंदी लगायी जाने की वजह से ऐसी सभी ख़ातून हज पर जाने से वंचित हो रही हैं, जबकि उन ख़ातून का भी हक है कि जीवन में एक बार हज करने जरूर जायें। हज इस्लाम का पाचवां और सबसे अहम रूकन (स्तम्भ) है और हर मुसलमान के दिल में हज जैसे अफज़ल फरीज़े को अदा करने की तमन्ना भी होती है, इसलिये जीवन में एक बार किसी के भी हज पर जाने की पाबंदी लगाये जाने से दूसरों को वंचित होना पड़े ऐसी पाॅलिसी बनाये जाने से पहले इस पर भी गौर करना चाहिये था।
श्री आज़म खाॅ ने लिखा है कि वर्तमान में पासपोर्ट बनाने के लिये पहले किसी भी व्यक्ति को पी0एस0के0 में आॅन-लाईन आवेदन करके एपाएंटमेंट लेना पड़ता है। इस तरह आॅन-लाईन आवेदन करने के लिये पी0एस0के0 की वेबसाइट दिन में केवल एक घंटे के लिये खोली जाती है, वह भी इतने धीरे काम करती है कि सैकड़ों हज यात्री सायबर कैफ़े में घण्टों-घण्टों लाईन लगाये जाने के बाद भी एपाएंटमेंट हासिल नहीं कर पाते हैं। जिन व्यक्तियों को अगर एपाएंटमेंट मिल जाता है तो भी 15-20 दिन बाद या फिर एक महीने बाद का मिलता है और जिस दिन का एपाएंटमेंट मिलता है उस दिन उन्हें सुबह से शाम तक लाईन लगाकर खड़ा होना पड़ता है और इसके बाद का सिलसिला पुलिस/एल0आई0यू0 जाॅच रिपोर्ट और बाद में पासपोर्ट आॅफिस से पासपोर्ट बनवाये जाने का है। इतनी पेचीदगियों और हाईटेक तकनीकी से कराये जाने वाले कार्य को गाॅव के गरीब और कम पढ़े-लिखे लोगों के लिये कर पाना बहुत मुश्किल होता है। इसका असर यह हो रहा है कि बिचैलिये अपनी मनमानी कर रहे हैं और हज यात्रियों से अवैध धनराशि वसूल रहे हैं और इन परेशानियों के बावजूद भी हज यात्रियों का पासपोर्ट समय से नहीं मिल पा रहा है, जिसके फलस्वरूप हज का फार्म अंतिम तिथि से पहले जमा करने में उन्हें परेशानी हो रही है।
हज मंत्री ने विदेश मंत्री को लिखा है कि उ0प्र0 राज्य हज समिति का अंदाज़ा है कि केन्द्र सरकार द्वारा जीवन में एक बार हज के लिये पाबंदी और साथ ही पासपोर्ट बनाये जाने की दुश्वारियों से हज के फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 20 मार्च, 2013 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति में 20000 तक हज फार्म ही जमा हो पायेगें और इस तरह उ0प्र0 के हज़ारों-हज़ार हज यात्री हज पर जाने से मायूस और वंचित रहह जायेंगे। कोटा पूरा भर पाना भी मुश्किल होता नज़र आ रहा है। गत वर्ष पूरे प्रदेश से 32525 हज यात्री सऊदी अरब गये थे।
श्री खाॅ ने हज यात्रियों के हित में विदेश मंत्री से गुजारिश है कि हज यात्रियों का पासेपार्ट समय से बनाये जाने के लिये कुछ आसानी करने के निर्देश उ0प्र0 के पासपोर्ट अधिकारियों को देने की ज़हमत गवारा करें। उन्होंने कहा कि हज यात्रियों के पासपोर्ट बनवाने के लिये एक अलग से फाॅरमैट ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ बनाया जाना चाहिये। इस ’’अप्लीकेशन फार्म फार हज पासपोर्ट’’ के साथ हज यात्रियों से ’केवल हज पर जाने के लिये पासपोर्ट की ज़रूरत है’ इस आशय का एक एफिडेविट लिया जाना चाहिये। हज यात्रियों को पासपोर्ट फार्म जमा करने के लिये पासपोर्ट आॅफिस में ही अलग से 02-03 काउन्टर खोलकर जमा करने की सुविधा दी जानी चाहिये। उ0प्र0 के सभी पासपोर्ट कार्यालयों में हाजियों के पासपोर्ट के लिये एक नोडल आफिसर नियुक्त किया जाना चाहिये। इसी तरह हाजियों के पासपोर्ट बनाये जाने में होने वाले डाॅक्यूमेंटेशन खर्च के रूप में 500 रूपये तक ही वसूल किया जाना चाहिये तथा हज यात्रियों द्वारा जमा किये गये पासपोर्ट फार्म पर पुलिस/एल0आई0यू0 रिपोर्ट 10 दिन में विशेष रूप से कराकर उनका एक वर्ष का विशेष अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट जारी कर देना चाहिये।
हज मंत्री ने उम्मीद ज़ाहिर की है कि हज यात्रियों को होने वाली परेशानियों के मामले में विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विशेष रूप से ग़ौर करके उनकी परेशानियों को हल करने का कोई न कोई फैसला तुरन्त लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com