लखनऊ:
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने अपने विधान सभा क्षेत्र लखनऊ उत्तर में ठाकुरगंज क्षेत्र में तहसीनगंज चैराहे की निर्माणाधीन पुलियां का आज आकस्मिक निरीक्षण किया। क्षेत्रीय जनता ने बताया कि पिछले लगभग दो वर्षों से इस पुलिया का निर्माण चल रहा है परन्तु अभी तक इसे पूरा नहीं किया जा सका है। आने-जाने वाली क्षेत्रीय जनता को अक्सर जाम और अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र ने पुलिया के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जतायी और लोक निर्माण विभाग के अभियंता और अधिकारियों से वार्ता करके तत्काल हरहाल में निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिये। प्रो0 मिश्र ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि 16 मार्च, 2013 तक पुलिया का निर्माण कार्य पूरा नहीं होता है तो मैं आपके खिलाफ कड़े कदम उठाऊॅगा। प्रो0 मिश्र को अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि निर्धारित समय के अंदर प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com